12% Club App आखिर हैं क्या ? | 12% club in Hindi

12% CLUB APP EARN INTEREST

12% club app in Hindi- जब भी ऑनलाइन पैसा कमाने की बात आती है, तो आप यही सोचते हैं कि पैसा या तो म्यूच्यूअल फंड में निवेश करके कमाया जा सकता है या फिर क्रिप्टो व् स्टॉक मार्केट में लगाकर कमाया जा सकता है। दोनों में कमाई तो होती है, लेकिन रिस्क भी इतना ही होता है। कभी आपने सोचा है, कि इन दोनों के बिना भी आप किसी अन्य और माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

किसी भी तरह से किया गया इन्वेस्टमेंट आपके ग्रोथ में बहुत फायदेमंद होता है, आप चाहते हैं कि इन्वेस्टमेंट एसी जगह पर हो जहां पर शेयर बाजार की तुलना में बेहतर रिटर्न प्राप्त हो और आपको जोखिम भी बिल्कुल ना लेना पड़े। तो इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसा ऐप बताऐंगे जिसमें इन्वेस्टमेंट करके आप अच्छा इंटरेस्ट कमा सकते हैं।

12% Club App / Tweleve Club आखिर हैं क्या ?

अगर आपके पास कुछ रुपए पड़े हैं और अभी आपको उनकी जरूरत नहीं है, और इन पैसों से हीं आप ओर पैसा बनाने की सोच रहें हैं, तो यह एप आपके लिए बहुत मददगार साबित होता है। 12% club app या twelve club ऐप Bharat pay के द्वारा चलाए जाने वाला मोबाइल ऐप है, जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी सेविंग से 12% तक वार्षिक ब्याज कमा भी सकते हैं और इस ऐप के माध्यम से आप 12 % के ब्याज दर पर लोन भी ले सकते हैं।

इसमें आप हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक भी रख सकते हैं, जिसका आपको सालाना 12% की दर से ब्याज मिलता रहेगा, इतना ब्याज तो बैंक भी आपको नहीं दे पाता, साथ ही और तो इसमें आपको TDS या किसी प्रोसेसिंग फीस का भी कोई चार्ज नहीं देना होता है।

12% App में आप account कैसे बनाएं

यह एप्लीकेशन एंड्रॉयड और IOS दोनों ही तरह के प्लेटफार्म पर आपको मिल जाता है तथा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणित ऐप है। लाखों लोगों ने इसे अपने मोबाइल पर install भी किया है और लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं। अगर आपने भी अपने मोबाइल पर यह एप install किया है, तो नीचे दिए गए निर्देशों में आपको Account बनाने से संबंधित सारी जानकारी मिल जाएगी।

DOWNLOAD 12% CLUB APP
12% Club App आखिर हैं क्या ? | 12% club in Hindi 5
  1. सबसे पहले आप playstore के माध्यम से अपने मोबाइल में 12% club App को इंस्टॉल करें।
  2. App डाउनलोड हो जाए तो इसे अपने मोबाईल में open करे और फिर LETS 12% के बटन को प्रेस करे।
  3. यहां पर यह एप आपसे कुछ permission मांगेगा, जिससे अच्छी तरह पढ़कर अपना mobile number डालें और continue पर क्लिक करें।
  4. अब आपके मोबाइल पर आए हुए OTP को यहाँ दर्ज करे और continue पर फिर से क्लिक करे।
  5. अब आपको सामने एक dashboard दिखाए देगा, जिस पर आपको दो ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें पहला तो यह रहता है कि आप यहां पर पैसे एड करके 12% का ब्याज कमाएं या फिर 12% पर आप यहां से लोन लें सकते हैं।
  6. अगर आपको पैसे एड करना हो तो एड button के सामने राशि दर्ज कर फिर नीचे की ओर add Money के बटन पर क्लिक करे।
  7. यहां आपके सामने नया डैशबोर्ड open होगा जिसमें आपको KYC करने को कहा जायेगा, जिसके लिए आपको अपने बैंक अकाउंट की detail, Aadhar Card की detail, मोबाईल नंबर और अन्य सारी जानकारी टाइप करके अपनी KYC complete करे।
  8. इसके बाद एक बार पुनः राशि डालने के बाद Add Money के बटन पर क्लिक करें और फिर नेट बैंकिंग, debit card या किसी अन्य माध्यम से दिए गए पेमेंट को पूरा करे।
  9. अब आपका अकाउंट पूर्ण रूप से कंप्लीट हो चुका है, आपने जितने भी पैसे एड किए हैं उस हिसाब से आपको ब्याज दर मिलता रहेगा।

12% Club App से लोन की सुविधा

यदि आपको कुछ पैसे की आवश्यकता हो और आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से नहीं लेना चाहते या फिर बैंक की फाइलों में नही फंसना चाहते, तो यह प्लेटफार्म आपके लिए बहुत बेहतर होता है। 12 % क्लब ऐप आपको ब्याज देने के साथ-साथ जरूरत होने पर लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराता है। यहां पर आपको अपने credit score के अनुसार अलग -अलग रुपयों का loan मिल जाता है। मान लीजिए आपने 10 हजार का loan लिया है, तो यह app आपसे 12% की दर से ब्याज लेता है, साथ ही loan की processing fees भी 0% ही होती है, जो कि आपको 2 महीने से लेकर 18 महीने की अवधि तक के लिए मिल जाता है।

12% Club App से लोन कैसे लिया जाए | How to get loan on 12 % club

इस ऐप से loan लेने के लिए जो भी आवश्यक और जरूरतें लगती है, उन सब की जानकारी नीचे क्रम से दी गई है।

12% CLUB  earn money
12% Club App आखिर हैं क्या ? | 12% club in Hindi 6
  1. 12% क्लब ऐप पर अकांउट बनाने के साथ हीं आपकी KYC की पूरी प्रोसेस बिल्कुल complete होनी चाहिए, क्यूंकि बिना KYC के आपको loan नही मिल पाएगा।
  2. Loan लेने के लिए आपके पास आवश्यक डॉक्यूमेंट के तौर पर aadhar card और pan card होना अत्यंत आवश्यक है।
  3. इस ऐप पर जो भी QR Scan Code है, उसके द्वारा 30 दिनों तक लगातार लेन- देन होता रहना चाहिए।
  4. Loan लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए, क्योंकि आपका credit score अच्छा होगा तो आपको कोई भी बैंक लोन दे देता है।

12% Club App के फायदे

  1. यह ऐप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणित होने से आपको किसी तरह के फ्राॅड का डर बहुत ही कम रहता है।
  2. इस ऐप में आपको लोन लेने के लिए कोई ज्यादा चार्ज या प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होती है और डॉक्यूमेंट का भी कोई ज्यादा झंझट नहीं रहता है।
  3. आपके बिजनेस के सभी Transaction का आप इस ऐप के माध्यम से पता लगा सकते हैं।
  4. इस ऐप के माध्यम से आप किसी भी तरह का रिचार्ज कर सकते हैं, जैसे अपने इलेक्ट्रिसिटी बिल, जल बिल, मोबाईल का रिचार्ज वगैरह आदि सब कर सकते हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों इन सब बातों को आप अच्छे से पढ़कर और समझकर आप अच्छा इन्वेस्टमेंट पाने के लिए इस एप का उपयोग कर सकते हैं, जो कि आपको कुछ समय बाद अच्छा प्राॅफिटेबल रिटर्न प्रदान करता है। हमारी यह पोस्ट आपको पसंद आयी हों तो कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करिएगा।

FAQ: 12% club

12% club के सीईओ और फाउंडर कौन है ?

12% क्लब एप्प के सीईओ नालीग नेगी है और फाउंडर अश्निर ग्रोवेर है, जिनको आपने शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में देखा होगा, इसके अलावा अश्नीर ग्रोवेर भारत पे के भी फाउंडर रह चुके है .

12 परसेंट क्लब में कितना ब्याज मिलता है ?

अगर आप अपने पैसे 12 परसेंट क्लब में डालते है तो आपको लगबघ 12 प्रतिशत तक का ब्याज मिल सकता है .

2 thoughts on “12% Club App आखिर हैं क्या ? | 12% club in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top