Top 10 Manufacturing Stocks in India: Best Investment Options In Hindi

manufacturing industry image having text on it Top 10 Manufacturing Stocks in India

शेयर मार्किट में निवेश करने वाला इंसान सभी सेक्टरों के स्टॉक पर नजर बनाए रखता है, लेकिन कुछ इंसान सेलेक्टेड स्टॉक का चयन करते है। अगर आप भविष्य में काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते है तो मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक आपके लिए अच्छा विकल्प साबित हो सकते है। 

हालाँकि भारत में आपको मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में बहुत सारी कंपनी देखने को मिलेगी। अक्सर लोगों को यह समझ में नहीं आता है कि मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र के कौन से स्टॉक को खरीदना चाहिए। अगर आप भी इस परेशानी से पीड़ित है तो हमारा यह लेख आपके लिए लाभकारी साबित होने वाला है। आज हम अपने इस लेख में top ten manufacturing stocks के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है।

भारतीय निर्माण सेक्टर के शीर्ष 10 स्टॉक्स | 10 Manufacturing Stocks in India

1 – सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी

भारत में फार्मा सेक्टर पर नजर डालें तो सन फार्मा कंपनी का नाम सबसे पहले आता है। सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी को देश की सबसे बड़ी फार्मास्युटिकल कंपनी के रूप में माना जाता है। कंपनी का हेड ऑफिस मुम्बई में स्थित है, कंपनी मुख्य रूप से जेनेरिक दवा का निर्माण करते हुए नजर आती है। 

कंपनी काफी सारी बीमारियो के लिए जेनेरिक दवा का निर्माण कर रही है, सन फार्मा कंपनी का फोकस कम दाम पर बेहतर दवाई उपलब्ध कराने पर है। 

वर्तमान में भी कंपनी ने फार्मा मार्किट में अपनी अच्छी पकड़ बना रखी है, आने वाले वर्षो में नई नई बीमारियो की दवा बनाते हुए दिखाई देगी। कंपनी का भविष्य काफी बेहतरीन नजर आ रहा है। अगर आप मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक (top ten manufacturing stocks) खरीदना चाह रहे है तो यह स्टॉक आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है।

2 – आईटीसी कंपनी

शायद ही कोई इंसान हो जिसे आईटीसी कंपनी के बारे में जानकारी ना हो क्योंकि कंपनी के द्वारा निर्मित किसी ना किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल हर इंसान करता है। आईटीसी कंपनी अलग अलग सेक्टर जैसे एफएमसीजी, होटल और कृषि-व्यवसाय इत्यादि सेक्टर में काम करती है। 

कंपनी के एफएमसीजी सेक्टर पर नजर डालें तो सिगरेट, सिगार, स्नैक्स, डेयरी प्रोडक्ट, बिस्कुट, चॉकलेट, कॉफी इत्यादि प्रोडक्ट का निर्माण करती है। कंपनी के प्रत्येक सेक्टर में आपको विशाल प्रोडक्ट लिस्ट देखने को मिलेगी। कंपनी लगातार अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के साथ साथ नए नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने पर फोकस करती हुई दिखाई देती है। 

भविष्य में कंपनी अलग अलग सेक्टर के मार्किट में अपनी पकड़ मजबूत बनाते हुए नजर आने वाली है। इस कंपनी का भविष्य काफी बेहतरीन नजर आ रहा है।

3 – हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड या एचपीसीएल

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी को एचपीसीएल (top ten manufacturing stocks) के नाम से भी जाना जाता है। कंपनी तेल और प्राकृतिक गैस का निर्माण करने का काम करती है और कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में स्थित है। 

कंपनी कच्चे तेल से पेट्रोलियम प्रोडक्ट, हाइड्रोकार्बन प्रोडक्ट, प्राकृतिक गैस और बिजली उत्पादन इत्यादि सुविधा प्रदान करती है। भारत में तेल और प्राकृतिक गैस उत्पादन पर नजर डालें तो कंपनी सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी के रूप में नजर आती है।

4 – रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड स्टॉक भी आपको काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है। कंपनी ऑयल, गैस, डिजिटल सर्विसेज, रिटेल और फाइनेंशियल सर्विसेज इत्यादि सेगमेंट में काम करती हुई नजर आती है। 

कंपनी के सभी सेगमेंट का भविष्य काफी अच्छा नजर आ रहा है और आने वाले कुछ वर्षो में कंपनी के सभी सेगमेंट में काफी अच्छी ग्रोथ देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा कंपनी कई सारे नए सेगमेंट में भी फोकस कर रही है।

5 – डॉ. रेड्डीज़ लैबोरेट्रीज़ लिमिटेड कंपनी

डॉ. रेड्डीज़ लैबोरेट्रीज़ लिमिटेड कंपनी भी काफी पॉपुलर कंपनी है। कंपनी दवा निर्माता कंपनी है और कंपनी की स्थापना वर्ष 1984 में हुई थी। कंपनी लगातार अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के साथ-साथ नई नई बीमारियो की दवा का निर्माण करने पर फोकस करती है। 

जिस तरह से कंपनी नई नई बिमारियों की दवा बनाने पर काम कर रही है, उससे आने वाले समय में कंपनी का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई देगा।

6 – टाटा स्टील लिमिटेड कंपनी

टाटा स्टील को भारत में स्टील उत्पादन की प्रमुख कंपनी में गिना जाता है। कोरोना काल के बाद से स्टील की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिली है, जिसकी वजह से कंपनी का प्रॉफिट लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। 

कंपनी का बिजनेस देश के साथ साथ विदेशो में भी फैला हुआ है, कंपनी लगातार अपने बिजनेस को बढ़ाने पर जोर दे रही है। आने वाले वर्षो में कंपनी का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आने वाला है। यह स्टॉक आपको काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है।

7 – बजाज ऑटो कंपनी

बजाज कंपनी भारत की प्रमुख दोपहिया और तिपहिया वाहनों की निर्माता कंपनी है। फिलहाल कंपनी मोटरसाइकिल, स्कूटर, ऑटो-रिक्शा के साथ साथ कार का निर्माण भी कर रही है। बजाज कंपनी की शुरुआत वर्ष 1926 में हुई थी, कंपनी का बिजनेस देश के साथ साथ विदेशो में भी फैला हुआ है। 

बजाज कंपनी की बाइक दुनिया के 60 से भी ज्यादा देशो में निर्यात की जाती है। कंपनी लगातार ज्यादा माइलेज के प्रोडक्ट बनाने पर विशेष जोर देती है।

8 – सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया कंपनी

भारत के साथ दुनिया भर में सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है। देश में सरकार सोलर एनर्जी सेक्टर को बढ़ाने के लिए कई प्रकार की छूट प्रदान कर रही है। भारत में इस सेक्टर में काफी तेजी से ग्रोथ देखने को मिल रही है जिसका सीधा लाभ सोलर कंपनियो को पहुँच रहा है। 

जैसे जैसे लोग सोलर एनर्जी के फायदों के बारे में जानेंगे वैसे वैसे यह सेक्टर ग्रोथ करेगा। भविष्य में इस सेक्टर का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आने वाला है। अगर आप इस कंपनी के शेयर लॉन्ग टर्म के लिए खरीद रहे है तो यह शेयर आपको काफी अच्छा प्रॉफिट करा सकता है।

9 – कजारिया सिरेमिक कंपनी

भारत में कजारिया सिरेमिक कंपनी की टाइल्स सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। जब किसी भी इंसान को अपने घर या ऑफिस में टाइल्स लगानी होती है तो वह कजारिया टाइल्स लगाना पसंद करता है। कंपनी लगातार अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के साथ साथ नए नए प्रोडक्ट पर काम कर रही है। 

आने वाले वर्षो में कंपनी के कई प्रोडक्ट आपको मार्किट में देखने को मिलने वाले है। जिससे कंपनी का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आने वाला है। टाइल्स के मार्किट में कंपनी ने अपनी पकड़ काफी मजबूत बना रखी है, ऐसे में कंपनी के द्वारा निर्मित नए प्रोडक्ट को मार्किट में पकड़ बनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

10 – महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी

महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है। कंपनी कृषि क्षेत्र में अहम रोल निभाती है, कंपनी का बिजनेस लगातार बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। कंपनी का बिजनेस देश के साथ साथ विदेशो में भी फैला हुआ है और कंपनी लगातार अपने बिजनेस को बढ़ाने पर फोकस कर रही है। अगर आप महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर खरीदते है तो आने वाले कुछ वर्षो में आप काफी अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकते है।

निष्कर्ष –

ऊपर हमने आपको बेस्ट मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक (top ten manufacturing stocks in hindi) के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है। हालाँकि ऊपर बताए गए सभी स्टॉक भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते है। लेकिन अंत में हम आपको जरुरी सलाह देंगे की कभी भी किसी भी इंसान के कहने से या किसी वेबसाइट में पढ़ने के बाद कोई शेयर नहीं खरीदना चाहिए। 

किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जाँच पड़ताल कर लें। कंपनी का फंडामेंटल कैसा है और कंपनी का भविष्य कैसा है इत्यादि चीजों के बारे में रिसर्च करने के बाद ही किसी कंपनी के शेयर को खरीदें। बिना जानकारी किए शेयर खरीदने पर आपको नुक्सान उठाना पड़ सकता है।

अगर आप EV सेक्टर में रूचि रखते है और आप इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेक्टर के शेयर खरीदना चाहते है तो हमारे लेख Top Ten EV Stocks को जरूर पढ़ें। इस लेख में हमने बेस्ट EV स्टॉक्स के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है, इस लेख में बताए गए स्टॉक आपको अच्छा मुनाफा करा सकते है।

Downoad GROWW app Blue ad banner for blog post HINDICRYPTO
Top 10 Manufacturing Stocks in India: Best Investment Options In Hindi 4

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top