ChatGPT क्या है? | What is ChatGPT in Hindi?

chatgpt mobile device 3d

ChatGpt एक ऐसा AI Tool है जो इंसानों की बातो को समझने में बहुत सक्षम है, जैसे ही आप इसमें कुछ लिखते है या पूछते है, यह तुरंत आपकी बात को समझता है और उसके अनुसार आपको  एकदम सटीक उत्तर देता है, जो के ऐसे लगता है जैसे किसी इन्सान से बात की गयी हो, आप एक तरह से इसAI tool को एक बहुत ही इंटेलीजेंट दोस्त मान सकते है जो आपको कठिन से कठिन सवालो का जवाब बहुत ही आसान भाषा में दे सकता है

इस AI टूल को ओपन ऐ आई कंपनी में बनाया था, जो के लांच होने के एक सप्ताह में ही तेजी से वायरल हो गया था, इसी के साथ लोगों में एक तरह का डर फ़ैल गया था के यहाँ ऐ आई टूल कई लोगों की नोकरिया ख़त्म कर देगा , तो आइये जानते है इसके बारे में के यह आपकी किस तरह मदद कर सकता है , क्या यह सच में नोकरिया ख़त्म कर देगा?

ChatGPT का मतलब क्या है? | What is meaning of ChatGpt?

ChatGPT का पूरा नाम है चैटबेस्ड जनरेटीव प्रीट्रेनड ट्रांसफार्मर (Chat Based Pretrained Transformer)

  • Chat- का मतलब किसी से बात करना.
  • Generative- का मतबल होता है किसी भी सवाल या पूछी गयी बात के जवाब को बेहतरीन ढंग से उसका उत्तर देना 
  • Pre-Trained- का मतलब है जिसको इन्टरनेट पर उपलब्ध  बहुत सरे डाटा, किताबो का ज्ञान दे कर ट्रेन किया गया हो 
  • Transformer- यह एक तरह की टेक्नोलॉजी होती है जो एक तरह के अल्गोरिथम पर बेस्ड होती है जो भाषाओ को अच्छी तरह समझता है और किसी भी टेक्स्ट को समझकर उसका सही से उत्तर देता है 
chatgpt mobile device 3d
ChatGPT क्या है? | What is ChatGPT in Hindi? 5

ChatGPT क्या है ? | What is Chat GPT in Hindi?

ChatGPT को Open AI कंपनी ने 30 नवम्बर को लांच किया था, ओपन ऐ आई ने इसको एक आम इन्सान की बात को अच्छे से समझकर उसका जवाब देने के मसकद से बनाया है,ChatGPT एक आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) टेक्नोलॉजी है जो इंसानों से बात कर सकता है ,उनकी बाते समझ कर उन्हें उनके सवाल के जवाब दे सकता है ,

ChatGPT, OpenAI के GPT3.5 और GPT4 का वेरिएंट है, जिसे बहुत सारे टेक्स्ट डाटा जैसे की किताबे, फोटो व् अन्य कई तरह से ट्रेन किया गया है जो इसे कठिन से कठिन शब्दों और पैटर्न को समझने में मदद करता है, और इसमें कोई भी सवाल लिखने पर यह पुरे इन्तेरेंट पर उपलध डाटा में से एक बेहतर जवाब निकल कर आपको देता है, हलाकि हर बार यह एकदम सटीक उत्तर भी नही देता क्यों के अभी यह पूरी तरह से ट्रेन नही किया गया है , परन्तु आने वाले कुछ समाय में यहाँ काफी हद तक सवालो के एकदम सटीक जवाब देने लगेगा

अगर आप ChatGPT बोट को कुछ भी लिखकर देते है, या कुछ ही कार्य करने को कहते है जैसे के, कोई आर्टिकल लिखना, तो वह आप की बात को मशीन लर्निंग टेक्नोलॉजी से प्रोसेस कर के अच्छी तरह से समझ कर उसका जवाब इस तरह से देगा जैसे आप किसी दुसरे इन्सान से बात कर रहे है, यह बोट काफी मददगार हो सकता है व् कई चीजों को आसान बना सकता है.

यह भी देखे Blockchain development क्या है?

ChatGPT के फीचर क्या क्या है ? यह आपकी कैसे मदद कर सकता है ?

  • ChatGPT का सबसे बेहतरीन फीचर यह है के यह किसी बात को समझ कर नेचुरल तरह से उसका जवाब दे सकता है .
  • यह किसी भी टेक्स्ट, मेसेज को याद रख सकता है और जब यूजर को जरुरत होती है तो उसे प्रोविडे करवा सकता है .
  • इसकी मदद से आप किसी भी चीज़ का आईडिया ले सकते है , यह आपकी पसंद के अनुसार आपको चीज़े सजेस्ट कर सकता है.
  • आप को कोई आर्टिकल लिखना है, कोई गाना, कहानी, कविता या सोशल मीडिया के लिए कैप्शन लिखना है तो चैटgpt इसमें भी आपकी मदद कर सकता है.
  • Chat gpt कोड लिख सकता है.
  • किसी भी आर्टिकल , पोस्ट या text को आसानी से ट्रांसलेट कर सकता है.

आप देख सकते है किस तरह यह बोट आपके रोजमर्रा की चीजों को कितना आसान बनता है , वाही दूसरी तरफ एक दर भी है कही इस की वजह से नोकरिया खतरे में आ जाएँगी?

क्या CHATGPT की वजह से नोकरिया ख़त्म हो जाएँगी ?

जिस तरह से यह chatgpt परफेक्ट आर्टिकल लिखता है, कोड करता है, और भी कई अन्य चीज़े बहुत ही तेजी व् एक्यूरेट तरह से करता है काम कर रहा है उन्हें देख कर यह अंदाजा लगाया जा सकता है के पूरी तरह नहीं पर नोकारियो में कुछ हद तक फरक पड़ सकता है, लेकिन अगर इसको सही से इस्तेमाल किया जाए तो यह आपकी प्रोडक्टिविटी को बाधा सकता है और इसको सिख कर आप खुद को अपडेट कर सकते है जिस से आपकी नोकरी पर खतरा बहुत कम रहेगा, उसी के साथ साथ कई नयी नोकरिया भी बनेगी जैसे के Prompt engineer, Cahtbot Developer. जब भी कोई नयी टेक्नोलॉजी आती है तो उस से कुछ नोकरिया जाती क=है लेकिन वही दूसरी तरह कुछ नयी नोकरिया भी बनती है.

कौनसी नोकरिया ChatGPT की वजह से ख़त्म हो सकती है?

की वजह से कौनसी नोकरिया 100 प्रतिशत खतम हो जाएगी उनका अनुमान लगाना मुश्किल है परन्तु अगर देखा जाये तो

  • कस्टमर केयर सपोर्ट : अगगर Chat gpt को अच्छे से ट्रेन कर के उसको ऐ आई बोट बना दिया जाए तो कस्टमर्स के पूछे सवाल जवाब को आसानी से हैंडल कर सकता है,  उसकी वजह से कस्टमर केयर की नोकरियो को खतरा हो सकता है, और कई कंपनिया इसपर काम शुरू भी कर चुकी है, लेकिन यही पर एक नयी जॉब ओप्प्र्तुनिटी हम देख सकते है, जैसे किसी कंपनी के लिए ChatBot बनाना और उससे पैसा कमाना,
  • डाटा एंट्री : कोई भी ऐसो नोकरी जिसमे डाटा को फॉर्म में फिल करना, ऐसी चीजों को भी chatgpt द्वारा रेप्लास किया जा सकता है 
  • Basic कंटेंट :किसी भी कंटेंट का निष्कर्ष निकलना, उसमे गलतिय देखना , रिपोर्ट बनाना , किसी भी प्रोडक्ट की जानकारी लिखना व् अन्य कई ऐसे काम को chatgpt द्वारा किया जा सकता है और एक ऍम इन्सान के मुकाबले यह उस काम को बहुत तेज़ी से कर सकता है

डेवेलोपेर्स, सोशल मीडिया मेनेजर, जौर्नालिस्ट, राइटर व् कई लोग ट्वीटर पर इसको लेकर बात कर रहे है –

ChatGPT केसे इस्तेमाल करे? । How to use ChatGPT?

  • ChatGPT इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको ओपन AI के वेबसाइट पर जाना है https://chat.openai.com/auth/login
  • उसके बाद आपको अपना ईमेल एड्रेस डाल अकाउंट बनाना है , या फिर सीधे गूगल से लोग इन कर सकते है
  • वह आपको पर्सनल यूस सेलेक्ट करना है
  • रजिस्टर करने के बाद आप कोई भी फीचर को सेलेक्ट करे
  • फिर उसमे अपने प्रश्न जिसे [PROMPT] प्रांप्ट कहा जाता है, डाल कर क्लिक करे और जवाब का इन्तजार करे.

क्या chatgpt का इस्तेमाल हिंदी में हो सकता है?

chatgpt की मदद से आप हिंदी व् अंग्रेजी दोनों में कर सकते है, हलाकि इसको चलने के लिए जरुरी नहीं के आप को एकदम सही अंग्रेजी आना चाहिए अगर आप टूटी फूटी अंग्रेजी भी जानते है तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते है, और साथ साथ इस से आप अपनी अंग्रेजी सुधर भी सकते है, निचे एक उदहारण है जिसमे chatgpt से हिंदी में बात की गयी है

chatgpt हिंदी में
ChatGPT क्या है? | What is ChatGPT in Hindi? 6

ChatGPT से लिखे आर्टिकल रैंक हो सकते है ?

अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए ChatGPT से आर्टिकल लिखने के बारे में सोच रहे है तो यह आपकी बहुत मदद कर सकता है लेकिन अगर आप अपने आर्टिकल को गूगल में रैंक करवाना चाहते है तो chat Gpt से लिखे गए आर्टिकल गूगल पर रैंक नहीं होते है, आप इसकी मदद से रिसर्च करने का समय बचा सकते है और उसी को अपने शब्दों में पूरी तरह बदल कर लिख सकते है, जिस से आपका बहुत समय बच जायेगा और आपको रिसर्च करने के लिए अलग अलग वेबसाइट पर नहीं जाना होगा.

Chatgpt AI Tool से पैसे कमाए जा सकते है ?

ChatGpt पर पैसे कमाने का कोई भी सिस्टम नहीं है लेकिन अगर आप इसको अच्छी तरह से इस्तेमाल करना जानते है तो आप पैसे कमाने के तरीके को आसन कर सकते है , जैसे copywriting, ईमेल, सोशल मीडिया पोस्ट आईडिया या फिर किसी भी टॉपिक के ऊपर अपना Youtube चैनल बनाकर उसकी स्क्रिप्ट लिख कर उनपर विडियो बना सकते है, या कोई ब्लॉग वेबसाइट बना सकते है, इसकी मदद लेके आप अपना कंटेंट बहुत कम समय में तयार कर सकते है और Adsense या एफिलिएट के माध्यम से पैसे कमा सकते है, यहाँ पर आप देख सकते है ये 8 तरीके जिनकी मदद से आप ai tools से पैसे कमा सकते है .

निष्कर्ष

जैसा के आपने देखा ChatGPT इंसानों के लिए कितना खतरनाक होने के साथ साथ कितना मददगार बोट है, यह मुश्किल से मुश्किल काम को मिनटों में कर के देता है, आप की इसपर क्या राय है, क्या यह हमारे लिए अच्छा है या नहीं?

उम्मीद है जानकारी अच्लछीगी होगी , कृपया इसे दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. धन्यवाद

FAQ

क्या Chatgpt फ्री है ?

ChatGPT के 2 प्लान्स है, जिसमे ChatGPT 3.5 अभी पर्सनल इस्तेमाल के लिए फ्री है, आप इसका इस्तमाल पर्सनल यूज़ के लिए बिलकुल मुफ्त में कर सकते है, और ChatGPT 4 जो की इसका प्रीमियम वर्शन है जिसकी कीमत है 20$ है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top