Timken India ने मरी 20% की छलांग, जानिए क्यों बढ़ा शेयर का मूल्य

invest in stock market

Timken India ने गुजरात के भरूच में बेअरिंग और कंपनी से जुड़े कॉम्पोनेन्ट की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू करने की घोषणा की 

अगर बात करे Timken India के शेयर की तो गुजरात में मैन्युफैक्चरिंग घोषणा के बाद गुरुवार को इसके शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग में ने 19% की उछाल मार कर शेयर की कीमत 3499 पहुच गयी 

कंपनी का पहले से ही भरूच में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है जहा पर Tapered बेअरिंग मैन्युफैक्चर किये जाते है ,टिमकेन इंडिया अभी तक SRB व् CRB इंडिया में मैन्युफैक्चर नहीं करती थी उन्हें Timken ग्रुप के अन्य प्लांट से इम्पोर्ट किया जाता था, भारत में  SRB व् CRB का अच्छा मार्किट होने के कारन कंपनी अब इनकी मैन्युफैक्चरिंग की शुरुआत भारत में करेगी

टिमकेन इंडिया का मुख्य टारगेट मार्किट अमेरिका, यूरोप सहित भारतीय मार्किट होगा इसी के साथ कंपनी के नए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में 600 करोड़ रूपये की लागत आएगी जिसकी फंडिंग इंटरनल सौर्स से की जाएगी 

TIMKEN INDIA

अगर बात करे कम्पनी के प्रॉफिट की तो सितम्बर क्वाटर में कंपनी में 23% की वृधि देखने को मिली जो के 97.6 करोड़ था और इसका कुल रेवेन्यू 695.4 करोड़ का था

टिमकेन इंडिया मुख्य रूप से बेअरिंग, गियर, ड्राइविंग एलिमेंट और रेलवे के बेअरिंग का निर्माण करती है

क्रिप्टो व् स्टॉक्स में अंतर

शेयर मार्किट व् क्रिप्टो जानकारियों के लिए सब्सक्राइब जरुर करे

धन्यवाद्

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top