AI Tools Se Paise Kaise Kamaye 2023 (8 बेहतरीन तरीके) [घर बैठे लाखों कमाए]

make money with ai tools in hindi

आज हम देख रहे है की सभी जगह AI tools (एआई) का बोल बोला हो रहा है, सभी लोग बस इसी AI की बात कर रहे है, मानो कोई ai की लहर चल रही हो लेकिन आप सोच रहे होंगे कि ये Artificial Intelligence Kya Hai (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है ।

आपके मन मे ये भी सवाल आ रहा होगा की क्या एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से पैसे भी कमा सकते है – AI Tools Se Paise Kaise Kamaye (AI टूल से पैसे कैसे कमाए)

इन सभी सवालो के जवाब के लिए आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आये हो। बस इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। तो चलिए आर्टिकल शुरू करते है

इस ब्लॉग पोस्ट मे मुख्यतः हम जानेंगे की AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) क्या होता है और जानेंगे उन विभिन्न तरीको के बारे मे कौन से ऐसे AI Tools है जिससे पैसे कमा सकते है। 

Artificial Intelligence Meaning in Hindi (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है) :

एआई (AI) जिसका फुल फॉर्म है – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कृत्रिम बुद्धिमता, जिसे अन्य शब्दो मे मशीन लर्निंग, मशीन इंटेलिजेंस या कंप्यूटर लर्निंग भी कह सकते है।

इसके अंतर्गत कंप्यूटर मशीन पर ऐसे प्रोग्राम विकसित किये गए है जिससे कंप्यूटर इंसान की तरह इंटेलिजेंट हो जाता है जैसे डाटा या जानकारी को समझना, उसे प्रोसेस करना, उस डाटा (जानकारी) को समझ कर उससे सीख कर अन्य दूसरी समस्याओं का हल निकालने की क्षमता को विकसित करना। 

जैसे आप Chat GPT के बारे मे तो जानते ही होंगे जिसमे हम तरह तरह के सवाल पूछते है और वो हमे कुछ ही मिनटो मे जवाब दे देता है। 

तो कभी सोचा है की ये जवाब कौन लिख रहा है, कोई इंसान है क्या इसके पीछे?

नहीं बल्कि यहाँ भी Artificial Language का ही इस्तेमाल किया गया है, Chat GPT जो की Open AI के द्वारा विकसित किया हुआ एक प्रोग्राम है। 

वर्तमान मे हम चैट जीपीटी का 3.5 वर्शन उपयोग कर रहे है, जबकि GPT 4 चैट जीपीटी का अपग्रेड वर्शन (पैड वर्शन) है, यानी एक राशि का भूकतान करके आप इसे प्रयोग कर सकते है। 

AI Tools से पैसे कैसे कमाए: How to earn money with AI tools in Hindi

अब हम समझते है की आखिर AI Tools का उपयोग करके पैसे कैसे कमा सकते है, जानेंगे उन तमाम तरीको के बारे मे जिनका उपयोग करके आप घर बैठे लाखों रुपये तक कमा सकते है, 

आप जो भी काम अभी वर्तमान मे कर रहे हो चाहे आप एक फ्रीलांसर हो, वेब डिजाइनर हो, ग्राफिक डिजाइनर हो या लोगो डिजाइन करते हो, स्टूडेंट हो या कोई बिजनेस मेन हो, AI का उपयोग करके आप अपने काम मे एक अविश्वसनीय तेजी ला सकते है और प्रतिस्पर्धा मे बहुत आगे रह सकते है। 

आज की तारीख मे AI की मदद से कई सारे बेहतरीन टूल्स और सॉफ्टवेयर मार्केट मे आ गए है जिनसे कठिन सा दिखने वाले टास्क को भी बड़ी आसानी से कर सकते है जैसे एक ग्राफिक डिजाइनर कई सारे AI Tools का उपयोग करता है। 

जैसे thumbnail.ai जिसकी मदद से आप featured इमेज को बना सकते है और Canva मे भी AI के द्वारा जनरेट की हुई टेक्स्ट् टू इमेज ऑप्शन का फंक्शन का गया है जिसमे एक नॉर्मल टेक्स्ट् इंटर करना होता है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमें एक बेहतरीन इमेज बनाकर दे देता है। 

चलिए जानते है अब एक-एक करके उन सभी तरीको (AI Tools) के बारे मे जिनसे आप घर बैठे मोटी कमाई कर सकते है। 

Content Writing:

content writer
AI Tools Se Paise Kaise Kamaye 2023 (8 बेहतरीन तरीके) [घर बैठे लाखों कमाए] 6

अगर आप एक कंटेंट राइटर हो तो AI tools की मदद लेकर एक बेहतरीन कंटेंट लिख सकते हो, लेकिन ध्यान रखे AI Tool की मदद लेकर आप किसी भी टॉपिक पर रिसर्च कर सकते हो, आर्टिकल , स्टोरी, या किसी भी तरह के कंटेंट के लिए आईडिया निकल सकते है, आर्टिकल के लिए आउटलाइन लिख सकते है

उस टॉपिक के संबंध में नॉलेज ले सकते हो, लेकिन ai टूल से लिखा हुआ कंटेंट को सीधे कॉपी पेस्ट कर के अपनी वेबसाइट पर पब्लिश नहीं कर सकते हो क्योंकि इन एआई टूल की मदद से लिखा हुआ कांटेंट अक्सर Google सर्च इंजन मे रैंक नहीं करता है। 

AI Tools For Content Writers | कंटेंट राइटर के लिए बेस्ट ऐ आई टूल

ChatGPT- chatgpt एक फ्री राइटिंग असिस्टेंट टूल है, इसकी मदद से आप अपने कंटेंट के लिए आईडिया ले सकते है , आउटलाइन लिख सकते है , कहानिया लिख सकते है, सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बना सकते है और यह सब सर्विस को आप सेल कर के पैसे कमा सकते है

RytrAI– यह AI टूल कॉपीराइटिंग , ईमेल कॉपी, वेबसाइट कंटेंट , सोशल मीडिया कंटेंट, व् अन्य कई राइटिंग से जुडी सुविधाओ में आपकी मदद करता है

Graphic Designing:

अगर आप एक ग्राफिक डिजाइनर है तो AI Tool का इस्तेमाल करके अपने काम को बहुत आसान बना सकते है, और बहुत से ऐसे टूल है जिनका इस्तेमाल कर के पैसे कमा सकते हो.

ग्राफ़िक डिज़ाइनर के लिए Ai Tools

Midjourney, LeonardoAI, Ideogram जैसे image generative टूल पर आप अपनी क्रिटिविटी के अनुसार कुछ टेक्स्ट् लिखते है जिसके आधार पर यह AI Tools एक असाधारण इमेज जनरेट करके देते है। और उस इमेज को अपने ग्राफिक डिजाइनिंग में प्रयोग कर सकते हैं, या FreePik, wirestock व् अन्य स्टॉक वेबसाइट पर बेच सकते है, इसके अलावा आप टी-शर्ट , स्टीकर व् अन्य कई ग्राफ़िक्स बना कर के ऑनलाइन बेच सकते है.

DesignsAI– इस ai टूल की मदद से आप logo, ग्राफ़िक्स , सोशल मीडिया पोस्ट व् अन्य कई चीज़े डिजाईन कर सकते है और Fiverr, Upwork या अन्य किसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अपनी सर्विस बेच कर पैसे कमा सकते है.

CarouselAI– इस ai tool से आप सोशल मीडिया के लिए कारौसेल पोस्ट डिजाईन कर सकते है और यह सर्विस सेल कर सकते है.

Canva नामक वेबसाइट ने भी टेक्स्ट् टू इमेज को अपने वेबसाइट पर अपना लिया है, इसके अलावा AI की पॉवर को और समझते है, जहाँ पहले एक फोटो के बैकग्राउंड को हटाने मे बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ता था और पैसे खर्च करने होते थे लेकिन आजकल ऐसी वेबसाइट और टूल (जैसे Remove.bg) उपलब्ध है जिसे मात्र एक क्लिक में आप किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को हटा सकते हैं। 

A.I Video Making & Editing:

AI ने वीडियो एडिटिंग के काम को भी आसान बना दिया है जैसे पहले एक Short वीडियो को बनाने मे बहुत ज्यादा समय लगता था लेकिन आज के समय मे इंटरनेट पर AI आधारित ऐसी वेबसाइट मौजूद है जो मिनटो मे एक long video को एआई का प्रयोग करके कई सारे शॉर्ट्स वीडियो मे बदल सकती है, इन टूल का इत्स्तेमल कर के आप विडियो एडिटिंग कर सकते है और अपनी सर्विस फ्रीलान्स वेबसाइट पर बेच सकते है , या फिर आप किसी Youtube क्रिएटर, पॉडकास्ट , इन्स्ताग्राम क्रिएटर के लिए विडियो एडिटिंग का काम कर सकते है.

बहुत से इसे पॉडकास्ट के चैनल है जोंके विडियो 1 घंटे से भी बड़े होते है , परन्तु उनके पास इतना समय नहीं होता के वह अपने उन विडियो के शॉर्ट्स बना कर दुसरे प्लेटफार्म पर अपलोड कर सके, ऐसे में आप उनसे कांटेक्ट कर के अपनी सर्विस के बारे में बता सकते है, और उनके लिए काम कर सकते है.

अगर आप किसी के लिए काम नही करना चाहते तो आप अपना खुद का फसलेस youtube चैनल, इन्स्ताग्राम पेज शुरू कर सकते है , और AI अवतार विडियो बनाकर अपलोड कर सकते है, इसमें आपको शुरुआत में बहुत मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन एक बार अच्छे सब्सक्राइबर होने के बाद Youtube, instagram या फेसबुक पर आप एफिलिएट और स्पोंसर पोस्ट से अच्छा पैसा कमा सकते है.

यह कुछ ai टूल है जिनकी मदद से आप विडियो एडिट कर सकते है – जैसे

RepurposeAi – यह ai टूल बड़े विडियो को शॉर्ट्स या रील्स में कन्वर्ट करने में मदद करता है, जैसे आपने किसी पॉडकास्ट को एडिट करना है , तो आपको इस टूल में उस विडियो का लिंक डालना है और यह उस पुरे पॉडकास्ट से बेस्ट पार्ट्स के शॉर्ट्स बना कर दे देगा.

Sythesia – इस AI tool की मदद से आप AI Avatar विडियो बना सकते है , इस तरह के विडियो आजकल बहुत इस पोपुलर है और इन विडियो को बनाने में ज्यादा समय भी नही लगता , यहाँ पर आप सिख सकते है AI avatar विडियो बनाये। 

विडियो एडिट करने के बाद उसमे कैप्शन लगाने के लिए आप VeedIO टूल की मदद ले सकते है. इसके अलावा ऐसी भी वेबसाइट है जहाँ text to video जनरेट कर सकते हैं यानी आप अपनी सोच के अनुसार कुछ टेक्स्ट् सेंटेंस लिखे और वो सॉफ्टवेयर आपको एक वीडियो बनाकर दे सकता है। 

Content Creator : 

आज के समय में कंटेंट क्रिएटिंग में सब से ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है, क्यों के हर बिज़नस को अपने प्रोडक्ट या ब्रांड के प्रमोशन के लिए कंटेंट क्रिएटर की जरुरत पड़ती है , और अगर आप कंटेंट क्रिएटर है तो आप एआई एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ कर , AI के कंटेंट बना कर एफिलिएट से पैसे कमा सकते है

इसके अलावा AI टूल की मदद से अपना कंटेंट बना सकते है, जैसे – अपने कंटेंट आईडिया के लिए ChatGPT की मदद ले सकते है , और अपना कंटेंट बनवा सकते है, अपना कंटेंट प्लान कर सकते है , कैनवा से सोशल मीडिया इमेज बना सकते है , YoutTube के लिए स्क्रिप्ट लिखवा सकते है. Eleven Labs और Cohesive Ai से आप text से वोइस ओवर करवा सकते है

Stock Market से

अगर आप किसी भी स्टॉक में पैसे निवेश करते है तो उसके लिए स्टॉक की रिसर्च करना बहुत जरुरी होता है लेकिन आप ChatGPT की मदद से स्टॉक एनालिसिस, रिसर्च कर सकते है, अपना फाइनेंसियल प्लान बना सकते है और यह भी पता लगा सकते है के आपकी कुल इनकम का कितना रुपया आपको निवेश करना चाहिए, chatgpt की मदद लेके अगर आप सही से स्टॉक की रिसर्च करते है तो अच्छा मुनाफा कमा सकते है.

A.I Prompt Engineers:

किसी भी एआई मॉडल को इस तरह से इंस्ट्रक्शन देना जिस से वह हमे एक सटीक व् बेहतरीन रिजल्ट दे सके, यानी के एक तरह से ai से बात करने की कला को प्रांप्ट इंजीनियरिंग कहा जाता है, प्रांप्ट इंजिनियर का काम ai मॉडल को इस तरह से निर्देश देने का होता है जिस से वह पूछे गए सवालो का एकदम सही और एक अच्छा उत्तर हमे दे सके. हमने अभी उपर कुछ बातो की चर्चा की थी जैसे Text to Image, Text to Audio और Text to Video

यहाँ कोई इमेज(फोटो) ,Audio(आवाज़) या विडियो बनाने के लिए जो Text (शब्द और वाक्य) लिखते है उस Text को प्रोम्प्ट इंजीनियरिंग (Prompt Engineering) कहा जाता हैं। और जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी और एडवांस होगी प्रोम्प्ट इंजीनियर की मांग बढ़ती जाएगी। 

एआई आधारित एक वेबसाइट ने जो इमेज जनरेट किया है, उसकी क्वालिटी इस बात पर निर्भर करती है कि आपका टेक्स्ट या प्रोम्प्ट कैसा लिखा हुआ है, 

उदाहरण से समझते है :- यहाँ नीचे 2 prompt english मे लिखे हुए  है, 

A cat wearing a round hat and playing with a drum. 

A mischievous tabby cat wearing A jaunty round hat while pounding a drum with its paws. 

Which one is best Prompt pdf
AI Tools Se Paise Kaise Kamaye 2023 (8 बेहतरीन तरीके) [घर बैठे लाखों कमाए] 7

ऊपर लिखे दो Prompts मे से कौन सा प्रोम्प्ट एक अच्छा इमेज जनरेट करके देगा,  बेशक दूसरा वाला प्रोम्प्ट, और यह AI Tool पर भी निर्भर करता है जैसे सबसे अच्छे Text to Image AI Tool Website – Leonardo.ai और Lexica.art है। 

यह तो एक छोटा सा उदाहरण था बाकी एआई की मदद करने के लिए और बेहतरीन इमेज व वीडियो पाने के लिए एक अच्छे प्रोम्प्ट इंजीनियर की जरूरत अवश्य पड़ेगी। 

Computer Programmer / Coding:

अगर आप एक कोडर है, कंप्यूटर प्रोग्रामर है तो आपको कई सारे जटिल प्रोग्राम लिखने होते है और कई बार इन कठिन प्रोग्रोमिंग लैंग्वेज में आप अटक जाते हैं तो AI की मदद ले सकते है जैसे Chat GPT से ही लिखकर (यानी प्रोम्प्ट देकर) अपनी पसंद का प्रोग्राम लिखवा सकते है और इस काम हेतु आप अपने क्लाइंट को चार्ज कर सकते है। 

Digital Product Selling:

AI Tool या AI वेबसाइट की मदद से आप एक डिजिटल प्रोडक्ट बना सकते है जैसे Ebook और उसे अपनी ऑडियंस को सेल कर सकते हैं जैसे मानो आप एक online tutor हो किसी खास विषय मे विशेषज्ञता रखते हैं तो आसानी से Chat GPT को बोलकर एक विषय पर ebook लिखवा सकते है और अच्छे से उस ebook को पढ़कर उसमे जरूरत के अनुसार परिवर्तन करके पब्लिश कर सकते है और Facebook, Telegram और Youtube की मदद से अपनी लॉयल ऑडिएंस को उस ebook को बेचकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। 

इसके आलावा आप Midjourney या Leonardo.ai जेसे AI tools पर इमेज बना सकते है , और एआई इमेज बेचकर पैसे कमाए जा सकते है , इन्हें आप Freepik जेसे प्लेटफार्म पर बेच सकते है और वह से पैसिव इनकम कमा सकते है.

Chatbot बनाकर:

make money with ai tools in hindi
AI Tools Se Paise Kaise Kamaye 2023 (8 बेहतरीन तरीके) [घर बैठे लाखों कमाए] 8

आज कल कई सारे बिजनेस ऐसे है जिनकी वेबसाइट पर आपने AI Chat Bot जरूर देखे होंगे। ताकि आप उन chatbot से बात करके अपनी समस्या को हल कर सकते है। यह सभी chatbot एआई की पावर से चलते हैं। 

लेकिन आज भी ऐसी कई सारी वेबसाइट है जिनको ऐसे चैट बोट अपनी वेबसाइट पर इंटीग्रेट करने की जरूरत है तो आप उन वेबसाइट के लिए Chatbase से ऐसे चैट बोट बना सकते हैं, बशर्ते आपको थोड़ी बहुत प्रोग्रामिंग लैंग्वेज आती है बाकी मदद आप चैट जीपीटी से लेकर ऐसे चैटबोट बना सकते हैं। और बदले मे उस वेबसाइट होने को पैसा चार्ज कर सकते हैं। 

Advantage and Disadvantage of Artificial Intelligence ( Pros & Cons of AI):

अब हम जानेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फायदे और नुकसान के बारे मे, जानेंगे की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग मानव हित मे है या नही ।

जैसा कि आप जानते हैं कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं वैसे ही ए आई की मदद से आप अपने काम को आसान बना सकते हैं, अपनी उत्पादकता बढ़ा सकते हैं, और काम मे तेजी भी ला सकते हैं

AI का उपयोग गलत तरीके से भी हो सकता है जैसे हाल ही में एक न्यूज़ में यह सुनने में आया है कि AI इतना शक्तिशाली हो गया है कि वह कीबोर्ड की आवाज सुनकर आपके पासवर्ड को 95% तक  क्रैक कर सकता है। 

अब यह तो इंसान के ऊपर निर्भर करता है कि वह एआई का उपयोग किस तरीके से करता है । 

Conclusion (निष्कर्ष):

इस आर्टिकल में हमने जाना के कैसे ai tools की मदद से हम पैसे कमा सकते है जैसे के , एफिलिएट मार्केटिंग, ग्राफ़िक डिजाईन, कंटेंट क्रिएटिंग , विडियो एडिटिंग, व् अन्य कई चीज़े, आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल “Artificial Intelligence kya hai” जरूर पसंद आया होगा, और “AI Tools से पैसे कैसे कमाए” यह जानकारी भी लाभ प्रद लगी होगी।

मिलते हैं फिर से ऐसे ही एक और रोचक आर्टिकल को लेकर अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरूर शेयर करें धन्यवाद ।। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top