मिडजर्नी ऐआई 0 से हीरो | Midjourney AI for beginners to advanced in hindi

Futuristic humanoid wearing blue-themed helmet, representing artificial intelligence. Text overlay reads 'Midjourney AI Guide Zero to Hero in Hindi.

पिछले वर्ष से हजारो ऐआई टूल मार्किट में आ चुके है, जिनसे एक तरफ तो लोगो के मन में डर बढ़ने लगा और दूसरी तरफ इन ऐआई टूल की मदद से लोगो ने अपने बिज़नस के लिए बेहतरीन इस्तेमाल किया, इसके अलवा कई सोलोप्रेंयूर्स ने ऐ ई टूल की मदद से खूब पैसे भी कमाए, सबसे ज्यादा लोकप्रिय होने वाला ऐ आई टूल था। ChatGPT जो एक टेक्स्ट बेस्ड generative AI  है, इसी तरह कई टूल लांच हुए, टेक्स्ट से टेक्स्ट, टेक्स्ट टू वौइस्, टेक्स्ट टू Ai विडियो या फिर टेक्स्ट से इमेज बनाने वाले ई टूल, जैसे के Leonardo AI, Dall-e, Ideogram व् सबसे बेहतरीन,

सबसे लोकप्रिय text to image AI tool- Midjourney AI, इन सब टूल की मदद से आप अपने बिज़नस को एक नयी उंचाई दे सकते है, अपने काम को आसान कर सकते है, और एडवांस टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल कर के पैसे कमा सकते है। या फिर आप जॉब करते है तो आप ऐ ई स्किल सीखकर अपने रिज्यूमे को अपग्रेड कर सकते है, आजकल जिसके पास ऐ आई का स्किल होता है उन्हें नोकारियो में भी बेहतर अवसर मिलते है, इस पोस्ट में हम टेक्स्ट टू इमेज ऐ आई टूल मिडजर्नी ऐआई के बारे में बताएँगे, Midjourney AI क्या है, यह कैसे काम करता है, इसमें इमेज कैसे बनायीं जाती है व् इसके फीचर के बारे में।

मिडजर्नी ऐआई क्या है? | What Is Midjourney AI? in Hindi

this image showing a screenshot of Midjourney ai image generator websites interface with various images
मिडजर्नी ऐआई 0 से हीरो | Midjourney AI for beginners to advanced in hindi 11

मिडजर्नी ऐआई टेक्स्ट से इमेज बनाने वाला ऐआई टूल है, यानी की इसकी मदद से आप एक साधारण सा टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन लिखकर शानदार इमेज बना सकते है, जैसे की मन लीजिये आप एक फ़ूड का बिज़नस चलाते है और आपको अपने सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए कुछ इमेज चाहिए लेकिन उसके लिए फोटोग्राफर को पैसे देकर फोटो खिच्वानी पड़ेगी या फिर स्टॉक इमेज वेबसाइट से डाउनलोड करनी पड़ेगी जो के नए बिज़नस के लिए बहुत ही महंगे होते है, 

तो उसके लिए आप मिडजर्नी ऐआई का इस्तेमाल कर सकते है, इसमें आपको इमेज की डिटेल लिखनी होगी और यह आपको बेहतरीन और एकदम रियल दिखने वाली तस्वीरे बना के दे देगा, इन तस्वीरों को आप अपने बिज़नस के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

मिडजर्नी ऐआई  केसे काम करता है? 

  • मिडजर्नी ऐआई इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको Discord पर अपना अकाउंट बनाना है, 
  • Discord पर अकाउंट बनाने के बाद आपको Midjourney की वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना होगा और इसका प्लान खरीदना होगा, 
  • आप इसके बेसिक प्लान से शुरुआत कर सकते है जो के 10 डॉलर,यानी के लगभग 830 रूपये के आसपास का आता है।
this image is showing different paid plans of midjourney ai tool for image generation
मिडजर्नी ऐआई 0 से हीरो | Midjourney AI for beginners to advanced in hindi 12
  • अकाउंट बन जाने के बाद आपको दिस्कोर्ड पर मिडजर्नी ऐआई के सर्वर को ज्वाइन करना है,
  • सर्वर ज्वाइन करने के बाद आपको वहाँ पर ढेर सारे चैट रूम दिखेंगे, उसमे से किसी भी चैट रूम को ज्वाइन कर सकते है, या फिर अपना प्राइवेट सर्वर बना कर मिडजर्नी ऐआई बोट को इनविटे कर सकते है, 
  • जब आप अपने सर्वर में जायेंगे तो आपको वहाँ मेसेज बॉक्स दिखेगा, वहाँ पर आपको यह कमांड लिखनी है /imagine और अपनी इमेज की डिटेल लिखकर इंटर प्रेस कर दे,
  • कुछ ही समय में आपके सामने तस्वीरे बन कर आ जाएँगी, अगर आपको इनमे से इमेज पसंद नहीं आती है तो आप regenerate कर सकते है, और उन्हें डाउनलोड कर सकते है।
screenshot showing join discord server for midjourney images in hindi
मिडजर्नी ऐआई 0 से हीरो | Midjourney AI for beginners to advanced in hindi 13

मिडजर्नी ऐआई के प्रांप्ट कैसे लिखें ?

अगर आपने कोई भी ऐआई टूल इस्तेमाल किया है, या किसी भी ऐआई टूल के बारे में सुना है तो आपने प्रांप्ट के बारे में जरुर सुना होगा, दरअसल किसी भी ऐआई टूल में जब हम कोई टेक्स्ट या डिस्क्रिप्शन लिखते है, तो उस टेक्स्ट को प्रांप्ट कहा जाता है, यानी के ऐआईसे बात करने के लिए हमे टेक्स्ट को एक स्ट्रक्चर में लिखना होता है जिसे समझ कर ऐ आई हमे उसका जवाब दे पाए. चाहे वह टेक्स्ट टू टेक्स्ट टूल हो- जैसे के ChatGPT, Claude या Google Gemini या इमेज जनरेटर ई टूल Leonardo AI या अन्य कई, सभी Generative AI Tool में प्रांप्ट का इस्तेमला किया जाता है।

मिडजर्नी ऐआई में प्रांप्ट लिखने के दो प्रकार होते है, एक बेसिक प्रांप्ट जिसमे आप अपने इमेज के डिस्क्रिप्शन को साधारण तरीके से लिखते है।

बेसिक प्रांप्ट [ /imagine + Image description ]

4 simple flat vector logo design of a dog created with midjourney ai
मिडजर्नी ऐआई 0 से हीरो | Midjourney AI for beginners to advanced in hindi 14

Prompt- “/imagine simple flat vector logo of a dog for pet food products business, white isolated on black background”

इस प्रांप्ट में आप देख सकते है हमने एकदम साधारण सा डिटेल लिखा और मिड जर्नी ने 4 अलग अलग इमेज बना कर दी.

दूसरा प्रांप्ट का प्रकार है एडवांस्ड प्रांप्ट- एडवांस्ड प्रांप्ट स्ट्रक्चर में आप इमेज के डिटेल के साथ साथ लिंक, कैमरा डिटेल, लाइट डिटेल, फोटो का रेश्यो, वातावरण, मिद्जौर्नी का वर्शन, स्टाइल, व् अन्य पेरामीटर इसमें लिखते है, प्रांप्ट में जितनी ज्यादा डिटेलऔर पेरामीटर आप इमेज के बारे में लिखेंगे उतना ही अच्छा रिजल्ट आपको  प्रोफेशनल इमेज बनाने में मदद मिलती है।

एडवांस्ड प्रांप्ट – [ /imagine + Link + Description + Subject + Environment + Lighting + Colour Palette + Camera + Artist reference + –ar ratio:ratio (Default 1:1 Square), –s (0 to 1000) –v (Version of Midjourney) + Etc ]

this image shows ai gnerated image of closeup shots of woman with enchanting playful colors splash on her face and body midjourney v6
मिडजर्नी ऐआई 0 से हीरो | Midjourney AI for beginners to advanced in hindi 15

इस इमेज में आप देख सकते है हमने प्रांप्ट में और भी डिटेल लिखी जैसे के कलर , स्टाइल, आर्टिस्ट , और पेरामीटर जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे।

screenshot of discord server for midjourney ai showing tutorial of midjourney variations and this image shows ai gnerated image of closeup shots of woman with enchanting playful colors splash on her face and body midjourney v6
मिडजर्नी ऐआई 0 से हीरो | Midjourney AI for beginners to advanced in hindi 16

ऊपर स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है जब आप इमेज बनाते है उसके बाद आपके सामने ऐसा स्क्रीन आता है जहा आपको U1,U2,U3, U4 और V1, V2, V3, V4, रि रोल बटन , इनका मतलब है U का मतलब उप्स्काले यानि के अगर सामने दी गयी इमेज में अगर आपको कोई इमेज पसंद आती है तो उसको आप अप स्केल कर सकते है, जहा 1, 2, 3, 4 ग्रिड के बॉक्स का नंबर है, मतलब आपको 3 नंबर इमेज को उपस्केल करना है तो आप U 3 पर क्लिक करना होगा।

V का मतलब वेरिएशन, यानि के किसी इमेज के और भी वेरिएशन चाहिए तो उसपर क्लिक करे, या फिर इनमे से कोई भी इमेज आप के जरुरत के हिसाब से ना होने पर री रोल पर क्लिक कर के और नया सेट generate कर सकते है।

INTERFACE OF DISCORD SERVER FOR MIDJOURNEY- showing upscale and zoom out feature in midjourney ai
मिडजर्नी ऐआई 0 से हीरो | Midjourney AI for beginners to advanced in hindi 17

इस स्क्रीनशॉट में आप देख सकते है U2 पर क्लिक करने के बाद इमेज 2 upscale हो चुकी है, इसके निचे आप देखेंगे और भी आप्शन दिखेंगे, जहां पर इमेज को और भी अप स्केल कर सकते है,आइये इन सब फीचर को समझ्ते है-

  • Vary– बनायीं गयी इमेज के और भी वेरिएशन बनाने के लिए इन का इस्तेमाल किया जाता है।
  • Vary High– में इमेज के और भी वेरिएशन बन जायेंगे जिसमे इमेज का स्टाइल, एलिमेंट , कम्पोजीशन बदल सकती है।
  • Vary Low– लो वेरिएशन में इमेज के ऐसे वेरिएशन बनेंगे जो ओरिजिनल  इमेज से मिलते जुलते होंगे।
  • Vary Region– इस फीचर की मदद से ओरिजिनल इमेज में अगर आप कोई एलिमेंट या कोई भी पार्ट को हटाना या एडिट करना है तो आप इस का इस्तेमाल कर सकते है, Vary Region सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एडिटिंग विंडो खुलेगी जहाँ पर आप इमेज के किसी भी एरिया को सेलेक्ट कर के उसको एडिट कर सकते है।
  • Zoom Out – अगर इमेज को और छोटा या सब्जेक्ट को दूर करना है तो ज़ूम आउट का इस्तेमाल कर सकते है इस से आपकी इमेज में और भी स्पेस बन जाएग और सब्जेक्ट ज़ूम आउट हो जायेगा।
  • ⬅️ ➡️ ⬇️ ⬆️ इन एरो का इस्तेमाल इमेज में और स्पेस या और भी साइज़ बढ़ने के लिए किया जाता है, यानि के अगर आपने कोई इमेज बनायीं और आपको उसमे लेफ्ट साइड में टेक्स्ट लिखने के लिए और स्पेस चाहिए तो आप लेफ्ट एरो पर क्लिक कर के लेफ्ट साइड से इमेज को बढ़ा सकते है।

मिडजर्नी ऐआई के कमांड

  • /Subscribe- मिडजर्नी ऐआई के पेड प्लान सेलेक्ट करने के लिए आप इस कमांड का इस्तेमाल कर सकते है 
  • /Help – मिद्जौर्नी को इस्तेमाल करने के लिए गाइडेंस के लिए हेल्प कमांड का इस्तेमाल कर सकते है
  • /Imagine- मिडजर्नी ऐआई पर इमेज बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किआ जाता है, यानी की कोई बी इमेज बनान हो तो सबसे पहले आपको इमेजिन कमांड का इस्तेमाल करना होगा, और उसके बाद प्रांप्ट लिखना होगा।
  • /Setting- अपने अकाउंट की सेटिंग्स करने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते है, जिसमे आपको बहुत सारे आप्शन मिलेंगे, उनमे आपको कोनसा वर्शन में इमेज बनाना है, इमेज कैसी होनी चाहिए, व् अन्य कई सेटिंग्स यहाँ से सेट की जा सकती है, शुरुआत के लिए आप इसे डिफ़ॉल्ट रख सकते है।
  • /Describe- मान लीजिये आपके पास कोई इमेज है और आपको उसी तरह की इमेज बनानी है लेकिन आपको पता नहीं है वेसी इमेज बनाने के लिए प्रांप्ट क्या लिखना है, तो आप यह कमांड लिख कर इंटर करेंगे और जो इमेज है उसे अपलोड कर देंगे, मिडजर्नी ऐआई आपको 4 प्रांप्ट दे देगा, उन प्रांप्ट को इस्तेमाल कर के आप वेसी ही तस्वीर बना सकते है, आसान भाषा में कहे तो अगर आपको किसी भी तस्वीर के बारे में जानकारी चाहिए तो आप यह कमांड का प्रयोग कर के उस इमेज के बारे में डिटेल जान सकते है।
  • /Info- अपने अकाउंट की जानकारी जैसे के सब्सक्रिप्शन, बचे हुए इमेजेज के नंबर व् अन्य अकाउंट से जुडी जानकारिय पाने के लिए यह कमांड इस्तेमाल की जाती है.
  • /Blend- अगर आप 2 या 2 से अधिक तस्वीरों को मिक्स कर के नयी इमेज बनाना चाहते है तो ब्लेंड कमांड की मदद से आप कोई भी 2 या 2 से ज्यादा इमेज को /ब्लेंड कमांड लिखने के बाद अपलोड कर सकते है और मिद्जौंर्ये आपको उन्हें मिक्स कर के एक नई इमेज बना के दे देगा।

मिडजर्नी ऐआई के पेरामीटर

मिडजर्नी में कमांड प्रांप्ट के शुरुआत में लिखा जाता है और पेरामीटर प्रांप्ट के अंत में, हालाँकि बताये गए सभी पेरामीटर को हर इमेज के लिए इस्तेमाल करना आवश्यक नही है, तो आइये जानते है कुछ बेसिक पेरामीटर के बारे में-

  • –aspect or –ar -इमेज का साइज़ और रेश्यो सेट करने के लिए इस्तेमाल करें
  • –version or –v -मिद्जौर्नी का वर्शन सेलेस्ट करने के लिए इस्तेमाल करें
  • –no -अगर आपको इमेज में कोई वास्तु नहीं रखनी है तो प्रांप्ट के अंत में यह पेरामेंटर इस्तेमाल करे और उस वास्तु का नाम लिख दे इस से मिद्जौर्नी उस वास्तु इमेज में नही रखेंगा.
  • –imageweight or –iw -जब आप किसी इमेज से उसकी लिंक की मदद से दूसरी इमेज बनाते है तब इस पेरामीटर का इस्तेमाल किया जाता है, इसको आप 0 से 100 तक रख सकते है, जितना ज्यादा इसकी वैल्यू रखंगे उतना ज्यादा ही यहाँ उस इमेज की स्टाइल को फॉलो करेगा.
  • –style raw – कभी कभी हमे कुछ ऐसे स्टाइल के इमेज चाहिए होते है जो किसी एक स्टाइल को फॉलो करें जैसे के आपको वाटर कलर पेंटिंग चाहिए तो अगर आप मिड जर्नी में इमेज बनाते ह तो कभी कभी यह उसको बहुत ही अलग तरीके से दिखता है जो रियल नही दिखती, रॉ स्टाइल का इस्तेमाल करने से मिद्जौर्नी आर्टिस्टिक वैल्यू को कम कर के रियल जैसी दिखने वाली इमेज बनाकर दे देगा, इमेज को रीयलिस्टिक लुक देने के लिए यह पेरामीटर इस्तेमाल किआ जा सकता है.
  • –stylize or –s -इस पेरामीटर की मदद से आप इमेज की क्रिएटिविटी सेट कर सकते है,जितनी ज्यादा वैल्यू रखेंगे उतनी ही ज्यादा रैंडम और क्रिएटिव इमेज बन कर आयेगी जिसमे प्रांप्ट पर कम ध्यान रहेगा, और कम वैल्यू रखने पर प्रांप्ट को ज्यादा फॉलो करेगा.
  • –chaos or –c -मिडजर्नी में जब अप कोई  इमेज बनाते है तो आपके सामने ग्रिड में 4 इमेज होती है, इस पेरामीटर को इस्तेमाल करने से आप उन इमेज के स्टाइल को कितना सिमिलर या अलग रखना चाहते है उसके लिए यह पेरामीटर इस्तेमाल कर सकते है, आप जितने ज्यादा इसकी वैल्यू रखेंगे उतनी ही अलग अलग चारो इमेज आपके सामने आएगी, जो के एक दुसरे से बिलकुल ही अलग होगी. इसकी वैल्यू 0 से 100 तक रखी जा सकती है.
  • –style refrence or –sref – इसकी मदद से आप किसी भी इमेज की स्टाइल को पूरी तरह कॉपी कर के नयी इमेज बना सकते है.
  • –cref – इस पेरामीटर की मदद से आप किसी भी करैक्टर, या व्यक्ति के फेस और उसकी सभी डिटेल को कॉपी कर के अलग-अलग पोजीशन,लोकेशन में नई इमेज बना सकते है, एकोम्मेर्स और क्लोथिंग और फैशन बिज़नस, या ऐसे बिज़नस जिनमे प्रोडक्ट को मॉडल पर शोकेस करना हो उन बिज़नस के लिए यह बेहतरीन फीचर साबित हो सकता है

इन पेरामीटर, कमांड का इस्तेमाल कर के आप बेहतरीन इमेज बना पाएंगे, और अपने बिज़नस, ऑफिस प्रेजेंटेशन, ब्रांडिंग, मार्केटिंग, व् अन्य कार्यो के लिए इस्तेमाल कर सकते है, या फिर अगर आप इनसे साइड इनकम करना चाहते है तो ऐ आई टूल से पैसे कमा सकते है, फ्रीलांसिंग कर सकते है, ऐआई इमेज से पैसे कैसे कमाए यह जानने के लिए आप हमारा पिछला आर्टिकल पढ़ सकते है जहापर हमने ऐआई से पैसे कमीने के तरीके के बारे में बताया है।

पेरामीटर और कमांड केसे इस्तेमाल करे

–ar, –c Aspect Ratio and Chaos Perameter In Midjourney

girl floating in a world made of computer code in the style of the matrix, in the style of vibrant illustrations, white and blue , studyplace, playful use of shapes. ai generated image  using midjourney
मिडजर्नी ऐआई 0 से हीरो | Midjourney AI for beginners to advanced in hindi 18

Prompt– “girl floating in a world made of computer code in the style of the matrix, in the style of vibrant illustrations, white and blue , studyplace, playful use of shapes. –ar 4:5 –c 50 –s 750

जैसे के हमने पहले इन पेरामीटर के बारे में बताया, –ar इमेज का रेश्यो सेट करने के लिए काम में आता है , यहाँ हमने 4:5 यानी के 4 चौड़ाई और 5 लम्बाई, इसी तरह अगर आप को किसी भी साइज़ की इमेज चाहिए तो उसका आस्पेक्ट रेश्यो लिख सकते है जैसे [ 1:1, 2:3, 3:4, 4:5, 9:16, 16:9 etc ]

इसमें हमने Chaos 50 रखा जो आप इमेज में देख सकते है आपके सामने ग्रिड में 4 इमेज है लेकिन चारो की स्टाइल एकदम अलग है, यानि के हर एक ग्रिड में इमेज एक दुसरे से बिलकुल अलग स्टाइल में है, अगर आप इसकी वैल्यू को कम या ज्यादा करते है तो इसमें और भी बदलाव देखने को मिलेंगे।

Style reference –Sref Perameter in Midjourney AI

Style reference के लिए सबसे पहले आपको वह इमेज लेनी है जिसकी स्टाइल आप कॉपी करना चाहते है, उसके बाद आपको उसे दिस्कोर्ड पर अपलोड करना है, और राईट क्लिक कर के “कॉपी इमेज एड्रेस” करना है, फिर अपना प्रांप्ट लिखें और अंत में ” –sref + Link ” पेस्ट करना है, इसका पूरा तरीका आप निचे दिए विडियो में देख सकते है , जो के समझने में आसान होगा।

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आपको बताया कैसे आप Midjourney का इस्तेमाल कर के शानदार AI इमेज बना सकते है, प्रांप्ट कैसे लिखे जाते है, Midjourney के अलग अलग फीचर के बारे में समझा, उम्मीद है आपको अब समझ आ चूका होगा के आप Midjourney को किस तरह से इस्तमाल कर के अपने बिज़नस, सोशल मीडिया, एजुकेशन व् अन्य कार्यो के लिए इस्तेमाल कर सकते है, इसके अलवा आप अगर फ्री में इमेज बनाना सीखना चाहते है तो आप लियोनार्डो ऐआई का इस्तेमाल कर सकते है, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो इसे शेयर जरुर करे और अगर आपको Midjourney से जुड़े कोई प्रश्न है तो कमेंट में पूछ सकते है, धन्यवाद।

FAQ : Midjourney AI

क्या मिडजर्नी ऐआई में फ्री में इमेज बना सकते है ?

मिडजर्नी ऐआई शुरुआत में फ्री में इमेज बनायीं जा सकती थी, परन्तु अब मिडजर्नी ऐआई ने फ्री प्लान बंद कर दिए है, मिडजर्नी ऐआई से इमेज बनाने के लिए आपको इसका पेड प्लान लेना अवश्यक है जो के लगभग 850 रूपये से शुरु होता है। 

मिडजर्नी ऐआई से पैसे केसे कमाए जा सकते है ?

मिडजर्नी ऐआई से पैसे कमाने के लिए आप इसपर AI इमेज बना सकते है और फ्रीलांसिंग सर्विस दे सकते है , इसके अलवा मिडजर्नी ऐआई से इमेज बनाकर उन्हें स्टॉक इमेज वेबसाइट पर बेच सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top