गूगल ने लांच किया जैमिनी एआई , जानिए क्या है Gemini Ai 2023

google launched gemini ai in hindi

जैमिनी Ai क्या है ?

ChatGPT के आने के बाद गूगल ने अपना ai टूल लांच किया था जिसका नाम है Google Bard परन्तु जल्दी बजी के चक्कर में वह लौन्चिंग के दौरान ही फ़ैल हो चूका था जिस से गूगल को नुकसान उठाना पड़ा था, वही गलती गूगल नही दोहराना चाहता था, गूगल ने जैमिनी पर पूरा काम ख़त्म होने के बाद ही लांच करने की ठानी और अब गूगल ने लांच किया है Gemini Ai, जो ChatGPT की तरह सिर्फ टेक्स्ट नही बाकि विडियो, फोटो, ऑडियो को भी समझ कर उनका जवाब दे सकता है,

इसके अलावा जैमिनी AI जटिल कामो को भी आसानी से कर सकता है जैसे के गणित, फिजिक्स के साथ साथ उच्चस्तर के कोड भी लिख सकता है, जो के ChatGPT में नहीं हो सकते थे. जैमिनी Ai अब तक का सबसे पावरफुल ai मॉडल माना जा रहा है, देखा जाये तो गूगल का मानना है यह मॉडल ChatGPT को पूरी तरह से पछाड़ देगा. अभी इसे गूगल bard और गूगल पिक्सेल फोन से integrate किया है धीरे धीरे यह गूगल के सभी सर्विस के साथ शुरू होगा.

Gemini Ai के कितने वर्शन है?

गूगल ने जैमिनी को 3 वर्शन में लांच किया है 

जैमिनी अल्ट्रा – इस मॉडल को गूगल ने सर्व्श्रेस्थ बताया है जो जटिल से जटिल चीजों को आसानी से कर सकता फिर चाहे वह टेक्स्ट हो इमेज हो कोड या विडियो हो, इन सब को जैमिनी अल्ट्रा आसानी से समझ सकता है 

जैमिनी प्रो – यह मॉडल गूगल ने अपने पिछले ai मॉडल bard को अपग्रेड के लिए बनाया है जो bard की स्पीड को तेज करेगा और भी कठिन चीजों को समझने में मदद करेगा 

जैमिनी नानो – यह मॉडल स्मार्ट फ़ोन के लिए डिजाईन किया गया है, जिसका काम बिना किसी सर्वर से जुड़े ही हो सकता है जेसे की मेसेज के रिप्लाई सजेस्ट करना, टेक्स्ट का निष्कर्ष निकालना व् अन्य कई मोबाइल फ़ोन से जुडी चीज़े.

यह GPT 4 से अलग कैसे है 

जैमिनी को पावरफुल इसीलिए मन जा रहा है क्यों के जैसे आपने देखा होगा GPT 4 में सभी टास्क करने के लिए GPT दुसरे ओलुगिन की सहायता लेता है , जैसे इमेज बनाने के लिए Dall-E का इस्तेमाल करता है इसके अलवा भी कई और से प्लगइन इनस्टॉल करने के बाद GPT में काम किया जा सकता है परन्तु जैमिनी में ऐसा नहीं है, जैमिनी अपना खुद का नेटिव मल्टीमॉडल पर काम करता है 

निचे दिए गए विडियो में आप जैमिनी Ai का टेस्ट विडियो देख सकते है

Hands-on with Gemini: Interacting with multimodal AI- By Google

बार्ड में क्या बदलाव आ सकते है ?

बार्ड के संचालक Sissie Hsiao ने बताया अब तक गूगल बार्ड चैट बोट सिर्फ टेक्स्ट का उत्तर देता है लेकिन जल्द ही, यानि के अगले साल बार्ड एडवांस आने वाला है जो के बहुत ही बेहतरीन होने वाला है, जिसमे बहुत से फीचर जोड़े जायेंगे, यह गूगल का सबसे शक्तिशाली लार्ज लैंग्वेज मॉडल है. जैमिनी अल्ट्रा एक मुल्टी मॉडल है जो फोटो, विडियो, टेक्स्ट, और ऑडियो को समझ पायेगा.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top