Top 10 Government Stocks In India

image of a computer with stock market chart having text on it top 10 Government Stocks in india

शेयर मार्केट में आपको अलग अलग सेक्टर की कंपनियाँ दिखाई देती है। आज के समय में अधिकतर लोगों का मानना है कि सरकारी कंपनी के ग्रो होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है और ऐसे शेयर में रिस्क कम होता है। ऐसे में काफी सारे इंसान सरकारी कंपनी के शेयर खरीदना पसंद करते है। 

अगर आप भी सरकारी स्टॉक खरदीना चाहते है तो हमारा यह लेख आपके लिए लाभकारी साबित होने वाला है क्योंकि आज हम अपने इस लेख में top ten government stocks के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है। नीचे बताए जा रहे स्टॉक आपको भविष्य में काफी अच्छा मुनाफा करा सकते है

Government Stocks in Hindi

  • ऑयल एण्‍ड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC LTD)
  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI BANK)
  • भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL)
  • इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)
  • गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL)
  • स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)
  • एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC LTD)
  • आईआरसीटीसी (IRCTC)
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI)

ऑयल एण्‍ड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC LTD)

ओएनजीसी को भारत में प्राकृतिक गैसों और पेट्रोलियम की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी के रूप में जाना जाता है। कंपनी कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, केरोसिन, एलपीजी और एचएसडी इत्यादि का उत्पादन करती है। कंपनी की स्थापना वर्ष 1956 में हुई थी, कंपनी जब से शेयर मार्किट में लिस्टेड हुई है तभी से काफी अच्छा प्रदर्शन करती हुई दिखाई देती है। कंपनी का बिजनेस देश के साथ साथ विदेशो में फैला हुआ है। आने वाले वर्षो में कंपनी का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आने वाला है।

भारतीय स्टेट बैंक (SBI BANK)

शायद ही कोई इंसान जिसे भारतीय स्टेट बैंक के बारे में जानकारी ना हो, देश के सभी क्षेत्रो में आपको भारतीय स्टेट बैंक की शाखा देखने को मिलती है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शुरुआत वर्ष 1955 में हुई थी। स्टेट बैंक को भारत के सबसे बड़े और पुराने बैंक के रूप में जाना जाता है। सरकारी स्वामित्व वाला बैंक होने की वजह से आम इंसान इस बैंक पर सबसे ज्यादा विश्वास करते है।

इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों की सैलेरी भी इसी बैंक में आती है, भारत का सबसे विशाल बैंक होने की वजह से बैंक की फाइनेंसियल स्थिति काफी मजबूत है। आने वाले वर्षो में Government Stocks में SBI बैंक के शेयर की कीमतों में काफी अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL)

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी को देश की दूसरी सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी के रूप में जाना जाता है। कंपनी तेल के साथ साथ कई सारे अन्य सेगमेंट जैसे नेचुरल गैस, हाइड्रोजन गैस, पेट्रोल पंप इत्यादि में काम करती है।

BPCL कंपनी का बिजनेस देश के साथ साथ विदेशो में भी फैला हुआ है और कंपनी लगातार अपने बिजनेस को बढ़ाने पर जोर देती हुई नजर आ रही है। आने वाले समय में कंपनी का प्रॉफिट काफी ज्यादा बढ़ता हुआ नजर आने वाला है ऐसे में शेयर की कीमतों में भी उछाल देखने को मिलने वाला है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL)

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1959 में हुई थी। कंपनी पेट्रोलियम उत्पादों के साथ साथ तेल वितरण, पाइपलाइन पेट्रो रसायनों और प्राकृतिक गैस इत्यादि का उत्पादन करती हुई नजर आती है।

IOCL कंपनी का बिजनेस देश के साथ साथ विदेशो में भी फैला हुआ नजर आता है और कंपनी लगातार अपने बिजनेस को बढ़ाने पर जोर दे रही है। कंपनी नए नए पेट्रोल पंप, प्राकृतिक गैस और पाइपलाइन के बिजनेस का विस्तार करने पर फोकस कर रही है। कंपनी का भविष्य काफी बेहतरीन नजर आ रहा है।

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL)

गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड को गेल के नाम से भी जाना जाता है। गेल एक सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी है, कंपनी का बिजनेस ट्रांसमिशन सेवाओं, पेट्रोकेमिकल, प्राकृतिक गैस मार्केटिंग, लिक्विड हाइड्रोकार्बन इत्यादि सेगमेंट में फैला हुआ है। कंपनी का हेड ऑफिस दिल्ली में है और वर्ष 1974 में कंपनी की स्थापना हुई थी।

GAIL कंपनी देश के साथ-साथ विदेशो में भी कई सारी परियोजनाएँ संचालित करते हुए नजर आती है और कई सारी नई परियोजनाएँ जल्द शुरू करने वाली है। इसके अलावा देश के कई सारे बड़े शहरो जैसे दिल्‍ली, मुंबई, हैदराबाद, कानपुर, आगरा, लखनऊ और पुणे इत्यादि में पाइप्‍ड नेचुरल गैस के बिजनेस में कंपनी की भागीदारी है। आने वाले समय में कंपनी अपने सभी सेगमेंट का विस्तार करती हुई नजर आने वाली है।

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL)

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की स्थापना भारत की राजधानी दिल्ली में वर्ष 1954 में हुई थी। कंपनी मुख्य रूप से आयरन और स्टील का उत्पादन करने के साथ स्टील और आयरन प्रोडक्ट का निर्माण भी करती है। कंपनी का बिजनेस देश के साथ साथ विदेशो तक फैला हुआ है। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड को सेल के नाम से भी पुकारा जाता है और सेल को भारत की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी के रूप में जाना जाता है। स्टील और आयरन की डिमांड लगातार बढ़ती हुई नजर आ रही है और पूर्ण उम्मीद है कि आने वाले समय में डिमांड और ज्यादा बढ़ेगी ऐसे में कंपनी का बिजनेस काफी ज्यादा बढ़ता हुआ नजर आने वाला है।

एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC LTD)

एनएमडीसी लिमिटेड को देश की सबसे बड़ी आयरन और माइनिंग कंपनी के रूप में जाना जाता है। कंपनी आयरन के साथ साथ कॉपर, रॉक फॉस्फेट, लाइमस्टोन और डोलोमाइट इत्यादि खनन का काम भी देखती है। NMDC LTD कंपनी लगातार अपने बिजनेस को बढ़ाने पर जोर देती हुई नजर आ रही है, जैसे जैसे कंपनी नई नई खदानों का अधिग्रहण करेगी वैसे वैसे कंपनी प्रोडक्ट की उत्पादकता बढ़ती हुई नजर आएगी। आने वाले कुछ वर्षो में कंपनी का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आने वाला है।

आईआरसीटीसी (IRCTC)

आईआरसीटीसी भारतीय रेलवे स्टेशनों और रेल में खाने पीने की सुविधा उपलब्ध कराती है। आईआरसीटीसी ने रेलवे बुकिंग को बेहद और सुविधाजनक बनाया है। कंपनी का बिजनेस लगभग पूरे भारत में फैला हुआ है लेकिन आज भी काफी सारे रेलवे स्टेशन ऐसे है जहाँ पर कंपनी नहीं पहुँच पाई है। IRCTC कंपनी लगातार ऐसे स्टेशनों पर अपने बिजनेस को फैलाने पर जोर दे रही है। इसके अलावा पर्यटन विभाग पर काफी जोर देती हुई नजर आ रही है, कंपनी अलग-अलग समय पर अलग अलग टूर पैकेज उपलब्ध कराती है। भविष्य में इस कंपनी का बिजनेस भी काफी ग्रो करता हुआ नजर आने वाला है।

पंजाब नेशनल बैंक (PNB)

पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच भी आपको लगभग सभी शहरो में देखने को आसानी से मिल जाती है। पीएनबी सरकारी बैंक होने के साथ-साथ भारत का तीसरा सबसे बड़ा बैंक है। वर्तमान में बैंक के पास 190 मिलियन से भी ज्यादा कस्टमर मौजूद हैं। PNB बैंक लगातार कस्टमर बढ़ाने पर फोकस कर रही है, इसके अलावा बैंक अपने एटीएम की संख्या बढ़ाने पर भी फोकस करती हुई नजर आ रही है। आने वाले वर्षो में बैंक की शाखा उन जगह भी देखने को मिलेगी जहाँ पर इस समय कोई शाखा उपलब्ध नहीं है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI)

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भी सरकारी बैंक है। कॉर्पोरेशन बैंक और आंध्र बैंक का विलय होने के बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया काफी बड़ा बैंक बन गया है। बैंक का हेड ऑफिस मुंबई में स्थित है और वर्तमान में बैंक के पास 110 मिलियन से भी ज्यादा कस्टमर मौजूद है। UBI बैंक लगातार अपने ब्रांचो को बढ़ाने पर और एटीएम लगाने पर फोकस कर रही है। जैसे जैसे बैंक की नई नई शाखा खुलेगी वैसे-वैसे बैंक का बिजनेस बढ़ता हुआ नजर आने वाला है। भविष्य में इस बैंक के शेयर की कीमतों में भी काफी उछाल देखने को मिल सकता है।

निष्कर्ष-

ऊपर हमने आपको बेस्ट टेन गवर्मेंट स्टॉक (top ten government stocks in hindi) के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है। हालांकि सरकार का सपोर्ट होने की वजह से इन स्टॉक के शेयर की कीमतों में उछाल आने की पूर्ण उम्मीद है लेकिन अंत में हम आपको सलाह देंगे की किसी भी शेयर को खरीदने से पहले एक बार उस कंपनी के बारे में एनालाइसिस जरूर कर लें। बिना रिसर्च के कभी भी शेयर नहीं खरीदना चाहिए।

अगर आप मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में रूचि रखते है और आप मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक खरीदना चाहते है तो आप हमारे लेख Top Ten Manufacturing Stocks को जरूर पढ़ें। इस लेख में हमने बेस्ट टेन मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक के बारे में बताया है जो आपको काफी अच्छा रिटर्न दे सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top