2023 में क्रिप्टो से पैसिव इनकम कमाने के तरीके | Earn passive income with crypto in Hindi

a blue background blog post image with 3d crypto coins saying text crypto se passive income kamane ke 8 tareeke.

पिछले कुछ सालो में क्रिप्टो करेंसी बहुत ही तेज़ी से आम लोगो में पोपुलर हो रही है, और ज्यादा से ज्यादा लोग डिजिटल पेमेंट में रूचि ले रहे है, जिस तरह क्रिप्टोकरेंसी, ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी प्रचलित हो रही है उसी के साथ इस से पैसे कमाने के भी कई तरीके आ गए है जिस से 2023  में पैसा कमाना काफी आसान हो गया है, आज हम ऐसे ही कुछ तरीके के बारे में जानेंगे जिनसे आप पैसिव और एक्टिव इनकम कमा सकते है.

पैसिव इनकम क्या है? | Passive income meaning in Hindi

पैसिव इनकम ऐसी आय होती है जिसमे बहुत कम मेहनत या बिना काम किये पैसा आता रहे, या वह काम जसमे आपको कमाने के लिए वहा पर मोजूद न रहना पड़े इसमें आपको खुद की भागीदारी नहीं करनी पड़ती है। जैसे किसी संपत्ति को किराए पर देने से जो लाभ, म्यूच्यूअल फण्ड, इन्वेस्टमेंट, रियल एस्टेट, ऑनलाइन कोर्स बेचना, ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचना इसके अलावा बैंक के खातों से ब्याज प्राप्त करना यहाँ सभी पैसिव इनकम के उदहारण है.

क्रिप्टो से पैसे कमाने के तरीके | Ways to earn money with crypto

क्रिप्टो करेंसी से पैसिव व् एक्टिव इनकम के कई सारे तरीके हैं जिनमें से हम आपको कुछ मुख्य तरीकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसके माध्यम से आप ज्यादा से ज्यादा Income प्राप्त कर पाएंगे।

Staking द्वारा क्रिप्टो से पैसिव इनकम बनाएं

आप क्रिप्टो मार्केट में Staking करके आसानी से पैसिव इनकम प्राप्त कर सकते हैं। Staking के लिए आपको केवल अपने क्रिप्टो करेंसी वॉलेट में कुछ टोकन या क्रिप्टोकरेंसी खरीदना है। उसके बाद आप उन टोकन को Stake पर लगा दे और Hold रखें। अब आपको इसी Stake पर कुछ अलग अलग Rewards के हिसाब से मुनाफा मिलेगा। इस तरह से आपकी Staking के माध्यम से बिना मेहनत किये कमाई होती रहेगी.

Cloud Mining द्वारा क्रिप्टो से पैसिव इनकम बनाएं

भारत में कई ऐसे लोग हैं जो Crypto Mining करना चाहते हैं पर उनके पास सभी तरह के एडवांस कंप्यूटर या महंगे उपकरण ना हो पाने के कारण वह क्रिप्टो माइनिंग नहीं कर पाते हैं। तो चलिए हम आपको Best Passive Income के बारे में बताते हैं जो कि Cloud Mining है।

क्लाउड माइनिंग क्रिप्टो माइनिंग की तरह ही कार्य करता है, परंतु इसमें आपको खुद के माइनिंग सेटअप का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है, इसका अर्थ यह है कि क्रिप्टो माइनिंग करने के लिए जिन भी उपकरण या हार्डवेयर या कंप्यूटर की आवश्यकता पड़ती है. उसके लिए आपको खुद खर्च नहीं करना होगा बल्कि आप एक अच्छा क्लाउड माइनिंग प्लेटफॉर्म ढूंढ सकते हैं, और वहां जाकर क्रिप्टो की माइनिंग कर सकते हैं।

Crypto lending से पैसिव इनकम कमाए

Lending का अर्थ होता है उधार। इसका अर्थ है की आप उधार देकर पैसिव इनकम कमा सकते हैं। Crypto lending भी उधार के पद्धति पर कार्य करती है। Crypto lendingएक प्रक्रिया है, जिसमें कोई क्रिप्टो इन्वेस्टर क्रिप्टो करेंसी या कॉइन को किसी दूसरे प्लेटफार्म को उधार के रूप में देता है या जमा करवाता है, और वह प्लेटफार्म इसके बदले में उस इन्वेस्टर को नियमित रूप से ब्याज देती रहती है।

यही प्लेटफार्म क्रिप्टो लैंडिंग प्लेटफार्म कहलाते हैं। इस तरह से आप अपनी क्रिप्टो करेंसी से ब्याज पाकर पैसे कमा सकते हैं। आप क्रिप्टो लेंडिंग प्लेटफार्म पर जितने अच्छे से अच्छे कॉइन जैसे- बिटकॉइन, एथेरियम इत्यादि क्रिप्टो करेंसी को जमा करवाते हैं, आपको उतना ही अच्छा ब्याज मिलेगा।

अगर आप स्टॉक मार्किट में ट्रेड करते है तो SLBM से आप अपने स्टॉक्स लेंड कर के उनपर ब्याज कमा सकते है

Affiliate Marketing करके क्रिप्टो से पैसिव इनकम कमाए

यदि आप क्रिप्टो में पैसिव इनकम बनाना चाहते हैं तो आप Crypto affiliate program में ज्वाइन कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं। एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन करने के लिए आपको किसी तरह का निवेश करने की जरूरत नहीं होगी।

आपको केवल एक Crypto Exchange में एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना है और आपको क्रिप्टो अकाउंट बनाना है। जब आप Crypto अकाउंट बना लेते हैं तो आपको एक लिंक दिया जाएगा जिसे आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या ब्लॉग या किसी वेबसाइट द्वारा उस लिंक को अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं, अब जितने भी लोग उस लिंक के माध्यम से उस Crypto Exchange पर जाएंगे, इतना ज्यादा आपको कमीशन प्राप्त होगा।

Crypto affiliate platforms in India

Crypto Faucet से पैसे कमाए

क्रिप्टो से पैसा कमाने के लिए क्रिप्टो faucet एक सबसे अच्छा तरीका है , यहाँ पर आप बिना पैसे लगाये पैसा कमा सकते है, Crypto faucet में आपको कुछ टास्क दी जाती है उन्हें पूरा करने पर आपको क्रिप्टो कॉइन मिलते है जिन्हें आप बेच कर पैसे में बदल सकते है , FreeBitcoin और Cointiply क्रिप्टो faucet वेबसाइट है यहाँ से आप पैसे कमा सकते है.

Yield Farming द्वारा क्रिप्टो से पैसे कमाए

Yield Farming द्वारा क्रिप्टो से पैसिव इनकम बनाए

क्रिप्टो की Yield farming एक प्रक्रिया है, जहां पर कोई भी क्रिप्टो करेंसी इन्वेस्टर ज्यादा लाभ पाने के लिए अपने क्रिप्टो करेंसी को दूसरे क्रिप्टो करेंसी उपयोगकर्ताओं के साथ एक पुल में जमा कर सकते हैं।

इसके बाद यह पुल उन क्रिप्टोकरेंसी के बदले Investors को ब्याज देती है। Crypto Yield farming एक बहुत ही जोखिम भरी रणनीति है, जिसमें ज्यादा लाभ मिलने की संभावना होती है। कुछ Crypto Yield farming के पुल DeFi, PancakeSwap इत्यादि हैं।

Airdrops द्वारा क्रिप्टो से पैसिव इनकम कमाए

Airdrops पैसिव इनकम कमाने का एक लोकप्रिय तरीका है। Crypto Airdrops एक टोकन होता है जो कुछ प्रोजेक्ट द्वारा अपने क्रिप्टो करेंसी प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने और अपने प्रोजेक्ट के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए क्रिप्टो इन्वेस्टर्स को मुफ्त में दिया जाता है।

Crypto Investors इस Airdrops Projects में शामिल हो सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते है। कुछ Airdrops वेबसाइट Airdrop Alert, CoinMarketCap और Earn Crypto है।

Writing and Content Creation करके क्रिप्टो से पैसिव इनकम कमाए

Writing and Content Creation करके क्रिप्टो से पैसिव इनकम कमाए

यदि आपको क्रिप्टो करेंसी के बारे में अच्छी जानकारियां है तो आप क्रिप्टो करेंसी से संबंधित एक वेबसाइट बना सकते हैं और लोगों को इससे संबंधित जानकारियां दे सकते है।इसके साथ-साथ आप चाहे तो Youtube या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्रिप्टो करेंसी से संबंधित वीडियो बनाकर लोगों को जानकारी दे सकते हैं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के द्वारा पैसे कमा सकते हैं।

Initial coin offering द्वारा क्रिप्टो से पैसिव इनकम कमाए

यदि आप क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रहे हैं और क्रिप्टो द्वारा पैसिव इनकम कमाना चाहते हैं, तो आपको क्रिप्टो करेंसी के Initial coin offering के जार बारे में भी जानकारी होगी।यह Initial coin offering अक्सर निवेशकों को ज्यादा लाभ प्रदान करने की क्षमता रखते हैं। ICO की कीमतें भी कम होती हैं, इसलिए इनमें निवेश करना भी आसान हो जाता है।

क्रिप्टो गेम खेलकर पैसे कैसे कमाए ?

BYBIT AD BANNER IN HINDI

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस लेख में हमने आपको Crypto se passive income ke tareeke के बारे में जानकारी दी है। उम्मीद है कि इस लेख में दिए गए तरीकों के माध्यम से आप passive income बना पाएंगे। यदि आपको इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Desclaimer

इस ब्लॉग के माध्यम से हम किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल सलाह नहीं देते है, किसी भी कॉइन व क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरूर ले और अपनी रिसर्च जरूर करे.

FAQ

क्रिप्टोकोर्रेंसी से पैसिव इनकम कमाई जा सकती है?

क्रिप्टोकोर्रेंसी में बहुत से ऐसे तरीके है जिनसे आप पैसिव और एक्टिव इनकम कमा सकते है जैसे की एयरड्रॉप, माइनिंग , क्रिप्टो कंटेंट राइटर , ब्लॉकचैन डेवलपर.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top