WhatsApp का इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है, व्हाट्सप्प का इस्तेमाल दोस्तों और परिवारवालों के साथ चैटिंग, ऑडियो और वीडियो कॉल करने के लिए किया जाता है। व्हाट्सप्प समय समय पर यूजर के लिए नए नए अपडेशन लाता रहता है। भारतीय यूजर्स के लिए वर्ष 2020 में व्हाट्सप्प ने ऑनलाइन पेमेंट्स की सुविधा शुरू की थी, पेमेंट्स के लिए व्हाट्सप्प में इन ऐप यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस पेश किया है। लेकिन ऑनलाइन पेमेंट सेक्टर में व्हाट्सप्प ने एंट्री काफी देरी से की थी क्योंकि व्हाट्सप्प से पहले भारत में गूगल पर और फोन पर इत्यादि प्लेटफॉर्म मार्किट में अपनी पकड़ मजबूत बना चुके थे।
UPI Payments with WhatsApp को लेकर हाल ही में टिपस्टर ने अपने ऑफिसियल ट्विटर Xअकॉउंट @AssembleDebug पर एक पोस्ट शेयर की थी, इस पोस्ट में-में बताया गया है कि व्हाट्सप्प बहुत जल्द भारतीय यूजर्स के लिए यूपीआई के जरिए वॉट्सऐप इंटरनेशनल पेमेंट्स की सुविधा शुरू कर सकता है।
International Payments on WhatsApp through UPI for Indian users.
— AssembleDebug (@AssembleDebug) March 25, 2024
This is currently not available for users. But WhatsApp might be working on it as I couldn't find anything on Google about it.
Apps like Phonepe, GPay and some others already support this. #Whatsapp pic.twitter.com/OE2COo89eZ
इस पोस्ट के बाद भारतीय यूजर में ख़ुशी की लहर सी दौड़ गई है| क्योंकि अभी तक UPI से भारत में बेहद आसानी से ट्रांसेक्शन कर सकते है लेकिन इंटरनेशनल ट्रांसेक्शन के लिए फिलहाल ऐसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। टिपस्टर ने अपनी पोस्ट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, हालाँकि यह स्क्रीनशॉट किस वर्जन का है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
पोस्ट में शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि फॉर्गेट यूपीआई पिन ऑप्शन के नीचे एक नया ऑप्शन दिखाई दे रहा है। इस नए ऑप्शन में इंटरनेशनल पेमेंट लिखा हुआ है, जब इस ऑप्शन पर क्लिक किया जाता है तो एक नया पेज खुल जाता है। इस पेज में आपको सबसे पहले पिन जेनरेट करना होगा। आप ऐसे भी समझ सकते है कि इंटरनेशनल पेमेंट के लिए आपको एक नया पिन बनाना होगा। जो भी पिन आप बनाते है उस पिन का इस्तेमाल आप इंटरनेशनल पेमेंट के लिए कर सकते है।
UPI के माध्यम से इंटरनेशनल पेमेंट लेने और देने की प्रक्रिया केवल उन्ही देशों के साथ शुरू की जाएगी जिन देशों में इंटरनेशनल यूपीआई सर्विस एक्टिव होगी। भारतीय UPI का लोहा लगभग दुनिया मान चुकी है, कुछ समय पहले दुबई में भी UPI पेमेंट की शुरुआत की गई है। टिपस्टर की पोस्ट शरिंग के बाद दुनियाभर में व्हाट्सप्प को लेकर अलग-अलग बातें हो रही है, लेकिन व्हाट्सप्प ने अभी तक इस बारे में किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
एक्सपर्ट की माने तो UPI से इंटरनेशनल पेमेंट का लेन देन इतना सरल नहीं होगा। क्योंकि जैसे भारत में आप कुछ सेकंड में पैसे को अपने अकॉउंट में ले सकते और किसी दूसरे के खाते में भेज सकते है। ऐसा इंटरनेशनल पेमेंट में होना फिलहाल मुमकिन नहीं दिखाई दे रहा है, सूत्रों की माने तो काफी सारी कंपनी इस प्रोसेस पर काम कर रही है। एक बात सच है कि अगर इंटरनेशनल पेमेंट की सुविधा UPI से होने लगी तो विदेश में रह रहे लाखों भारतीयों को बहुत बड़ा लाभ प्राप्त होगा। इसके अलावा WhatsApp पर बिना नंबर सेव किये मेसेज कैसे करे , यह जान ने के लिए यहाँ आर्टिकल पढ़े।