Top 10 Logistics Stocks in Hindi | भारत के टॉप 10 लॉजिस्टिक स्टॉक

futuristic image of trasportation and logistics with text written on it भारत के टॉप 10 लॉजिस्टिक स्टॉक | Top 10 Logistics Stocks in Hindi

काफी सारे इंसान पैसा कमाने के लिए शेयर मार्किट में निवेश करते है, लेकिन अधिकतर इंसानो को यह समझ में नहीं आता है कि उन्हें कौन-सा स्टॉक खरीदना चाहिए? या कौन-सा स्टॉक उन्हें अच्छा रिटर्न दे सकता है? ऐसे में इंसान अलग-अलग सेगमेंट के शेयर सर्च करता है। अगर आप एग्रीकल्चर क्षेत्र में इंटरस्ट रखते है तो हमारे पिछले लेख को जरूर पढ़ें क्योंकि उस लेख में हमने आपको टॉप टेन एग्रीकल्चर स्टॉक के बारे में जानकारी दी है। आने वाले समय में लॉजिस्टिक क्षेत्र का बिजनेस काफी तेजी से ग्रो करता हुआ नजर आने वाला है।

बड़े बड़े शेयर होल्डर्स की नजर इस क्षेत्र के स्टॉक पर बनी हुई है। अगर आप भी लॉजिस्टिक क्षेत्र के स्टॉक में निवेश करना चाहते है तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। अपने इस लेख में हम आपको भारत के बेस्ट लॉजिस्टिक स्टॉक (Top Ten Logistics Stocks in hindi) के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है, नीचे बताए जा रहे स्टॉक आपको आने वाले वर्षो में अच्छा मुनाफा करा सकते है

Top 10 Logistics Stocks In India

भारत के टॉप 10 लॉजिस्टिक स्टॉक | Top 10 Logistics Stocks list in Hindi
Top 10 Logistics Stocks in Hindi | भारत के टॉप 10 लॉजिस्टिक स्टॉक 4

कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड

अगर आप लॉन्ग टर्म के लिए लॉजिस्टिक स्टॉक सर्च कर रहे है तो कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया स्टॉक आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। कंपनी लगातार अच्छा प्रद्रशन करती हुए दिखाई दे रही है। भारत में कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया ही सामुद्रिक व्यापारियों को रेल मार्ग से कंटेनरीकृत कार्गों हेतु यातायात मुहैया कराने वाली एकलौती कंपनी है। 

अपने सेगमेंट की अकेली कंपनी होने की वजह से कंपनी का प्रॉफिट काफी तेजी से बढ़ रहा है। कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया को कॉन्कॉर के नाम से भी पुकारा जाता है और कंपनी का मुख्य बिजनेस कंटेनरों के परिवहन और संचालन का है। कंपनी के देश में 60 से भी ज्यादा टर्मिनल मौजूद है जिनमे से लगभग 8 टर्मिनल पर निर्यात और आयात का काम होता है। 

शेष टर्मिनल से घरेलू कंटेनर और अंतर्राष्ट्रीय कंटेनर का काम होता है। कंपनी अपनी सेवाओं का विस्तार करने के लिए काफी बड़ा निवेश कर रही है, आने वाले वर्षो में कंपनी का बिजनेस काफी ज्यादा फैला हुआ नजर आने वाला है।

शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया

शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया या एससीआई कंपनी भारतीय सरकार स्वामित्व वाली कंपनी है और इसकी स्थापना वर्ष 1961 में हुई थी। कंपनी मुख्य रूप से ऐसे जहाजों का संचालन करती है जो देश और विदेश तक सेवा प्रदान करते है। कंपनी क्रूड ऑयल टैंकर, प्रोडक्ट टैंकर, कंटेनर वेसल, पैसेंजर कम कार्गो वेसल और LPG इत्यादि की सेवा प्रदान करती है। 

सरकारी स्वामित्व कंपनी होने की वजह से काफी सारे इंसान इसे बेस्ट लॉजिस्टिक स्टॉक (Best Logistics Stocks in India) भी कहते है और आने वाले वर्षो में इस स्टॉक की कीमत काफी ग्रो करती हुई नजर आ सकती है।

अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन

भारत में शायद ही कोई इंसान हो जो अडानी या अडानी ग्रुप के बारे में ना जानता हो। अडानी ग्रुप की अडानी पोर्ट्स एंड पोर्ट ऑपरेटर और लॉजिस्टिक्स कंपनी को देश की प्रमुख लॉजिस्टिक कंपनियो में से एक माना जाता है। कंपनी के पास देश में 10 से ज्यादा टर्मिनल मौजूद है। 

कंपनी का मुख्य बिजनेस इंडस्ट्रियल, कंटेनर, बल्क, लिक्विड्स, ऑटो और ग्रेन हैंडलिंग इत्यादि सेगमेंट में देखने को मिलता है। अडानी पोर्ट कंपनी आधुनिक कार्बनिक साधनों का इस्तेमाल करने के साथ साथ काफी तेजी से अधिग्रहण करती हुई नजर आ रही है जिसकी वजह से कंपनी का विस्तार तेजी से हो रहा है।

ब्लू डार्ट एक्सप्रेस

भारत में ब्लू डार्ट एक्प्रेस कंपनी को प्रमुख कोरियर कंपनियो में गिना जाता है। कंपनी देश के साथ-साथ विदेशो में भी अपनी सर्विस देती हुई नजर आ रही है, वर्तमान में कंपनी भारत में 70 हजार से ज्यादा शहरो के साथ-साथ 200 से ज्यादा देशो में अपनी सर्विस प्रदान कर रही है। 

कंपनी के बिजनेस की बात करें तो कोरियर के साथ-साथ दक्षिण एशियाई देशों में ब्लू डार्ट एविएशन नामक सहायक कार्गो एयरलाइन कंपनी के रूप में कार्य करती है। कंपनी पाने बिजनेस को अन्य देशो में फैलाने पर जोर दे रही है, आने वाले वर्षो में कंपनी का बिजनेस काफी तेजी से ग्रो करता हुआ नजर आने वाला है।

टीसीआई एक्सप्रेस

टीसीआई कंपनी को भारत में कार्गो परिवहन के क्षेत्र में अग्रणी कंपनियों में से एक माना जाता है। इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1996 में हुई थी। टीसीआई एक्सप्रेस कंपनी सामान को देश के प्रमुख महानगरों में 24 घंटे में डिलीवर कर देती है। शुरुआत में कंपनी को भारतीय परिवहन निगम के विभागों में गिना जाता था, फिर बाद में कंपनी परिवहन निगम से अलग हो गई थी। 

वर्तमान में कंपनी के 50 हजार से ज्यादा पिक अप और डिलीवरी लोकेशन मौजूद है और कंपनी लगातार अपनी लोकेशन को बढ़ाने पर जोर दे रही है। लॉजिस्टिक क्षेत्र का यह स्टॉक आने वाले समय अच्छा मुनाफा करा सकता है।

एजिस लॉजिस्टिक्स

एजिस लॉजिस्टिक्स कंपनी को देश की अग्रणी लॉजिस्टिक कंपनियो (Best Logistics Stocks in hindi) में से एक माना जाता है। कंपनी का मुख्य बिजनेस रसायनों और पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स का भंडारण, प्रसंस्करण और वितरण करना है। 

एजिस लॉजिस्टिक्स कंपनी का बंदरगाहों और पाइपलाइनों का नेटवर्क लगभग सम्पूर्ण भारत में फैला हुआ है। कंपनी लॉजिस्टिक बिजनेस के साथ-साथ परिवहन और कई प्रकार से सेवाएँ प्रदान करती है। कंपनी अपने अलग-अलग सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए काफी बड़ा निवेश कर रही है, आने वाले वर्षो में कंपनी उन सेगमेंट के मार्किट में अच्छी पकड़ बनाती हुई नजर आने वाली है।

ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स

ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स कंपनी का बिजनेस भारत के साथ साथ 100 से भी ज्यादा देशो में फैला हुआ है और कंपनी को देश की प्रमुख अग्रणी एकीकृत लॉजिस्टिक्स कंपनियो में से एक माना जाता है। कंपनी माल अग्रेषण, भंडारण, सीमा शुल्क निकासी और परिवहन इत्यादि सेगमेंट में काम करती है। कंपनी परिचालन प्रभावशीलता को बढ़ाने को बढ़ाने के साथ-साथ अपनी सेवाओं को बेहतर करने पर फोकस कर रही है। 

ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स कंपनी अपने बिजनेस के लगभग सभी सेगमेंट में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रही है, कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया हुआ है। कंपनी के दिगीतक प्लेटफॉर्म की मदद से आप आसानी से अपने सामान को आसानी से ट्रेकिंग कर सकते है।

ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी

ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी को देश की सबसे बड़ी प्राइवेट शिपिंग कंपनियों में से एक माना जाता है। इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1948 में हुई थी। कंपनी का मुख्य बिजनेस कच्चे तेल और उत्पाद टैंकर, तरलीकृत पेट्रोलियम गैस और नौकाएँ इत्यादि में फैला हुआ है।ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी लगातार अपने बिजनेस में इस्तेमाल वाहनों को बढ़ाने के साथ साथ अपनी सर्विस को बेहतर बनाने पर जोर दे रही है।

टाइगर लॉजिस्टिक्स (इंडिया) लिमिटेड

अगर आप टॉप लॉजिस्टिक स्टॉक सर्च (Top Logistics Stocks in hindi) कर रही है तो टाइगर लॉजिस्टिक्स स्टॉक आपके बेहतरीन स्टॉक साबित हो सकता है।टाइगर लॉजिस्टिक्स कंपनी का मुख्य बिजनेस अंतरराष्ट्रीय हवाई और समुद्री माल ढुलाई, परियोजना रसद, घरेलू माल ढुलाई, कोल्ड चेन रसद और आपूर्ति शृंखला रसद इत्यादि है। 

टाइगर लॉजिस्टिक्स कंपनी अपने अलग अलग सेगमेंट के माध्यम से विमान और रक्षा क्षेत्र के साथ साथ स्वास्थ्य सेवा इत्यादि में कई जरूरतों को पूरा करती है। कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार काफी तेजी से कर रही है, आने वाले वर्षो में इस कंपनी के शेयर की कीमतों में काफी अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।

वीआरएल लॉजिस्टिक्स

वीआरएल लॉजिस्टिक्स कंपनी का मुख्य बिजनेस लॉजिस्टिक के साथ साथ ट्रांसपोर्ट का भी है। इस कंपनी की स्थापना वर्ष 1976 में विजय संकेश्वर जी ने की थी। शुरुआत में कंपनी बहुत छोटे स्टार पर शुर की गई थी धीरे धीरे कंपनी ने अपने बिजनेस का विस्तार किया है। वर्तमान में कंपनी के पास 6 हजार से भी ज्यादा ट्रक, टेंकर इत्यादि वहाँ मौजूद है। यह कंपनी जब से शेयर मार्किट में लिस्टेड हुई तब से अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आती है।

निष्कर्ष – 

ऊपर हमने आपको भारत के टॉप लॉजिस्टिक स्टॉक (Top Ten Logistics Stocks in hindi) के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है। आने वाले वर्षो में लॉजिस्टिक कंपनियो का बिजनेस काफी बढ़ेगा जिसकी वजह से इन स्टॉक में काफी तेजी देखने को मिल सकती है। लेकिन अंत में हम आपको सलाह देंगे की कभी भी किसी भी कंपनी के शेयर बिना रिसर्च और एनालाइसिस के नहीं खरीदना चाहिए। कई बार इंसान बिना जानकारी और रिसर्च किए शेयर खरीद लेता है जिसकी वजह से उसे नुक्सान झेलना पड़ता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top