यह तो हम सभी अच्छी तरह से जानते है कि भारत कृषि प्रधान देश है। इसीलिए बड़े-बड़े शेयर होल्डर्स की नजर एग्रीकल्चर क्षेत्र के स्टॉक पर बनी रहती है। आने वाले कुछ वर्षो में इस क्षेत्र के स्टॉक में काफी तेजी देखने को मिल सकती है। अगर आप भी एग्रीकल्चर स्टॉक में इंवेस्ट करना चाहते है लेकिन आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सा स्टॉक अच्छा रहेगा तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। आज हम अपने इस लेख में बेस्ट एग्रीकल्चर स्टॉक (top ten agriculture stocks) के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है
Best Agriculture Stocks In India
यूपीएल लिमिटेड कंपनी UPL Ltd
यूपीएल लिमिटेड कंपनी को भारत की प्रमुख रासायनिक कंपनियो में से एक माना जाता है। कंपनी का मुख्य बिजनेस फसल को सुरक्षित रखने वाले प्रोडक्ट का निर्माण करने में दिखाई देता है। यूपीएल लिमिटेड कंपनी के प्रोडक्ट पर नजर डालें तो कंपनी कृषि रसायन, पोषक आहार उत्पाद और बीज इत्यादि है।
यूपीएल लिमिटेड कंपनी के पिछले कुछ सालो के प्रदर्शन पर नजर डालें तो कंपनी का प्रॉफिट लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके अलावा कंपनी लगातार अपने प्रोडक्ट को बेहतरीन बनाने के साथ साथ नए नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने पर फोकस कर रही है।
यूपीएल लिमिटेड कंपनी का बिजनेस भारत के साथ साथ 100 से भी ज्यादा देशो में फैला हुआ है और कंपनी का मैनेजमेंट लगातार अपने बिजनेस को बढ़ाने पर जोर दे रहा है। अगर आप इस स्टॉक के शेयर खरीदते है तो आने वाले कुछ वर्षो में आपको काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है।
पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड PIIL
पीआई इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 1946 में पीपी सिंघल ने की थी, शुरुआत में यह कंपनी खाद्य तेल बनाने का काम करती थी। फिर धीरे धीरे कंपनी ने कृषि क्षेत्र में कदम रखा और वर्तमान में पीआई इंडस्ट्रीज को भारतीय कृषि रसायन निर्माताओं और निर्यातकों की टॉप पाँच कंपनियो में से एक माना जाता है। पीआई इंडस्ट्रीज कंपनी मुख्य रूप से दो सेगमेंट कृषि रसायन उत्पाद और विशेष उत्पाद में काम करती है।
पीआई इंडस्ट्रीज कंपनी के प्रोडक्ट भारत के साथ साथ विदेशो में सप्लाई किए जाते है। आने वाले वर्षो में जैसे जैसे कंपनी का बिजनेस बढ़ेगा वैसे वैसे कंपनी का प्रॉफिट भी बढ़ता हुआ नजर आने वाला है।
कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड CIL
कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 1960 में हुई थी और कंपनी का हेड ऑफिस हैदराबाद में स्थित है। कोरोमंडल इंटरनेशनल कंपनी मुख्य रूप से उर्वरक, फसल सुरक्षा, विशेष पोषक तत्व और जैविक खाद इत्यादि का निर्माण और सेल करने का काम करती है।
कोरोमंडल इंटरनेशनल कंपनी ने अपने बेहतरीन प्रोडक्ट के दम पर काफी काम समय में कृषि क्षेत्र में काफी बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर ली है। कंपनी लगातार अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के साथ साथ अपने बिजनेस को बढ़ाने पर जोर देती हुई नजर आ रही है। यह स्टॉक लॉन्ग टर्म में आपको काफी अच्छा मुनाफा करा सकता है।
- ईटीएफ क्या है और आपके लिए क्यों महत्वपूर्ण है? | What is ETF in Hindi
- Introducing Meta AI: Your Smart Companion on WhatsApp
- Satellite Toll System क्या है ? भारत में FASTag की जगह जल्द शुरू होगा सैटेलाइट टोल सिस्टम। 2024
बायर क्रॉपसाइंस लिमिटेड BCL
बायर क्रॉपसाइंस लिमिटेड कंपनी का मुख्य बिजनेस कीटनाशकों, कृषि रसायन उत्पादों, कवकनाशी और कई तरह के बीजों के निर्माण करना है इसके अलावा कंपनी अपने प्रोडक्ट की बिक्री भी खुद ही करती है। बायर क्रॉपसाइंस लिमिटेड कंपनी के कई सारे अन्य प्रोडक्ट भी देखने को मिलते है, जिन्होंने अपने सेक्टर के मार्किट में काफी अच्छी पकड़ बना रखी है।
बायर क्रॉपसाइंस लिमिटेड कंपनी मैनेजमेंट लगातार कंपनी के उत्पादों की क्षमता को बढ़ाने के साथ साथ प्रोडक्ट की क्वालिटी को बेहतर बनाने पर जोर दे रहा है। आने वाले समय में कंपनी का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ सकता है।
सुमितोमो केमिकल इंडिया लिमिटेड SCIL
सुमितोमो केमिकल इंडिया लिमिटेड कंपनी मुख्य रूप से घरेलू कीटनाशकों, सार्वजनिक स्वास्थ्य कीटनाशकों, कृषि कीटनाशकों और पशु पोषण उत्पादों इत्यादि का निर्माण करती है। सुमितोमो केमिकल इंडिया कंपनी मुख्य रूप से एग्रो केमिकल्स सेगमेंट के माध्यम से काम करती हुई नजर आती है और कंपनी का बिजनेस देश के साथ साथ अमेरिका, यूरोप, एशिया, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया इत्यादि देशो में फैला हुआ है। सुमितोमो केमिकल इंडिया कंपनी अपने शानदार प्रोडक्ट के दम पर विदेशी बाज़ार में भी काफी तेजी से अपनी पकड़ मजबूत बनाती हुई दिखाई दे रही है।
चंबल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड CFL
चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड कंपनी को भारत की उर्वरक उत्पादकों की प्रमुख कंपनियो में से एक माना जाता है। चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स अपने प्रोडक्ट का उत्पादन करने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करती है,
आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने की वजह से कंपनी की उत्पादन क्षमता काफी बेहतरीन नजर आ रही है। चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्सअपने प्रोडक्ट की बिक्री देश के साथ साथ विदेशो में भी कर रही है,
चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स कंपनी के पिछले कुछ सालो के प्रदर्शन पर नजर डालें तो कंपनी लगातार अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ वर्षो में कंपनी का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई देने वाला है।
बीएएसएफ इंडिया लिमिटेड BASFIL
बीएएसएफ इंडिया लिमिटेड कंपनी को कृषि क्षेत्र की प्रमुख कंपनी में गिना जाता है। कंपनी मुख्य रूप से कृषि क्षेत्र में इस्तेमाल होने वाले रसायनों और रासायनिक उत्पादों का निर्माण करती है।
कंपनी अपने प्रोडक्ट की बिक्री भी खुद ही करती है और बीएएसएफ इंडिया का बिजनेस देश के साथ साथ विदेशो में करती है। बीएएसएफ इंडिया लगातार अपने बिजनेस को बढ़ाने पर जोर दे रही है, जैसे जैसे कंपनी का बिजनेस अन्य देशो में फैलता हुआ नजर आएगा वैसे वैसे कंपनी का बिजनेस बढ़ता हुआ नजर आने वाला है।
गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स केमिकल्स लिमिटेड GNVFCL
गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 1976 में हुई थी। GNVFCL कंपनी मुख्य रूप से कई प्रकार के उर्वरकों और औद्योगिक रासायनिक उत्पादों का निर्माण करने के साथ साथ खुद अपने प्रोडक्ट की बिक्री भी करती है।
इस कंपनी को गुजरात सरकार का सपोर्ट होने की वजह से कंपनी काफी तेजी से ग्रो करती हुई नजर आ रही है। इस कंपनी के शेयर भविष्य में आपको काफी अच्छा मुनाफा करा सकते है।
फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड FCTL
फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 1943 में हुई थी। FCTL कंपनी कई तरह से जटिल उर्वरक और अमोनियम सल्फेट इत्यादि का निर्माण करती हुई नजर आ रही है। पिछले कुछ सालो में कंपनी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उम्मीद है कि आने वाले कुछ वर्षो में काफी ग्रो करती हुई दिखाई देने वाली है।
बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड BBTCL
बॉम्बे बर्मा ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी अलग अलग सेग्मेंट में काम करती हुई नजर आती है। कंपनी ऑटो इलेक्ट्रिक घटक, कॉफी, चाय और दंत उत्पाद इत्यादि का निर्माण करती है। कंपनी के अधिकतर प्रोडक्ट देश के साथ साथ विदेशी मार्किट में काफी अच्छी पकड़ बनाए हुए है। BBTCL कंपनी लगातार अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी को बेहतर बनाने के साथ साथ नए नए प्रोडक्ट पर काम कर रही है।
BBTCL कंपनी का बिजनेस देश के साथ साथ विदेशो में भी फैला हुआ है। आने वाले कुछ वर्षो में जैसे जैसे कंपनी के नए प्रोडक्ट में लॉन्च होंगे वैसे वैसे कंपनी का प्रॉफिट बढ़ता हुआ दिखाई देगा। ऐसे में इस कंपनी के शेयर की कीमतों में भी काफी अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।
निष्कर्ष –
ऊपर हमने आपको एग्रीकल्चर क्षेत्र के टॉप स्टॉक ( top ten agriculture stocks in hindi ) के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है, हालाँकि ऊपर बताए गए स्टॉक भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते है। इसी के साथ आप बेस्ट डिफेन्स स्टॉक्स के बारे में यह पोस्ट पढ़ सकते है , लेकिन अंत में हम आपको सलाह देंगे की कभी भी बिना कंपनी की रिसर्च किए कोई भी शेयर खरीदना नहीं चाहिए।
कई बार कुछ इंसान किसी के कहने से या केवल वेबसाइट पर पढ़ने मात्र से शेयर खरीद लेते है जिसके कारन इंसान को नुक्सान उठाना पड़ जाता है। किसी भी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले उस कंपनी के फंडामेंटल को जानने के साथ उस कंपनी के बारे में रिसर्च जरूर करें।