पूरी दुनिया की टाॅप रेंकिंग कंपनियों में भारतीय मूल के लोगों का कब्जा होने लग गया है, अधिकतर नामी कंपनियों के Indian Employees के साथ-साथ अब CEO भी भारतीय मूल के लोग है, चाहे वह Google हो, IBM हो या Microsoft हो, सभी दूर भारतीयों का डंका बज रहा है। अब इसी कड़ी में एक ओर नाम YouTube का भी जुड़ गया है, जिसके CEO भारत के नील मोहन है।
YouTube की Ex CEO Susan Wojiciki (सुसान डायने वाज्स्की) ने यूट्यूब से अपना इस्तीफा दे दिया है और उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया गया है, अब वह अपने जीवन का नया अध्याय शुरू करने जा रही है, आपको बता दें कि Susan यूट्यूब की पिछले 9 सालों से CEO रहीं हैं और उन्होंने यूट्यूब (YouTube) को एक नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया हैं। वहीं अभी के वर्तमान CEO बनाएं गए नील मोहन जी भी कई वर्षों से यूट्यूब (YouTube) में काम कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। तो आइए इस पोस्ट में हम जानते हैं नील मोहन जी से जुड़ी खास बातें।
आखिर कौन है YouTube CEO Neal Mohan
Neal Mohan भारतीय और अमेरिकी मूल के रहने वाले 1974 में हुआ था और उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से 1996 में अपनी इलेक्ट्रिकल इंजिनियर (Electrical Engineering) की डिग्री हासिल की थी, साथ हीं इसके बाद इन्होंने स्टैनफोर्ड ग्रेजुएट स्कूल से एमबीए (MBA) भी किया था, जिसके बाद उन्होंने कॉलेज से जॉब प्लेसमेंट लेते हुए अपने कॅरियर (Career) की शुरुआत की थी। अभी हाल फिलहाल में नील मोहन अपनी पत्नी हेमा सरिम के साथ फ्रांसिस्को (Francisco) में रहते हैं।
नील मोहन का कंपनियों के बीच का सफर
भारतीय मूल के रहने वाले Neal Mohan ने सन् 2008 में प्रतिष्ठित कंपनी गूगल (Google) को ज्वाइन किया था, और साल 2013 में उन्होंने कंपनी को 544 करोड़ रुपए का बोनस भी दिया था। भारतीय मूल के नील मोहन को YouTube का नया CEO बनाया गया है।
इससे पहले नील मोहन यूट्यूब के CPO ( Chief Product Officer) थे। उन्हें प्रमोट कर ये जिम्मेदारी दी गई है। नील मोहन Google के साथ 2008 से काम कर रहे हैं। साल 2013 में कंपनी ने उन्हें 544 करोड़ रुपए का बोनस दिया था। नील मोहन ने अपने करियर की शुरुआत ग्लोरफाइड टेक्निकल सपोर्ट से की थी, जहां पर उन्हें 60,000 डॉलर की सैलेरी मिलती थी।
इन सबके अलावा नील मोहन ने एसेंचर में सीनियर एनालिस्ट (Senior Analyst) के पद पर कार्य किया है, फिर वे DoubleClick Inc नामक कंपनी के साथ जुड़े थे और इस कंपनी में बहुत कम सालों में हीं डायरेक्टर, ग्लोबल क्लाइंट सर्विसेज ( Global Client Services) के पद पर काम किया, और इसके अलावा करीब ढाई साल वाइस प्रेसिडेंट बिजनेस ऑपरेशन (Vice President – Business Operation) की जिम्मेदारी संभाली।
इसके बाद नील माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) कंपनी से जुड़े, यहां पर वे 4 महीने काम करने के बाद वापस DoubleClick Inc लौट आए, फिर नील ने यहां 3 साल काम किया। DoubleClick Inc के बाद उन्होंने 2008 में बतौर वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट ऑफ Display and Video Ads गूगल में काम शुरू किया।
इसी के साथ साल 2015 में उन्हें YouTube का चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर (CPO) बना दिया गया था और अब साल 2023 में उन्हें यूट्यूब का चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) बनाया गया है।
यह भी देखे – Youtube vs odysee
ट्वीटर से भी आया ऑफर
ट्वीटर (Twitter) जैसी विश्व स्तरीय कंपनी का किसी को ऑफर आना बहुत बड़ी बात होती है। नील मोहन जी को ट्वीटर की तरफ से भी नौकरी करने का ऑफर मिल चुका है, जब इस बात की भनक गुगल (Google) को लगी थी, तो उन्होंने नील मोहन जी को रोकने के लिए बोनस (Bonus) तक देने का ऐलान कर दिया था।
इसके लिए गूगल ने नील मोहन को अपने पास तीन सालों तक रोकने के लिए 544 करोड़ रूपये का ऑफर भी दिया था।
YouTube की पूर्व CEO ने क्यों दिया इस्तीफा
YouTube की पूर्व सीईओ सुसान वोज्सिकी (Susan Vojiciki) की उम्र 54 साल होने के साथ उन्होंने फैमिली के साथ वक्त बिताने और व्यक्तिगत जीवन (Personal life) के साथ स्वास्थ्य ( health) पर ध्यान देने के लिए यूट्यूब से इस्तीफा देने का ऐलान किया था, जिसे YouTube ने स्वीकार भी कर लिया है।
वोज्सिकी ने 25 साल पहले एक गैरेज से इस कंपनी की Starting की थी। वह 2014 में YouTube की CEO बनी थी और इन 9 सालों में उन्होंने कंपनी को बुलंदियों पर पहुंचाया था।
तो दोस्तों इस पोस्ट में आपको YouTube के नये CEO नील मोहन के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी, इस तरह की ओर रोचक जानकारियों के लिए हमारी पोस्ट से जुड़े रहें और अगर आपको पसंद आई हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा।