MANA DECENTRALAND KYA HAI?
Mana Decentraland एथेरेयम ब्लॉकचैन पर आधारित Play To Earn Metaverse या कहे तो 3D वर्चुअल रियलिटी प्लेटफार्म है, जहां पर कोई भी यूजर अपना कंटेंट बना कर अपने कंटेंट को मोनेटाइज कर सकता है। इसकी बहुत सारी दूसरी एप्लीकेशन भी है। हालांकि MANA को Decentraland कहा जाता है।
यह एक तरीके से एचडी Blockchain के लिए Token का काम करता है। इसका मुख्य उद्देश्य उसके यूजर के द्वारा बनाए गए नेटवर्क को और अधिक मजबूत करना है। यह प्लेटफार्म Metaverse पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। इसी के साथ ही Decentraland में उनके द्वारा वर्चुअल लैंड में प्लाट भी खरीदे जा सकते हैं।
Metaverse एक प्रकार से Shared Virtual World है, जहां कोई भी व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के साथ में सोशलाइज हो सकता है, इसके अलावा बातचीत कर सकता है, कोई भी चीज खरीद सकते है और गेम खेल सकते है, वीडियो देख सकते है।
माना टोकन मूल रूप से एक डिसेंट्रलाईजड़ दुनिया है, जहां कोई भी यूजर अपने लिए जमीन खरीद सकता है, जो कि एक वर्चुअल जमीन होती है। इसी के साथ ही यूजर विभिन्न प्रकार के सीन को एक्सपीरियंस कर सकता है। स्ट्रक्चर बना सकता है, देख सकता है, और Metaverse के ऊपर ट्रेडिंग भी कर सकता है।
MANA decentraland किस प्रकार काम करता है?
Decentraland एथेरेयम ब्लॉकचैन पर काम करता है, जो के इसके नेटव्रक की सिक्योरिटी और कार्यक्षमता को बेहतर बना कर इसके यूजर को बेहतरीन अनुभव देता है।
समय के साथ साथ सभी लोग डिजिटल दुनिया की तरफ बढ़ते जा रहे है, उसी के साथ लोग रियल दुनिया को छोड़ कर वर्चुअल दुनिया में रहकर मनोरंजन करना, नए लोगो से मिलना, ऑनलाइन बात करना पसंद करते है, Decentraland की मदद से आप अपने हिसाब से ज़मीन खरीद व बेच सकते है, अपना नेटवर्क बना सकते है ।
Decentraland पर खरीदी हुई जमीन या एसेट को आप या तो अपने पास रख सकते है नहीं तो आप इसमें NFT के द्वारा ट्रेडिंग कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है, Decentraland पर अभी तक 90601 से भी ज्यादा प्लाट काटे जा चुके है जिन्हे MANA टोकन के द्वारा खरीदा जा सकता है, Decentraland की ख़ास बात यह है के इसमें यूजर अपने हिसाब से अपना अवतार, ज़मीन व् कुछ भी चीज़ को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते है।
MANA Decentraland से किस प्रकार अलग है?
पर Assests खरीदने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाले टोकन को MANA कहा जाता है, MANA एक ERC-20 टोकन है जिसे किसी भी एथेरेयम पर आधारित DEX से खरीदा जा सकता है, MANA TOKEN के होल्डर इसको लैंड कर के अच्छे रिवार्ड्स पा सकते है जिनकी सुविधा Gemini ,Binance जैसे एक्सचेंज पर उपलब्ध है।
गेमिंग दुनिया को बेहतरीन बनाने के लिए Decentraland बनाया गया है, जिसमे गेम खेलने वाले लोगो के साथ होने वाली समस्याओ का ध्यान रखा गया है और इसका उद्देश्य यूजर को एक बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस देना है।
Ethereum की मार्केट केपीटलाइजेशन क्या है
माना टोकन के द्वारा Ethereum Blockchain को Access किया जाता है और आज के समय Ethereum की Market Capitalization 306 billion-dollar की हो चुकी है। यानी कि 306 बिलियन डॉलर की इसकी कुल Market Capitalization बन चुकी है। और आज के समय $2455 की कीमत एक Ethereum की है।
माना Decentraland टोकन के ट्रेडिंग प्लेटफार्म –
अगर आप माना टोकन की ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Mana Decentraland टोकन प्रदान करने वाले एक्सचेंज पर जाकर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा। नीचे आपको कुछ ऐसे ही एक्सचेंज के उदाहरण दिए गए हैं जिनमें से एक दुनिया में MANA Decentraland का सबसे बड़ा एक्सचेंज हैं और बाकी के दो भारत के सबसे बड़े एक्सचेंज हैं।-
निष्कर्ष
तो आज के आर्टिकल में हमने जाना के Mana Decentraland क्या है , यह कैसे काम करता है, इसका क्या क्या इस्तेमाल किया जा सकता है और इसको कहा से खरीदा जा सकता है, अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसको अपने मित्रो के साथ शेयर जरूर करे और कमेंट कर के अपनी राय दे,
धन्यवाद।
इस ब्लॉग के माधयम से हम किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल एडवाइस नहीं देते है, किसी भी क्रिप्टोकोर्रेंसी में इन्वेस्ट करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर करे और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरूर ले।