आज के आर्टिकल में आप जानेंगे ऐसे चैटबोट ChatGPT के बारे में, जो इंसानों से बात करने से लेके किसी भी तरह का डिजिटल काम को चुटकियो में कर सके.
पिछले एक सप्ताह में 1 मिलियन से ज्यादा यूजर और इन्टरनेट पर बहुत ही तेजी से वायरल होने वाला Chat GPT आखिर है क्या? क्या यह गूगल को खत्म कर देगा या इस AI से नोकरिया ख़त्म हो जाएगी? ऐसे ही बहुत सी बाते इन्टरनेट पर फ़ैल रही तो इसके पीछे आखिर सच क्या है विस्तार से जानते है.
ChatGPT का मतलब क्या है? | What is meaning of ChatGpt?
ChatGPT का पूरा नाम है चैटबेस्ड जनरेटीव प्रीट्रेनड ट्रांसफार्मर (Chat Based Pretrained Transformer)
ChatGPT क्या है ? | What is Chat GPT in Hindi?
ChatGPT को Open AI कंपनी ने 30 नवम्बर को लांच किया था, ओपन ऐ आई ने इसको एक आम इन्सान की बात को अच्छे से समझकर उसका जवाब देने के मसकद से बनाया है,ChatGPT एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी है जो इंसानों से बात कर सकता है ,उनकी बाते समझ कर उन्हें उनके सवाल के जवाब दे सकता है ,
ChatGPT, OpenAI के GPT3.5 का वेरिएंट है, जिसे बहुत सारे टेक्स्ट डाटा जैसे की किताबे, फोटो व् अन्य कई तरह से ट्रेन किया गया है जो इसे कठिन से कठिन शब्दों और पैटर्न को समझने में मदद करता है.
अगर आप ChatGPT बोट को कुछ भी लिखकर देते है, या कुछ ही कार्य करने को कहते है जैसे के, कोई आर्टिकल लिखना, तो वह आप की बात को मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी से प्रोसेस कर के अच्छी तरह से समझ कर उसका जवाब इस तरह से देगा जैसे आप किसी दुसरे इन्सान से बात कर रहे है, यह बोट काफी मददगार हो सकता है व् कई चीजों को आसान बना सकता है.
यह भी देखे – Blockchain development क्या है?
ChatGPT के फीचर क्या क्या है ? यह आपकी कैसे मदद कर सकता है ?
- ChatGPT का सबसे बेहतरीन फीचर यह है के यह किसी बात को समझ कर नेचुरल तरह से उसका जवाब दे सकता है .
- यह किसी भी टेक्स्ट, मेसेज को याद रख सकता है और जब यूजर को जरुरत होती है तो उसे प्रोविडे करवा सकता है .
- इसकी मदद से आप किसी भी चीज़ का आईडिया ले सकते है , यह आपकी पसंद के अनुसार आपको चीज़े सजेस्ट कर सकता है.
- आप को कोई आर्टिकल लिखना है, कोई गाना, कहानी, कविता या सोशल मीडिया के लिए कैप्शन लिखना है तो चैटgpt इसमें भी आपकी मदद कर सकता है.
- Chat gpt कोड लिख सकता है.
- किसी भी आर्टिकल , पोस्ट या text को आसानी से ट्रांसलेट कर सकता है.
आप देख सकते है किस तरह यह बोट आपके रोजमर्रा की चीजों को कितना आसान बनता है , वाही दूसरी तरफ एक दर भी है कही इस की वजह से नोकरिया खतरे में आ जाएँगी?
क्या CHATGPT की वजह से नोकरिया ख़त्म हो जाएँगी ?
जिस तरह से यह chatgpt परफेक्ट आर्टिकल लिखता है, कोड करता है, और भी कई अन्य चीज़े बहुत ही तेजी व् एक्यूरेट तरह से करता है काम कर रहा है उन्हें देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है के पूरी तरह नहीं पर नोकारियो में कुछ हद तक फरक पड़ सकता है.
डेवेलोपेर्स, सोशल मीडिया मेनेजर, जौर्नालिस्ट, राइटर व् कई लोग ट्वीटर पर इसको लेकर बात कर रहे है –
ChatGPT केसे इस्तेमाल करे? । How to use ChatGPT?
- ChatGPT इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको ओपन AI के वेबसाइट पर जाना है https://chat.openai.com/auth/login
- उसके बाद आपको अपना ईमेल एड्रेस डाल अकाउंट बनाना है , या फिर सीधे गूगल से लोग इन कर सकते है
- वह आपको पर्सनल यूस सेलेक्ट करना है
- रजिस्टर करने के बाद आप कोई भी फीचर को सेलेक्ट करे
- फिर उसमे अपने प्रश्न डाल कर क्लिक करे और जवाब का इन्तजार करे.
Chat GPT से लिखे आर्टिकल रैंक हो सकते है ?
अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए ChatGPT से आर्टिकल लिखने के बारे में सोच रहे है तो यह आपकी बहुत मदद कर सकता है लेकिन अगर आप अपने आर्टिकल को गूगल में रैंक करवाना चाहते है तो chat Gpt से लिखे गए आर्टिकल गूगल पर रैंक नहीं होते है, आप इसकी मदद से रिसर्च करने का समय बचा सकते है और उसी को अपने शब्दों में पूरी तरह बदल कर लिख सकते है, जिस से आपका बहुत समय बच जायेगा और आपको रिसर्च करने के लिए अलग अलग वेबसाइट पर नहीं जाना होगा.
Chat gpt AI से पैसे कमाए जा सकते है ?
Chat Gpt पर पैसे कमाने का कोई भी सिस्टम नहीं है लेकिन अगर आप इसको अच्छी तरह से इस्तेमाल करना जानते है तो आप पैसे कमाने के तरीके को आसन कर सकते है , जैसे copywriting, ईमेल, सोशल मीडिया पोस्ट आईडिया या फिर किसी भी टॉपिक के ऊपर अपना Youtube चैनल बनाकर उसकी स्क्रिप्ट लिख कर उनपर विडियो बना सकते है, या कोई ब्लॉग वेबसाइट बना सकते है, इसकी मदद लेके आप अपना कंटेंट बहुत कम समय में टायर कर सकते है और Adsense या एफिलिएट के माध्यम से पैसे कमा सकते है.
निष्कर्ष
जैसा के आपने देखा ChatGPT इंसानों के लिए कितना खतरनाक होने के साथ साथ कितना मददगार बोट है, यह मुश्किल से मुश्किल काम को मिनटों में कर के देता है, आप की इसपर क्या राय है, क्या यह हमारे लिए अच्छा है या नहीं?
उम्मीद है जानकारी अच्लछीगी होगी , कृपया इसे दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. धन्यवाद
FAQ
क्या Chatgpt फ्री है ?
ChatGPT अभी पर्सनल इस्तेमाल के लिए फ्री है, आप इसका इस्तमाल पर्सनल यूज़ के लिए बिलकुल मुफ्त में कर सकते है.