Big eyes coin kya hai | what is big eyes coin in Hindi 2023

big eyes coin

Big eyes coin एथेरियम ब्लॉकचेन पर बना meme कॉइन है.जिस प्रकार ethereum की पिछले कुछ समय में अच्छी तेजी रही है उसी प्रकार माना जा रहा है इस बार भी एथेरियम ब्लॉकचैन में एक अच्छी बढ़ोतरी दिखने को मिल सकती है, जिसके कारण क्रिप्टो मार्केट में फिर से एक अच्छा मूवमेंट देखने को मिल।सकता है, पिछले कुछ महीनो से crypto मार्केट में जो स्तिथि बनी हुई है उससे बहुत से इन्वेस्टर घबरा चुके है और क्रिप्टो से दूरी बना चुके है,

इसी के साथ साथ दूसरी तरफ 2021 के bull run मे लगातार DeFi में तेजी देखी गई और एथेरियम की Gas fees आसमान छू चुकी थी, इसी के साथ cryptocurrency मार्केट में अन्य दो कॉइन थे जिनमे बढ़ोतरी देखने को मिली थी पॉलिगन मेटिक व avalanche इन दो कॉइन ने अपनी पोजीशन सही तरह बनाई रखी।

Big eyes coin Ethereum coin
Big eyes coin kya hai | what is big eyes coin in Hindi 2023 6

Big eyes coin (BIG) कैसे काम करता है?

Big eyes coin प्रोजेक्ट एथेरियम ब्लॉकचैन पर बनाया गया है,तथा है अपनी सुविधाएं देने व कई किस्म के सॉल्यूशन करने के लिए defi के रूप में कार्य करेगा। वैसे तो यह मीम कॉइन है लेकिन जिस तरह लोगो का ध्यान इसकी तरफ आकर्षित होते जा रहा है , माना जा रहा है के यह प्रोजेक्ट निवेशकों को अच्छा मुनाफा दे सकता है।

एक मीम कॉइन की क्षमता का अंदाजा उसकी कम्युनिटी की मजबूती के हिसाब से लगाया जा सकता है, अगर बात करे इस कॉइन की तो इसकी community काफी मजबूत है, इसी के साथ यह काफी लोगो को अपने मैस्कॉट व cute cats से अपनी तरफ आकर्षित करता दिखाई दे रहा है व सोशल मीडिया पर इसकी कम्युनिटी बेहतरीन तरीके से बढ़ती हुई तथा एक्टिव नजर आ रही है।

Presale से लेकर अब तक big eyes coin की क्या स्तिथि रही?

बिग आईज कॉइन ने अपनी presale के पहले सप्ताह में ही 1 मिलियन डॉलर जमा कर लिया, जिसके कारण बड़े बड़े निवेशकों का ध्यान इसकी तरफ आकर्षित होता दिख रहा है, Big Eyes Coin का अभी 7th स्टेज चल रहा है जिसमे इसने 11.83 मिलियन डॉलर कुल इक्कठे कर लिए है जिस से यह अंदाजा लगाया जा सकता है के इसका प्री सेल जल्द ही खत्म होने वाला है।

Big eyes coin presale
Big eyes coin kya hai | what is big eyes coin in Hindi 2023 7

Presale में खरीदे गए कॉइन लॉन्च होने पर एक अच्छा खासा मुनाफा देकर जाते है, लेकिन अगर आप दूर कर सोचते है या कहे तो लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करने का सोचते है तो हो सकता है यह दूसरा Shiba बन जाए, जिस प्रकार Shiba Inu ने कई लोगो को करोड़पति बना दिया था हो सकता है बिग आईज भी कुछ ऐसा कमाल कर दे।

बिग आईज कॉइन कैसे खरीदे ? How to buy Big Eyes coin in Hindi?

बिग आईज कॉइन का अभी सेल चल रहा है और यह अभी किसी भी एक्सचेंज पर लिस्ट नहीं हुआ है, लेकिन बिग आईज कॉइन को आप प्रीसेल में खरीद सकते है उसके लिए आपको सबसे पहले उनके वेबसाइट पर जाना है , उसके बाद अपने क्रिप्टो Metamask या Trust वॉलेट कनेक्ट करना है, वॉलेट कनेक्ट करने के बाद आप आप ETH, BNB या USDT के बदले BIG कॉइन खरीद सकते है.

अगर आप मोबाइल के बिग टोकन खरीदना चाहते है तो ट्रस्ट वॉलेट का इस्तेमाल करे और अगर आप लैपटॉप या कंप्यूटर से खरीदना चाहते है तो मेटामास्क वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते है.

बिग आईज का प्रीसेल 13 मिलियन डॉलर जमा होने के बाद बंद किया जायेगा व् उसके बाद एक्सचेंज पर लिस्ट होने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

बिग आईज कॉइन की वेबसाइट कौनसी है ? | Big Eyes Coin Website

वेबसाइट – https://bigeyes.space/

प्री सेल – https://buy.bigeyes.space/

अगर आप क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो  सबसे पहले आपको क्रिप्टो करेंसी प्रदान करने वाले एक्सचेंज पर जाकर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा। नीचे आपको कुछ ऐसे ही एक्सचेंज के उदाहरण दिए गए हैं जिनमें से एक दुनिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज हैं और बाकी के दो भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो कॉइन के एक्सचेंज हैं।-


BYBIT AD BANNER IN HINDI
Big eyes coin kya hai | what is big eyes coin in Hindi 2023 8

Desclaimer

इस ब्लॉग के माध्यम से हम किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल सलाह नहीं देते है, किसी भी कॉइन व क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरूर ले और अपनी रिसर्च जरूर करे.

FAQ: Big eyes coin

Big eyes coin कहाँ से खरीदे ?

Big eyes coin का अभी presale चल रहा है, इसे आप बिग आईज कॉइन की वेबसाइट पर जा कर मेतामास्क या ट्रस्ट वॉलेट को कनेक्ट कर के खरीद सकते है.

बिग आईज कॉइन सही है ?

बिग आईज कॉइन के वाइट पेपर और सोशल मीडिया कम्युनिटी को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है के यह कोई फ्रॉड या स्कैम नहीं है , इसके presale में बहुत सरे बड़े बड़े इन्वेस्टर्स ने रूचि दिखाई है और इसको बहुत अच्छा रेस्पोंसे देखने को मिल रहा है.

बिग आईज कॉइन के कितने टोकन है ?

बिग आईज के ववाइट पेपर के अनुसार इसके लांच के समय कॉइन की कुल सप्लाई 200 बिलियन टोकन होगी होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top