Chatgpt AI से सोशल मीडिया मैनेज कैसे करें? | Social media management with Chatgpt AI 2023

ai genrated image of robot with text on it Social media management with Chatgpt AI

आज के समय में हर बिज़नस ऑनलाइन हो रहे है, जिसमे सोशल मीडिया का बहुत बड़ा योगदान है, छोटे से लेकर बड़े बिज़नस तक सब अपने बिज़नस और प्रोडक्ट्स को सोशल मीडिया से प्रमोट करते है, लेकिन बिज़नस के साथ साथ सोशल मीडिया को हैंडल करना मुश्किल हो जाता है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया मेनेजर की डिमांड भी तेजी से बढती जा रही है, 

लेकिन एक सोशल मीडिया मेनेजर के लिए बहुत सारे सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करना इतना आसान नहीं होता, या फिर ऐसे बिज़नस जो अपने अकाउंट खुद से मैनेज करना चाहते है पर उसके लिए टाइम नहीं निकाल पाते तो वे अब AI Tools की मदद से अपने सोशल मीडिया को आसानी से, और बिलकुल कम पैसे में मैनेज कर सकते है, आज के इस पोस्ट में हम बताएँगे Chatgpt इस्तेमाल कर के आप सोशल मीडिया मैनेज कैसे कर सकते है.

ChatGPT क्या है ?

ChatGPT टेक्स्ट बेस्ड AI चैटअसिस्टेंट है, जो इंसानों द्वारा दिए गए प्रांप्ट को समझकर उनका जवाब देता है, ChatGPT को PC और मोबाइल दोनों में इस्तेमाल किया जा सकता है, ChatGPT को बहुत से कामो में इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे की –

सोशल मीडिया के लिए कंटेंट बनाना, कैप्शन लिखना, आईडिया ढूँढना, ट्रांसलेशन करना, रिसर्च करना, ट्रिप प्लान करना, रेसिपी बनाना, शेयर मार्किट रिसर्च करना, प्रूफरीडिंग व् अन्य कई काम जो रोजमर्रा की जिंदगी में काम आते है, Chatgpt का सही से इस्तेमाल किया जाए तो इस से आप बहुत अच्छा बिज़नस बना सकते है और अच्छा पैसा कमा सकते है, इसके साथ ही Chatgpt से सोशल मीडिया मैनेज भी कर सकते है।

ChatGPT for Social Media Management Hindi

सोशल मीडिया मैनेजमेंट के लिए चैटजीपीटी सबसे बेस्ट एआई (AI) टूल में से एक है चैटजीपीटी की मदद से आप इंगेजिंग कैप्शन (Engaging Caption) बना सकते है, हेजटैग (Hashtag) लगा सकते हो और हाई प्रोफाइल बिज़नेस पोस्ट (Business Post) तैयार कर सकते है।इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिनसे आप अपने सोशल मीडिया प्रबंधन (Social Media Management) के लिए चैटजीपीटी का उपयोग कर सकते हैं।

(1)सोशल मीडिया कमेंट्स का जवाब देने के लिए:

अपने फॉलोवर्स के साथ जुड़े रहने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है कि आप उनके कॉमेंट्स का काफी अच्छे तरीके से रिप्लाई करें जिससे कि उन पर आपका भरोसा बना रहे। कभी कबार कुछ लोग पोस्ट पर ऐसे कमेंट कर देते हैं जिनका जवाब हमें काफी क्रिएटिव तरीके से देना होता है तो उस स्थिति में चैटजीपीटी हमारी बहुत मदद करने वाला है।

इसके अलावा जो लोग आपकी पोस्ट पर नेगेटिव कमेंट्स (Negative Comments) करते हैं उनको भी अच्छे तरीके से हैंडल करने का काम चैटजीपीटी आसानी से कर सकता है।

(2)सोशल मीडिया कंटेंट कैलेंडर तैयार करने के लिए :

सोशल मीडिया पर लंबे समय तक टिके रहने के लिए रेगुलर पोस्ट करना बहुत जरुरी होता है, रेगुलर पोस्ट करने के लिए आपको कंटेंट कैलेंडर तैयार करना होता है जिसमें हर दिन सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट करने वाले हैं और किस टाइम पर पोस्ट करने वाले हैं इसका एक बायोडाटा तैयार करते हैं।

चैटजीपीटी कंटेंट केलिन्डर बनाने में मदद कर कर सकता है, सोशल मीडिया पर ज्यादा इंगेजमेंट के लिए चैटजीपीटी पोस्ट शेड्यूल को काफी अच्छे तरीके से ऑप्टिमाइज कर सकता है।

इस प्रांप्ट से आप कंटेंट केलिन्डर बना सकते है, आप इसमें अपने बिज़नस से जुडी जानकारी अपने तरीके से एडिट कर सकते है .

chatgpt prompt for social media content calender
Chatgpt AI से सोशल मीडिया मैनेज कैसे करें? | Social media management with Chatgpt AI 2023 9

Prompt– “Act as a social media manager, provide me 7 days content calender for my instagram page about health and fitness, Target audience – men, from 18 to 45 years, demographic- India. level – beginners. Put all the data in a table.

(3)ट्रेंडिंग हैशटैग ढूंढने में :

किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट की विजिबिलिटी (Visibility) बढ़ाने के लिए हैशटैग सबसे बढ़िया तरीका माना जाता है इसकी मदद से आप अपनी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक प्रमोट कर सकते हैं।

एक आम आदमी के लिए हैशटैग ढूंढ पाना बहुत ही मुश्किल काम होता है लेकिन चैटजीपीटी की मदद से आप अपनी पोस्ट के लिए रेलेवेंट और ट्रेंडिंग हैशटैग ढूंढ सकते हैं इसकी मदद से आपकी पोस्ट का इंगेजमेंट रेट भी काफ़ी हद तक बढ़ जाता है।

chatgpt prompt for social media hashtag research
Chatgpt AI से सोशल मीडिया मैनेज कैसे करें? | Social media management with Chatgpt AI 2023 10

Prompt: Provide me set of 30 popular hashtags that aligns with fitness industry, saperate hastags with catagory. put all the hastagsh in a paragraph, saperated with comma.

(4)प्रोडक्ट्स प्रमोशन के लिए :

सोशल मीडिया पर अपने प्रोडक्ट्स का प्रचार करने से सेल जनरेट करने में मदद मिलती है और ब्रांड जागरूकता भी बढ़ती है। ChatGPT की मदद से आप क्रिएटिव और इफेक्टिव प्रोडक्ट प्रमोशन स्ट्रेटेजी फाइंड कर सकते है।

chatgpt prompt for social media product adverstisment strategy
Chatgpt AI से सोशल मीडिया मैनेज कैसे करें? | Social media management with Chatgpt AI 2023 11

Prompt: I want to promote Protien powder, provide me some best strategies to promote my product. include offers, freebies can be provided with it. it must be profitable, as well as encourage people to take action.

जब आप चैटजीपीटी पर किसी भी प्रोडक्ट के प्रमोशन के बारे में लिखेंगे तो आपको किस तरह से उसे प्रमोट करना है उससे जुडी जानकारी मिल जाएगी, इसके अलावा प्रोडक्ट के लिए ad स्क्रिप्ट और ad कॉपी बना सकते है।

chatgpt prompt for social media product ad copy to run ads on facebook
Chatgpt AI से सोशल मीडिया मैनेज कैसे करें? | Social media management with Chatgpt AI 2023 12

Prompt: write a creative and catchy ad copy to run ads for protien powder, details of protien powder are [ 5kg whey protien] price 5999 INR, suitable for men, age between 18 to 45.

(5)वायरल सोशल मीडिया कंटेंट आइडियाज के लिए :

वायरल सोशल मीडिया कंटेंट को तैयार करना अपने आप में एक चैलेंज डाल सकता है जो लोग प्रोफेशनल होते हैं और लंबे समय से सोशल मीडिया पर काम कर रहे हैं उनके लिए भी यह काम इतना आसान नहीं रहता है। लेकिन चैटजीपीटी आपके इस काम में आपकी बहुत मदद करने वाला है इसकी मदद से आप यूनिक और इंगेजिंग आईडिया को फाइंड कर सकते है।

ChatGPT आपको यह बताने में सक्षम है की वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर किस तरह के ट्रेडिंग कंटेंट चल रहे हैं उसी आधार पर आपको वायरल कंटेंट तैयार करके देगा।

(6)सोशल मीडिया के लिए कोट्स जनरेट करने के लिए :

कुछ बिज़नस ऐसे होते है जिनके लिए रोज नए कंटेंट लाना कठिन होता है तो उसके लिए सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल (Motivational) ,इंस्पिरेशनल कोट्स ChatGPT से बना कर अपलोड किये जा सकते है, इसके अलवा शोर्ट विडियो स्क्रिप्ट लिखवा कर AI अवतार विडियो बना सकते है।

जो लोग सोशल मीडिया पर काम करते हैं उनमें से हर एक आदमी तो शायर नहीं होता है ऐसे में अगर आप लोग नए-नए कोटस और शायरी पोस्ट के लिए चाहते हैं तो उसमें आपकी हेल्प चैटजीपीटी कर सकता है। आप जिस भी ब्रांड का प्रमोशन करने के बारे में सोच रहे हैं चैटजीपीटी उसी ब्रांड से रिलेटेड कोट्स आपको जनरेट करके देता है।

chatgpt prompt to generate motivational quotes and sayings for social media
Chatgpt AI से सोशल मीडिया मैनेज कैसे करें? | Social media management with Chatgpt AI 2023 13

Prompt: Pretent you are a ghost writer with extensive experience in writing motivational stories and quotes. I want you to provide me 10 motivational quotes to motivate youngsters for health and fitness.

(7)सोशल मीडिया Niche से जुड़े इंफ़्लूसर को खोजने के लिए :

किसी भी ब्रांड की ग्रोथ के लिए जरूरी होता है कि वह ब्रांड ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक पहुंच सके ऐसे में किसी भी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए इनफ्लुएंसर मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छा जरिया माना जाता है।आप जितने ज्यादा अपने निच (niche) से इनफ्लुएंसर से कनेक्ट होंगे उतना ही ज्यादा आपका ब्रांड ऑडियंस तक पहुंच पाएगा।

इस काम में चैटजीपीटी आपकी बहुत मदद करने वाला है यह आपको पर्टिकुलर निच से जुड़े हुए इन्फलुएसर तक आपकी रीच बढ़ा देता है जिससे आप अच्छी इंगेजिंग रेट ला सकते हैं।

chatgpt prompt to find social media influencers for promotions
Chatgpt AI से सोशल मीडिया मैनेज कैसे करें? | Social media management with Chatgpt AI 2023 14

Prompt: help me find popular influencer from fitness industry in india, followers between 100k to 150k.

सोशल मीडिया मैनेजमेंट के लिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखने योग्य बातें

आज के डिजिटल ज़माने में सोशल मीडिया हर बिज़नेस की मार्केटिंग स्ट्रेटेजी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। लेकिन आज के समय में सोशल मीडिया को मैनेज करना कुछ लोगों के लिए बहुत मुश्किल टास्क हो चुका है खासकर वे लोग जो छोटे-मोटे व्यापारी है।

Chatgpt काफी हद तक सोशल मीडिया मैनेजमेंट में आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय भी आपको कुछ चीज ध्यान में रखनी होती हैं।

Chatgpt काफी हद तक आपके सामने सही चीज पेश करता है लेकिन फिर भी आप जिस भी Niche पर काम कर रहे हैं उसके बारे में आपको जानकारी होना आवश्यक है।

ध्यान रहे जब आप चैटजीपीटी की मदद से कॉमेंट्स का रिप्लाई कर रहे हैं उस समय आप रोबोटिक लैंग्वेज का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें खुद से भी चीज़ो को ऐड करने का कि सामने वाले व्यक्ति को लगे कि उन्हें कोई रोबोट जवाब नहीं दे रहा है बल्कि एक इंसान जवाब दे रहा है। नेगेटिव कमेंट्स का देने के लिए आप बिल्कुल भी चैटजीपीटी का इस्तेमाल न करें क्योंकि इससे अधिक निराशा और नकारात्मक भावना पैदा हो सकती है।

Conclusion

दोस्तों चैटजीपीटी सोशल मीडिया मैनेजमेंट के लिए सबसे बेस्ट टूल है जो आपको अच्छी क्वालिटी की जानकारी देने के साथ-साथ आपका समय को भी बचा सकता हैं। इसकी मदद से आप ऑडियंस इंगेजिंग ला सकते है और यह आपके सोशल मीडिया करियर को अच्छी ग्रोथ दिला सकता है।

उम्मीद है आपको How to use chatgpt for social media management से जुडी हुई पोस्ट पसंद आई होंगी। अगर आपको पसंद आई है तो इसे ज्यादा से ज्यादा दोस्तों तक शेयर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top