4 Best Tools For Stock Market Trading | शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए बेस्ट टूल 

Best Tools For Stock Market Trading

अगर आप लोग स्टॉक मार्केट के बारे में जानकारी रखते हैं तो आपको ट्रेडिंग के बारे में तो अवश्य पता होगा। ट्रेडिंग की मदद से आजकल लोग बहुत ही कम समय के अंदर अच्छा रिटर्न निकाल रहे हैं। लेकिन यहां से जितना पैसा आप जल्दी समय में कमा सकते हैं उतनी ही जल्दी आप ट्रेंडिंग करके पैसा गवा भी सकते हैं।

इसलिए ट्रेडिंग करते समय आपको बहुत सारी चीज ध्यान में रखनी होती है लेकिन अगर आप लोग ट्रेडिंग टूल्स का इस्तेमाल करते हैं तो उसे आपकी ट्रेडिंग की जर्नी काफी आसान हो जाती है और आप अच्छे से चीजों को एनालिसिस कर सकते हैं। लेकिन लोगों को ट्रेडिंग टूल्स के बारे में सही जानकारी न होने के चलते वें इनका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।

अगर आप बिगनर हैं और ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए आज हम आपको जो टूल्स बताएंगे वह बहुत ही आवश्यक होने वाले हैं। लेकिन ध्यान रखना होगा इन टूल्स का इस्तेमाल आपको डिसिप्लिन के साथ करना होगा।

1.NSE इंडिया ऑप्शन चैन

जो लोग ट्रेडिंग करते हैं अक्सर वो ऑप्शन से डील करते हैं जिसमें ऑप्शन सेलिंग और ऑप्शन बाइंग शामिल है।जब ट्रेंड को लगता है की मार्केट ऊपर जाएगा तो वह ऑप्शन buy करता है और अगर मार्केट साइडवेज है तो ज्यादातर ट्रेड ऑप्शन सेलिंग ही करते हैं।

एक अच्छा ट्रेड वही होता है जो ऑप्शन चैन की मदद से ट्रेड करता है क्योंकि ऑप्शन चैन की मदद से डाटा का एनालिसिस अच्छे तरीके से होता है।इसकी मदद से ट्रेडर् लिक्विडिटी , प्राइस , इम्प्लीएड वोलाटिलिटी , और ओपन इंटरेस्ट (OI) जुडी जानकारी हासिल कर सकता है।

2.Tradingview

जो लोग ट्रेडिंग करते हैं वो ट्रेडिंगव्यू का इस्तेमाल अवश्य करते हैं क्योंकि की मदद से किसी भी स्टॉक का लाइव और फ्यूचर चार्ट बड़ी आसानी से रीड किया जा सकता है। ट्रेडिंगव्यू के अंदर आपको लाइव चार्ट के साथ और भी कई तरह की सुविधा देखने को मिल जाती है।

इसमें इंडिकेटर और प्राइस एक्शन को फॉलो करने वाले टूल्स अवेलेबल रहते हैं।ट्रेडिंगव्यू आपको दो तरीके से हेल्प करता है पहला फंडामेंटल एनालिसिस के तौर पर दूसरा टेक्निकल एनालिसिस के तौर पर।

मार्केट का अच्छे से एनालिसिस करने के लिए ट्रेडिंगव्यू आपको प्रो वर्जन भी अवेलेबल करवाता है जिसका सब्सक्रिप्शन खरीद के आप और भी कई तरह के टूल्स का इस्तेमाल मार्केट का एनालिसिस करने के लिए कर सकते हैं।

3.इन्वेस्टिंग डॉट कॉम

जितने भी बड़े-बड़े ट्रेडर्स हैं जो शेयर मार्केट में काफी लंबे समय से ट्रेडिंग कर रहे हैं वह लोग investing.com वेबसाइट का इस्तेमाल अवश्य करते हैं। इस वेबसाइट पर आपको काफी सारी फोरेक्स न्यूज़ देखने को मिलती है जिसका सीधा असर मार्केट पर देखने को मिलता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हमारा इंडियन मार्केट बाहर की मार्केट पर कहीं ना कहीं अवश्य निर्भर करता है।

इसलिए जब भी कोई ट्रेडर सुबह के समय में ट्रेड करता है तो वह हमेशा इस वेबसाइट की मदद से बाहर के मार्केट के बारे में जानकारी हासिल करता है जिससे कि वह अच्छे से इंडियन मार्केट को समझ सके।

4.निंजा ट्रेडर

निंजा ट्रेडर एक पावरफुल ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जहां पर आपको बहुत सारे चार्ट और बैक टेस्टिंग के लिए टूल्स देखने को मिल जाते हैं जो ट्रेडिंग के अंदर बहुत ही हेल्प करते है। अगर कोई ट्रेड अपनी कोई यूनिक स्ट्रेटजी बनाना चाहता है तो इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से बना सकता हैं।

इतना ही नहीं इस प्लेटफार्म पर आपको फॉरेक्स मार्केट का डाटा भी देखने को मिल जाता है उसको रीड करके आप चीजों को और भी अच्छे तरीके से समझ सकते हैं। जो लोग स्टॉक मार्केट व् क्रिप्टोकरंसी या फिर अन्य किसी फॉरेक्स करंसी के अंदर ट्रेडिंग करते हैं तो उनके लिए भी यह प्लेटफॉर्म बहुत ही हेल्पफुल होने वाला है।

Free Demat Account upstox ad banner
4 Best Tools For Stock Market Trading | शेयर बाजार में ट्रेडिंग के लिए बेस्ट टूल  4

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top