AI Tools से पैसे कमाने के 7 तरीके । 7 Easy Ways to Make Money With AI Tools in Hindi

ai generared image of a cyberpunk man with money in hisbacground and text written on it AI tools se paise kese kamaye

दोस्तों अगर आप लोग सिर्फ यही सोचते हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI tool) केवल आपको किसी भी टॉपिक के बारे में जानकारी देता है तो आप बिल्कुल गलत है आज AI tools का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए कर रहे है। अब आप में से बहुत सारे लोगों के मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा कि AI से पैसे कैसे कमाए (Ai Se Paise Kamaye): आखिर AI Tools से बिना निवेश के ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके क्या है?

अगर आप भी इन्हीं लोगों में शामिल हैं और जानना चाहते हैं की AI (Artificial Intelligence) की मदद से ज्यादा मेहनत किये बिना पैसे कैसे कमाए तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, आपको आज के इस आर्टिकल में कंप्लीट जानकारी मिलने वाली है इस आर्टिकल की मदद से हम आपके घर बैठे AI (Artificial Intelligence) की मदद से महीने के लाखों रुपए कमाने का तरीका बताने वाले हैं।

अगर आप लोग भी गूगल पर यह सर्च करते हैं 500 रुपये रोज कैसे कमाए? 1 दिन में 1000 कैसे कमाए? तो आज आपको इसके बारे में कंप्लीट जानकारी मिल जाएगी। आज हम आपको AI से पैसे कमाने का कोई एक तरीका नहीं बल्कि पूरे 7 तरीके बताने वाले हैं आप अपने मनपसंद का कोई एक तरीका चुन सकते हैं या फिर सभी तरीकों का इस्तेमाल करके आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है? (AI Kya Hai)

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI)  से पैसे कमाने के तरीके जानने से पहले आपको यह पता होना चाहिए की आखिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस होता क्या है? Artifical intelligence (AI) वो टेक्नोलॉजी है जो इंसानों की तरह कोग्नेटिव बिहेवियर (Cognitive Behaviour)को समझती है और उसी तरह से सीखती है। इंसान AI में एल्गोरिथम फिट कर देते है की इन तरीको का इस तरह से सोलुशन करना है और कमाल की बात यह है कि यह मशीन खुद से डिसीजन लेती है और प्रॉब्लम का सबसे बेस्ट सॉल्यूशन आपको प्रोवाइड करती है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) की मदद से इंसान कम समय में अधिक जानकारी इकठ्ठा कर पाता है। अगर इसके उदाहरण की बात करें तो टेस्ला गाड़ी इसका सबसे अच्छा उदाहरण है जो ऑटोमेटिक तरीके से काम करती हैं।

AI tools Se Paise Kaise Kamaye | AI tools से पैसे कमाने के नए 7 तरीके

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) आज इतना एडवांस हो चुका है कि आप इसकी मदद से अपने घर बैठे महीने के लाखों रुपए छाप सकते हैं वह भी बिना ज्यादा मेहनत किए हुए। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से पैसे कमाने के एक तरीका नहीं बल्कि कई सारे तरीके हैं आप उनका इस्तेमाल करके अच्छे पैसे कमा पाएंगे तो चलिए अब जानते हैं कि AI से पैसे कमाने के कौन-कौनसे तरीके है?

(1) AI की मदद से Instagram Reels बनाकर पैसा कमाए :

दोस्तों आप लोग इंस्टाग्राम (Instagram) का यूज़ करते है तो आपने देखा होगा की इस समय ऐसी है जिनको AI की मदद से तैयार किया जा रहा है। इंस्टाग्राम पर आप किसी भी टॉपिक को लेके उसपर एक थीम पेज बना सकते है, और उस से एफिलिएट कर के पैसे कमा सकते है, बहुत से ऐसे ai एफिलिएट प्रोग्राम है जिन्हें ज्वाइन कर के उसकी लिंक अपने बायो में लगा सकते है, जब भी कोई आपकी उस लिंक से प्रोडक्ट या टूल को खरीदता है तो आपको उसमें से कुछ परसेंट मिलता है. हमने ai से विडियो वनाने का तरीका अपने पिछले पोस्ट में बताया है यहाँ पर पढ़ सकते है ai अवतार विडियो कैसे बनाये

AI की मदद से इंस्टाग्राम रील्स तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको इमेज क्रिएट करनी होती है, इमेज बनाने के लिए आप Midjourney AI, Leonardo AI, Ideogram, Dall-E जैसे AI Tools का इस्तेमाल कर सकते है, उसके बाद आपको ElevenLabs AI की मदद से वॉइस ओवर बनाकर उसे एडिट कर सकते है, वोइस ओवर होने के बाद आप इमेज व् वोइस को D-iD या Synthesia जैसे AI टूल में उसको एनिमेट करवा सकते है और फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसे शेयर कर सकते हैं।

आज लोग इसी तरीके का इस्तेमाल करके अच्छी खासी फॉलोअर्स गेन कर रहे हैं और इंस्टाग्राम से महीने के 50000 से लेकर ₹100000 तक बड़ी आसानी से कमा रहे हैं। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है कि हाल ही में आपने देखा होगा कि मोदी जी के कुछ गाने आपको इंस्टाग्राम पर अवश्य सुनने को मिले होंगे इनको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की मदद से ही तैयार किया गया है,

इसके अलावा AI अवतार विडियो के चैनल और पेज भी देखे होंगे उस प्रकार के पेज से लोग अच्छा पैसा कम रहे है और लोग इस तरह की कंटेंट को खूब ज्यादा पसंद भी करते हैं।

(2) AI tools की मदद से Quora के प्रशनो का उत्तर देकर पैसे कमाए :

Quora एक ऐसा Platform है जहा पर आपको अच्छी खासी ऑडियंस देखने को मिल जाती है यहां हर दिन नए-नए सवाल और जवाब पोस्ट किए जाते हैं। इसलिए आप Quora के Questions का Answer देकर यहाँ से मोटी कमाई कर सकते है।

अब आप सोच रहे होंगे की Questions का Answer कैसे देंना है तो आपको बता दे अगर किसी टॉपिक के बारे में आपको अच्छी खासी जानकारी है तब आप खुद से पहचान कर लिख सकते हैं अगर आपको किसी प्रश्न का आंसर नहीं पता है तो आप उसे प्रश्न को Chatgpt जैसे AI Tool में Paste कर सकते है आपको उसको उत्तर तुरंत मिल जायेगा Hindi और English में।

इसके बाद आप ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपनी एक ब्लॉग के वेबसाइट शुरू करनी होगी वहां पर आपको AI Tool की मदद से Article लिखकर पोस्ट कर देंगे है और उसका लिंक आपको Quora के Answer के बीच में डाल देना है फिर लोग आपके लिंक पर click करके Article को पढ़ेंगे तो आपको Adsense से अच्छी कमाई होंगी।

(3) AI tools की मदद से Online Course बनाकर पैसे कमाए :

अगर आपको किसी सब्जेक्ट या फिर टॉपिक के बारे में थोड़ी बहुत नॉलेज है तो आप AI की मदद से Online Course बना सकते है। AI की मदद से आप कोई भी ऑनलाइन कोर्स तैयार कर सकते हैं और उसे प्रमोट करके आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर कर कर सकते है और जितने ज्यादा लोग आपके कोर्स को खरीदेंगे उतना ही आप यहाँ से पैसा कमाएंगे।

कोर्स बनाने के लिए आप इन AI Tool की मदद ले सकते है

Chatgpt– Chatgpt के बारे में आपने बहुत जगह सुना होगा, इस टूल की मदद से आप अपने कोर्स के लिए कंटेंट और आईडिया तैयार कर सकते है, रिसर्च कर सकते है, अपने कोर्स की आउटलाइन तैयार कर सकते है, इसके पेड वर्शन में आप वीडियोस व् फोटो भी कोर्स के हिसाब से बनाये जा सकते है, chatgpt में आप हिंदी व् इंग्लिश या अन्य किसी भाषा में कंटेंट बना सकते है, लेकिन कई बार कुछ जवाबो में यहाँ गलत जानकारी भी दे सकते है तो उसको एक बार खुद से चेक जरूर करे.

(4) AI Expert बनकर पैसे कमाए :

आज से समय में AI Expert की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में अगर आप लोग इस क्षेत्र से जुड़ी हुई स्टडी कर लेते हैं तो आगे चलकर आप अपने करियर को काफी बेहतर बना सकते हैं इतना ही नहीं आने वाले समय में आप लाखों रुपए का पैकेज AI Expert बनकर प्राप्त कर सकते है। Ai एक्सपर्ट बनने के लिए आपको AI के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी होगी इसके लिए आपको AI से जुड़े कोर्स या डिग्री कर सकते है।

AI एक्सपर्ट किन तरीको से पेसे कमा सकते है?

1 नौकरी कर के – बहुत सी कंपनियों में ai से जुडी नोकारियो की भर्ती आती रहती है, जैसे कि मशीन लर्निंग इंजिनियर, डाटा साइंटिस्ट , AI रिसर्च साइंटिस्ट, AI सॉफ्टवेर डेवलपर, नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग इंजिनियर, कंप्यूटर विज़न इंजिनियर, प्रांप्ट इंजिनियर व् अन्य कई नोकरिया जिनमे AI एक्सपर्ट्स की जरुरत पड़ती है।

2 फ्रीलांसिंग कर के – अगर आप किसी कंपनी में नोकरी नहीं करना चाहते तो आप AI से जुडी सर्विस से फ्रीलांसिंग कर के पैसे कमा सकते है, जैसे के AI वेब डेवलपमेंट, AI इमेज सर्विस, प्रांप्ट राइटिंग, कंटेंट राइटिंग, AI अवतार विडियो एडिटिंग, वोइसओवर, एनीमेशन, ट्रांसलेशन, प्रूफरीडिंग व् अन्य कई ऐसी ही सर्विस को आप Fiverr, Upwork, LinkedIn, Instagram व् अन्य सोशल मीडिया व् फ्रीलांसिंग वेबसाइट से सर्विस बेच सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है।

(5)AI की मदद से Trading करके पैसे कमाए :

अगर हाल फिलहाल में देखा जाए तो मार्केट के अंदर ट्रेडिंग को लेकर लोगों में खूब इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है ज्यादा से ज्यादा लोग ट्रेडिंग को अपने करियर के तौर पर ले रहे हैं। ट्रेडिंग एक ऐसा फील्ड है जो आपको कम समय में करोड़पति बन सकता है लेकिन यह फील्ड काफी रिस्की होता है इसके लिए आपको काफी एनालिसिस करना होता है।

लेकिन जब से AI आया है तब से इस फील्ड में काफी रिवॉल्यूशन आ गया है आज लोग बहुत ही कम मेहनत से एआई का सहारा लेते हुए अच्छे से ट्रेडिंग में एनालिसिस कर लेते हैं और वहां से अच्छा प्रॉफिट बना रहे है। AI के कुछ ऐसे भी टूल हैं जो आपके यहां तक बता देते हैं कि कौन सा स्टॉक बेहतर परफॉर्मेंस करने वाला है, Chatgpt की मदद से स्टॉक एनालिसिस कर सकते है और स्टॉक्स व् क्रिप्टो के बारे में जानकारी ले सकते है।

(6) AI Translation Service से पैसे कमाए :

दोस्तों आजकल ट्रांसलेशन सर्विस की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है लोग आज दूसरी भाषा में कंटेंट तैयार करना चाहते हैं। विदेशी लोग भी हैं जो इंग्लिश कंटेंट को Hindi या फिर दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करवाते है। Upwork और Fiverr जैसी फ्रीलांसिंग वेबसाइट (Freelancing Website) पर आप ट्रांसलेशन सर्विस प्रोवाइड (Translation Service Provide)  करके महीने के लाखों रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको chatgpt Ai टूल की मदद लेनी होगी जो आपको आपकी मनपसंद लैंग्वेज के अंदर ट्रांसलेट करके देगा। इसके अलावा आप किसी भी वीडियो के अंदर AI की मदद से हिंदी और इंग्लिश सबटाइटल ऐड कर सकते हैं और वहां से भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

(7) AI की मदद से CV और Resume तैयार करके पैसे कमाए :

जब भी हम किसी कंपनी में इंटरव्यू के लिए जाते हैं तो उसमें सबसे इंपॉर्टेंट रोल प्ले करता है हमारा रिज्यूम अगर आपका रिज्यूम प्रोफेशनल (Professional Resume) नहीं होगा तो आप इंटरव्यूवर को इंप्रेस नहीं कर पाएंगे। इसलिए आज के समय में रिज्यूम बनाने का बिजनेस काफी तेजी से Grow हो रहा है आज लोग रिज्यूम बनाने के बदले में अच्छा पैसा खर्च कर रहे है।

आप Jasper,Chatgpt जैसे AI टूल्स की मदद से काफी हाई प्रोफाइल (High Profile) का रिज्यूम (Resume)  तैयार कर सकते हैं। लेकिन प्रश्न यह उठता है कि आप क्लाइंट कहां से लेकर आएंगे तो आपको इसके लिए Fiverr, Upwork जैसी वेबसाइट की मदद लेनी होगी।

Conclusion

उम्मीद करते है दोस्तों आपको AI से पैसे कैसे कमाए (Ai Se Paise Kamaye) से जुडी जानकारी अवश्य पसंद आई होगी। इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको एआई की मदद से पैसे कमाने के 7 तरीके बताये है जो आज के समय में बहुत ही कम लोगों के द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं। अगर आप लोग इन तरीकों का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए करते हैं तो आप बिना किसी कंपटीशन (Competition) के  महीने के लाखों रुपए बड़ी आसानी से कमा पाएंगे।

FAQ :How to make money with ai online

AI tools से कितना पैसा कमा सकता हूँ?

दोस्तों AI से आप अनलिमिटेड पैसा (Unlimited Money) कमा सकते हैं वह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितने तरीकों से पैसा कमाते हैं। अगर आप सही तरीके से काम करते हैं तो आई की मदद से आप साल के करोड़ों रुपए भी कमा सकते हैं।

पैसिव इनकम के लिए AI का इस्तेमाल कैसे करें?

अगर आप लंबे समय एक बार मेहनत करने के बाद पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे अच्छा तरीका पैसिव इनकम (Passive Income) माना जाता है और आज लोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) की मदद से अच्छी खासी पैसिव इनकम कमा रहे हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)की मदद से पैसिव इनकम कमाने के लिए आप ब्लॉग राइटिंग (Blog Writing), एप्लीकेशन बिल्ड (Application Build) ,डेटा सेल (Data Sale),क्रिएट एडवरटाइजिंग (Create Advertising) जैसे तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top