8 ways to use ChatGpt for trading | ट्रेडिंग के लिए ChatGPT का इस्तेमाल केसे करे ?

blog image featuring a artidical intelligence robot image with text how to use chatgpt for trading in hindi

दोस्तों Chatgpt की शुरुआत एक छोटे से स्तर से हुई थी लेकिन आज के समय में इसका इस्तेमाल बहुत सारी इंडस्ट्री में किया जाने लगा है। जिस अंदाज में चैट जीपीटी सोच सकता है उसी अंदाज में तो एक व्यक्ति भी सोच पाने में असमर्थ है।

वर्तमान समय में Chatgpt का इस्तेमाल ट्रेडिंग के कामों में भी किया जाने लगा है इस वजह से मार्केट में इसका इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है। इतना ही नहीं जो इन्वेस्टर हैं उन्हें कौन सा स्टॉक खरीदना चाहिए उसका वर्तमान उसका भविष्य क्या होने वाला है इस बारे में भी chatgpt बता देता है।

आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि How to use ChatGpt for trading, How to use ChatGpt for option trading. इसके साथ ही हम आपको कुछ ऐसी भी स्ट्रेटजी बताने वाले हैं जिनको फॉलो करके ChatGpt की मदद से अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं.

ChatGpt क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करे ?

Chatgpt क्या है? इसके बारे में लगभग सभी जानते हैं लेकिन मोटा माटी अगर इसकी बात करें तो यह एक Chatbot टूल है।इसके अलावा chatgpt Natural Language Processing और machine learning का इस्तेमाल करके इंसानों की तरह बात करने में भी सक्षम होता है और चैट जीपीटी की मदद से आप किसी भी पार्टिकुलर टॉपिक की हिस्ट्री और उसके फ्यूचर के बारे में जान सकते हैं।

inforgraphic of how to use chatgpt for stock market trading in hindi
8 ways to use ChatGpt for trading | ट्रेडिंग के लिए ChatGPT का इस्तेमाल केसे करे ? 4

चैटजीपीटी को ट्रेडिंग के लिए कैसे इस्तेमाल कर सकते है? | Use ChatGpt for trading

Chatgpt का इस्तेमाल करके आप ट्रेडिंग में बेहतरीन प्रॉफिट निकाल सकते है तो चलिए अब जान लेते हैं कि आप चैटजीपीटी की मदद से ट्रेडिंग के लिए किन-किन चीजों का एनालिसिस कर सकते हैं-

(1)Risk Management Analysis :

दोस्तों ट्रेडिंग के अंदर किसी पर स्टॉक का एनालिसिस करने के साथ-साथ ही सबसे जरूरी चीज होती है रिस्क मैनेजमेंट जब तक किसी इंसान को रिस्क मैनेजमेंट नहीं आता है तब तक वह ट्रेडिंग में कभी भी सफलता हासिल नहीं कर सकता है।

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि स्टॉक मार्केट और क्रिप्टो मार्केट कभी भी एक समान नहीं रहता है इसमें उतार-चढाव होते रहते हैं इसलिए आप चैटजीपीटी की मदद से अच्छे से रिस्क मैनेजमेंट का एनालिसिस कर सकते हैं।

(2)Real Time Analysis :

चैटजीपीटी की मदद से आप Real time मे market के movement ओर news को find करके अच्छे से उनका एनालिसिस कर सकते हैं ताकि आप बेहतरीन तरीके से किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले उसकी जानकारी हासिल कर पाए।

इसका सबसे बड़े फायदा यह है कि इसकी मदद से ट्रेडर्स क्विक डिसीजन लेने में सक्षम होते हैं और गलती के चांस बहुत कम होते है।

(3)Backtesting के लिए इस्तेमाल

जब भी किसी स्टॉक का एनालिसिस किया जाता है तो उसकी बैक टेस्टिंग बहुत ही जरूरी होती है इसकी मदद से किसी भी स्टॉक के पुराने डाटा का अच्छे तरीके से एनालिसिस किया जा सकता है इसलिए चैट जीपीटी के इस्तेमाल से आप किसी भी स्टॉक की बैक टेस्टिंग की जा सकती है।

ट्रेडिंग के अंदर बैक टेस्टिंग का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इससे यह पता चल जाता है कि कोनसी जगह इम्प्रूवमेंट करना चाहिए।

(4)Natural Language Processing के लिए इस्तेमाल

जब भी ट्रेडर का सामना मुश्किल प्रोग्रामिंग से होता है तो उसे वह सिखने की आवश्यकता नहीं है chatgpt की मदद से वह प्रोग्रामिंग simple english language में कन्वर्ट हो जाता है जो ट्रेडर्स को काफ़ी हेल्प करता है।

(5)Predictions and Forecasts के लिए इस्तेमाल

ट्रेडर्स chatgpt का इस्तेमाल किसी भी स्टॉक की न्यूज़ और स्टोरी को देखकर प्रिडिक्शन एंड फोरकास्ट के लिए कर सकता है इसकी मदद से डिसीजन लेने में समर्थ हो जाता है।

(6)SWOT Analysis

Swot Analysis का मतलब होता है कि इसकी मदद से किसी भी कंपनी की स्ट्रेंथ वीकनेस और फ्यूचर ग्रोथ को लेकर एनालिसिस किया जाता है जो आप चैटजीपीटी की मदद से बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

Chatgpt आपको किसी भी कंपनी की अंदर की जानकारी देने में सक्षम है लेकिन वह कभी यह नहीं बताता है की आपको बाय करना चाहिए या सेल करना चाहिए।

(7)Sentiment analysis

Sentiment analysis का मतलब होता है कि financial news articles, social media posts, के माध्यम से किसी भी company का अच्छे तरीके से analysis कर पाना।chatgpt सेंटीमेंट analysis के लिए सबसे बेस्ट टूल माना जा सकता है इसकी मदद से आपको मार्केट के नेगेटिव और पॉजिटिव सेंटीमेंट के बारे में पता चल जाता है।

(8)simultaneously Analysis

Chatgpt एक ऐसा AI टूल है जो कई सारे stocks और market को एक साथ analysis करने में सक्षम है इसकी chatgpt के इस्तेमाल से market का simultaneously analysis किया जा सकता है।

ChatGPT से Trading करने का तरीका

हमने यह तो जान लिया था की trading के लिए chatgpt का इस्तेमाल कैसे करते है लेकिन अब हम जानेगे की chatgpt से trading कैसे करते है कैसे आपको buy और sell का पता चलता है।

  •  सबसे पहले आपको chatgpt message box में “Write a pine script for [इंडिकेटर का नाम ] of tradingview लिखना है।
  • जैसे ही आप सर्च करेंगे आपके सामने pine script आएगी आपको उसे copy करना है।
  • इसके बाद आपको trading view की official website पर जाना है और आपको अपने पसंदीदा stocks का नाम लिखना है।
  • इसके बाद आपको pine editor नाम का ऑप्शन खोलना है और जो भी script है उसे कॉपी कर लेना है।
  • इसके बाद आपको Add to chart के option पर click करना है जिसके बाद यह direct आपके स्टॉक के chart से जुड़ जाएगी।
  • इसके बाद Pine Editor के पास stretegy tester नाम का एक option आपको दिखेगा जहा से आप कई तरह की जानकारी हासिल कर सकते है।
  • इसके बाद आपको pine script की मदद से buy और sell के signal मिलना सुरु हो जायेंगे।

इस तरह आप chatgpt की मदद से सही singal find कर सकते है साथ ही इसकी मदद से indicator और strategy की script भी generate कर सकते है।

चैटजीपीटी ट्रेडिंग से जुड़े जोखिम

दोस्तों भले ही chatgpt analysis के मामले में एक powerful टूल होगा लेकिन आपको एक बात समझ लेनी चाहिए कि आख़िरकार यह है एक चैटबोट ही जिस पर आपको 100% विश्वास नहीं करना चाहिए इससे जुड़े कई जोखिम भी आपको देखने को मिल सकते है –

  • इसमें सबसे बड़ा रिस्क है होता है कि चैटजीपीटी की मदद से जो कोड जनरेट किए जाते हैं उनमें कभी कबार bugs देखने को मिल जाते हैं जिसके चलते आपको गलत सिग्नल देखने को मिल जाते हैं जो आपका ट्रेडिंग में लोस करवा सकते हैं।
  • जिस तरह से एक ट्रेंडर अच्छे तरीके से मार्केट का एनालिसिस कर पता है उतना अधिक एनालिसिस चैटजीपीटी की मदद से कर पाना संभव नहीं हो सकता है।
  • Trading के समय chatgpt जो data collect करता है उसमे भी त्रुटि होने की सम्भावना होती है।

ट्रेडिंग के लिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल करने के लिए ध्यान रखने योग्य बाते

  • जब भी आप trading के लिए chatgpt का इस्तेमाल कर रहे हैं तब आपका विचार स्पस्ट होना चाहिए की आप AI की मदद से क्या काम करना चाहते है।
  • Chatgpt एक Ai टूल है इसलिए जरुरी नहीं है की यह हर बार सही होगा अगर आप इसका इस्तेमाल trading में कोड लिखने केलिए कर रहे है तो कभी कबार आपको bugs देखने को मिल सकते हैं इसलिए आपको language का ज्ञान होना आवशयक है।

ChatGPT कैसे traders की performance को improve करती है?

Chatgpt ट्रेडिंग के अंदर बहुत बड़ा रेवोलुशन लेकर आया है क्योंकि इसकी मदद से trader सेंटीमेंट analysis कर सकता है हो एक trader को buy और Sell की opportunity provide करता है।

इसके अलावा आप chatgpt से स्ट्रेटेजी तैयार कर सकते है जो आपको सही समय पर सही डिसीजन लेने के लिए रेडी करती है।

Conclusion

उम्मीद करते है दोस्तों आपको How to use ChatGpt for trading से  जुडी जानकारी पसंद आई होगी chatgpt की मदद से आप किसी भी indicator से code generate करके signal find कर सकते है। लेकिन आपको ध्यान रखना होगा chatgpt एक AI टूल है जिस पर आँख मुंद कर विश्वास करना गलत होगा आपको भी इस फील्ड से जुडा नॉलेज होना जरुरी है।

FAQ

क्या ट्रेडिंग के लिए ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते है ?

हां, आप chatgpt का इस्तेमाल day trading के लिए कर सकते है लेकिन हमने आपको article में जो strategy बताई है अगर आप उसकी मदद से signal फॉलो करते है तो यह आपको काफ़ी प्रॉफिटेबल trader बनाने में सक्षम होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top