Emergency Fund: कैसे बनाएं और‌ क्या है इसके फायदे 2023

emergency fund kya hota hai or kaise banaye

कहते है ना जो व्यक्ति नीति, सुनीति से अपना जीवन जीता है,वह एक सफल और अमीर व्यक्ति बनता हैं। एक सुनितिज्ञ (connoisseur) व्यक्ति अपने जीवन में हर पक्ष को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ता हैं। जैसे वो बेहतर आय के विकल्प खोजता है, भविष्य के निधि जोड़ता हैं, और Emergency fund बनाता हैं।

ये तीनों चीजें उस व्यक्ति को सफल बनाने में मदद करती हैं। बेहतर आय के विकल्प होने से उसकी इनकम अच्छी होती है और वह बेहतर जीवन जी पाता हैं और दूसरी बात यह है कि व्यक्ति के पास भविष्य निधि हों और तिसरी की उसका इमरजेंसी फंड हो।

हम सभी जानते है की आज के दौर में परिस्थितियों का कोई भरोसा नहीं कब क्या हों जाएं , एक व्यक्ति जिसके पास आय के अच्छे साधन हो लेकिन उसके पास आपात समय के लिए धन न होने के कारण उसे सैकड़ों मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता हैं और इस बात का एहसास हमें कोविड दौर ने करा दिया था, जब किसी भी को इमरजेंसी के समय कोई बाहरी स्रोत काम नहीं आया था, बल्कि उसके द्वारा की गई बचत ही उसे उस दौर में काम आई थी।

इमरजेंसी फंड (Emergency Fund) क्या हैं ?

Emergency Fund आपके धन सारी का वो हिस्सा हैं, जो आपके द्वारा अपने बुरे समय लिए संरक्षित (save) किया जाता हैं। ये एक ऐसा फंड है जो विपरीत समय में आपके निवेश पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ने देता है और ऐसे समय में आपको किसी और के सामने हाथ नही फैलाने पढ़ेंगे।

Emergency Fund Kaise Banaye?

इमरजेंसी फंड बनाने के लिए आपको अपनी इनकम में से कुछ परसेंट धन राशि ऐसे काम के लिए निकालनी होगी , जो आपके खर्चे की सीमा के बाहर हो। आइए जानते है इमरजेंसी फंड कहां और कैसे बनाए –

  1. बजट और लक्ष्य – सबसे पहले आपको अपना बजट बनाना चाहिए और अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए.
  2. पहला बचत खाते के रूप में इमरजेंसी फंड – इसमें आप एक बचत खाता(saving account) खुलवा कर उसमे प्रतिमाह अपनी आय के अनुसार धन राशि/पैसे जमा करा सकते है और ध्यान रहें कि आपको किसी भी फिचुल खर्च की स्तिथि में इस धन को कहीं पर भी नहीं इस्तेमाल करना हैं। साथ ही ध्यान रहे की आप इस अकाउंट के लिए कोई ATM या credit card इत्यादि न बनवाए, जिससे आप आसानी से इससे धन नहीं निकाल पाएंगे और आपका पैसा सेव रहेगा।
  3. FD ( fix deposit ) के रूप में – आप अपनी धन राशि के एक बड़े अमाउंट को Fix Deposit के रूप में रख सकते है, जिससे ये पैसा आपके इमरजेंसी फंड के साथ ही आपकी भविष्य निधि भी बन जायेगा और आपके जीवन को सुगम बनाएगा।
  4. इमरजेंसी फंड बनाने के लिए यह आवश्यक है की आपको पैसा बचाना आता हो। इसमें धन इक्कठा करने के लिए यह जरूरी है की आप फिजूल खर्ची से दूर रहे, और सीखे पैसे केसे बचाए
  5. फिर अपने इमरजेंसी फंड की राशि का लक्ष्य निर्धारित करें, कि वह कितनी होनी चाहिए तथा इस धन को आपको कितने समय में इक्कठा कर लेना हैं। मतलब अपने लिए धन का और समय का निर्धारण कर लेवें, लेकिन ध्यान रहे धन वृद्धि और सेविंग दोनों लक्ष्यों के चलते आप इस पैसें को ऐसी जगह न लगाए जहां रिस्क अधिक हो, क्योंकि यह आपकी आकस्मिक निधि ( Emergancy Fund) हैं, जो आपको आपात परिस्थितियों के समय हीं आपको अपनी अहमियत बताएगी।

Emergency Fund Kitna Hona Chahiye?

एक्सपर्ट का मानना है की एक समय पर आपकी इनकम का मुख्य हिस्सा आपके इमरजेंसी फंड में होना चाहिए, मतलब यदि आपकी इनकम 50,000 है तो आपका इमरजेंसी फंड 10 हजार रुपए महीना होना चाहिए। आपके इमरजेंसी फंड में इतना पैसा होना चाहिए, कि आप निश्चिंत होकर अपने भविष्य को संवारने में लग सके।

अपने साथ रखें सावधानी

कई बार ऐसा भी होता है, कि हम अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए छोटी-मोटी बचत तो प्रारंभ कर देते हैं, लेकिन कुछ समय बाद अपने किसी शौक को पूरा करने के लिए उस छोटे से फंड को इस्तेमाल कर लेते है और हम इमरजेंसी फंड बनाने में असफल रहते हैं।

इसी लिए इस प्रकार के भविष्य में उपयोगी होने वाले कदम नहीं उठा पाते है। इन कामों के लिए एक दृढ़ इच्छा शक्ति का होना भी बहुत आवश्यक है और हमे यह समझने की भी जरूरत हैं, कि इन्ही कदमों से सफलता प्राप्त कर सकते है अन्यथा उसके बिना नहीं कर पायेंगे।

इसलिए हमने इस पोस्ट के बीच में ही आपको बता दिया है, कि किस प्रकार हम इमरजेंसी को केवल बीच समय तक हीं बनाएं रख सकते हैं।

Emergency Fund Ke Fayde

बचत ही भविष्य की कमाई हैं, हम और आप सब इस बात को जानते है कि जब जीवन में कोई वित्तीय आपात स्थिति आती हैं तो किस तरह की स्थिती बन जाती हैं। हमें दूसरे व्यक्ति के सामने हाथ फैलाने पड़ते है, ऊंची ब्याज दरों पर या तो लोन लेना पड़ता है, साहूकारों से कर्जा लेना पड़ता है।

ऐसे में आपके द्वारा इकट्ठा किया गया इमरजेंसी फंड ही एक ऐसी चीज है, जो आपको उस विपत्ति के समय में साथ दे सकती हैं। जिसके लिए आपको किसी ब्याज का भुगतान नहीं करना है और न ही आपको कोई अधिक दिमागी तनाव उत्पन्न होता है।

जब यह इमरजेंसी फंड आपके उस विकट समय में काम आएगा, तो आपके मन में यह ग्लानि नहीं रहेगी कि काश मैंने सही समय पर पैसे बचा लिए होते।

इमरजेंसी फंड के उपयोग

इमरजेंसी फंड आपकी अपनी धन राशि है। आप इस फंड में धन को इक्कठा करते हुए बहुत सारे कार्यों को सफल बना सकते हैं और चिंतित होने की भी आवश्यकता नहीं होती।

  1. मेडिकल संबंधी केस में इमरजेंसी फंड का उपयोग कर सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि किसी हादसे के चलते हमें अचानक धन की जरूरत होती है और हम उपयुक्त पैसा नही जुटा पाते हैं, तब यही इमरजेंसी फंड हमें काम आता है।
  2. सही Opportunity में निवेश कर सकते हैं। बहुत बार ऐसा भी होता है, कि हमारे सामने एक ऐसा अवसर आता है जो हमें बहुत लाभ पहुंचा सकता है, लेकिन हम धन के अभाव में उसका लाभ नही उठा पाते हैं। तब इस समय में हीं हमें हमारा इमरजेंसी फंड काम आता हैं।
  3. शादी-विवाह का एकसाथ बोझ ना पड़े, इसके लिए भी इमरजेंसी फंड का उपयोग किया जा सकता है।
DOWNLOAD GROWW HINDICRYPTO
Emergency Fund: कैसे बनाएं और‌ क्या है इसके फायदे 2023 4

निष्कर्ष

तो दोस्तो आज ही इस इमरजेंसी फंड के नक्शे कदम पर चल कर अपने फ्यूचर को सुरक्षित करें और अपने आने वाले उज्ज्वल भविष्य का स्वागत करें, यह आपको जीवन में आने वाले जोखिमों से भी लड़ने की ताकत देता है। साथ ही ऐसी जीवन में काम आने वाली पोस्ट के लिए हमारे पेज को सब्सक्राइब करें और अगर आपके पास भी इमरजेंसी फंड से संबंधित कुछ जानकारी हो तो हमें कमेंट में जरूर बताना, आप सब जीवन में खूब सारी तरक्की करें।

FAQ: Emergency Fund

इमरजेंसी फंड में कितने रूपये रखने चाहिए ?

मुख्य रूप से आपको कम से कम 3 से 6 महीने तक जीवन यापन कर सके उतने पैसे इमरजेंसी फंड में रखने चाहिए, लेकिन यह आपके आय व् खर्च पर भी निर्भर भी करता है।

इमरजेंसी फंड कहाँ पर रखना चाहिए ?

इमरजेंसी फंड को आप सेविंग अकाउंट में रख सकते है नहीं तो आप फिक्स डिपाजिट FD भी करवा सकते है जिससे कम से कम 6 प्रतिशत ब्याज आपको अपने पैसे पर मिलता रहे , ध्यान रहे अपने फण्ड को किसी भी रिस्की जहग पर न रखे जिसमे परेशानी आने पर उसे निकला न जा सके.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top