Polygon (MATIC coin) in Hindi | माटिक कॉइन क्या है ? 2023

MATIC POLYGON IN HINDI

Matic coin एवं Polygon network

वर्तमान समय में मार्केट में कई प्रकार के ALTCOINS प्रचलन में हैं। आपने कई सारे ऐसे कॉइन्स के बारे में सुना होगा, इनमें से ही एक जिसे हम Matic Coin के नाम से जानते हैं, आज हम उसकी चर्चा करेंगे।

Matic coin kya hai? Matic Coin In Hindi

Matic Coin ERC-20 par आधारित एक टोकन है और इसके नेटवर्क को हम Polygon Network के नाम से जानते हैं। इस टोकन की सहायता से ही हम पॉलिगॉन नेटवर्क पर किसी भी प्रकार का लेन-देन या पेमेंट कर सकते हैं।

कुछ समय पहले यह विषय भी चर्चा में रहा था कि इस Matic Coin का नाम परिवर्तित करके पॉलिगॉन रखा गया है। अगर आप क्रिप्टो के विषय में जानकारी रखते हैं तो आप इथेरियम के बारे में भलीभांति जानते होंगे।

यह डेवलपर्स के द्वारा सर्वाधिक प्रयोग किया जाने वाला एक प्लेटफार्म है किन्तु इसमें मापनीयता के गुणों की कमी है या सरल भाषा में यह कहें कि ऐसा गुण जिससे किसी संगठन के बढ़ने या घटने के बारे में जान सकते है,

इसमें उस फीचर की कमी है।मेटिक कॉइन या पॉलिगगॉन इन कमियों को पूरा करने का काम करता है। इस ब्लॉकचैन  नेटवर्क का प्रयोग करके उपयोगकर्ता किसी भी सिस्टम पर अपने डिजिटल एप्लीकेशन या जिसे हम क्रिप्टो की दुनिया में dApps के नाम से जानते हैं, को चेक कर सकते  हैं।

Matic Coin के जनक और इसका इतिहास

इसे तीन लोगों के द्वारा अक्टूबर 2017 में डिज़ाइन किया गया था जिनके नाम हैं, अनुराग अर्जुन, संदीप नैलवाल और जयंती कनानी। अगर तीनों व्यक्तियों के प्रोफेशन की बात की जाये तो इनमें से दो डेवलपर्स और एक बिज़नेस कंसलटेंट हैं।

कॉइन मार्केट में इसका नामांकन 29 अप्रैल 2019 को हुआ था। उस समय इस कॉइन की कीमत $0.003471 आँकी गयी थी।

समय के साथ- साथ इसकी कीमत में वृद्धि देखी गयी। अगर बात करें इसके पहली बार अच्छा प्रदर्शन करने की तो यह 1 फ़रवरी 2021 में देखा गया जो की $0.04088 था। इसके बाद मार्च में इसकी कीमत $0.4251 हुई और फिर लगातार इसमें वृद्धि देखने को मिली।

मेटिक कॉइन ने 12 मई 2021 को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और इसकी कीमत $2.4 तक पहुँच गयी।

Polygon network कैसे काम करता है?

Polygon network कैसे काम करता है?
Polygon (MATIC coin) in Hindi | माटिक कॉइन क्या है ? 2023 6

जैसा कि आपको पहले बताया गया कि Matic Coin इथेरियम के कुछ अधूरे गुणों को पूरा करता है। अतः इसका मुख्य केंद्र इथेरियम ही है। Matic Coin इथेरियम नेटवर्क की दूसरी परत में कार्य करता है जिसे एक ऐड-ऑन परत भी कहा जा सकता है। यह बिना मूल ब्लॉक चैन को बदले कार्य करता है।

जैसा कि इसके नाम “ पॉलिगॉन” से पता चलता है इसकी कई भुजायें या नेटवर्क होते हैं जिनके अलग-अलग काम हैं और यह उन सभी नेटवर्क को मिलाकर बनने वाला एक सरल ढांचा है।

इसका प्रमुख उद्देश्य सुरक्षा और उपयोगिता को अधिक से अधिक बढ़ाना है जिससे की यह डेवलपर्स को नये उत्पाद इस पर लाने के लिए प्रोत्साहित कर सके।

इस नेटवर्क के मूल में पॉलिगगॉन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट किट होती है जिसका प्रयोग इथेरियम  के डीसेन्ट्रलाइस्ड defi अनुप्रयोग को साइडचैन के रूप में बनाने और उनको फिर मुख्य ब्लॉक चेन से जोड़ने के लिए किया जाता है।

साइड चेन को बनाने के लिए हम निम्न विधियों का प्रयोग कर सकते हैं –

Matic network processes

  • प्लाज़्मा चेन  यह आपके ट्रांजेक्शन को ब्लॉक में संगठित करता है और इथेरियम ब्लॉक चेन पर एकल सबमिशन में नामित करता है।
  •  Zk- रोलअप – यह एक से अधिक ट्रांजेक्शन को एक ही संगठन में रखता है।
  • ऑप्टिमिस्टिक रोलअप – यह प्लाज़्मा चेन के तरह ही इथेरियम के अच्छे बांड्स को बढ़ाने का काम करता है। इसकी मुख्य श्रृंखला एक प्रूफ ऑफ़ स्टेक (pos) साइड चेन होती है जिसमें लोग ट्रांजेक्शन को मान्य कराने के लिए टोकन पर दांव लगा सकते हैं।

किसी भी क्रिप्टो पर इन्वेस्टमेंट करने से पहले उसके मार्केट में प्रदर्शन को देख लेना उचित है और एक जिम्मेदार गाइड होने के नाते यहाँ पर आपको यही सलाह दी जाती है कि निवेश करने से पहले कुछ बिंदुओं को देख लें जो कि निम्न प्रकार से हैं –

Matic coin Price and market cap

मार्केट कैपिटलाईजेशन – अधिकांश लोग इस पद को जानते होंगे या इससे परिचित होंगे किन्तु अगर आपको इसे समझने में कठिनाई हो रही है तो इसे ऐसे समझें, “किसी भी कंपनी के कुल शेयर और एक शेयर के मूल्य का गुणन उस कंपनी का मार्केट कैप कहलता है और इसी आधार पर निवेशक इनमें निवेश करते हैं।

Polygon MATIC live price

Matic coin price prediction in 2023

लोगों की मेटिक कॉइन में रूचि और मेटिक कॉइन के पिछले प्रदर्शन के आधार पर इसका वर्ष 2022 में प्रदर्शन का यह अनुमान लगाया जा रहा है कि साल के अंत तक इसकी कीमत में एक अच्छी उछाल देखने को मिलेगी और यह लगभग $4.21 तक भी पहुँच सकता है।

वहीं वर्ष 2023 में भी पिछले वर्ष के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए यह अनुमान लगा सकते हैं कि मेटिक कॉइन की कीमत $5.11 तक बढ़ सकती है।

किसी भी क्रिप्टो मे निवेश के लिए हम केवल अनुमान को आधार नहीं मान सकते हैं। अतः अनुमानित मूल्य के साथ साथ अन्य पहलूओं पर भी ध्यान दें और तभी Matic coin पर निवेश करें।

Matic Coin कैसे खरीदें ?

Matic Coin कैसे खरीदें ?
Polygon (MATIC coin) in Hindi | माटिक कॉइन क्या है ? 2023 7

किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को खरीदने के लिए एक प्लेटफार्म की आवश्यकता होती है जिसे हम एक्सचेंज के नाम से जानते हैं। अगर हम भारत की बात करें तो Wazir-X सबसे उपयोगी एक्सचेंज है, इसके अलावा आप Biance या Bybit पर ट्रेडिंग अकाउंट बना सकते है और क्रिप्टो खरीद व् बेच सकते है।

Matic Coin को खरीदने के लिए आप निम्न चरणों का अनुसरण कर सकते हैं-

  1. सबसे पहले आपको किसी क्रिप्टो एक्सचेंज पर रजिस्टर करना होगा, WazirX पर यहाँ से रजिस्टर करे
  2. इसके बाद आपको अपने डिटेल्स भर के अकाउंट वेरीफाई करवाना होगा.
  3. अब आपको अपने खाते में रुपये जमा करने होंगे जो कि किसी भी माध्यम के द्वारा किया जा सकता है जैसे कि, UPI, बैंक ट्रांसफर आदि।
  4. जमा करने के बाद आप सर्च के स्थान पर जाकर मेटिक कॉइन लिखें। इससे आपको यह दिख जायेगा और इस पर क्लिक करें।
  5. अब आप अपनी स्वेछा से कितने भी मेटिक कॉइन खरीद सकते हैं किन्तु बजट और रिस्क को ध्यान में रखना ना भूलें।
BYBIT AD BANNER IN HINDI
Polygon (MATIC coin) in Hindi | माटिक कॉइन क्या है ? 2023 8

Matic Coin की इसकी उपयोगिता, सुरक्षा के आधार पर पोलकाडॉट कॉइन, कोस्मोस और अवलांचे से तुलना की जा सकती है।

भारतीय कम्पनिया जो Matic Coin से पेमेंट स्वीकार करती है।

हाल ही में, भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन यात्रा प्लेटफार्म “MakeMyTrip” के द्वारा भी POLIGON BLOCKHAIN का प्रयोग किया गया है। इसका प्रयोग करके इस ट्रेवल एजेंसी ने ट्रेवल आधारित NFT भी मार्केट में उतारा है। जिसने इसके 2021 में आयी गिरावट को सुधारने का भी काम किया है।

उपरोक्त जानकारी के माध्यम से आपको Matic Coin के विषय में सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया गया है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको मेटिक कॉइन पर यह लेख जरूर पसंद आया होगा।

इस ब्लॉग के माध्यम से हम किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल सलाह नहीं देते है, किसी भी कॉइन व क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरूर ले और अपनी रिसर्च जरूर करे.

2 thoughts on “Polygon (MATIC coin) in Hindi | माटिक कॉइन क्या है ? 2023”

  1. Mujhe Matic Coin Ke Baare Me Information Chahiye Tha, Jisse Me Matic Me Invest Kar Sku. App Ka Article Kafi Accha Mujhe Kafi Jankari Mili… Kya App Lovely Inu Coin Ke Baare Me Likh Skte Hai…

  2. Pingback: Polygon matic coin kya hota hai? Best Explanation in hindi 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top