Quick Guide: Solana Coin | सोलाना कॉइन क्या है? 2022

solana coin

आज के समय Cryptocurrency की दुनिया काफी ज्यादा विस्तार ले रही है और इसी दुनिया में बहुत सारे Cryptocurrency, Alt-Coins, NFT इत्यादि आम चलन में आ रहे है. Bitcoin और Ethereum के बाद में भी काफी सारे Cryptocurrency हुई है जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्टार पर अपनी पहचान बनाई है, जिसमे से एक नाम Solana का भी है. Solana आज के समय सबसे तेज़ी से बढ़ते हुए Cryptocurrency का ही एक भाग बन चुका है

Solana (SOL) Kya hai?

Solana मूल रूप से एक Decentralized Public तथा Open-Source Blockchain है, जो कि Smart Contract को Support करती है. यानी कि इसमें Non-Fungible Token तथा विभिन्न प्रकार के Decentralized Application इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

सोलाना को SOL भी कहा जाता है, यानी कि Solana Blockchain से SOL इस्तेमाल टोकन कि तरह किया जा सकता है, जो कि इस पूरे Network की Security का जिम्मा रखती है SOL के द्वारा Staking भी करी जा सकती है.

solana coin in hindi
Quick Guide: Solana Coin | सोलाना कॉइन क्या है? 2022 6

सोलाना का आविष्कार किसने और कब किया

सोलाना का आविष्कार सन 2017 में Anatoly Yakovenko के द्वारा किया गया था. आज के समय सोलाना के बोर्ड मेंबर में चीफ ऑपरेशन ऑफिसर का नाम राजू गोकल है. आज के समय Yakovenko, सोलाना के Lab CEO की तौर पर काम करते हैं.

एनाटॉली मूल रूप से एक डिजाइनिंग बैकग्राउंड से आते हैं. और अपनी नॉलेज का इस्तेमाल उन्होंने Blockchain के प्लेटफार्म पर किया. और इसी की मदद से उन्होंने Solana की Processing Speed को भी काफी ज्यादा तेज कर दिया.

Solana(SOL) कैसे काम करती है?

solana kese kaam karta hai
Quick Guide: Solana Coin | सोलाना कॉइन क्या है? 2022 7

Solana एक तरीके से Proof-of-staking Cryptocurrency है जो कि Smart Contract को अलग करती है. और विभिन्न प्रकार की capabilities के साथ में यह Decentralized Financial Applications जिन्हें dApp भी कहा जाता है, और NFT के द्वारा भी ट्रेडिंग को सपोर्ट करती है.

सोलाना के द्वारा तकरीबन 65000 ट्रांजैक्शन एक सेकंड में किए जा सकते हैं, जिसके लिए 0 फीस लगती है यानी कि ₹1 की फीस भी नहीं लगती है.

सोलाना को जब 2017 में बनाया गया था तब इसके फाउंडर उसने यह सोचा था कि एक ऐसा brand–New Blockchain system बनाया जाए जो Global Adoption के लिए Scale कर सके. उस समय Blockchain के लिए Transaction Speed 15 Transaction पर Second के लिए Limited थी.

यहां पर कंपनियों ने वीजा और मास्टरकार्ड की ट्रांजैक्शनल limits को जोड़कर 65000 transaction per second के लिए बढ़ा दिया. इसके बाद में पूरे Blockchain Market में सोलाना की मांग बहुत तेजी से बढ़ गई.

आज के समय सोलाना लोगों की पसंद है इसलिए बनी हुई है क्योंकि इसकी Speed fast है और Transaction Cost बहुत कम है.

कौन सी कंपनियां सोलाना (SOL) Accept करती है?

payments with solana
Quick Guide: Solana Coin | सोलाना कॉइन क्या है? 2022 8

सोलाना आज के समय ज्यादा कंपनियों के द्वारा Accept नहीं करी जाती है, लेकिन फिर भी सोलाना को SoFi, Uphold, eToro ट्रेडिंग कंपनियों के द्वारा Accept किया जाता है. और मूल रूप से केवल यूनाइटेड स्टेट्स के लोगों के द्वारा Solana इस्तेमाल किया जाता है.

Solana (SOL) की Market Capitalization क्या है

सोलाना कि आज के समय Market Capitalization 26.67 Billion Dollar की है इसके अलावा इसका पूरा Diluted Market Capitalization 43 Billion Dollars का है इसी के साथ में आज के समय इसकी Price $82.60 है.

सोलाना का Market Volume 24 घंटों के लिए 2 Billion Dollars से ज्यादा का हो सकता है.

Solana Coin (SOL) कहाँ से खरीदे ?

अगर आप सोलाना (SOL) की ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो  सबसे पहले आपको सोलाना Coin प्रदान करने वाले एक्सचेंज पर जाकर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा। नीचे आपको कुछ ऐसे ही एक्सचेंज के उदाहरण दिए गए हैं जिनमें से एक दुनिया का सबसे बड़ा एक्सचेंज हैं और बाकी के भारत के सबसे बड़े क्रिप्टो कॉइन के एक्सचेंज हैं।-

निष्कर्ष

आज के लिए हमें ज्यादा की सोलाना क्या है, और सोलाना किस प्रकार काम करती है. इसके साथ-साथ हमने यह भी जाना कि Solana का Token कौन सा है और Blockchain के लिए इसका कौन सा Token इस्तेमाल किया जाता है. तथा अंत में हमने आपको Solana कि कुल Market Capitalization & Fully Diluted Market Capitalization और Volume के बारे में भी जानकारी दी.

हम आशा करते हैं कि आपको सोलाना के बारे में सारी मूलभूत जानकारी मिल चुकी होंगी. धन्यवाद

इस ब्लॉग के माध्यम से हम किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल सलाह नहीं देते है, किसी भी कॉइन व क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरूर ले और अपनी रिसर्च जरूर करे.

सोलाना क्या है

सोलाना एक ओपन सोर्स पब्लिक ब्लॉकचैन है जो के NFT, स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट और कई प्रकार की dApps को सपोर्ट करता है, Solana Blockchain के टोकन को SOL कहा जाता है।

सोलाना की मार्किट कैप कितनी है

सोलाना की कुल मार्किट कैपिटलाइजेशन 26.67 बिलियन डॉलर की है।

सोलाना के फाउंडर कौन है?

अनटोली याकोवेंको सोलाना के फाउंडर है, जिनका बैकग्राउंड डिज़ाइन फील्ड से है, इन्होने 2017 में सोलाना ब्लॉकचैन का निर्माण किया था।

सोलाना का ATH क्या था

सोलाना ने 06 नवंबर 2021 को अपना all time high हिट किया था, जिसकी कीमत 259.96 डॉलर थी।

2 thoughts on “Quick Guide: Solana Coin | सोलाना कॉइन क्या है? 2022”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top