बिना नंबर सेव किये WhatsApp पर मेसेज कैसे करें? | Send message on whatsapp without saving mobile number

realistic mobile phone, sending whatsapp message to another phone, Send message on whatsapp without saving mobile number

WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा लोकप्रिय चैट एप्प है, जिसमे मोबाइल पे जुड़े कॉन्टेक्ट्स से फ्री में बात की जा सकती है, लेकिन कभी कभी हमे कुछ ऐसे लोगो को मेसेज भेजना पड़ जाता है जिनके नंबर हमारे फोन में सेव नही रहते, या फिर किसी ऐसे व्यक्ति को मेसेज करना हो जिन के नंबर सेव करने की आवश्यकता न हो तो, इसके लिए आप कुछ तरीके है जिनकी मदद से बिना नंबर सेव किये किसी को भी मेसेज भेज सकेंगे, तो आइये जानते है ऐसे कौनसे तरीके है जिनकी मदद से आप बिना मोबाइल नंबर सेव किये व्हात्सप्प पर मेसेज भेज सकते है.

Android में बिना नंबर सेव किये WhatsApp पर मेसेज कैसे करें?

Send message on whatsapp without saving mobile number

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन में कोई भी इन्टरनेट ब्राउज़र खोल लीजिये 
  2. सर्च बार में आपको यह लिंक लिखना है “wa.me/91 mobile number”
  3. यहाँ पर “91” का मतलब है, आपके देश का कोड जो हर किसी देश का अलग होता है 
  4. इतना लिखने के बाद सर्च पर क्लिक करे 
  5. इसके बाद आपके सामने एक पॉप-अप खुलेगा जहा लिख होगा कंटिन्यू चैट,
  6. इस पर क्लिक कर के आप सीधे उस कांटेक्ट के व्हात्सप्प से जुड़ जायेंगे और उन्हें मेसेज कर पाएंगे. 
screenshots of whastapp message showing how to send message on whatsapp without saving mobile number
बिना नंबर सेव किये WhatsApp पर मेसेज कैसे करें? | Send message on whatsapp without saving mobile number 4

इसके अलावा एक और तरीका है जिस से बिना नंबर सेव किये व्हात्सप्प पर मेसेज भेज सकते है,

  1. सबसे पहले आपको किसी भी मेसेज बॉक्स में जाना है, 
  2. फिर वहाँ पर आपको वह मोबाइल नंबर लिखकर सेंड करना है जिपर आपजो मेसेज भेजना है, 
  3. नंबर सेंड करने के बाद उस नंबर पर क्लिक कर के रखे, 
  4. आपके सामने कुछ आप्शन आयेंगे जहां से आप उन्हें मेसेज व् कॉल कर सकते है.

Iphone में बिना नंबर सेव किये WhatsApp पर मेसेज कैसे करें?

  • Iphone में बिना नंबर सेव किये मेसेज करने के लिए सबसे पहले आपको अपने Apple Device में एप्पल शॉर्टकट अप्प खोलना है,
  • उसके बाद “ऐड शॉर्टकट “ पर क्लिक करना है
  • इसके बाद व्हासप्प टू नॉन कांटेक्ट शॉर्टकट इनस्टॉल करना है 
  • इसके बाद रन पर क्लिक करे , शॉर्टकट इनस्टॉल होने के बाद आपके सामने एक पॉपअप नजर आएगा जिसपे लिखा होगा “Choose Recipient” , 
  • यहाँ पर आपको कंट्री कोड डालना है, 
  • ऐसा करने के बाद आपके सामने उस नंबर की Chat खुल जाएगी और आप बिना नंबर सेव किये Whatsapp पे मेसेज कर पाएंगे. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top