10 Best EV Stocks in India Hindi

an electric vehicle having stock market chart in background with text Top 10 EV Stocks in India Hindi

शेयर मार्किट में निवेश करने वाले इंसान हमेशा ऐसे स्टॉक को ढूँढते है जिनका भविष्य काफी बेहतरीन नजर आता है। आज हम अपने इस लेख में एक ऐसे सेक्टर के बारे में बताने जा रहे है जिसकी डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है। भारत में बढ़ते पेट्रोल के दाम से परेशान इंसान EV इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की तरफ रुख कर रहा है, हालाँकि सरकार भी इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को बढ़ावा देने पर फोकस कर रही है। 

आने वाले कुछ वर्षो में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की कंपनियो के शेयरो में काफी अच्छा उछाल देखने को मिलने वाला है। चलिए अब हम आपको इस सेक्टर की उन 10 कंपनियों के बारे में बताने जा रहे है जिनके शेयर आपको तगड़ा मुनाफा करा सकते है

Best EV Stocks In India – Hindi

1 –  Tata Motors EV Stock

टॉप 10 EV Stocks लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है टाटा मोटर्स का। आज के समय में शायद ही कोई इंसान हो जिसे टाटा मोटर्स कंपनी के बारे में जानकारी ना हो। टाटा मोटर्स कार, ट्रक और बस इत्यादि वाहनों का निर्माण करती है। 

टाटा मोटर्स भविष्य को देखते हुए अब EV Segments पर सबसे ज्यादा फोकस करती हुई नजर आ रही है। कंपनी जानती है कि आने वाले समय इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है, टाटा मोटर्स इस अवसर का पूर्ण लाभ उठाने के लिए नए नए वाहनों का निर्माण करने पर जोर दे रही है। 

कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मार्किट में Tata Nixon EV, Tata Tigor EV इत्यादि कार लॉन्च कर चुकी है। भविष्य में कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स मार्किट की सबसे बड़ी कंपनी बनकर उभर सकती है। ऐसे में इस कंपनी के शेयर की कीमतों में काफी बड़ा उछाल देखने को मिलने वाला है।

2 – Mahindra & Mahindra EV Stock

भारत में टाटा कंपनी की तरह ही महिंद्रा एंड महिंद्रा भी बहुत ज्यादा पॉपुलर कंपनी है हालाँकि महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी कृषि परिवहन उद्योग में पॉपुलर है। कंपनी ने मार्किट में कई सारी गाड़ी भी लॉन्च की हुई है, लेकिन अब कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर फोकस कर रही है। 

कंपनी का दवा है कि वर्ष 2027 तक कंपनी 16 से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च कर सकती है। कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मार्किट में अपनी पकड़ बनाने के लिए काफी बड़ा इन्वेस्टमेंट करती हुई दिखाई दे रही है। ऐसे में अगर आप महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के शेयर लम्बे समय के लिए खरीदते है तो यह शेयर आपको काफी अच्छा मुनाफा करा सकता है।

3 – Maruti Suzuki India EV Stock

जब भी आम इंसान के लिए बजट कार की बात आती है तो मारुती सुजुकी का नाम सबसे पहले दिखाई देता है। मारुती सुजुकी शुरुआत से ही बजट कार बनाने के लिए जानी जाती है। कार मार्किट में इस कंपनी का होल्ड काफी बेहतरीन है, हालाँकि अभी तक मारुती सुजुकी ने EV सेक्टर्स में कदम नहीं रखा है। 

सूत्रों की माने तो कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार और बैटरीज बनानें के लिए काफी बड़ा निवेश किया है और बहुत जल्द मारुती अपने दमदार प्रोडक्ट के साथ इस मार्किट में एंट्री करती हुई नजर आएगी। मारुती सुजुकी पहले से आम लोगों की पहली पसंद है, ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मार्किट में कंपनी काफी जल्दी अपनी पकड़ बनाती हुई नजर आने वाली है। अगर आप मारुती सुजुकी कंपनी के शेयर खरीदते है तो आने वाले कुछ सालो में काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

4 – Hero Moto Corp Limited Stock 

भारत में Two Wheelers के सेक्टर की बात करें तो हीरो कंपनी को सबसे ज्यादा विश्वसनीय कंपनी के रूप में जाना जाता है। बाइक सेक्टर के मार्किट में हीरो कंपनी के पकड़ सबसे अच्छी नजर आती है। वर्ष 2022 में हीरो कंपनी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर चुकी है। 

आने वाले वर्षो में कंपनी अपने कई सारे प्रोडक्ट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी पहले से लोगों की पहली पसंद है जिसका सीधा फायदा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के मार्किट में भी कंपनी को मिलेगा। पूरी उम्मीद है कि कंपनी EV सेंटर में भी बेहतरीन प्रदर्शन करती हुई नजर आएगी और आने वाले वर्षो में कंपनी काफी ग्रोथ करती हुई नजर आने वाली है।

10 बेस्ट डिफेंस शेयर लिस्ट | 10 Best defence stocks in India.

5 – Olectra Greentech EV Stock

ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड के बारे में आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा। अगर आप इस कंपनी के बारे में नहीं जानते है तो हम आपको बता दें ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड कंपनी को भारत की सबसे बड़ी प्योर इलेक्ट्रिक बस मैन्‍युफैक्चरिंग कंपनी के रूप में जाना जाता है। 

कंपनी की सफलता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि कंपनी को 2000 इलेक्ट्रिक बसों का आर्डर मिल चुका है। आने वाले समय में कंपनी इलेक्ट्रिक बस के साथ साथ इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर्स और इलेक्ट्रिक ट्रक्स भी बनाते हुए नजर आने वाली है। जिससे कंपनी का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आने वाला है।

6 – Exide Industries EV Stock

बाइक से लेकर बस तक सभी में बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है। बैटरी मार्किट पर नजर डालें तो Exide कंपनी ने काफी अच्छा होल्ड बना रखा है। अधिकतर लोगों की पहली पसंद Exide की बैटरी ही है। भविष्य में EV सेक्टर की डिमांड को देखते हुए कंपनी ने लिथियम आयन बेस्ड बैटरीज की मैन्‍युफैक्चरिंग शुरू कर दी है। 

यह बैटरी सभी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में इस्तेमाल की जाती है। जैसे जैसे इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की डिमांड बढ़ेगी वैसे-वैसे इस कंपनी का बिजनेस भी काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आएगा। अगर आप इस कंपनी के शेयर खरीदते है तो यह स्टॉक आपको हाई रिटर्न देता हुआ नजर आ सकता है।

7 – National Aluminium Limited (NALCO) stock

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को बनाने में एल्युमीनियम का इस्तेमाल काफी होता है। ऐसे में एल्युमीनियम मैन्‍युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियो का भविष्य काफी बेहतरीन नजर आ रहा है। 

भारत में एल्युमीनियम मैन्‍युफैक्चरिंग सेक्टर की बात करें तो NALCO कंपनी का नाम काफी ऊपर नजर आता है। आने वाले वर्षो में जैसे जैसे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की डिमांड बढ़ती हुई नजर आएगी वैसे वैसे कंपनी का बिजनेस काफी ज्यादा बढ़ता हुआ दिखाई देगा। ऐसे में कंपनी के शेयर में काफी अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।

8 – TATA Power stock

यह तो हम सभी जानते है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट की जरुरत होती है। ऐसे में टाटा पॉवर कंपनी EVs चार्जिंग इकोसिस्टम पर जोर देती हुई नजर आ रही है। कंपनी पब्लिक चार्जिंग से लेकर वर्क प्लेस और होम चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तक सभी सेक्टर पर जोर दे रही है। 

भारत में फिलहाल कंपनी ने 1000 EVs चार्जिंग पॉइंट्स शुरू कर दिए है और आने वाले वर्षो में इनकी संख्या में बहुत ज्यादा इजाफा देखने को मिलेगा। जैसे जैसे कंपनी के चार्जिंग पॉइंट बढ़ेंगे वैसे वैसे कंपनी का प्रॉफिट बढ़ता हुआ नजर आएगा। आने वाले कुछ वर्षो में यह स्टॉक काफी ऊपर जाता हुआ नजर आ सकता है।

9 – L&T Technology Services stock

अगर आप EV सेक्टर का स्टॉक खरीदने का विचार बना रहे है तो L&T Technology Services Ltd स्टॉक आपके लिए लाभकारी विकल्प साबित हो सकता है। कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के डिजाइन, डेवलपमेंट, बैटरी मैनेजमेंट टेस्टिंग, पॉवर कन्वर्टर और मोटर कंट्रोल्स इत्यादि सर्विस प्रदान करती है। 

इसके आलावा कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के कम्पोनेंट की टेस्टिंग के लिए टेस्टिंग लैब का निर्माण भी करवाया है।

10 – Hindustan Copper Ltd

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में एल्युमीनियम के साथ साथ कॉपर का इस्तेमाल भी काफी बड़ी मात्रा में होता है। भारत में कॉपर का निर्माण करने वाली सबसे प्रमुख कंपनी हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड है। आने वाले वर्षो में हिंदुस्तान कॉपर कंपनी का बिजनेस काफी बढ़ता हुआ नजर आने वाला है।

निष्कर्ष – 

ऊपर हमने आपको टॉप टेन EV stocks (Top ten EV Stocks in Hindi) के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है। ऊपर बताए गए सभी स्टॉक आने वाले कुछ वर्षो में काफी अच्छा रिटर्न देते हुए नजर आ सकते है। लेकिन हम आपको सलाह देंगे की किसी भी स्टॉक को खरीदने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छी तरह से रिसर्च और एनालाइसिस जरूर करें। काफी सारे मामलो में देखा गया है कि इंसान बिना रिसर्च किए स्टॉक खरीद लेता है जिसकी वजह से नुक्सान झेलना पड़ता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top