भारत के 5 सबसे महंगे शेयर | 5 Most Expensive Indian Stocks 

Stock Trading Chart Showing Performance of Top Five Expensive Indian Stocks

शेयर मार्किट में निवेश करने वाले अधिकतर निवेशक मल्‍टीबैगर स्‍टॉक्‍स में निवेश करना पसंद करते है क्योंकि निवेशकों को लगता है ऐसे स्टॉक में कम निवेश में अधिक मुनाफा मिल सकता है। लेकिन काफी सारे मामलों में यह देखने को मिला है कि सस्ते या पैनी शेयर मुनाफे की जगह नुक्सान करा देते है। दूसरी तरफ कुछ महंगे शेयर ऐसे हैं जिन्होंने निवेशकों को काफी बेहतरीन रिटर्न दिया है। 

Most Expensive Indian Stocks 

चलिए आज हम आपको भारत के सबसे महंगे शेयर के बारे में बताने जा रहे है, नीचे बताए जा रहे शेयर महंगे होने के बावजूद काफी अच्छा रिटर्न दे रहे है। अगर आपके पास पैसा है तो आप इन शेयर को खरीद कर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकता है 

MRF Stock 

देश की प्रमुख टायर निर्माता कंपनी MRF के बारे में सभी अच्छी तरह से जानते है लेकिन यह बात काफी कम निवेशक जानते है कि इस कंपनी के शेयर की कीमत सबसे ज्यादा है। इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 1, 30 हजार रुपये के आसपास है। कंपनी ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। 

Honeywell Automation India

भारत के सबसे महंगे शेयर लिस्ट में दूसरे नंबर पर Honeywell Automation India का शेयर आता है। इस कंपनी के शेयर का प्राइस लगभग 37 हजार रुपये चल रही है, इतना महंगा शेयर होने के बाद कंपनी ने पिछले पाँच साल में 70% का रिटर्न उपलब्ध कराया है। इस कंपनी के प्रदर्शन को देखते हुए काफी सारे नए निवेशक इसमें इन्वेस्ट कर रहे है। 

Page Industries Share 

पेज इंडस्ट्रीज कंपनी की शुरुआत वर्ष 1994 में हुई थी, कंपनी का बिजनेस भारत के साथ-साथ विदेशों तक फैला हुआ है। इस कंपनी के शेयर की कीमत पर नजर डालें तो एक शेयर की कीमत लगभग 34 हजार रूपये के आस पास है। महंगा शेयर होने के बावजूद इस स्टॉक ने निवेशकों को काफी अच्छा मुनाफा दिलाया है। 

3m इंडिया शेयर 

3M इंडिया कंपनी का मुख्य बिजनेस हॉस्पिटल, कंस्ट्रक्शन, सेफ्टी, ट्रांसपोर्टेशन और मैन्युफैक्चरिंग इत्यादि क्षेत्रों में फैला हुआ है। इसके अलावा कंपनी क्लाइंट की जरुरत के अनुसार प्रोडक्ट को पर्सनलाइज्ड भी करती है। कंपनी लगातार अपने बिजनेस का विस्तार करने पर जोर दे रही है और इस कंपनी के शेयर की कीमत लगभग 30 हजार रूपये के आस पास है। कंपनी के पिछले कुछ सालों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, जिसकी वजह से निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त हुआ है। 

बेस्ट डिफेन्स शेयर

Shree Cement Share: 

भारत के सबसे महंगे शेयर की लिस्ट में आखिरी नंबर पर आता है श्री सीमेंट कंपनी का शेयर। इस शेयर की कीमत 25 हजार रुपये के आस पास है। श्री सीमेंट कंपनी की स्थापना वर्ष 1979 में हुई थी, शुरुआत में कंपनी काफी छोटे स्तर पर हुई थी, लेकिन अपने शानदार प्रोडक्ट के दम पर कंपनी ने काफी कम समय में सीमेंट मार्किट में अपनी पकड़ काफी मजबूत बना ली थी। फिलहाल इस कंपनी को देश की तीसरी सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादक कंपनी के रूप में जाना जाता है। इस स्टॉक ने भी निवेष्कों को काफी मुनाफा दिलाया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top