दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि इन दोनों मार्केट में चैट जीपीटी नाम के AI टूल ने तहलका मचाया हुआ है। शुरुआत में तो चैट जीपीटी इतना ज्यादा फेमस नहीं था लेकिन समय के अनुसार इसने मार्केट पर अपना कब्जा जमा लिया है।
अगर गूगल के बाद किसी भी चीज के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए कोई भी व्यक्ति चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर रहा है क्योंकि यह बिल्कुल गूगल के एल्गोरिथम के हिसाब से ही काम करता है इसमें आप किसी भी टॉपिक के बारे में कुछ ही सेकंड के अंदर जानकारी हासिल कर सकते हैं।
सबसे पहले जानते है ChatGPT क्या है? चैटजीपीटी ने कंटेंट क्रिएशन से लेकर कई सारे फील्ड में महारत हासिल कर ली है लेकिन वर्तमान समय के अंदर यह शेयर मार्केट के फील्ड में भी लोगों की खूब सहायता कर रहा है।हमारे देश भारत में लगातार इन्वेस्टर की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं अब बहुत सारे लोग चैट जीपीटी की मदद से बेस्ट स्टॉकस का चुनाव कर पा रहे हैं जो किसी भी इन्वेस्टर के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है।
तो आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि How to use ChatGPT for stock analysis in Hindi. हमारी आज की यह पोस्ट शेयर मार्केट से जुड़े हुए लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली हैं।
How to use ChatGPT for stock analysis Infographic
ChatGPT से पूछे निवेश के लिए कोनसा सेक्टर है बेहतर
जब आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल कर रहे होते हैं तो आपको एक बात का ध्यान रखना है कि इसके पास किसी भी कंपनी का प्रेजेंट और पास्ट का पूरा डाटा मौजूद होता है। ऐसे में अगर आप लोग इन्वेस्टमेंट के लिए किसी बेहतरीन सेक्टर या फिर स्टॉक का चुनाव करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको चैट जीपीटी से इस बारे में पूछना होगा कि कौन सा सेक्टर इन्वेस्टमेंट के लिए बेस्ट है?
जैसे कि आप प्रश्न का जवाब पूछेंगे आपके सामने तुरंत इसका उत्तर आ जाएगा इसके बाद आपको एक आईडिया लग जाएगा कि वर्तमान समय के अंदर कौन से सेक्टर ग्रोथ पर हैं जो आपके लिए इन फ्यूचर बेहतर इन्वेस्टमेंट का ऑप्शन हो सकते हैं।
ChatGPT की मदद से स्टॉक के भविष्य की पेर्फोर्मस के बारे में पता करे
किसी भी स्टॉक में इन्वेस्ट करने से पहले हर एक इन्वेस्टर्स उस पार्टिकुलर कंपनी के पास्ट और फ्यूचर्स परफॉर्मेंस के बारे में जानने का प्रयास करता है।इसलिए आप चैट जीपीटी की मदद से किसी भी स्टॉक की पूरी हिस्ट्री निकाल सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको चैट जीपीटी पर स्टॉक का नाम लिखकर उसके पिछले 5 से 6 साल के परफॉर्मेंस के बारे में पता करना है साथ ही आपको चैट जीपीटी से यह भी पूछना है यह स्टॉक फ्यूचर में कैसा परफॉर्म कर सकता है।
- इन 8 तरीको से सिबिल स्कोर बढ़ाएँ | 8 Ways to increase cibil score
- सिबिल स्कोर कैसे चेक करें | Check free cibil score in Hindi
- गूगल ने लांच किया जैमिनी एआई , जानिए क्या है Gemini Ai 2023
- ट्रैडिंग और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के फायदे, नुकसान | Trading vs long term investing pro and cons in hindi
- CIBIL Score in Hindi | सिबिल स्कोर क्या है?
ChatGPT से स्टॉक्स में रिस्क का पता करे
किसी भी स्टॉक का एनालिसिस तब तक कंप्लीट नहीं होता है जब तक उस स्टॉक के रिस्क के बारे में पता ना कर लिया जाये। एक अच्छा इन्वेस्टर वही होता है जो अच्छे स्टॉक की पहचान करने के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखना है कि आने वाले समय में इस स्टॉक को लेकर उसे किसी तरह का नुकसान होने की संभावना तो नहीं है अगर उसे इस स्टॉक से नुकसान भी होता है तो उसका वह एक लिमिट निर्धारित करता है कि इतनी लिमिट के अंदर वह इससे एग्जिट कर जाएगा।
अगर आपको नहीं पता है कि आप जिस स्टॉक में अपना पैसा इन्वेस्ट करने वाले हैं उसमें कितना रिस्क है तो इसके बारे में आप चैट जीपीटी की मदद ले सकते हैं।उदाहरण के लिए मान लीजिए आप महिंद्रा कंपनी में इन्वेस्ट करने वाले हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि महिंद्रा कंपनी के स्टॉक मे कौन कोनसे जोखिम शामिल है तो आप चैट जीपीटी पर यह टाइप कर सकते है की वह आपको महिंद्रा कंपनी के स्टॉक के कुल 10 जोखिम के बारे में आपको बताएं इसके बाद आपके सामने रिस्क से जुड़े हुए सभी फैक्टर्स सामने आ जायेंगे। इसके अलावा आप ChatGPT का इस्तेमाल स्टॉक ट्रेडिंग के लिए भी कर सकते है |
निष्कर्ष
उम्मीद करते है दोस्तों आपको How to use ChatGPT for stock analysis से जुड़ी हुई जानकारी पसंद आई होगी। दोस्तों अगर आप लोग वर्तमान समय के अंदर स्टॉक के एनालिसिस के लिए चैट जीपीटी का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आप बहुत कुछ मिस कर रहे हैं क्योंकि किसी भी स्टॉक का पर्फेक्ट तरीके से एनालिसिस केवल आप AI टूल की मदद से ही बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
FAQ – How to use Chat GPT to analyse a stock
Stock analysis के लिए चैट जीपीटी का बेस्ट प्लगिन कौनसा है?
अगर आप लोग किसी स्टॉक के डेटा का एनालिसिस करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे बेस्ट ChatGPT plugin Wolfram है।यह प्लगइन आपको रियल टाइम विजुलाइजेशन की सुविधा प्रोवाइड करता है इसके अलावा इसकी मदद से आपको ग्राफिकल एनालिसिस करने में भी काफी मदद मिलती है।