हम सभी स्टॉक मार्केट (stock market) के जरिए अच्छी कमाई करना चाहते हैं और अपना पैसा अच्छी जगह लगाना चाहते हैं, लेकिन हम किस तरह से एक बेहतर पेनी स्टॉक को खोजें और किस तरह कम से कम रिस्क पर अधिक से अधिक लाभ कमा सके। तो दोस्तों, आज हम अपनी इस पोस्ट के जरिए आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप यह पहचान पाएंगे कि कौन सा स्टॉक भविष्य में एक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बन सकता है और आपको बहुत लाभ पहुंचा सकता है। आइए अब जानते हैं मल्टीबैगर स्टॉक के बारे में।
मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) क्या है ?
हम सभी स्टॉक मार्केट में पैसा इसलिए लगाते हैं, ताकि उसमें वृद्धि हो सके। यदि स्टॉक मार्केट में हमारे द्वारा लगाया गया पैसा हमें दोगुना रिटर्न (Return) मिलता है, तो उसे 2 बेगर स्टॉक (Beggar Stock) कहते हैं। यदि यही पैसा हमें 10 गुना वृद्धि के साथ मिलता है तो इसे 10 बैगर स्टॉक कहते हैं और यदि लगाया गया पैसा इससे भी अधिक लाभ के साथ रिटर्न मिलता है, तो उसे मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) कहते हैं।
मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) को कैसे ढूंढे ?
हम यह तो जान गए कि मल्टीबैगर स्टॉक्स क्या होते हैं, लेकिन शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले हमें यह बेहतर तरीके से पता होना चाहिए कि कौन सा स्टॉक एक मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बन सकता है और कौन सा नहीं। यदि आप किसी अनुभवहीन व्यक्ति या गलत व्यक्ति की राय लेकर गलत स्टॉक में पैसा लगा देते हैं, तो इससे आपको खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। आगे हम आपको कुछ ऐसे पॉइंट्स (Points) बताएंगे, जिनसे आप पहचान पाएंगे कि कौन से स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक बन सकता है।
- कंपनियो के फंडामेंटल्स (Fundamentals) पर रखे नजर
- जांच परख कर इन्वेस्ट (Invest) करें
- P/N पर रखे नजर
- कम्पनी का रिकॉर्ड (Record History) देखे
- बॉटम के थोड़े समय बाद ही करें इनवेस्ट
कंपनियो के फंडामेंटल्स (Fundamentals) पर रखे नजर
यदि आप किसी कंपनी के स्टोक खरीदने जा रहे हैं, तो पहले यह आईडेंटिफाई कर ले की वह कंपनी किसी लिक्विडिटी रिस्क से तो नहीं गुजर रही है और साथ ही देख ले कि उस कंपनी का कर्ज उसके इक्विटी के 30 फ़ीसदी से अधिक नहीं होना चाहिए। इसके अलावा आप कंपनी के एक्सपेंडिचर मॉडल और इक्विटी वैल्यू दोनों पर भी ध्यान दीजिए। यह सारी बातें एक तरीके से पहला कदम है।
जांच परख कर इन्वेस्ट (Invest) करें
हम सभी इन्वेस्टर से जानते हैं कि स्टॉक मार्केट में तभी इन्वेस्ट किया जाना बेहतर है, जब स्टॉक्स बॉटम (Bottom) पर होते हैं, लेकिन समस्या यह आती है कि हम बॉटम पर कैसे यह आईडेंटिफाई (identify) करें कि कौन सा स्टॉक भविष्य में चलकर एक मल्टीबैगर स्टॉक बनेगा,
तो यही तरीका है कि आप थोड़ा धैर्य बनाकर देखें कि कौन सा स्टॉक एक गति से आगे बढ़ रहा है, उसमें ही इन्वेस्ट करने का विचार करें, शुरुआती दौर में अचानक से किसी भी स्टॉक को ना खरीदें और समय के साथ आप खुद हीं दिखाई कर पाएंगे कि कौन सा स्टॉप मल्टीबैगर स्टॉक बनकर उभर आएगा।
कहने का तात्पर्य यह है कि शुरुआती दौर में ही आप स्टॉक मार्केट में पैसा नहीं लगाएं, थोड़ा समय रुक कर देखें कि कौन सा स्टॉक आगे बढ़ रहा है और कौन सा नहीं, क्योंकि जो स्टॉक टू बैगर (Two Beggar) और टेन बैगर स्टॉक (Ten Beggar Stock) बनने की क्षमता रखता है, वही आगे चलकर मल्टीबैगर बनेगा। एक अन्य बात स्टॉक खरीदने के पहले आप कंपनी के पास्ट (Past) को जरूर जान लें।
P/N पर रखे नजर
कोई भी इन्वेस्टर indigestion करता है, तो वह देखता है कि कंपनी किस प्रकार से मुनाफा कमा रही है, कितना मुनाफा कमा रही है, लेकिन इन्वेस्टर को साथ में यह भी देखना चाहिए कि वह कंपनी कितना पीआर यानी प्रॉफिट इन रेश्यो पर चल रही है।
इसके लिए जरूरी है कि इन्वेस्टर को फ्यूचर डिमांड के बारे में थोड़ा बहुत समझ आ जाना चाहिए कि भविष्य में किन चीजों को लेकर मांग उठ सकती है, इसको हम एक उदाहरण देखकर समझ सकते हैं कि 2009 में बजाज फाइनेंस लिक्विडिटी 300 करोड़ था, वही आज 2023 में अब बढ़कर 3 लाख करोड़ हो चुका है,
मतलब आपको केवल नजदीक के प्रॉफिट पर ध्यान नहीं देना है, बल्कि भविष्य में होने वाले लाभुकों पर भी ध्यान रखना है और मार्केट की डिमांड को समझते हुए इन्वेस्ट करना है।
कम्पनी का रिकॉर्ड (Record History) देखे
कोई भी स्टॉक multibagger stock तभी बन सकता है, जब संबंधित चीज की मार्केट के अंदर डिमांड हो। पहले यह देख लेना जरूरी है, कि क्या स्टॉक भविष्य में उछाल कर सकता है या नहीं और इस चीज को जानने के लिए आप एक तरीका अपना सकते हैं कि आप उस कंपनी के फास्ट रिकॉर्ड को देख लें,
जिससे आपको एक अंदाजा लग सकता है कि क्या यह स्टॉक भविष्य में चलकर एक मल्टीबैगर स्टॉक बन सकता है। हां यह चीज आपको यह यकीन तो नहीं करवा देगी कि यह स्टॉक मल्टीबैगर स्टॉक बन ही जाएगा, परंतु एक साथ वार्ता जरूर दे सकती है कि हां यह स्टॉक एक मल्टीबैगर स्टॉक बनने की क्षमता रखता है।
बॉटम के थोड़े समय बाद ही करें इनवेस्ट
यदि आपके छोटे इन्वेस्टर है, तो यह बात आपके लिए ज्यादा मायने रखती है उनकी । जो बड़े इन्वेस्टर्स होते हैं वह अधिकांशतः बड़ी मात्रा में स्टॉक से खरीद लेते हैं, लेकिन यदि आप अभी स्टॉक करने के शुरुआती दौर में हैं, तो यह ध्यान रखें कि स्टॉक में उछाल आने के बाद ही आप स्टाॅक को खरीदे।
क्यों लगाए स्टॉक में पैसा ?
स्टॉक मार्केट एक ऐसी जगह है, जो आपको बाजार से जोड़ती है और मांग के सिद्धांत को समझाती है। यदि आप इस मांग के सिद्धांत को स्टॉक मार्केट में रहते हुए समझ जाते हैं, तो स्टॉक मार्केट के जरिए आप अच्छी-खासी मात्रा में पैसा कमा सकते हैं और साथ ही समय के साथ अनुभव होते हुए आप अच्छे सच्चे मल्टी बैगर स्टोक्स को पहचानने में माहिर हो जाते हैं।
वास्तविकता में देखा जाए तो स्टॉक में पैसे लगाना कोई गलत कार्य नहीं है, बल्कि जो व्यक्ति एक तार्किक तरीके से और सूझबूझ के तरीके से मार्केट की डिमांड को समझ सकता है, वह आसानी से इससे लाभ कमा सकता है।
अगर आपके पास इतना रिसर्च करने का समय नहीं है तो आप म्यूच्यूअल फण्ड में अपना पैसा लगा सकते है, जहा पर आपको इतनी म्हणत न करनी पड़े और आप एक सिक्योर तरह से निवेश भी कर पाए.
निष्कर्ष
दोस्तों हम यह आशा करते हैं कि हमारे द्वारा सुझाई गयी यह जानकारी आपके बहुत काम आएगी और भविष्य में आपको उत्तरोतर बढ़ोतरी दिलाने में सहायता करेगी, किसी भी स्टॉक या एसेट में निवेश करने से पहले अपनी तरफ से रिसर्च करे या अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह करे , हम अपने ब्लॉग के माध्यम से किसी भी प्रकार की फाइनेंस एडवाइस नही देते है, साथ हीं हमारे द्वारा बताई गई यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं।