Penny stock क्या होते है, क्या इनमे पैसे लगाना सही है? 2023

what is penny stock in hindi

नमस्कार दोस्तो

स्टॉक मार्किट में शुरुआत करते ही ज्यादातर लोग Penny Stock के चक्कर में फस जाते है और यही उनकी सबसे बड़ी गलती हो जाती है, क्यों के पैनी स्टॉक बहुत सस्ते दिखते है और कम पैसो में बहुत सारे शेयर एक साथ मिल जाते है लेकिन क्या वे शेयर सच में बढ़ेंगे इसका कोई अनुमान नहीं लगा सकता,

अगर आप भी शेयर मार्किट में निवेश करने का सोच रहे है और पैनी स्टॉक्स के बारे में पूरा सच जानना चाहते है, तो यह आर्टिकल ध्यान से पढ़े हो सकता है इसके बाद आप अपने कुछ पैसो को गलत शेयर में लगाने से बच जाये।

आज के इस अर्टिकल मे हम बात करेंगे Penny Stock क्या होते है। बात करेंगे की पेनी स्टॉक मे निवेश करने मे कितना जोखिम है ? और आगे इस पोस्ट मे जानेंगे की पेनी स्टॉक मे आपको निवेश करना चाहिये या नही

पेनी स्टॉक क्या होते है | What is penny stock in Hindi?

वैसे तो पेनी स्टॉक की कोई विशेष परिभाषा नही है लेकिन Penny Stock वे स्टॉक होते है जिनकी कीमत अन्य स्टॉक के मुकाबले काफी कम होती है, जैसे इनकी कीमत 10 रुपये या इनसे भी कम होती है।

पेनी स्टॉक का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन (बाजार पूंजीकरण) भी कम होता है। पेनी स्टॉक वाली कंपनियों का मार्केट केपीटलाइजेशन स्मॉल कैप व मिड कैप से भी कम होता है,  इन पेनी स्टॉक्स को माइक्रो कैप या नैनो कैप स्टॉक्स भी कहते है।

[ *कैप = कैपिटलाइजेशन ]

Market Capitalization क्या होता है

मार्केट केपीटलाइजेशन एक कंपनी की मार्केट में क्या वैल्यू है और उस कंपनी की क्या साइज है को दर्शाता है,

Market Capitalization Formula Market Cap = कंपनी के 1 शेयर की कीमत X उस कंपनी के कुल आउटस्टैंडिंग शेयर

उदाहरण- ABC नाम की एक कंपनी है जिसके 1 शेयर की कीमत 100 रुपये है और उस ABC कंपनी के मार्केट मे कुल 10 लाख शेयर है तो ABC कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन हुआ

=> 100 X 10 लाख = 10 करोड़ रुपये

Penny Stock मे निवेश करे या नही | Is it good to invest in Penny stock?

शेयर मार्केट मे कदम रखने वाले निवेशको को ये पेनी स्टॉक अक्सर लुभाते है क्योकि इनकी कीमत कम होती है,

उदाहरण से समझते है,

मोहन के पास 10,000 रुपये है जिसे वह शेयर मार्केट मे निवेश करना चाहता है और विकल्प के तौर पर 2 कंपनिया है जिनमे वह निवेश कर सकता है, 

  • ABC कंपनी जिसके एक शेयर की कीमत 1000 रुपये है,
  • XYZ कंपनी जिसके एक शेयर की कीमत 10 रुपये

तो मोहन को XYZ मे निवेश करने का मन करता है क्योकि ABC मे 10 हजार रुपये लगाने पर केवल 10 शेयर आयेंगे और XYZ मे 10 हजार रुपये लगाने पर 1 हजार शेयर आ जायेंगे।

अतः XYZ एक पेनी स्टॉक कंपनी हुई जिसके शेयर खरीदने मे लुभावने लगते है।

कुल मिलाकर कम निवेश मे ज्यादा लाभ का लालच व्यक्ति को फसा देता है।

लेकिन ध्यान रहे

“Quality is more important than Quantity”

Penny Stock को नये निवेशक इसलिए भी खरीदते है ताकि 10 रुपये का खरीदा गया वह पेनी शेयर भविष्य मे 20, 30 या 40 रुपये का हो जायेगा तो निवेश का रिटर्न दोगुना, तिगुना या चौगुना मिल जायेगा लेकिन वास्तव मे यह सत्य नही है ।

Penny stock असल मे उच्च जोखिम भरा, धोकाधड़ी और नुकसान की संभावना से भरा हुआ होता है, इसलिए शेयर मार्केट के विशेषज्ञ पेनी स्टॉक को खरीदने से मना करते है।

हालाँकि हर पैनी स्टॉक ख़राब नहीं होता लेकिन ज्यादातर पैनी स्टॉक्स में निवेशको को नुक्सान ही उठाना पड़ा है , कुछ ऐसे भी पैनी स्टॉक्स रहे है जिन्होंने इन्वेस्टर्स को काफी अच्छा प्रॉफिट दिया है, लेकिन ऐसे शेयर का पता लगाना नए इन्वेस्टर के लिए बहुत ही मुश्किल काम है.

यह भी देखे :- म्यूच्यूअल फण्ड होते है ?

पेनी स्टॉक मे निवेश करने मे कितना जोखिम है:

शेयर बाजार के विशेषज्ञ Penny stock ना खरीदने की हिदायत देते है लेकिन क्यो? आखिर क्या-क्या रिस्क फैक्टर है पेनी स्टॉक मे निवेश करने पर,

चूंकि पेनी स्टॉक वाली कंपनियों का मार्केट केपीटलाइजेशन काफी कम होता है, ये ऐसी कंपनिया होती है जो कम प्रसिद्ध होती है या जिनके बारे मे जानकारी कम होती है,  इसलिए ऐसी पेनी स्टॉक वाली कंपनियों को भविष्य मे कैसी ग्रोथ मिलेगी यह तय कर पाना कठिन होता है ।

निवेशको को और भी कई जानकारी चाहिए होती है किसी भी स्टॉक को खरीदने से पहले जैसे उस पेनी स्टॉक का पिछला प्रदर्शन कैसा था, कंपनी के फंडामेंटल्स क्या है आदि लेकिन ये पेनी स्टॉक वाली कंपनियों मे ये सभी जानकारी मिल पाना कठिन होता है।

पेनी स्टॉक मे निवेश क्यो नही करना चाहिए:

investing in penny stock
Penny stock क्या होते है, क्या इनमे पैसे लगाना सही है? 2023 6

पेनी स्टॉक मे निवेश करने का सबसे बड़ा जोखिम ज्यादा लाभ कमाने का लालच।

मान लीजिये की आपने एक Penny stock खरीदा जिसकी कीमत 20 रुपये है, 10 हजार रुपये निवेश किये 5 साल के लिए लेकिन जैसे ही आपने वह Penny stock खरीदा वैसे ही उसका प्राइस ग्राफ निरंतर घटने लग गया,

अब आप घटती कीमत को देखते हुए घबराते हुए अपने पेनी स्टॉक को बेचना चाहते है किंतु अब आपको खरीदार बिल्कुल नही मिल रहे है। इसे कहते है पेनी स्टॉक की low liquidity

और आज 5 साल बाद उस 1 पेनी स्टॉक की कीमत रह गई है मात्र 7 रुपये।

पेनी स्टॉक मे हाई पंप और हाई डंप वाला कांसेप्ट काम करता है। कई सारे शेयर मार्केट की जानकारी देने वाले डिजिटल माध्यम (जैसे Telegram Channel ) भ्रामक खबरे फैलाते है और पेनी स्टॉक प्राइस को पंप & डंप करने की कोशिश करते है।

कई बड़े स्टॉक प्लेयर ज्यादा संख्या मे कम कीमत वाले पेनी स्टॉक को खरीद लेते है और शॉर्ट सैलिंग  के माध्यम से प्राइस को बड़ाने की कोशिश करते है, ऐसे मे नये निवेशक जिनके पास निवेश हेतु ज्यादा पैसे नही होते है वो लोग इन पेनी स्टॉक को अधिक लाभ कमाने की आशा मे खरीद लेते है, किंतु अक्सर होता इसके विपरीत है।

इसलिए पेनी स्टॉक की कीमतों मे हेर फेर के चलते नये निवेशको के साथ घोटाला होने की संभावना ज्यादा होती है।

penny stock me invest kyu nahi karna chahiye
Penny stock क्या होते है, क्या इनमे पैसे लगाना सही है? 2023 7

पेनी स्टॉक खरीदने के नुकसान

  • पेनी स्टॉक में निवेश करना जोखिम भरा होता है।
  • पेनी स्टॉक इलिक्विड स्टॉक होते है जिनको आपात स्थिति मे आप बेच नही सकते है ।
  • पेनी स्टॉक को बेचने जायेंगे तो खरीदार आसानी से नही मिलते है।
  • पेनी स्टॉक का व्यापार नगण्य होता है।
  • पेनी स्टॉक का मार्केट केपीटलाइजेशन कम होता है।
  • पेनी स्टॉक मे घोटाले (scam) की संभावना ज्यादा होती है।
  • पेनी स्टॉक मे हाई पंप & हाई डंप की संभावना ज्यादा होती है।
  • पेनी स्टॉक एक जोखिम भरा निवेश है जिसमे धोखाधड़ी व नुकसान की अपार संभावना है।
DOWNLOAD GROWW HINDICRYPTO
Penny stock क्या होते है, क्या इनमे पैसे लगाना सही है? 2023 8

नोट: हम शेयर मार्केट के विशेषज्ञ नही है और ना ही कोई विशेष स्टॉक को खरीदने या बेचने की सिफारिश करते है। यह पोस्ट केवल जानकारी के उद्धेश्य से लिखा गया है। निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर करे।

तो दोस्तो आशा करते है की आपको यह अर्टिकल “पेनी स्टॉक क्या है (Penny Stocks in Hindi)”  कैसा लगा हमे जरूर बताये, इसके अलावा दी गई जानकारी जैसे पेनी स्टॉक मे निवेश करने मे क्या जोखिम है और पेनी स्टॉक मे निवेश क्यो नही करना चाहिए यह पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा। कोई सुझाव हो तो कंमेंट् के माध्यम से हमे जरूर बताये।

अपने दोस्तो के साथ इस ज्ञानवर्धक जानकारी को जरूर शेयर करे।धन्यवाद 🙏

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top