Mobile Petrol Pump: पेट्रोल की होम डिलीवरी सर्विस

mobile petrol pump

आपको अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाना हो, तो आपको पेट्रोल पंप तक जाना होता ही है। आप सोचो कि पेट्रोल पंप आपके घर तक आ जाएं तो यह बात तो Possible नहीं है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह पेट्रोल भरने की सुविधा भी आपको घर बैठे मिलने वाली है। रेपोस एनर्जी द्वारा लांच की गई ‘मोबाईल पेट्रोल पंप (Mobile Petrol Pump)’ की यह सर्विस आपको आपके घर पर हीं पेट्रोल की सुविधा प्रदान करेगी।

इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको वह सारी जानकारी बताऐंगे, जिसमें आपको यह सुविधा किस प्रकार प्राप्त होती है ? कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं ? यह कब शुरू की गई, जैसी तमाम जानकारियां आपको हम इस पोस्ट के माध्यम से प्रदान करेंगे, तो आप यह पोस्ट पूरी पढ़िएगा।

Mobile Petrol Pump Kya hai?

Mobile petrol pump एक ऐसी सुविधा है जिसकी मदद से पेट्रोल, डीजल व् CNG जैसी सुविधा एक जगह से दूसरी जगह ट्रक व् कंटेनर की मदद से कस्टमर्स तक पहुचाई जाती है, भारत में यह बिज़नस रेपोस एनर्जी द्वारा शुरू किया गया है , जिसकी मदद से वह ट्रक की मदद से पेट्रोल व् डीजल और इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जिंग सर्विस पहुचने का काम कर रहे है.

mobile petrol pump by repos energy Ratan Tata
Image by- Repos energy

रेपोस एनर्जी (Repos Energy) क्या है ?

Repose Energy एक मोबाईल एनर्जी डिस्ट्रीब्यूशन स्टार्टअप है, जो एनर्जी और फ्यूल के विकल्पों के डिस्ट्रीब्यूशन और डिलीवरी के लिए कार्य करता है। इसके संस्थापक (Founder) का नाम अदिति भोसले वालुंज और और सह संस्थापक (Co-founder) का नाम चेतश वालुंज ने इस स्टार्टअप की शुरुआत की थी। हाल हीं में रेपोस एनर्जी ने आर्गेनिक कचरे से संचालित एक ‘Mobile Electrical Charging Vehicle’ लांच किया है, जिसकी तारीफ रतन टाटा भी कर चुके हैं।

मोबाईल पेट्रोल पम्प का उद्देश्य (Purpose of Mobile Petrol Pump)

Repose Energy Startup ने अपनी स्थापना के समय हीं यह एलान कर‌ दिया था कि वह 2021 में 3200 mobile petrol pump का निर्माण कर उन्हें देश के प्रत्येक कोने में निर्यात करेगी।

भारत की इस बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था में गाड़ियों का उपयोग दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है, जिससे आने वाले समय में ईंधन की खपत में भी वृद्धि होगी और इसी मांग को देखने हुए रेपोस एनर्जी ने देश के प्रत्येक कोने में पेट्रोल पंप लांच करने की घोषणा की थी।

जिससे ग्राहकों को बहुत कम समय में भी घर बैठे पेट्रोल उपलब्ध हो जाएगा। इसके लिए ग्राहक को रेपोस एनर्जी ऐप पर Online Booking करना होगी, फिर उन्हें जितना मर्जी चाहें घर बैठे हीं पेट्रोल उपलब्ध हो जाएगा।

मोबाईल पेट्रोल पम्प क्या है ? (What Is Mobile Petrol Pump?)

मोबाइल पेट्रोल पंप डीजल या पेट्रोल की होम डिलीवरी करने का एक आधुनिक तरीका है। इससे ग्राहक अपने घर बैठे हीं रिपोस एप के माध्यम से पेट्रोल या डीजल की घर पहुंच डिलीवरी का Option Choice कर सकता है।

इस सुविधा को आपके घर पर पेट्रोल पहुंचाने की डिजाइन में प्रस्तुत किया गया है। मोबाईल पेट्रोल पम्पों के मार्केट में रिपोस लीडर के रूप में कार्य कर रहा है, जिनके पूरे देश में 200 से भी अधिक मोबाईल पेट्रोल पम्प स्थित है।

मोबाईल पेट्रोल पम्प एक ऐसा तकनीकी चमत्कार हैं, जो Internet Of Things तकनीकी पर चलता है, जो कि आपको सुरक्षित और आसान तरीकों से पेट्रोल की सुविधा उपलब्ध कराता है।

यह भी देखे – भारत का मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम

Repos मोबाईल पेट्रोल पम्प की विशेषताएं (Repos Mobile Petrol Pump Features)

आधुनिक भारत में पेट्रोल पम्प की दृष्टि से वाहन में संचालित होने वाला यह Mobile Petrol Pump भारत के लिए एक क्रांति साबित हो सकता हैं। इसकी कुछ विशेषताएं निम्नलिखित प्रकार से हैं –

  1. यह माॅडल भूकंप या बाढ़ के समय दुर्गम स्थलों पर पेट्रोल पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर सकता है, साथ हीं यह युद्ध के क्षेत्र में भी उपयोगी साबित हो सकता है।
  2. इस मोबाईल पेट्रोल पम्प के दोनों ओर डिस्पेसिंग यूनिट है, जिससे इसकी दक्षता बढ़ जाती है। अथार्त इस वाहन के दोनों साइड से आप पेट्रोल भरवा सकते हैं।
  3. आधुनिक सुविधा से लैस होने के साथ इसमें पावर टेकऑफ यूनिट (Power Takeoff Unit) की सुविधा भी उपलब्ध होती है, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर इसके इंजन का Power तुरंत बंद हो जाता है, जिससे आगजनी जैसी कोई अप्रिय घटना नहीं होती है।
  4. इस वाहन में Smart Fuel Sensor भी लगा हुआ है, जो कि फ्यूल के कम और ज्यादा होने की जानकारी का पूरा डेटा हमें उपलब्ध करा देता है।
  5. इस वाहन के पम्प मशीन में Interlock Break System होता है, जैसे हीं आप पेट्रोल भरकर मशीन में Switch कर देते हैं, तो इसका Interlock Break System ओपन हो जाता है और फिर पेट्रोल या डीजल बाहर नहीं छलक पाता है।
  6. इसमें Remote Throttle सिस्टम भी लगा होता है, जो जितनी आवश्यकता हो उतना ही फ्यूल बाहर निकालता है।
  7. इसमें Intelligent Giyo Fencing तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें आपको आपका आर्डर सिर्फ जिस भी नम्बर से आपने एप इंस्टॉल किया है, उसका OTP Verification पर हीं मिलता है। इसका फायदा यह होता है कि आपके फ्यूल की कोई ओर डिलिवरी नहीं ले पाता है।
  8. इसके Easy To Application फीचर्स का फायदा यह है कि आप कहीं भी इससे आसानी से पेट्रोल या डीजल मंगवा सकते हैं और इसमें पिछले सारे Consumed का आपको डैशबोर्ड भी मिल जाता है।
  9. इन वाहनों मे GPS सिस्टम भी लगा हुआ है, जिससे आप इन्हें कहीं से भी ट्रेक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि यह वाहन आपकी पहुंच से कितना दूर है।

Repos मोबाईल पेट्रोल पम्प के प्रकार (Types of Mobile Petrol Pumps)

Repos Energy आपको वर्तमान में दो‌ तरह के मोबाईल पेट्रोल पंप उपलब्ध कराती है‌। यह आपकी विभिन्न आवश्यकताओं के अनुसार अलग-अलग है सकते हैं, इसमें आपके जोन का Owner यह तय करता है कि इस जोन के लिए किस पंप की आवश्यकता होती है। कम मात्रा में डिलिवरी करना है या अधिक मात्रा में, इसको निर्धारित कर वे मोबाईल पेट्रोल पम्प उपलब्ध कराते हैं।

  1. Beta Model For Small Order – बीटा माॅडल में आप छोटे एरिया को कवर कर सकते हैं, जिसमे 3000 लीटर से कम फ्यूल का आर्डर आपके पास आता है तो आप इसके माध्यम से उसकी पूर्ति कर सकते हैं। इसमें वाहन की कीमत 17 लाख से शुरू हो जाती है, यह 100 से लेकर 3000 लीटर तक की कैपिसिटी का डीजल आप इससे डिलीवरी कर सकते हैं। इसका साइज छोटा होने से इसे बार -बार और जल्दी से रिफिल किया जा सकता है।
  2. Alpha Model For Bulk order – अल्फा माॅडल में आप बड़े इंडस्ट्रीयल एरिया को कवर कर सकते हैं, 4000 से 6000 लीटर तक के आर्डर की आप इसके माध्यम से पूर्ति कर सकते हैं। इसकी कीमत 22 लाख रूपये से शुरू होती है, जिसमें आप 1000 लीटर से ऊपर के आर्डर को कम समय में हीं पूर्ण कर सकते हैं। इसका साइज बड़ा होने से कम बार में भरना होता है, और इसे सीधे OMC depo से भर सकते हैं।

कैशलेश होगें यह पेट्रोल पम्प (This Petrol Pump Will be Cashless)

आधुनिक समय की मांग और डिजिटल इंडिया को मद्देनजर रखते हुए यह पेट्रोल पम्प पूर्ण रूप से Cashless किये जाएंगे। यहां पर आपको नगद रूपयों की जगह अपने ई-वाॅलेट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, डिजीटल एप से पेमेंट की व्यवस्था रहेगी।

यदि किसी कारणवश यह व्यवस्था कोई समझ नहीं पाता है तो उसके लिए नगद भुगतान की भी व्यवस्था रहेगी, जो यहां नियुक्त कर्मचारियों को नगद पेमेंट देकर उनके माध्यम से कैशलेश पेमेंट कर सकता है। डिजीटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए यह रिपोस एनर्जी की बहुत अच्छी पहल है।

तो दोस्तों, इस पोस्ट में हमने आपको Repose Mobile Petrol Pump से जुड़ी सारी जानकारियां उपलब्ध करा दी है। हमें आशा है कि यह पोस्ट आपको पसंद आई होंगी, अगर आपके पास भी इस माॅडल से जुड़ी कोई जानकारी उपलब्ध हो तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताना।

FAQ: Mobile Petrol Pump

मोबाइल पेट्रोल पंप कहा काम आते है ?

मोबाइल पेट्रोल पंप ऐसी जगहों के लिए काम आते है जहा आसपास इंधन की सुविधा न हो, जैसे के कंस्ट्रक्शन साईट, बाहरी इलाके, व् ऐसी जगह जहा पेट्रोल की सुविधा सिटी से बहुत दूर हो.

मोबाइल पेट्रोल पंप से कौनसे इंधन पहुचाये जा सकते है ?

मोबाइल पेट्रोल पंप की मदद से पेट्रोल, डीजल, गैसोलीन व् इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग सुविधा पहुचाई जा सकती है.

मोबाइल पेट्रोल पंप के क्या फायदे है?

मोबाइल पेट्रोल पंप के बहुत से फायदे है जैसे के- जिस जगह इंधन की सुविधा न हो वहा मोबाइल पेट्रोल पंप की मदद से आसानी से पेट्रोल व् इंधन पहुचाया जा सकता है इसी के साथ समय की बचत हो सकती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top