INDmoney App Review In Hindi | इंड मनी एप्प रिव्यु, कैसे इस्तेमाल करे? 2024

a mobile phone with trading chart on it smoke and dark background with text overlay Indmoney app in hindi

INDmoney App एक इन्वेस्टमेंट करने और निवेश को मैनेज करने वाली एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप US Stock, म्यूच्यूअल फंड, क्रिप्टोकरेंसी, रियल स्टेट, फिक्स्ड डिपॉज़िट, डिजिटल गोल्ड इत्यादि में निवेश कर सकते हैं और अपने विभिन्न निवेशों को मैनेज कर सकते हैं। 

अगर आप किसी अन्य ऐप का इस्तेमाल करके भारतीय निवेश बाजार में निवेश कर रहे हैं तो INDmoney के द्वारा अपने सभी इन्वेस्टमेंट को ट्रैक कर सकते हैं। इससे आपको अपने अलग – अलग निवेश को देखने के लिए बहुत सारी ऐप का इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा. आप एक ही प्लेटफ़ॉर्म पर अपने सभी इन्वेस्टमेंट ट्रैक कर सकते हैं।  

यदि आप US Stocks में निवेश करना चाहते हैं या फिर अपने सभी निवेश को मैनेज करना चाहते हैं तो आपके लिए INDmoney App एक बेस्ट ऑप्शन है. साथ ही जब आप पहली बार INDmoney App पर अकाउंट बनाते हैं या फिर पैसे Deposit करते हैं तो आपको फ्री में कुछ US Stock भी मिलते हैं।  

आपको बता दें INDmoney App बिल्कुल सुरक्षित ऐप है जिसका इस्तेमाल आप बिना किसी संकोच के कर सकते हैं।  यह ऐप भारतीय शेयर मार्केट की नियामक SEBI में स्टॉक ब्रोकर और डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट के रूप में रजिस्टर है जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं। और उचित निवेश में अपना पैसा लगा कर अपनी आय में इजाफा कर सकते है। 

क्यों की इस एप पर आप को सटीक एनालिसिस के साथ समूर्ण जानकारी मिलती है। INDmoney App आपके डेटा को एन्क्रिप्ट करके रखता है इसमें डेटा लीक होने की कोई गुंजाईश नहीं है. INDmoney App को इसके कार्य के लिए बहुत सारे अवार्ड भी मिले हैं। 

INDmoney App की विशेषताएं

INDmoney App के अनेक सारे फीचर्स हैं जो इस ऐप को ख़ास बनाते हैं. जो इस प्रकार है- 

  • आप Indian Stock के साथ US Stock में भी पैसे निवेश कर सकते हैं। 
  • INDmoney पर आप सपर सेवर अकाउंट खोल सकते हैं जिसमें जीरो फंड ट्रान्सफर फीस, जीरो अकाउंट ओपनिंग फीस, जीरो बैलेंस इत्यादि शामिल हैं। 
  • आप अपने सभी निवेशों जैसे कि स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, फिक्स्ड डिपाजिट इत्यादि को INDmoney के द्वारा मैनेज कर सकते हैं।
  • INDmoney की कुछ प्रीमियम सेवाएँ भी हैं जिसमें पर्सनल फाइनेंस, धन प्रबंधन, जीवन बीमा, स्वास्थ बीमा इत्यादि शामिल हैं। 
  • INDmoney के द्वारा आप घर या सम्पति पर लोन प्राप्त कर सकते हैं। 

INDmoney App पर अकाउंट कैसे बनायें- 

Interface of indian stock exchage indmoney for web and mobile app version
INDmoney App Review In Hindi | इंड मनी एप्प रिव्यु, कैसे इस्तेमाल करे? 2024 5
  • यहाँ से INDmoney App इनस्टॉल करें , इसके के बाद आपको इस ऐप पर अपना अकाउंट बनाना होगा। INDmoney App पर अकाउंट बनाने की प्रोसेस भी काफी आसान है।  
  • ऐप को ओपन करने के बाद आपको ऐप के बारे में कुछ इनफार्मेशन देखने को मिलेगी, यहाँ पर आप Get Started वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • INDmoney App पर अकाउंट बनाने के लिए आपको मोबाइल नंबर दर्ज करने के लिए कहा जायेगा, आप अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके Continue के बटन पर क्लिक कर लीजिये। 
  • इसके बाद आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक  OTP आयेगा, आप OTP इंटर करके वेरीफाई कर ले। 
  • इसके बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल जानकारी भरनी है, जिसमें नाम, ईमेल आप को आवश्यक रूप से लिखना है। आप यह सभी इनफार्मेशन भरने के बाद Create Account पर क्लिक करे। 
  • इसके बाद आपके सामने कुछ Option आयेंगें जिन्हें कि आप Skip कर सकते हैं. बस इतना करते ही INDmoney App पर आपका अकाउंट बन जायेगा और अब आपको KYC कम्पलीट करनी है। 

INDmoney App पर KYC कैसे करें-

INDmoney App पर KYC कम्पलीट करने की प्रकिया इस प्रकार है- 

INDmoney App में अकाउंट बनाने के बाद आपको KYC कम्पलीट करने के लिए कहा जायेगा, Proceed To KYC पर क्लिक कर करे- 

  • अपना PAN Card नंबर दर्ज करके Next पर क्लिक कर लेना है। 
  • फिर आपको अपनी जन्मतिथि दर्ज करनी है। 
  • अगले स्टेप में आपको अपना जन्म स्थान, जेंडर, वैवाहिक स्थिति और कंट्री सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करना है। 
  • इसके बाद आपको अपने माता – पिता का नाम दर्ज करके Confirm पर क्लिक करना है। 
  • अब आपको अपनी प्रोफेशनल इनफार्मेशन भरनी है, जैसे आपकी क्वालिफिकेशन, व्यवसाय प्रकार, सालाना कमाई और फिर Next पर क्लिक कर लेना है। 
  • अब आपको आधार KYC भी कम्पलीट करनी है, आप यहाँ पर Proceed For Aadhar KYC पर क्लिक करें और फिर अपना आधार संख्या दर्ज करने के बाद Captcha Solve करें और Next पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप वह OTP इंटर करके Continue पर क्लिक कर लीजिये. इतना करते ही आपकी आधार KYC कम्पलीट हो जायेगी। 
  • अब आपको अपनी Selfie अपलोड करने के लिए कहा जायेगा, आप Capture A Selfie पर क्लिक करके अपनी एक Selfie लेकर अपलोड कर लीजिये। 
  • अगले स्टेप में आपको अपना बैंक अकाउंट लिंक करना है।  आप Proceed पर क्लिक करें और फिर अपने बैंक अकाउंट की Detail Submit कर लीजिये।  बैंक अकाउंट लिंक करने के लिए आपको 1 रुपया Pay करना होता है जो कि 48 घंटों के अन्दर आपको वापस मिल जाता है।  
  • इसके बाद आपको अपने Signature करने हैं, आप यहाँ पर सिग्नेचर कर सकते हैं या फिर अपने मोबाइल में पहले से ही सिग्नेचर को अपलोड कर सकते हैं।  सिग्नेचर करने के बाद आप Next पर क्लिक करे। 

अंत में आपको Explore US Stock पर क्लिक कर लेना है और आप INDmoney App के होमपेज पर पहुँच जायेंगें।  तो इस प्रकार से INDmoney App पर आपकी KYC कम्पलीट हो जाती है और आप US या इंडिया Stock में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं। 

इस ऐप में आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करने में 5 दिनों तक का समय लग सकता है। 

INDmoney App निवेश करने की प्रकिर्या- 

INDmoney App से US Stock में पैसे निवेश करने के लिए पहले आपको वॉलेट में पैसे Add करने होते हैं. INDmoney App में आप न्यूनतम 1000 रूपये जमा कर सकते हैं और जब आप पहली बार इस ऐप में पैसे जमा करते हैं तो आपको 1000 रूपये के US Stock भी फ्री में मिलते हैं। 

INDmoney App में पैसे जमा करने के लिए निम्नलिखित प्रोसेस को फॉलो करें- 

  • स्क्रीन में ही आपको Add Money का ऑप्शन मिलेगा जिस  क्लिक करे, 
  • जितने पैसे आप Add करना चाहते हैं वह अमाउंट यहाँ पर लिखे। 
  • इसके बाद आप UPI, नेट बैंकिंग या जिस बैंक को आपने INDmoney पर जोड़ा है उससे पैसे INDmoney App में जमा कर सकते हैं और फिर US Stock में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं। 

INDmoney App पर US Stock में निवेश कैसे करें- 

INDmoney App के द्वारा US Stock में निवेश करना काफी आसान है, सबसे पहले आप INDmoney App को ओपन करें-

Interface of indian stock exchange app showing how to buy US stocks in indmoney app
INDmoney App Review In Hindi | इंड मनी एप्प रिव्यु, कैसे इस्तेमाल करे? 2024 6
  • स्क्रीन पर आपको US की अनेक सारी कंपनियां देखने को मिल जायेंगीं, आप जिस भी कंपनी के शेयर में निवेश करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें, 
  • यहाँ पर आपको Buy का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें, 
  • अब जितने रूपये के आप शेयर खरीदना चाहते हैं वह रुपयों की संख्या दर्ज करें और फिर Place Buy Order पर क्लिक करें। 
  • बस अब आपका आर्डर प्लेस हो गया है और कुछ ही देर बाद शेयर आपके INDmoney App के अकाउंट में आ जाते हैं.

इंडमनी से पैसे कैसे कमाए- 

INDmoney App से पैसे कमाने के अनेक सारे तरीके मौजूद हैं, जैसे आप US या Indian Stock में निवेश करके पैसे कमा सकते हैं, INDmoney App को अपने दोस्तों के साढ़ Refer करके तथा रिवॉर्ड के द्वारा INDmoney App से पैसे कमा सकते हैं। 

चलिए अब INDmoney App से पैसे कमाने के विभिन्न तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं –

US Stock में निवेश करके INDmoney App से पैसे कमाए

INDmoney App को मुख्य रूप से इन्वेस्टमेंट के लिए बनाया गया है, आप इस ऐप के द्वारा US Stock में निवेश कर सकते हैं. जैसे मार्केट उपर – नीचे होता है और द्वारा ख़रीदे गए स्टॉक के लगत मूल्य बढ़ जाते हैं तो उन्हें बेचकर कमाई कर सकते हैं। 

INDmoney App के द्वारा आप US Stock में आंशिक भी कर सकते हैं।  जैसे कि अगर एक शेयर का मूल्य 100 रूपये है और आप के पास केवल 50 रुपये ही है तो आप 50 रुपये के शेयर खरीद सकते है।  जबकि भारत में ऐसा नहीं होता है. आपको किसी भी शेयर को खरीदने के लिए उसकी पूरी कीमत चुकानी पड़ती है या फिर आप म्यूच्यूअल फंड में निवेश कर सकते हैं.

भारतीय निवेश बाजार में निवेश करके INDmoney App से पैसे कमाए- 

INDmoney के द्वारा आप ना केवल US Stock में निवेश कर सकते हैं बल्कि भारतीय निवेश बाजार में निवेश करके भी पैसे कमा सकते हैं। आप INDmoney App के द्वारा भारतीय शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, फिक्स्ड डिपाजिट, डिजिटल गोल्ड, बांड इत्यादि में निवेश कर सकते हैं। 

और जब आप INDmoney App में पहली बार पैसे जमा करते हैं तो आपको फ्री में 1000 रूपये के US Stock मिलते हैं। 

INDmoney App से पैसे कैसे निकालें-

जब आप INDmoney App के द्वारा किसी शेयर को बेचते हैं तो उस शेयर के द्वारा कमाये हुए पैसों को आसानी से अपने बैंक खाते में ट्रांसफर भी कर सकते हैं. आपको जो बैंक अकाउंट INDmoney App से लिंक किया है INDmoney आपको उसी बैंक अकाउंट में आपके पैसे भेज देती है। 

इस प्रकार आप INDmoney App का उपयोग कर अपनी आय में इजाफा कर सकते है इस एप का उपयोग कर आप अलग अलग एप का उपयोग करने से खर्च होने वाला समय और पैसा बचा सकते है और अपना मुनाफा बड़ा सकते है। इसके अलावा अगर आप Upstox के बारे में जानना चाहते है तो हमारे पिछले आर्टिकल Upstox क्या है जरुर पढ़े। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top