ChatGPT की बादशाहत को खत्म करने के लिए लॉन्च होने जा रहा है भारतीय AI टूल Hanooman AI शायद ही कोई इंसान हो जिसे chatgpt के बारे जानकारी ना हो लेकिन अब इस AI टूल को मात देने के लिए भारतीय AI टूल Hanooman बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है। लॉन्च होने से पहले ही इस टूल ने सैम ऑल्टमैन को परेशानी में डाल दिया है।
दरसल सैम ऑल्टमैन ने ही ChatGPT टूल को बनाया है, सैम ऑल्टमैन ने एक इंटरव्यू में भारत के लिए बड़ी बात बोलते हुए कहा था कि भारत कभी भी ChatGPT जैसा टूल नहीं बना सकता है और अगर भारत ने ऐसा टूल बना भी लिया तो वह काम नहीं करेगा। चलिए अब हम आपको भारतीय AI टूल के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है
ChatGPT से कम कीमत में उपलब्ध
ChatGPT यूजर के लिए फ्री है लेकिन फुल फीचर्स वाले ChatGPT प्रीमियम का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने पड़ते है। दूसरी तरफ देशी AI टूल हनुमान को फ्री या काफी कम कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा।
AI हनुमान टूल का निर्माण किसने किया है
भारतीय AI टूल हनुमान को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और देश के टॉप इंजीनियरिंग स्कूलों के एक ग्रुप ने मिलकर बनाया है। आईआईटी के सभी कॉलेजों के टॉप छात्रों के ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने मिलकर BharatGPT ग्रुप बनाया है। जिसने एक तकनीकी सम्मेलन में हनुमान के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ मॉडल भी दिखाई था। इस सम्मलेन में ग्रुप ने एक वीडियो दिखाया जिसमे एक भारतीय मैकेनिक तमिल भाषा में AI चैटबॉट से बात कर रहा है और एक अन्य वीडियो में एक बनकर को हिन्दी भाषा में बात करते हुए दिखाया था।
हनुमान के नाम पर भारतीय AI का नाम
हनुमान जी की शक्ति के बारे में सभी अच्छी तरह से जानते है, इसीलिए भारत जीपीटी ग्रुप ने अपने इस AI मॉडल का नाम रखा है। भारतजीपीटी ग्रुप चाहता है कि भारतीय AI टूल का इस्तेमाल देश के सभी राज्य या अलग-अलग भाषा बोलने वाले उदर हानि से कर सकें। ग्रुप को लक्ष्य है कि यह टूल स्वास्थ्य सेवा, सरकार, वित्त और शिक्षा इत्यादि में उपयोगी साबित हो।
भारतीय AI टूल हनुमान कितनी भाषाओँ को सपोर्ट करता है
Hanooman AI टूल बनाने वाले ग्रुप का कहना है कि हमारा यह टूल 22 स्थानीय भाषाओँ को सपोर्ट करेगा। हालंकि अभी यह टूल हिन्दी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और मराठी समेत 11 भारतीय भाषाओं में काम करेगा, कुछ समय बाद यह टूल सभी भाषाओँ के लिए उपलब्ध होगा।
Hanooman AI की खासियत
भारतीय 22 भाषाओँ में सपोर्ट करने वाला पहला AI टूल है। इसकी मदद से आप आसानी से टेक्स्ट टू टेक्सट या टेक्स्ट टू स्पीच या टेक्स्ट टू वीडियो इत्यादि में कन्वर्ट कर सकते है। कम पढ़े लिखे लोगों के लिए वरदान साबित होगा हनुमान
chatgpt जैसे AI टूल का इस्तेमाल आप चुनिंदा भाषाओँ में कर सकते है ऐसे में कम पढ़े लिखें लोगों के लिए इस टूल का उपयोग करना मुश्किल होता है। हनुमान में मौजूद स्पीच टू टैक्स्ट फीचर का इस्तेमाल करके पढ़ने और लिखने में असमर्थ यूजर आसानी से लिख सकते है या टेक्स्ट टू स्पीच की मदद से सुन सकते है।
अगर आप और भी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टूल के बारे में जानना चाहते है तो हमारे पिछले पोस्ट जरुर देखे, हमने पिछले पोस्ट में AI से इमेज बनाना , AI से पैस कमाना व् अन्य कई AI से जुड़े पोस्ट लिखे है ।