8 Tips To Save money in Hindi | इन 8 तरीको से पैसो की बचत करे.

save money to buy big things in hindi

बचत के माध्यम से बड़ी चीजें कैसे खरीदे ?

Tips To Save money in Hindi: आज की बढ़ती हुई महंगाई और बचत के कम होते साधनों से पैसा बचाना बहुत मुश्किल हो गया है। ऐसा कहा जाता है कि अगर आपने पैसा बचा लिया तो वह भी आपकी एक तरह से पूर्ण कमाई हीं होती है। अगर आप पैसा बचाना जानते हैं तो आप इस वक्त के सबसे खुशहाल व्यक्ति हो सकते हैं।

अगर आपको कार खरीदना है या घर खरीदना है, या कोई अन्य बड़ी चीज़ खरीदना है तो आपके पास बचत करने का भी विकल्प होना चाहिए, क्योंकि इसके बिना आप इन्हें खरीदने की सोच भी नहीं सकते हैं। आपके पास जो भी इनकम हो उसका भरपूर फायदा उठाये, पर भविष्य की बचत के बारे में भी सोचें कि आपको आगे क्या आवश्यकता लगेगी।

मान लो आपको कोई कार खरीदना हो और आपके पास बजट हीं नहीं है तो उस इनकम का क्या फायदा होगा। तो आज हम इस पोस्ट से आपको बताएंगे कि कैसे पास कुछ बातों को अपनाकर कोई भी बड़ी चीज खरीदने के लिए अच्छी बचत कर पायेंगे।

बचत और इन्वेस्ट के तरीके ढुंढे | Find Ways To Invest and Save Money

अगर आपको कुछ बड़ा खरीदना है तो उसकी प्लानिंग आपको पहले से हीं तैयार करके रखनी होगी। एक कहानी से माध्यम से हम इस पूरे गणित को समझते हैं।

राम और लखन दोनों आपस में मित्र हैं। दोनों एक कंपनी में काम करते हैं और दोनों की हीं सैलरी 50 हजार रूपये महीना और 6 लाख रूपये सालाना होती है। राम पचास लाख की कीमत का 9% होमलोन पर एक घर खरीदता हैं, तो उसे 35 हजार रूपये हर महीने इएमआई के देने होते हैं।

इसके अलावा रोजमर्रा की चीजें जैसे बिजली, गैस, खाना, कपड़े आदि का भी खर्च हो जाता हैं और उसके पास बचत के नाम पर शून्य होता हैं तो उसे फिर कहीं ओर पार्ट टाइम नौकरी भी करना होती हैं और मानसिक संतुलन अलग खराब होगा। कुल मिलाकर 50 लाख के घर के लिए 20 साल में लगभग एक करोड़ आठ लाख रूपए किश्तों में ही देना होंगे।

दुसरे केस में लखन अपनी सैलरी में से 25 हजार रूपये हर महीने किसी मेन्युअल फंड में लगाता है तो 12% वार्षिक ग्रोथ के हिसाब से उसे बीस साल बाद 1 करोड़ नब्बे लाख रूपये प्राप्त होंगे।

अगर बीस हजार रूपये उसका खर्चा भी मान लेते हैं तो पांच हजार रूपये तो उसकी बचत आराम से होगी और इन छोटी-छोटी बचत से वो बड़ी चीजें भी आसानी से खरीद सकता है और 20 सालों में वह अपने लिए दो मकान भी खरीद सकता है और उसकी खुद की कार भी हो सकती हैं।

इस कहानी में हमें यह बात तो समझ आ गयी की हम थोड़ी – थोड़ी बचत करके भी काफी कुछ कमा सकते हैं।

सेविंग्स के लिए साइड इनकम भी रखें

आपके पास मौजूदा इनकम कितनी हीं हो, पर यदि आपके पास सेविंग नहीं है तो उस इनकम का कोई फायदा भी नहीं रहता है। आप अपनी सैलरी से सिर्फ घर खर्चा ही निकाल रहे हैं तो आपको साइड इनकम करने के लिए भी प्रयास करने चाहिए, उसके लिए आपको नए-नए तरीके ढूंढने होंगे।

आप अपनी किसी हॉबी के आधार पर काम कर सकते हैं या फिर अपने हुनर के बल पर या फ्रीलांसर बनकर भी आप साइड इनकम के तरीके generate कर सकते हैं। यह आप जो भी Extra Income करेंगे यह सिर्फ आपकी सेविंग होनी चाहिए। 

अपने खर्च पर कंट्रोल करना सीखे

आप बाहर घुम कर बड़ी – बड़ी पार्टियां करने के शौकीन है या फिर कुछ महंगा पहनने के शौकीन है, तो आपको इस दिखावा करने की इच्छा को मारना होगा। इसके लिए आपको कुछ ऐसे तरीके अपनाने होंगे जिससे आपकी इच्छा भी पूरी हो जाएं और खर्च भी कम से कम हो।

आप अगर महीने में 5 बार पार्टी करते है तो 2 से 3 बार ही करे, महंगे कपड़े पहनने के शौकीन हैं तो अपने local market के कपड़ो को ही तवज्जो दे, खुद के vehical से आप ऑफिस जाते है तो आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट का भी उपयोग करके अपनी फिजूलखर्च को बचा सकते हैं।

म्यूच्यूअल फंड या शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करे

मान लो की आपके पास कुछ अच्छा खासा पैसा जमा हो गया है और आप सोच रहे है की इसे बैंक अकाउंट में ही रख लेता हूं तो जरा रुकिए, इन पैसों को इन्वेस्ट करके भी आप इस पैसे से और पैसा बना सकते हो।

आप चाहे तो इस पैसे को शेयर मार्केट या क्रिप्टो करेंसी में लगा सकते है या फिर म्यूच्यूअल फंड में निवेश करके और फायदा कमा सकते हैं। शेयर मार्केट में Investment करते हुए प्रॉफिटेबल कंपनी का ध्यान रखें। निवेश करने का अगर ओर भी कोई बेहतर तरीका हो तो आप वह कर सकते हैं, जैसे की हाल ही में भारत पे का 12 परसेंट क्लब एप्प आया है जिसमे आप अपने पैसो को उधार देकर 12 प्रतिशत तक ब्याज कमा सकते है , इन सभी में निवेश करने से पहले रिसर्च जरुर करे। 

ऑफर‌ और डिस्काउंट का करें उपयोग

आप जब भी कोई खरीददारी करने निकले तो ऐसे शाॅपिंग माॅल या प्रोडक्ट का चयन करें जो आपको कुछ डिस्काउंट या ऑफर प्रदान करता हों, जैसे की Earnkaro, INRdeals इन अप्प्स पर आपको प्रोडक्ट्स के कुपन कोड मिल जाते है और कैशबैक भी मिल जाते है, इसके अलावा पैसे बचाने के लिए आप चाहें तो अपने सोशल मीडिया या मोबाइल एप से भी सामान ले सकते हैं,

जहां आपकों डिस्काउंट के साथ -साथ कैशबैक का भी फायदा मिलता है। अगर शाॅपिंग माॅल में जाते हैं तो वहां पर यह अवश्य देखें की कोई सेल लगी है या नहीं,‌सेल में आपको वहीं सामान कम दामों में मिल जाता हैं।

आवश्यक चीजों पर हीं खर्च करें

जब भी बजट में खर्च की बात आती है तो हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए कि हम अपनी जरूरत वाली चीजों पर हीं खर्च करें। भोजन हमारी पहली प्राथमिकता हैं तो थोड़े समय के लिए हम सादे भोजन में गुजारा कर सकते हैं, हां कभी-कभार आप कुछ विशेष व्यंजन भी ट्राय कर सकते हैं ।

यदि आप किराये के मकान में रहते हैं, तो अपने बजट से पैसे देना मुश्किल हो जाता है, आप आलीशान मकान में रहने से अच्छा छोटे और अच्छे मकान में रहें। कपड़े महंगे पहनने के बजाय सादे पहने। याद रखें कि किसी भी कार्य में खर्च करने से पहले आपकी न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति हो गयी हो।

बड़ा खरीदने के लिए अपना लक्ष्य निर्धारित करें

मान लीजिए आपको कोई घर खरीदना हो तो उसकी प्लानिंग आपको पहले से करना होगी। आप पहले उसकी रूपरेखा तैयार करें, अपना बजट ग्राफ देखें कि कहां से आप सेविंग कर सकते हैं, आपको रोज कितनी बचत करना आवश्यक हैं, यह सब आपको पहले हीं निर्धारित करना होगा तभी आप बचत करके कुछ बड़ा खरीद सकते हैं।

बचत करने के कुछ ओर टिप्स

  • अगर आप कुछ खरीदने जाएं तो हर उस चीज के बारे में सोचिए जिससे आपकी बचत हो।
  • यदि आप कहीं बाहर के खाने के आदि है या फिर किसी तरह का नशा करते हैं, तो यह आप एकदम बंद कर दीजिए।
  • कुछ पैसा आप इमरजेंसी फंड में भी रखें, ताकि किसी भी तरह की तत्काल आवश्यकता में आपके काम आ सकें।
  • कंजूस बने पर इतना भी नहीं कि यह आदत आपको हीं कष्ट पहुंचाने लग जाएं।
  • बजट का प्रारूप तैयार करें और उसे हीं लक्ष्य मानकर चलें।

निष्कर्ष

तो दोस्तों आप छोटी-छोटी बचत करके बहुत कुछ कमा सकते हैं। अगर आपने आज बचत कर ली तो वह आपके भविष्य के लिए पूंजी बनकर सामने आता है। आप अपना लक्ष्य बना लें कि मुझे इतनी बचत करना है, तो आपका दृढ़ संकल्प यह काम आपसे करवाने के लिए बाध्य होगा । बचत के बारे में आपके क्या विचार है यह आप हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा और आज से हीं अपनी बचत करना शुरू कर दीजियेगा।

Faq: Save Money

मुझे हर महीने कितने पैसे बचाने चाहिए ?

पैसे बचाना पूरी तरह आपकी आर्थिक स्तिथि पर निर्भर करता है, आपकी सैलरी व् अन्य खर्च कितना है, लेकिन जहा तक हो सके आपको अपनी कमाई का 20 प्रतिशत हर महीने बचाने की किशिश करना चाहिए.

कम पैसे में घर कैसे चलाये ?

बढती महंगाई के चक्कर में आजकल घर खर्च चलाना बहुत ही मुश्किल होते जा रहा है , ऐसे में आप अपने पैसो का हिसाब किताब रख कर, बजट बनाकर , व् फिजूल खर्चो को कम कर के अपने खर्चो को समझ सकते है , और बिना जरुरत के सामान खरीदने से बच सकते है, इनकी मदद से आपको घर खर्च चलाने में मदद मिल सकती है.

राशन पर पैसे कैसे बचाए?

घर के राशन पर पैसो की बचत करने के लिए सबसे पहले सभी सामान की लिस्ट बना सकते है , फिर उनमे से देख सकते है जो सामान ज्यादा जरुरी न हो उसको हटा सकते है, फिर सभी सामान का मूल्य अलग अलग जगह देख कर सस्ती जगह से खरीदने की कोशिश करे, हो सके तो एक साथ महीने का सामान ले जिसमे आपको सामान सस्ता मिल सकता है, अगर आप ऑनलाइन सामान खरीद रहे है तो कुपन कोड देख कर उनका फायदा उठा सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top