5 Best Text To Speech Ai Tools For Voice Over in Hindi | वोइस ओवर के लिए AI टूल 

Best Text To Speech Ai Tools For Voice Over - sartificial intelligence, voice over, dubbing, cinematic, realistic, high resolution. hassel blade. 8k, zoomed out, neon light effect,

Ai Tools For Voice Over- दोस्तों आज के समय में सोशल मीडिया या फिर अन्य किसी प्लेटफार्म पर अगर आप लोग वीडियो बनाते हैं तो वीडियो की क्वालिटी के साथ-साथ उसमें जो वॉइस होती है वह सबसे इंपॉर्टेंट रोल प्ले करती है।

लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनकी आवाज या तो पतली होती है या फिर मोटी होती है इस वजह से जब वह वीडियो बनाते हैं तो कहीं ना कहीं उनकी आवाज उसे वीडियो की क्वालिटी को डाउन कर देती है।आप भी उन्हीं लोगों में से है जो अच्छी वॉइस के साथ वीडियो एडिट करना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे ही 5 Best Ai Tools For Voiceover से जुड़ी हुई जानकारी देने वाले हैं क्योंकि ए टूल की मदद से आप बड़ी आसानी से अपनी मनमर्जी की वॉइस कर सकते हैं वह भी बहुत ही आसान तरीके से।

वोइस ओवर या Text To Speech क्या होता है ?

किसी भी टेक्स्ट को ऑडियो या वोइस फॉर्मेट में बदलना text to speech कहलाता है, पहले किसी भी text को वोइस में बदलने के लिए वोइस ओवर आर्टिस्ट को ढूँढना पड़ता था जिसमे बहुत खर्चा व् समय लगता था लेकिन आजकल आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस ने इस काम को बेहद आसान बना दिया है.

Ai वोइस ओवर टूल का इस्तेमाल से क्या फायदा है ?

Ai वोइस ओवर टूल आपके किसी भी text तो बेहतरीन अवाज में बदल सकते है, जिन्हें अगर आप रील्स, Youtube विडियो व् अन्य किसी विडियो के लिए इस्तेमाल कर सकते है, इन टूल की मदद से अलग अलग तरह की आवाज़ सेलेक्ट की जा सकती है, आप अपने हिसाब से इन्हें बदल सकते है. 

Ai वोइसोवर टूल का इस्तेमाल कर के आप डबिंग आर्टिस्ट पर खर्च किया जाने वाला पैसा बचा सकते है, या फिर ऐसे लोग जो विडियो तो बनाना चाहते है पर उन्हें अपनी आवाज़ रिकॉर्ड करने में खराब लगती है तो ऐसे में आप ऑडियो के लिए ai टूल का इस्तेमाल कर सकते है और विडियो के लिए Ai अवतार विडियो बना सकते है.

Best Ai Tools For Voice Over in Hindi

Eleven Labs

this image shows the interface of text to voice ai tool elevenlabs
5 Best Text To Speech Ai Tools For Voice Over in Hindi | वोइस ओवर के लिए AI टूल  4

Ai वॉइस टूल की लिस्ट में Eleven Labs का नाम सबसे पहले आता है, यह अभी तक का सब से पोपुलर टेक्स्ट टू स्पीच AI टूल है, इसकी मदद से किसी भी टेक्स्ट को एक बेहतरीन वोइस में कन्वर्ट किया जा सकता है, इसके अलावा इसमें आप अपनी वोइस को क्लोन कर के किसी भी कंटेंट को अपनी आवाज़ में कन्वर्ट कर सकते है, ११labs की वोइस क्वालिटी बाकि के वोइस टूल से काफी बेहतरीन है.

अगर आप विडियो एडिटर है तो आप Eleven labs की मदद से आप बैकग्राउंड साउंड्स, म्यूजिक भी बना सकते है , बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए आप text प्रांप्ट लिखकर किसी भी तरह का साउंड बना सकते है, और विडियो में इस्तेमाल कर सकते है।

Eleven Labs पर आप अपनी आवाज को बेचकर पैसे भी कमा सकते है, इसके लिए आपको सबसे पहले अपना अकाउंट बनाना है, फिर 30 मिनट का ऑडियो रिकॉर्ड कर के सबमिट करना है, इसके बाद जब भी कोई आपकी आवाज़ का इस्तेमाल करता है तो उसके आपको पैसे मिलेंगे, इसमें आप अपने हिसाब से अपना प्राइस सेट कर सकते है।

Descript Overdub

Descript Ai टूल आपको अपनी आवाज़ का टेक्स्ट-टू-स्पीच मॉडल बनाने या अल्ट्रा- रियलिस्टिक स्टॉक वॉइस की लाइब्रेरी से एक का चयन करने की अनुमति देता है। डिस्क्रिप्ट ओवरडब 12+ पुरुष और महिला आवाजें प्रदान करता है और एक बात ध्यान रखने की है कि यह टूल केवल इंग्लिश लैंग्वेज को ही सपोर्ट करता है।

आप इस टूल का उपयोग करके अपनी आवाज का क्लोन भी बना सकते हैं यह फीचर्स आपको बहुत ही कम टूल्स प्रोवाइड करते हैं। अगर आप एक ऐसे सॉफ्टवेयर की तलाश कर रहे हैं जिसका इस्तेमाल करके आप काफी जल्दी से अपने वीडियो के लिए वॉइस ओवर जेनरेट करें तो यह सॉफ्टवेयर आपके लिए बहुत ही मददगार साबित होने वाला है।

Dubverse

अगर आप एक ऐसे टूल का इस्तेमाल करना चाहते हैं जो हिंदी वॉइसओवर कर सके तो यह टूल आपको बहुत मदद करने वाला है। की मदद से आप किसी भी कैरेक्टर की रियल और फास्ट तरीके से टेक्स्ट को वॉइस ओवर में परिवर्तित कर सकते हैं। इसमें भी आपको किसी भी टेक्स्ट या डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होता है यह ऑटोमेटिक उसको स्कैन करके उसमें जो भी टैक्स लिखा होगा उसका वॉइस ओवर कर देगा।

इसकी मदद से आप एक ही आवाज को कई भाषाओं के अंदर परिवर्तित कर सकते हैं साथ ही इसके अंदर आपको 30 से भी ज्यादा भाषाएँ देखने को मिल जाती है।

Speechify

इस टूल की मदद से आप काफी हाई क्वालिटी की AI वॉइसओवर जनरेट कर सकते हैं जिसका इस्तेमाल आप पर्सनल और कमर्शियल प्रोजेक्ट के लिए कर सकते है। इसके अंदर आपको 200 से भी ज्यादा लैंग्वेज में वॉइस ओवर करने की सुविधा मिलती है साथ ही आप अपने अकॉर्डिंग वॉइस की पिच, टोन और स्पीड को मेंटेन कर सकते हैं।

अगर आप अपने यूट्यूब वीडियो के लिए प्रोफेशनल साउंड क्रिएट करना चाहते हैं तो इसकी मदद से बहुत आसानी से कर सकते हैं केवल आपको अपनी यूट्यूब वीडियो की स्क्रिप्ट इसमें पेस्ट करनी होती है और यह बहुत ही कम समय के अंदर उसका वॉइस ओवर करके आपको देता है।

Listnr

इस टूल की मदद से आप किसी भी टेक्स्ट को वॉइस फॉर्मेट के अंदर परिवर्तित कर सकते हैं।यह आपको वीडियो, ई-लर्निंग, ऑडियो लेख, पॉडकास्ट और वॉयस असिस्टेंट जैसे कई तरीकों में वॉइस ओवर करने का अवसर प्रदान करता है।लिस्टएनआर 140+ भाषाओं में 900 वॉइस को कन्वर्ट करने की फैसिलिटी आपको प्रोवाइड करता है।

इस टूल का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इसमें आपको सिंपली अपने टेक्स्ट को पेस्ट करना होता है इसके बाद वह ऑटोमेटेकली उसको वॉइस में कन्वर्ट कर देता है। इसके अलावा आप किसी भी ब्लॉक पोस्ट का लिंक भी इसके अंदर पेस्ट कर सकते हैं यह ऑटोमेटेकली उसको स्कैन करके उसे वॉइस में कन्वर्ट कर देगा।

यह भी पढ़े – Leonardo Ai में AI इमेज कैसे बनाये ?

Murf Ai

मुर्फ़ एआई की मदद से आप टेक्स्ट की मदद से रीयलिस्टिक वोइसओवर कर सकते है, इसमें आपको 120 से भी ज्यादा वोइस मिलेंगे, इसी के साथ यह 20 भाषाओ में उपलब्ध है.

 Murf Ai की मदद से अप अलग अलग तरह के विडियो व् वोइस बना सकते है जैसे के पॉडकास्ट, एडवरटाइजिंग विडियो , प्रेजेंटेशन , एक्स्प्लैनेर विडियो व् अन्य कई प्रकार के विडियो को डब व् वोइस ओवर कर सकते है, इसके फ्री प्लान में आपको 10 मिनट का वोइस ओवर मुफ्त में मिलता है, बाद में अगर आप इसका पेड प्लान ले सकते है 

WellSaid Labs

इस टूल को भी काफी क्रिएटिविटी के साथ डिजाइन किया गया है जिसमें आप अपने टेक्स्ट को वॉइस के फॉर्मेट में परिवर्तित कर सकते हैं।वहीं इसकी मदद से आप वॉइस के फॉर्मेट को भी बदल सकते हैं आप मोटी आवाज चाहते हैं आप अपने हिसाब से अपनी वॉइस का पिच और टोन सेट कर सकते हैं।

वेलसैड लैब आपको बिल्कुल ह्यूमन वॉइस प्रोवाइड करता है जिसको सुनने के बाद कोई आए व्यक्ति ऐसा नहीं बता सकता है कि यह किसी आई की आवाज है या फिर मनुष्य की।

निष्कर्ष 

इस पोस्ट में हमने बेस्ट वोइस ओवर Ai टूल के बारे में बताया है जिनकी मदद से आप वोइस ओवर कर सकते है, या ओवर ओवर सर्विस सेल कर के पैसे भी कमा सकते है, उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आई होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top