10 बेस्ट डिफेंस शेयर लिस्ट | 10 Best defence stocks in India.

army man and weapons at backside of him with text 10 बेस्ट डिफेंस शेयर लिस्ट 10 Best defence stocks in India. 

शायद ही कोई इंसान हो जिसे शेयर मार्किट के बारे में जानकारी ना हो| लेकिन काफी सारे इंसानो को यह समझ में नहीं आता है की उन्हें कौन सी कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए जिससे उन्हें अच्छा प्रॉफिट मिले| अगर आप शेयर मार्किट में पैसा लगाना चाहते है तो डिफेंस शेयर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते है| आज के समय में सभी देश अपना डिफेंस बेहतर और मजबूत बनाने पर काम कर रहे है ऐसे में इस क्षेत्र के शेयर में काफी तेजी देखने को मिलने वाली है| चलिए आज हम आपको 10 डिफेंस शेयर (10 Best defence stocks in India) के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है   

10 Best defence stocks in India. 

तनेजा एयरोस्पेस एंड एविएशन लिमिटेड शेयर 

तनेजा एयरोस्पेस एंड एविएशन लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1988 में हुई थी| तनेजा एयरोस्पेस एंड एविएशन कंपनी को स्मॉल-कैप कंपनी के रूप में जाना जाता है| कंपनी मुख्य रूप से विमान उद्योग के लिए अलग अलग पार्ट्स और घटकों का निर्माण करने के साथ साथ उन्हें बेचने का काम करती है| इसके अलावा कंपनी रखरखाव, मरम्मत और संचालन इत्यादि सेवा प्रदान करती है|

कंपनी जब से शेयर मार्किट में लिस्टेड हुई तब से अच्छा प्रदर्शन कर रही है, हालाँकि शुरुआत में शेयर में कीमतों में ज्यादा उछाल देखने को नहीं मिला था| लेकिन पिछले कुछ वर्षो पर नजर डालें तो कंपनी के शेयर में काफी अच्छा उछाल देखने को मिला है| एक्सपर्ट की माने तो आने वाले समय में यह शेयर आपको काफी अच्छा मुनाफा करा सकता है|  

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 1972 में हुई थी, यह एक सरकारी कंपनी है| इस कंपनी का काम भारतीय जहाज का निर्माण और मरम्मत करना है। इस कंपनी को आप भारत की सबसे बड़ी शिपयार्ड कह सकते है| आने वाले समय में इस कंपनी के शेयर की कीमत काफी तेजी से बढ़ती हुई दिखाई दे सकती है|   

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी शेयर 

शायद ही कोई इंसान हो जिसे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कंपनी के बारे में जानकारी ना हो| कंपनी का मुख्य वर्क जमीनी और एयरोस्पेस अनुप्रयोगों के लिए बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स का निर्माण करना है। रडार, सी4आई सिस्टम, मिसाइल सिस्टम, सैन्य संचार, नौसेना प्रणाली, इलेक्ट्रो ऑप्टिक्स, टैंक इलेक्ट्रॉनिक्स और गनइत्यादि जैसे 350 से ज्यादा प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है|

सरकारी कंपनी होने की वजह से इस कंपनी के ग्रोथ होने की संभावना बहुत ज्यादा है| कंपनी के पिछले कुछ सालो के प्रदर्शन पर नजर डालें तो कंपनी काफी बेहतरीन प्रदर्शन करती हुई नजर आती है| 

डेटा पैटर्न्स लिमिटेड शेयर 

अगर आप डिफेंस शेयर (Best defence stocks) में इंवेस्ट करना चाहते है तो डेटा पैटर्न्स कंपनी आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकता है| डेटा पैटर्न्स कंपनी की स्थापना 11 नवंबर वर्ष 1998 को इंडस टेकसाइट प्राइवेट लिमिटेड के रूप में हुई थी।

कंपनी रक्षा और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स में अपनी सेवा प्रदान करती है| कंपनी के शेयर ने पिछले कुछ सालो में काफी बढ़ोत्तरी दर्ज की है| पिछले वर्ष कंपनी के शेयर की कीमतों में 90 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिली है और आने वाले समय में इस शेयर में काफी तेजी देखने को मिल सकती है| आप इस शेयर को खरीद कर काफी अच्छा लाभ कमा सकते है| 

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल)

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड या एचएएल भारत की प्रसिद्ध डिफेंस कंपनियो में से एक है| एचएएल कंपनी की स्थापना वर्ष 1940 में बेंगलुरु में हुई थी। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड कंपनी को शेयर मार्किट में लिस्टेड डिफेंस कंपनियो में सबसे पुरानी कंपनी भी कह सकते है| पुरानी कंपनी होने की वजह से लोगो को इस कंपनी पर काफी ज्यादा विश्वास है|

HAL कंपनी के शेयर की कीमत पर नजर डालें तो पिछले वर्ष इस शेयर की कीमत में 65% की वृद्धि देखने को मिली है| अगर आप इस कंपनी के शेयर खरीदते है तो यह शेयर आने वाले वर्षो में काफी अच्छा पैसा कमा कर दे सकता है| Hindustan Aeronautics Limited ने इस वर्ष दो बार कुल 40 रूपये के डिविडेंड दिए है जिसमे पप्रतेक डिविडेंड की राशी 20 रूपये थी| HAL हर वर्ष लगभग 1.43% तक डिविडेंड देता है |

हाई एनर्जी बैटरीज लिमिटेड

हाई एनर्जी बैटरीज लिमिटेड कंपनी के नाम से ही आपको अंदाजा लग रहा होगा की यह कंपनी बैटरी का निर्माण करती है| तीनो सेनाओ से लेकर सैटेलाइट लॉन्च वाहनों में इस्तेमाल की जाने वाली हाई टेक बैटरियों का निर्माण हाई एनर्जी बैटरीज लिमिटेड कंपनी ही करती है। कंपनी देश के साथ साथ विदेशो में भी अपनी शानदार बैटरियों की सप्लाई करती है| उम्मीद जताई जा रही है की आने वाले समय में कंपनी का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आएगा| जैसे जैसे कंपनी का बिजनेस बढ़ेगा वैसे वैसे कंपनी के शेयर की कीमतों में भी उछाल देखने को मिलेगा| भविष्य में इस कंपनी का शेयर भी काफी अच्छा रिटर्न देता हुआ नजर आ सकता है|   

भारत डायनेमिक्स लिमिटेड कंपनी शेयर 

भारत डायनेमिक्स लिमिटेड कंपनी या बीडीएल कंपनी की स्थापना वर्ष 1970 में हुई थी| कंपनी अंडरवाटर गाइडेड हथियार सिस्टम को डिजाइन करने के साथ साथ निर्माण करने का काम करती है| भारत लगातार अपनी अंडरवाटर क्षमता को बढ़ाने का काम कर रहा है जिसकी वजह से आने वाले सालो में कंपनी का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ सकता है| जब किसी भी कंपनी का बिजनेस बढ़ता है तो उसके शेयर की कीमतों में काफी अच्छा उछाल देखने को मिलता है| यह शेयर आपको आने वाले समय बहुत बेहतरीन रिटर्न देता हुआ नजर आने वाला है| 

अगर बात करे भारत डायनामिक्स लिमिटेड कंपनी के डिविडेंड की तो यह हर वर्ष लगभग 0.91% तक का डिविडेंड अपने शेयर होल्डर्स को देते है| 

सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स लिमिटेड

सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 1969 में हुई थी| कंपनी इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स का निर्माण और डिजाइन करने का काम करती है| कंपनी के बिजनेस पर नजर डालें तो कंपनी के प्रोडक्ट का इस्तेमाल एयरोस्पेस, अंतरिक्ष, समुद्री और भूमि पर इस्तेमाल होने वाले हथियारो में इस्तेमाल किए जाते है| पिछले कुछ वर्षो में कंपनी का राजस्व काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आया है| ऐसे में पूर्ण उम्मीद है की आने वाले कुछ वर्षो में शेयर की कीमत काफी तेजी से बढ़ेगी| 

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड कंपनी को स्मॉल कैप कंपनी के रूप में जाना जाता है और इस कंपनी की स्थापना वर्ष 2009 में हुई थी। कंपनी ने काफी कम समय में काफी अच्छी ग्रोथ की है| कंपनी का मुख्य काम रक्षा और अंतरिक्ष क्षेते में इस्तेमाल होने वाले अनुप्रयोगों के लिए सिस्टम को विकसित करना है| अगर आप लंबे समय के लिए डिफेंस कंपनी के शेयर खरीदना चाहते है तो यह शेयर आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है|  

आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड

अगर आप अच्छा मुनाफा कमाने के लिए डिफेंस शेयर खरीदने का विचार बना रहे है तो आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के शेयर आपके फायदेमंद साबित हो सकते है| कंपनी मानव रहित हवाई वाहन के निर्माण का बिजनेस करती है, मानव रहित वाहन का इस्तेमाल सुरक्षा और निगरानी के लिए होता है| ऐसे में पूर्ण उम्मीद है की आने वाले समय में कंपनी का बिजनेस काफी बढ़ता हुआ नजर आने वाला है| कंपनी जब से शेयर मार्किट में लिस्टेड हुई है तभी से बेहतरीन प्रदर्शन करती हुई नजर आई है| पिछले कुछ वर्षो में शेयर में काफी अच्छी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है और उम्मीद है की शेयर की कीमत अगले कुछ सालो में दोगुनी हो सकती है| 

Downoad GROWW app Blue ad banner for blog post HINDICRYPTO
10 बेस्ट डिफेंस शेयर लिस्ट | 10 Best defence stocks in India. 4

इस ब्लॉग के माध्यम से हम किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइस नही देते है, किसी भी शेयर को खरीदने से पहले अपनी तरफ से रिसर्च जरुर करे या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले.

निष्कर्ष – 

हम आशा करते है की आपको हमारे लेख 10 बेस्ट डिफेंस शेयर लिस्ट (10 Best defence stocks)  में दी गई जानकारी पसंद आई होगी| ऊपर हमने आपको 10 डिफेंस कंपनी शेयर के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है लेकिन हम आपको सलाह देंगे की किसी भी शेयर को खरीदने से पहले उस कंपनी के बारे में जानकारी जरूर प्राप्त करें| कभी भी किसी के कहने से शेयर नहीं खरीदने चाहिए, अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई है तो इस पेज को अधिक से अधिक शेयर करके ऐसे लोगो के पास तक पहुँचाने में मदद करें जो डिफेंस शेयर खरीदना चाहते है|

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top