Metaverse क्या है? | metaverse meaning In Hindi? 2023

METAVERSE

Metaverse meaning In Hindi? | मेटावर्स क्या है?

Metaverse meaning in Hindi :-Metaverse एक ऐसी परिकल्पना है जो कि Virtual वर्ल्ड के निर्माण की परिभाषा को साकार करती है। यानि की यह एक ऐसा डिसेंट्रलाइज्ड और ऑनलाइन 3D Virtual  एनवायरनमेंट है जिसकी मदद से  एक व्यक्ति एक जगह रह करके दूसरे जगह को महसूस कर सकता है।

वहां पर जाने की सारी प्रक्रियाओं का सामना कर सकता है। तथा किसी भी स्थान पर उपस्थित हुए बिना भी वहां पर उपस्थित हो सकता है।  यह भविष्य को लेकर के किया जाने वाला एक ऐसा आविष्कार है  जो कि पूरे भविष्य को ही बदल देगा।

मेटावर्स एक ऐसा डिसेंट्रलाइज्ड वातावरण है जिस पर किसी भी व्यक्ति का कोई नियंत्रण नहीं है। इसीलिए  इसे एक Cryptocurrency से भी जोड़ कर देखा जा सकता है। और इसीलिए बहुत सारी ऐसी Cryptocurrency आज के समय मार्केट में उपलब्ध है। जो कि अपने Metaverse फॉर्म के  Cryptocurrency मार्केट में अवेलेबल करवा रही है।

Metaverse से जुडी बहुत सी चीज़े हम अपने आसपास देखते है जैसे की कंप्यूटर में गेम खेलना और गेम में करैक्टर की स्किन्स खरीदना या फिर कुछ और गेम से जुडी चीज़े खरीदना, यह सब metaverse का पार्ट मन जा सकता है,

लेकिन अभी के समय में Metaverse की तकनिकी कमियों की वजह से केवल कुछ हद तक ही वर्चुअल रियलिटी को साकार बनाने में कामयाब हो पाया है, लेकिन आने वाले समय में यह किस हद तक अपने पैर पसारे का इसका कोई अंदाजा नहीं है

Metaverse का कांसेप्ट क्या है ?

मेटावर्स दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमें Meta और Verse नाम शामिल है मेटा का यहां पर अर्थ मुख्य तथा मोटे तत्वों से है, और वर्स को यूनिवर्स नाम से लिया गया है।इसीलिए यदि केवल हम इस मेटावर्स शब्द का अर्थ नहीं समझना चाहे तो इसका अर्थ दूसरी दुनिया हो सकता है।

लेकिन जब हम इसे हकीकत में देखते हैं तो यह एक Virtual दुनिया है जिसमें कुछ भी सत्य नहीं है।  कुछ भी सच में नहीं है। यह एक ऐसा Virtual environment होता है जो कि augmented Reality headset के द्वारा बनाया जाता है। और इसमें पर्सनल कंप्यूटर और पर्सनल कन्वेंशनल कंप्यूटिंग का इस्तेमाल बड़ी भेजता के साथ किया जाता है।

Metaverse concept in hindi
Metaverse क्या है? | metaverse meaning In Hindi? 2023 5

Metaverse की परिकल्पना है कि एक ऐसी दुनिया का निर्माण किया जाए जहां पर किसी भी काम को करने के लिए वहां पर उपस्थित हुए बिना उस काम को सामने से देखते हुए किया जा सके।

आज के समय जो Virtual world और Virtual Reality की परिकल्पना है वही परिकल्पना इस Metaverse का एक बहुत छोटा सा रूप है Metaverse भविष्य में बहुत ही बड़ा और विशाल बनने वाला है।

Metaverse की परिकल्पना पहली बार कब व कैसे दी गई?

Metaverse की परिकल्पना सबसे पहले 1992 में दी गई थी जहां Science Fiction Novel “Snow Crash” में से Portmanteau नमक शब्द का उद्घोष किया गया जिसका अर्थ meta universe रखा गया।

इस नोबल में एक ऐसी दुनिया की बात करी गई जो कि हकीकत में थी ही नहीं लेकिन हकीकत से जुड़ी हुई थी। जो एक सपना नहीं था। लेकिन पूर्ण रूप से हकीकत भी नहीं थी। और उसे एक मेटा यूनिवर्स का नाम दिया गया और उस मैटर यूनिवर्स सही में टावर से शब्द बना है।

Metaverse में कदम रखने वाले ब्रांड्स और बिज़नस

देखा जाये तो metaverse अभी नयी टेक्नोलॉजी है लेकिन यह टेक्नोलॉजी बड़े बड़े ब्रांड और बिज़नस द्वारा अडॉप्ट की जाने वाली टेक्नोलॉजी बन चुकी है , हर एक ब्रांड metaverse की तरफ आकर्षित हो रहा है , जैसा के हमने अभी देखा फेसबुक ने अपनी ब्रांडिंग बदल कर “मेटा” कर दिया और वर्चुअल टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है

इसी के साथ बहुत से इसे ब्रांड हैजिन्होंने वर्चुअल रियलिटी में कदम रखा है और इसपर काम कर रहे है , जैसे की –

  1. Nike,
  2. Zara,
  3. Gucci,
  4. Disney,
  5. Coca Cola,
  6. Hyundai,
  7. Warner Bros,
  8. Facebook meta,
  9. Tommy Hilfiger

Metaverse किस प्रकार से फायदेमंद है?

Metaverse की परिकल्पना बहुत बड़े वृहद स्तर पर इंसानी समाज को फायदा देता है। Metaverse परिकल्पना अपने वास्तविक रूप में आती हैं, जो की बहुत ही विशाल है। तो इसका मानव को हर क्षेत्र में लाभ होगा, जैसे कि-

मानव को यात्रा करने की आवश्यकता नहीं होगी मानव एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए Virtual Reality object का इस्तेमाल करेगा। और यह सामान्य लोगों के लिए बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाएगा। और इसकी कीमत इतनी सस्ती होगी कि हर कोई व्यक्ति खरीद सकेगा।

VR यदि बड़े स्तर पर काम में आने लगे तो किसी सुरक्षित Transaction के लिए और पैसों के लेनदेन के लिए भी Virtual Reality का इस्तेमाल किया जा सकता है।

how metaverse is good for future?
Metaverse क्या है? | metaverse meaning In Hindi? 2023 6

Metaverse का इस्तेमाल  करके इसकी खुद की एक ऐसी Cryptocurrency बनाई जा सकती है, जिसका इस्तेमाल केवल और केवल Virtual रियालिटी पर किया जा सके, क्योंकि Virtual Reality में ऐसा अमाउंट या फिर वह ऐसा नहीं चलेगा जो कि असल दुनिया में रूपये, डॉलर या अन्य फ़िएट करेंसी के रूप में उपलब्ध है।

Virtual Reality को नकली  दुनिया भी  कहा जा सकता है और नकली दुनिया में  असली पैसे नहीं चलते। ना ही असली खाना होता है।  ना ही असली जीवन होता है। लेकिन काम सारे असली होते हैं। इसीलिए Virtual Reality का इस्तेमाल व्यक्ति के काम को बहुत ज्यादा आसान बना देगा।

Virtual Reality से हमारी शिक्षा के क्षेत्र में, परिवहन के क्षेत्र में, रोजगार के क्षेत्र में, व्यवसाय के क्षेत्र में, चिकित्सा के क्षेत्र में हर जगह नई तकनीक का गठजोड़ देखने को मिलेगा, जिसकी सहायता से यह सारी क्षेत्र अपनी उन्नति की ओर अग्रसर होंगे।

Metaverse और Cryptocurrency में क्या सम्बन्ध है ?

Virtual Reality के लिए Virtual currency का होना एक Cryptocurrency की ओर इशारा करता है। और इसी के साथ में जब यह कहा जाता है कि, Metaverse Decentraland का इस्तेमाल एक डिसेंट्रलाइज प्लेटफार्म की तरह किया जाएगा। तब इसका सीधा मतलब Cryptocurrency की ओर भी इंगित करता है। यानी कि किसी भी अपने आप में एक डिसेंट्रलाइज्ड अमाउंट होती है जिसका इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति कर सकता है तथा सभी लोग इसकी वैल्यू को इसकी टोकन की कीमत की सहायता से निर्धारित करते हैं।

इसी प्रकार अभी के समय भी कुछ Cryptocurrency / Altcoins ऐसी है जो कि Metaverse की  परिकल्पना को सही करने में सहायक होती है। तथा ऐसे ही कुछ Metaverse Crypto currencies में Sandbox और Decentraland (MANA) Cryptocurrency शामिल है।

Metaverse coins

  • अभी किस समय बिटकॉइन का टेपरूट अपग्रेड लाइव हुआ है जो कि Metaverse से पूर्ण रूप से संबंधित है।
  • इसी के साथ में एथेरियम का EIP 1559 coin भी 5 अगस्त को लाइव हुआ था। जिसके बाद इसने बहुत बड़ा घाटा भी हुआ देखा था लेकिन अभी के समय यह Metaverse से पूर्ण रूप से संबंधित है।
  • तथा Metaverse से संबंधित Cardano भी एक ऐसा coin है जो टेस्ट डेट लांच के दौरान 5 दिसंबर को अनाउंस किया गया था।

इन सभी के साथ में यह कुछ ऐसे टोकन है जो कि पूर्ण रूप से Metaverse आधारित है, जो की Market Cap की साइज के अनुसार दिए गए है।

Best metaverse coins list in Hindi

  1. Internet computer – ICP (Market cap- $1,069,040,608)
  2. ApeCoin -APE (Market cap- $975,068,063)
  3. Theta Network -THETA (Market cap- $897,013,450)
  4. The Sandbox – SAND (Market cap-$893,158,581)
  5. Decentraland -MANA (Market cap- $772,617,932)
  6. Axie Infinity -AXS (Market cap- $684,274,838)
  7. Stacks -STX (Market cap- $316,344,747)
  8. Enjin Coin -ENJ (Market cap- $313,059,935)
  9. Zilliqa -ZIL (Market cap- $305,217,126)
  10. Ontology – ONT (Market cap- $155,103,724)

इन सभी coins को आप Binance, WazirX, Vauld जैसी एक्सचेंज से खरीद सकते है।

इस ब्लॉग के माध्यम से हम किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल सलाह नहीं देते है, किसी भी कॉइन व क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरूर ले और अपनी रिसर्च जरूर करे.

2 thoughts on “Metaverse क्या है? | metaverse meaning In Hindi? 2023”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top