सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया गैलेक्सी बुक 4 लैपटॉप, जानिए फीचर्स और कीमत के बारे में | Samsung Galaxy Book 4

3d render of a laptop Samsung Galaxy Book 4 pro on white backdrop

सैमसंग कंपनी ने भारत में अपना शानदार और दमदार फीचर्स वाले लैपटॉप Samsung Galaxy Book 4 को 22 मार्च 2024 में लॉन्च कर दिया है। अगर आप अपने परिवार के लिए कोई अच्छा लैपटॉप खरीदना चाहते है तो यह लैपटॉप आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। चलिए अब हम आपको सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 की कीमत और फीचर्स इत्यादि के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है 

Samsung Galaxy Book 4 specifications और features

Front view image of laptop Samsung Galaxy Book 4 pro with pen

सैमसंग कंपनी ने Galaxy Book 4 लैपटॉप में यूजर की सहूलियत के लिए 15.6 इंच की फुल-एचडी एलईडी एंटी-ग्लेयर स्क्रीन दी है। लैपटॉप को Intel Core 7 प्रोसेसर के साथ 16GB तक की रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ पेश किया है। लैपटॉप की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते है। 

सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 में कई सारे दमदार फीचर्स देखने को मिलते है, जिनमे से एक फीचर है AI समर्थित फोटो रीमास्टर टूल। इस टूल की मदद से यूजर आसानी से पुरानी फोटोन को रीस्टोर कर सकता है और लो क्वालिटी इमेजेज को रीमास्टर करता है। कंपनी ने वीडियो मेकिंग और एडिटिंग के लिए इनबिल्ट गैलेक्सी वीडियो एडिटर भी दिया है। 

मोबाइल में Ai से पैसे कैसे कमाए ?

लैपटॉप की बैटरी और कनेक्टिविटी पोर्ट 

Galaxy Book 4 में कंपनी ने लैपटॉप की लॉन्ग इस्तेमाल के लिए 54Wh की बैटरी दी है, बैटरी को चार्ज करने के लिए USB टाइप-C पोर्ट दिया हुआ है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 के साथ-साथ एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर, एक ऑडियो जैक, लैन स्लॉट, एचडीएमआई, दो यूएसबी टाइप-सी और दो यूएसबी 3.2 पोर्ट दिए है। इसके अलावा लैपटॉप में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट रीडर भी दिया है। 

सैमसंग गैलेक्सी बुक 4 का प्राइस कितना है? Samsung Galaxy Book 4 price in India

कंपनी ने Samsung Galaxy Book 4 के कई वैरिएंट मार्केट में पेश किए है, सभी वैरिएंट की कीमत अलग-अलग है। गैलेक्सी बुक 4 लैपटॉप की शुरुआती कीमत 70, 890 रुपये रखी है। अगर आप इस लैपटॉप को खरीदना चाहते है तो आपको सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर जाकर अपना आर्डर पैलेस करना होगा। चलिए अब हम आपको इस लैपटॉप के वैरिएंट्स की कीमतों के बारे में बताते है 

Intel Core 5 सीपीयू और 8GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत 70 हजार और सेम प्रोसेसर के साथ 16GB रैम वाले वैरिएंट की कीमत लगभग 75, 990 रुपये रखी गई है। इसके अलावा अगर आप Intel Core 7 के साथ 16GB रैम वाला वैरिएंट खरीदना चाहते है तो आपको लगभग 85, 990 रुपये देने होंगे। 

Samsung कंपनी ने यूजर को लुभाने के लिए 5, 000 रुपये का कैशबैक और 4, 000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। पढ़ने वाले छात्रों के लिए कंपनी ने अतिरिक्त 10 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। 

सैमसंग गैलेक्सी लैपटॉप का वजन 

सैमसंग कंपनी ने अपने इस लैपटॉप Galaxy Book 4 का वजन लगभग 1.5 किलोग्राम रखा है, वजन में हल्का होने की वजह से यूजर इस लैपटॉप को आसानी से ट्रैवलिंग में अपने साथ रख सकते है। कंपनी ने फिलहाल इस लैपटॉप को सिल्वर कलर में लॉन्च किया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top