Ai Image बेच कर पैसे कैसे कमाए | Ways to Make Money by Selling Ai Images 2023

MAKE MONEY WITH AI IMAGES BLOG POST IMAGE

AI tools की वजह से नोकरिया खत्म हो या ना हो लेकिन पैसे कमाने के तरीको को बहत आसान कर दिया है, लेकिन अगर कोई अभी भी AI से दूर भाग रहा है या खुद को अपडेट नहीं कर रहा तो आने वाला समय उनके लिए बेहद मुश्किल हो सकता है, आज के समय में पैसा कमाना इतना आसान हो चूका है, अगर हम ढंग से थोरी मेहनत कर के पैसा कमाने के पीछे लग जाये तो आज के दस साल पहले जितनी मेहनत करनी पड़ती थी उसके मुकाबले आज उतनी मेहनत नही करनी पड़ती ,

पहले लोगो के पास न तो संसाधन थे और न ही इन्टरनेट जिसकी वजह से उन्हें दुसरे लोगो तक पहुचने में इतनी आसानी नही होती थी, मगर आज आप एक जगह बेठ कर दुनिया के किसी भी जगह अपने बिज़नस को कर सकते है, और जिस तरह से रोज नए नए Ai टूल आ रहे है उनको इस्तेमाल कर के आप बहुत कम समय में एक अच्छा बिज़नस बना सकते है,

या अगर आप पहले से ही कोई बिज़नस कर रहे है तो उसमे ai टूल को इस्तेमाल कर के बिज़नस की गति तको बढ़ा सकते है, इस पोस्ट में हम जानेंगे के कैसे आप Ai tools से पैसे केसे कमाए, Ai टूल से मुफ्त में फोटो, आर्ट बनाकर उन्हें बेच सकते है, और उनसे पैसे कमा सकते है.

AI टूल से इमेज बनाकर पैसे केसे कमाए ?

AI इमेजेज से पैसे कमाने कई बहुत से तरीके है, और इनमे से ज्यादातर काम ऐसे है जो बिना किसी खर्चे के शुरुर किये जा सकते है और एक महीने के अन्दर तक में आप कमी करना शुरू कर सकते है,

जैसे के उन्हें स्टॉक वेबसाइट पर बेचना, टी-शर्ट डिजाईन इमेज बनाकर प्रिंट ओन डिमांड करना, बुक कवर डिजाईन सर्विस देना, किताब बना कर बेचना व् अन्य कई, और ऐसा कर के बहुत से लोग अच्छा खासा पैसा कमा भी रहे है, आगे हम इनके बारे में विस्तार से बात कर्नेगे उस से पहले जानते है कौनसे ai टूल है जिनसे आप मुफ्त में ai आर्ट या ai जनरेटेड इमेज बना सकते है

Ai image बनाने के लिए बेस्ट ऐआई टूल | Best Free Ai Tools For AI Images

जब आप गूगल या यूट्यूब पर ai इमेज टूल सर्च करते है तो आपको हजारो टूल मिल जायेंगे लेकिन उनमे से बहुत से ऐसे टूल है जो आपसे सब्सक्रिप्शन मांगते है या फिर उनकी क्वालिटी इतनी अच्छी नही होती के उन्हें कही बेचा जा सके , तो हम आपको कुछ ऐसे टूल बताएँगे जो मुफ्त भी है और उनकी क्वालिटी भी शानदार है

Leonardo AI

interface of leonardo Ai website
Ai Image बेच कर पैसे कैसे कमाए | Ways to Make Money by Selling Ai Images 2023 21

लेओनार्दो ऐ आई – यह एक Ai Image Generator टूल है जो की डिज़ाइनर, गेम डेवलपर , आर्टिस्ट्स को इमेजेज बनाने में मदद करता है, हालाँकि इसको इस्तेमाल कोई भी कर सकता है और अपने हिसाब से ai इमेज बना सकते है , यहाँ प्लेटफार्म अभी मुफ्त में इस्तेमाल किया जा सकता है और बेहतरीन आर्टवर्क बना कर बेचा जा सकता है , इसमें आर्ट या इमेज बनाने के लिए आप अलग अलग स्टाइल सेलेक्ट कर सकते है , और अपनी पसंद के अनुसार इमेज बना सकते है ,

कोई भी आर्टवर्क या इमेज बनाने के लिए आपको इसमें प्रांप्ट यानि के जो इमेज चाहिए उसको आपको अछि तरह से text के माध्यम से समझाना होगा, प्रांप्ट डालने के बाद यहाँ आपके प्रांप्ट के अनुसार आपको इमेज बना कर दे देगा, प्रांप्ट कैसे लिखते है यहाँ समझने के लिए आप कम्युनिटी पोस्ट में दुसरे आर्टिस्ट्स के इमेज देख सकते है और उनमे लिखे गए text प्रांप्ट से अंदाजा लगा सकते है, पहले कुछ इमेज बनाने के लिए आप दुसरे आर्टिस्ट के प्रोम्प्ट्स को कोपि कर के उन्हें थोरा बदल कर प्रैक्टिस कर सकते है, लेकिन दुसरे आर्टिस्ट के काम को पूरी तरह से कॉपी पेस्ट ना करे.

LeonardoAI से बनायीं गयी कुछ तस्वीरे

A lone figure standing before a dense forest ai generated art from leonardo ai
Ai Image बेच कर पैसे कैसे कमाए | Ways to Make Money by Selling Ai Images 2023 22
Portrait shot of a masculine handsome man in crew hair cut ai generated art in leonardo ai tool
Ai Image बेच कर पैसे कैसे कमाए | Ways to Make Money by Selling Ai Images 2023 23
ai generated image of a beautiful girl with green hair with leonardo ai for ai avatar video
Ai Image बेच कर पैसे कैसे कमाए | Ways to Make Money by Selling Ai Images 2023 24
ai generated image of a beautiful girl with pink hair with leonardo ai for ai avatar video
Ai Image बेच कर पैसे कैसे कमाए | Ways to Make Money by Selling Ai Images 2023 25
An_ethereal_being_who_personifies_the_moon ai generated artwork
Ai Image बेच कर पैसे कैसे कमाए | Ways to Make Money by Selling Ai Images 2023 26

Bluewillow Ai

Bluewillowai एक Text To Image ai टूल है जिसकी मदद से आप इमेज का डिस्क्रिप्शन लिख के इमेज बना सकते है , इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको दिस्कोर्ड पर इसका सर्वर ज्वाइन करना होगा , उसके बाद आप उसमे अपना प्रांप्ट डालकर इमेज बना सकते है, यह आपको रोज कुछ क्रेडिट देता है जिस से मुफ्त में आर्टवर्क अबनाया जा सकता है और उन्हें डाउनलोड कर के आप सेल कर सकते है.

Ideogram AI

interface of ideogram Ai website
Ai Image बेच कर पैसे कैसे कमाए | Ways to Make Money by Selling Ai Images 2023 27

Ideogram Ai- यह भी टेक्स्ट टू इमेज जनरेटर ai टूल है जिसमे आप अपना आर्टवर्क, टीशर्ट डिजाईन , स्टीकर व् अन्य कई इमेज बना सकते है, इस टूल की ख़ास बात यह है के इसमें text वाले डिजाईन बहुत अच्छे बनते है जो के बाकी दुसरे टूल नही कर पाते है , यहाँ पर आप अनलिमिटेड इमेज मुफ्त में बना सकते है और उन्हें बेच सकते है.

इन के अलावा Midjourney AI, कैनवा ai , और भी कई Text To Image टूल है लेकिन वे सब पेड टूल है, अगर आप पेड टूल खरीद सकते है तो आपको Midjourney का सब्सक्रिप्शन लेना चाहिए, नहीं तो यह 3 ai टूल की मदद से आप आसानी से ai इमेज बना सकते है, अब जानते है इनसे पैसे केसे कमाए और इन्हें बेचे कहा पर ?

IdeogramAI से बनायीं गयी कुछ तस्वीरे

ai generated stickers on ideogram
Ai Image बेच कर पैसे कैसे कमाए | Ways to Make Money by Selling Ai Images 2023 28
ai generated stickers on ideogram
Ai Image बेच कर पैसे कैसे कमाए | Ways to Make Money by Selling Ai Images 2023 29
ai generated art on ideogram
Ai Image बेच कर पैसे कैसे कमाए | Ways to Make Money by Selling Ai Images 2023 30
ai generated art on ideogram
Ai Image बेच कर पैसे कैसे कमाए | Ways to Make Money by Selling Ai Images 2023 31
ai generated art on ideogram
Ai Image बेच कर पैसे कैसे कमाए | Ways to Make Money by Selling Ai Images 2023 32

Ai Image को कहा पर बेचे ? | Where to Sell AI Images?

Ai इमेजेज को बेचने के लिए कई ऐसे स्टॉक इमेज वेबसाइट है जो आपको ai जनरेटेड इमेज बेचने देते है, तो आइये जानते है कौनसे स्टॉक वेबसाइट पर अपनी इमेज बेचे

Freepik

interface of freepik website
Ai Image बेच कर पैसे कैसे कमाए | Ways to Make Money by Selling Ai Images 2023 33

Freepik – यह एक बहुत ही पोपुलर स्टॉक इमेज , ग्राफ़िक , इलस्ट्रेशन का मार्केटप्लेस है जहा पर आप Ai जनरेटेड इमेज बेच सकते है, सब से पहले आपको इसमें कोन्त्रिबुटर प्रोफाइल बनाना होगा , वेरिफिकेशन होने के बाद अपने इमेज आप इसमें लिस्ट कर सकते है , जब भी आपकी इमेज कोई खरीदेगा तो यह वेबसाइट आपको कमीशन देता रहेगा.

Wirestock.io

wirestock io
Ai Image बेच कर पैसे कैसे कमाए | Ways to Make Money by Selling Ai Images 2023 34

Wirestock- यहाँ एक स्टॉक इमेज वेबसाइट है जहा पर आप ai जनरेटेड इमेज बेच सकते है, इस वेबसाइट की मदद से आप बहुत सी अलग अलग स्टॉक इमेज वेबसाइट पर अपनी Ai इमेज को डिस्प्ले करवा सकते है, यानी की जब आप इस वेबसाइट पर कोई भी आर्टवर्क अपलोड करते है तब यह वेबसाइट आपके इमेज को दुसरे स्टॉक वेबसाइट पर लिस्ट कर देता है,

जैसे के एडोबी स्टॉक, गेट्टी इमेज व् अन्य कई इमेज वेबसाइट, जब भी किसी भी वेबसाइट पर आपकी इमेज को कोई खरीदता है तब आपको उसका कमीशन मिलता है , इससे यहाँ फायदा है के आपको उन सभी वेबसाइट पर अपना अकाउंट नही बनाना पड़ता है इस एक वेबसाइट की मदद से आप उन सभी पर अपनी इमेज सेल कर सकते है, यहाँ पर आप ai इमेज बना भी सकते है और वही से सीधे उसको सेल के लिए लिस्ट कर सकते है.

Ai इमेज से पैसे कमाने के तरीके | Ways To Make Money With AI Images

प्रिंट ओन डिमांड बिज़नस 

प्रिंट ओन डिमांड ऐसा बिज़नस मॉडल है जिसमे आप कोई भी डिजाईन बनाते है और उसे मार्केटप्लेस पर  सेल करते है या अपना खुद का ब्रांड बना कर लोगो को टीशर्ट, मग, फ्रेम्स, व् अन्य कई चीजो पर ग्राफ़िक प्रिंट कर के सेल कर सकते है, 

printfull seller interface
Ai Image बेच कर पैसे कैसे कमाए | Ways to Make Money by Selling Ai Images 2023 35

अगर आपके पास इन्वेस्टमेंट नही है तो आप Etsy पर अपने डिजाईन अपलोड कर सकते है और Printful से अपने Etsy स्टोर को कनेक्ट कर सकते है, जब भी कोई आपके डिजाईन को खरीदता है तो वह आर्डर सीधा Printfull के पास जाता है,

ddef0b40ba7181a16386ddb7728ee85c l?v= 62169955622उसके बाद printful वह प्रोडक्ट बनाकर कस्टमर तक पहुचता है, आर्डर की डिलीवरी  होने के बाद Printful आपको आपका कमीशन दे देता है , वैसे इस बिज़नस में कम्पटीशन बहुत है लेकिन अगर आप किसी एक थीम पर काम करते है तो आप इसमें एक अच्छा बिज़नस बना सकते है.

Printful के अलावा आप रेडबबल, आर्टिस्टशॉट जैसी वेबसाइट पर अपनी डिजाईन लिस्ट कर सकते है

Fiverr या Upwork पर फ्रीलांसिंग कर के Ai आर्ट सर्विस सेल करना

FIVERR INTERFACE AI ART PAGE
Ai Image बेच कर पैसे कैसे कमाए | Ways to Make Money by Selling Ai Images 2023 36

Fiverr, या Upwork जैसी वेबसाइट पर आप ai इमेज की सर्विस बेच सकते है, जैसे प्रोडक्ट इमेज, सोशल मीडिया पोस्ट , बुक कवर , बुक इलस्ट्रेशन, चिल्ड्रन बुक स्टोरी इमेज, वेबसाइट इमेज व् अन्य कई, बहुत से ऐसे बिज़नस है जो अपने मार्केटिंग, वेबसाइट और बिज़नस के लिए Ai इमेज का इस्तेमाल करते है,

और उसके लिए वे फ्रीलांसर को Hire करते है, फिवेर्र पर ai सर्विस बेच कर लोग महीने के लाखो रूपये कमा रहे है, अगर आप इस पर सही से मेहनत करते है तो आप शुरू के  1 या 2 महीने में ही 25-30 हजार रूपये कमाना शुरु कर सकते है.

आप को इन दोनों में से किसी भी वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना है, उसके बाद देखना है आप कौनसी सर्विस दे सकते है, कोई भी एक स्टाइल सेलेक्ट कर के उसकी सर्विस लिस्ट कर सकते है, शुरुआत में आप को जितना हो सके ऑनलाइन रहना है ताकि आपकी प्रोफाइल लोगो तक पहुच सके, इसके अलावा आप अपने प्रोफाइल को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे. अपने काम को पिन्तेरेस्ट, इन्स्ताग्राम पर शेयर करते रहे जिस से आपको आर्डर मिलने के चांस बढ़ जाते है.

चिल्ड्रन बुक स्टोरी बना कर बेचे 

AMAZON KDP BOOK
Ai Image बेच कर पैसे कैसे कमाए | Ways to Make Money by Selling Ai Images 2023 37

आप अपनी खुद की बुक बना कर अमेज़न, Etsy जैसी वेबसाइट पर बेच सकते है, आपको सब से पहले एक टॉपिक सेलेक्ट करना है फिर ChatGPT से उसकी स्टोरी लिखवा सकते है , स्टोरी को लिखने के बाद आप text तो इमेज वेबसाइट से  अपनी स्टोरी के लिए इलस्ट्रेशन या इमेज बना सकते है,

Text और इमेज दोनों को आप एक इ बुक के फॉर्मेट में सही से सेट कर सकते है, बुक तैयार होने के बाद आप अमेज़न kdp पर या etsy पर बेच सकते है. इस सर्विस को आप दुसरो के लिए भी कर सकते है , उसके लिए आप फेसबुक पर ऑथर, किताब लेखको से जुड़ सकते है और उन्हें अपनी सर्विस बता सकते है.

कलरिंग पेज बुक बना कर बेचे

कलरिंग बुक्स के लिए किसी भी एक टॉपिक के ऊपर इमेज generate कर सकते है और आप अमेज़न पर बेच सकते है.  

Freepik और Wirestock पर कैसी इमेज बेचीं जा सकती है ?

Freepik और Writestock पर आप इंटीरियर डिजाईन, ऑफिस एम्प्लोयी , बिज़नस, टेक्सचर, पैटर्न व् अन्य कई तरह की इमेज सेल कर सकते है.

Ai से अपना खुद का पेज या चैनल बना कर पैसे कमा सकते है 

आप अगर कोई सर्विस नही बेचना चाहते तो आप ai की मदद से अपना खुद का एक थीम पेज बना सकते है, ChatGpt से कंटेंट लिखवा सकते है , टॉपिक आईडिया ले सकते है, और इन्स्ताग्राम और यू ट्यूब से आप adsense, प्रमोशन व् एफिलिएट से पैसे कमा सकते है. या फिर AI अवतार विडियो बना कर फेसलेस यु ट्यूब चैनल चला सकते है.

निष्कर्ष

Ai आर्ट सेल कर के एक अच्छा बिज़नस बनाया जा सकता है, हमने जाना कैसे हम ai आर्ट इमेज बना सकते है , ai इमेज बनाने के मुफ्त टूल जैसे के leonardo Ai, ideogram , ब्लू विलो के बारे में जाना, ai आर्ट को कहा पर बेचा जा सकता है जैसे के फ्रीपिक और wirestock ,

लेकिन यहाँ यही समाप्त नही होता, हमने यह भी जाना के Ai से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जेसे टी शर्ट डिजाईन कर के बेचना , या Fiverr, Upwrok जैसे वेबसाइट पर बुक कवर,इलस्ट्रेशन, प्रोडक्ट इमेज, डिजाईन, पैटर्न टेक्सचर जैसे इमेज बना कर सर्विस सेल करना.

इसके अलावा आप किस तरह सोशल मीडिया और यु ट्यूब पर अपना खुद का चैनल शुरू कर सकते है और एफिलिएट और स्पोंसोर्शिप से पैसे कमा सकते है .

Ai जनरेटेड इमेज की डिमांड दिन पर दिन बढती जा रही है चाहे वह किसी बिज़नस में हो या सोशल मीडिया पोस्ट्स या मार्केटिंग, हर कोई AI से बनी इमेज का इस्तेमाल कर रहा है क्यों के AI से बनी इमेज की क्वालिटी बहुत शानदार होती है, यह बहुत ही क्रिएटिव होती है और आकर्षित करती है , सब से बड़ी बात इससे लोगो का बहुत समय और पैसे भी बचते है,

तो खुद को समय के साथ अपडेट करते रहे और हम से जुड़ कर AI के बारे में सखते रहे,उम्मीद है यह पोस्ट आपके लिए मददगार साबित हुई होगी और आपने कुछ नया सिखा होगा, तो देरी किस बात की आज से ही AI से पैसे कमाना शुरू कीजिये, अगर आपको कोई प्रश्न है या समझ नहीं आ रहा कहा से शुरुआत करे तो कमेंट में पूछ सकते है या हमे ईमेल कर सकते है.

धन्यवाद

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top