5 Best Indian Crypto Apps | भारत में 5 बेस्ट क्रिप्टो एप्प

BEST CRYPTO EXCHANGE IN INDIA 3D ICON

आज के समय जब भारतीय केंद्र सरकार ने अपने बजट सत्र के दौरान यह निर्णय लिया कि अब Cryptocurrency or Crypto Apps को Legal तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा तथा इसमें Investment किया जा सकेगा। लेकिन इसी के साथ में इसके ऊपर 30% का Tax और 1% का TDS भी लगा दिया गया है। लेकिन इसी के साथ में 28% GST लगाने की बात राजनीतिक गलियारों में चल रही है, जिसका अभी तक इसके सम्बन्ध में किसी भी अथॉरिटी से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। क्रिप्टो पर लगे टैक्स के बारे में आप यहां पढ़ सकते है|

अब इस समय बहुत से लोग ऐसे हैं जो Cryptocurrency में Invest करने के लिए रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे कौन से Best Cryptocurrency Exchange / Crypto apps है जो कि आज के समय सबसे बेहतरीन है।

Best Crypto Apps List In India – Hindi

CoinDCX

CoinDCX आज के समय India में सबसे बेहतरीन Cryptocurrency का ट्रेडिंग प्लेटफार्म है। यह मुंबई बेस्ड एक स्टार्टअप है, जिसके फाउंडर सुमित गुप्ता है, इनके क्रिप्टो एप्प पर तकरीबन 13 million से ज्यादा यूजर रजिस्टर्ड है।

CoinDCX पर 200 से ज्यादा क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग की जा सकती है, और यह एक्सचेंज ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट दोनों के लिए ही अच्छा एप्प है, अगर बात करे इसके इंटरफ़ेस की तो CoinDCX एप्प चलने में काफी आसान है, नए यूजर को इसका इंटरफ़ेस समझने में ज्यादा समय नहीं लगता व् आसानी से कोई भी इस पर ट्रेड कर सकता है.

इस एप्प से पैसे निकालने (Withdraw) करने के लिए कम से कम 1000 रूपये होना जरुरी है जिसपर इसकी मेकर, टेकर फीस 0.1 परसेंट देनी पड़ती है.

Coin DCX अपने ब्लॉग के माध्यम से एजुकेशनल कंटेंट भी लोगो तक पहुचाते है जिससे क्रिप्टो करेंसी, बित्कोइन व् अन्य डिजिटल एसेट के बारे में आप आसानी से सिख सकते है.

WazirX Crypto

WazirX के बारे में आप ने बहुत जगह पहले भी सुना होगा, यह भारत का सबसे फेमस और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला क्रिप्टो ट्रेडिंग एप्प है, जिसपर INR, BTC, व् US डॉलर से ट्रेड किया जा सकता है, वजीर X का एक नेटिव कॉइन भी है WRX आप उससे भी इसपर ट्रेड कर सकते है.

वाज़िर एक्स की ट्रेडिंग आप मोबाइल व् डेस्कटॉप दोनों पर कर सकते है, इसका इंटरफ़ेस बहुत आसान है व् कोई भी इसपर आसानी से ट्रेडिंग कर सकता है, इस एक्सचेंज में आप UPI से पैसे जमा कर सकते है जो बिलकुल मुफ्त है इसके अलावा NEFT,RTGS, IMPS, व् P2P से भी पैसा जमा कर सकते है जिन पर कुछ फीस देनी पड़ती है. WazirX क्रिप्टो एक्सचेंज में आप 100 रूपये से ट्रेडिंग शुरू कर सकते है व् इसकी मेकर टेकर फीस .2 परसेंट है.

WazirX डाउनलोड करे

Coin switch Kuber

Coinswitch Kuber भारतीय Cryptocurrency Exchange है। तथा इसके बारे में चर्चा सबसे ज्यादा तब हुई थी जब उसने आईपीएल में भी हिस्सेदारी खरीदने की कोशिश करी थी। और यह 2017 में लांच किया गया था, और जब इसे लांच किया गया था तब इसने नेवेशाको को मात्र सो रुपए में इन्वेस्ट करने का मौका दिया था।

कॉइन स्विच ने अपने सरन इंटरफ़ेस की मदद से बहुत से इन्वेस्टर्स को अपनी तरफ आकर्षित किया और आज के समय इस एक्सचेंज पर 3 मिलियन से ज्यादा इन्वेस्टर एक्टिव तौर पर जुड़े हुए हैं।

कॉइन स्विच कुबेर पर ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करने के लिए सबसे पहले आपको अपना KYC करना पड़ता है , इसके बिना आप इस एप्प का इस्तेमाल नहीं कर सकते, इस एक्सचेंज की मदद से 100 से ज्यादा क्रिप्टो करेंसी पर ट्रेडिंग की जा सकती है, साथ ही आप इसमें UPI, NEFT, व् बैंक ट्रान्सफर से पेमेंट डाल सकते है.

कॉइनस्विच डाउनलोड करे

Vauld

Vauld आज के समय Singapore based एक Crypto exchange है, और इस Cryptocurrency Exchange ने 230 से ज्यादा token को लॉन्च किया है, इसके अलावा यह सबसे तेज Growing Blockchain है। और Binance Smart Chain के साथ में इसका एक पुराना संबंध है।

यह एथेरियम और Binance दोनों Blockchain को सपोर्ट करती है। इस Platform के ऊपर 250 से ज्यादा Cryptocurrency के साथ में Investing की जा सकती है।

Binance

binance best crypto apps
5 Best Indian Crypto Apps | भारत में 5 बेस्ट क्रिप्टो एप्प 6

Binance आज के समय में पूरे विश्व का सबसे बड़ा क्रिप्टो करेंसी एक्सचेंज है, व् इसे विश्व का सबसे बेहतरीन क्रिप्टो एक्सचेंज माना जाता है, और इसकी CoinMarketCap के अनुसार इसकी रोजाना की ट्रेडिंग वॉल्यूम 20 बिलियन डॉलर के पास है,

इस एक्सचेंज पर तकरीबन 300 से ज्यादा कॉइन पर ट्रेडिंग व् इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है। जैसे की BITCOIN, EHTEREUM, SOLANA, DOGECOIN, SIBHA INU इसके अलावा बिनांस का नेटिव कॉइन BNB है जिस से भी आप बिनांस पर ट्रेड कर सकते है.

बिनांस पर ट्रेडिंग के अलावा NFT (NON FUNGIBLE TOKEN) भी खरीदे व् बेचीं जा सकती है, बिनांस को आप मोबाइल व् डेस्कटॉप दोनों में इस्तेमाल कर सकते है, Binance पर ट्रेडिंग को Open/close करने पर 0।1% का फीस चार्ज करता है, जो की अन्य Crypto Apps से बहुत कम है, यह एक्सचेंज बहुत ही एडवांस फीचर देता है जैसे की, ट्रेडिंग,इन्वेस्टिंग, Staking, लेंडिंग व् कई तरह के फीचर आपको इस एक्सचेंज पर देखने के लिए मिल सकते है जिनके बारे में आप यहाँ से बिनांस रिव्यु पढ़ सकते है.

Binance पर अकाउंट खोले

निष्कर्ष

तो आज के लेख में हमने जाना कि Best Cryptocurrency Exchange/Apps in India कौन से हैं तथा उनके बारे में भी हमने संक्षिप्त में जानकारी हासिल करी। इसके अलावा कुछ अन्य Crypto apps के नाम आपको बताएं। और उनके बारे में थोड़ी जानकारी दी जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे बेहतरीन Cryptocurrencies मानी जाती है, हम आशा करते हैं कि Cryptocurrency Exchange / crypto apps के बारे में आपकी सारी दुविधा दूर हो चुकी होगी। और अब आप और अधिक ध्यान से अपने लिए Cryptocurrency का Exchange सेलेक्ट कर पाएंगे।


FAQ: CRYPTO APPS

इंडिया में क्रिप्टोकरेंसी केसे खरीदे ?

भारत में क्रिप्टो करेंसी खरीदने के लिए सबसे पहले आपको किसी क्रिप्टो एप्प या एक्सचेंज पर अकाउंट बनाना होगा, उसके बाद KYC कम्पलीट कर के आप क्रिप्टो ट्रेडिंग की शुरुआत कर सकते है/

भारत में कोनसा क्रिप्टो ट्रेडिंग एप्प सबसे अच्छा है ?

क्रिप्टो एप्प डॉलर आइकॉन 3 d

भारत में क्रिप्टो करेंसी में ट्रेड करने के लिए WazirX, CoinDCX, Coinswitch Kuber व् Binance सबसे अच्छे एप्प है.

क्रिप्टो में पैसा लगाने के लिए बेस्ट एप्प कोनसा है ?

Binance-crypto-exchanGE-review IN HINDI

क्रिप्टो में पैसा लगाने के लिए बिनांस एप्प सबसे अच्छा है, यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिप्टो करेंसी एप्प है, और भारत में क्रिप्टो में पैसा लगाने के लिए कॉइन स्विच व् वजीर X सबसे अच्छे एप्प है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top