Top 5 Free Play to Earn Crypto Games (Hindi)

crypto games क्रिप्टो ब्लॉकचैन गेम जिन्हे खेल कर पैसे कमाए जा सकते है

हेल्लो दोस्तों,

आज के इस अर्टिकल मे बात करेंगे “Best 5 Play to Earn (P2E) Crypto Games” के बारे मे, जिन्हे खेलकर आप वास्तविक पैसा कमा सकते हो, तो चलिए शुरू करते है

आप PC/Laptop या मोबाइल पर गेम्स तो जरूर खेलते होंगे जैसे Free Fire या Battlegrounds लेकिन क्या आपको ये गेम्स खेलने का रिवार्ड्स या पैसा मिलता है?

नही!

कैसा होगा की आपको गेम्स खेलने का वास्तविक पैसा (रिवार्ड) भी मिले, ये तो एक सपने की तरह लगता है लेकिन मॉडर्न तकनीकी के चलते अब यह एक रियलिटी बन चुका है

मैं यहाँ क्रिकेट फैंटेसी गेम्स जैसे Dream 11 या MPL की बात नही करूँगा  जिसमे कुछ पैसा लगाकर आपको टीम बनानी पड़ती है और जितने पर पैसा कमाते है

यहाँ हम जानेंगे Play to Earn (P2E) Crypto Games के बारे मे जो Blockchain टेक्नोलॉजी पर आधारित प्ले होने वाले गेम्स है, जिन्हे Blockchain crypto Games के नाम से भी जानते है।

play to earn crypto games in hindi
Top 5 Free Play to Earn Crypto Games (Hindi) 7

इन गेम्स को खेलकर आप क्रिप्टोकरेंसी कॉइन्स  कमा सकते हो और साथ मे NFT के रूप मे भी अर्निंग कर सकते हो इसीलिए इन Crypto Games को NFT Games के नाम से भी जानते है

Blockchain Technology की मदद से कुछ Play to Earn (P2E) crypto games ऐसे खेले जाते है जिसमे गेम्स के केरेक्टर मे ब्रीडिंग कराना, उस केरेक्टर को बड़ा करना और अंत मे बैटल कराया जाता है।

ऐसा करने पर आपको कुछ in-game currency (टोकन्स) मिलती है, जिसे आप Trade (खरीदना – बेचना) कर सकते हो यानी जिसकी मदद से आप NFT (non fungible tokens) को खरीद सकते हो, बेच सकते हो या in-game करेंसी को किसी क्रिप्टो वॉलेट मे ट्रांसफर कर सकते हो।

बाद मे in-game करेंसी को वास्तविक रूप मे रियल कैश करा सकते हो।

चलिए शुरू करते है ऐसे Crypto Games जिसमे से कुछ गेम्स ऐसे होंगे जिनको खेलने का एक चार्ज चुकाना पड़ेगा तो कुछ गेम्स ऐसे भी जिन्हे आप बिना किसी निवेश के मोबाइल व् कंप्यूटर में खेल सकते है।

हर गेम्स का अपना अलग टोकन कॉइन्स होता है, जीतने पर अलग रिवार्ड्स (NFT) दिया जाता है  जिसे आप बाद मे मोनेटाइज कर सकते हो

Best Play to earn Crypto Games In Hindi

आज के इस आर्टिकल में जो P2E (Play to Earn) crypto games के बारे में बात करेंगे उसकी लिस्ट कुछ इस प्रकार है

  • Axie Infinity = (AXS टोकन)
  • Gods Unchained = Gods (नेटिव टोकन) ब्लॉक चैन पर आधारित NFT कार्ड्स को कलेक्ट करने वाला गेम
  • Decentraland = Mana (नेटिव टोकन) 
  • The Sandbox = Sand Coin (नेटिव टोकन)
  • Pegaxy Game (Pegasus Galaxy) = VIX/PGX (नेटिव टोकन)

Axie Infinity meaning in hindi

axie infinity
Top 5 Free Play to Earn Crypto Games (Hindi) 8

Axie Infinity जो की इथेरियम पर आधारित एक NFT Game है।

इस गेम का core है “Axies” जिसे छोटी मछली के रूप मे आप समझ सकते हो । इन Axies की मदद से आप Axie Infinity Game को खेल सकते हो, बैटल करा सकते हो और AXS टोकन्स (क्रिप्टो) कमा सकते हो।

Axie Infinity का अपना एक मार्केटप्लेस है, जहाँ से आप अलग-अलग प्रकार की Axies को खरीद सकते हो और कस्टमाइज कर सकते हो,

बाद मे breed (प्रजनन) और battle (युद्ध) करा सकते हो।

कुल मिलाकर इन्ही Axies की मदद से Axie Infinity Game खेलना पड़ता है ।

Axie Infinity game खेलने के लिए 3 Axies की जरूरत पड़ती है जिसे आप मार्केटप्लेस से खरीद सकते है, या फिर Axie Lab से Eggs खरीद सकते हो और फिर बाद मे इन Eggs को Axies तक बदलने का इंतज़ार करना पड़ेगा।

यही नहीं दूसरे Axies मे breeding (प्रजनन) कराकर आप नये eggs का उत्पादन कर सकते हो, जिनसे बनने वाले Axies को मार्केटप्लेस पर बेच कर सकते है।

ये Axies और कुछ नहीं बल्कि NFTs है या यूँ कहे की डिजिटल असेट्स है जिन्हे आप फिर से मार्केटप्लेस पर जाकर बेच सकते हो और अच्छा पैसा कमा सकते हो।

अब तक की सबसे महंगी AXIE $820,000 यानी लगभग 6 करोड़ 80 लाख रुपये मे बिकी है और अब तक Axie Infinty के मार्केटप्लेस पर 3.6 बिलियन डॉलर की ट्रेडिंग हो चुकी है।

कुल 2.8 million सक्रिय लोग है जो Axie Infinity गेम को खेलते है।

Axie Infinity के साथ कई बड़ी कंपनी ने पार्टनरशिप की है जैसे सेमसंग, बिनान्स और गूगल आदि।

Gods Unchained meaning in hindi

इथेरियम ब्लॉकचैन पर बेस्ड यह एक डिसेंट्रलाइज्ड कार्ड गेम है जिसे खेलकर आप कार्ड्स कमा सकते हो, इसीलिए यह भी एक Play to Earn crypto games (P2E) है जिसमे प्लेयर को NFT कार्ड्स कलेक्ट करना होता है।

इस गेम का अपना एक इन-गेम कर्रेंसी या टोकन है जिसे GODS कहते है जो की ERC-20 टोकन है जिसका उपयोग Immutable X Marketplace से कार्ड्स खरीदने मे कर सकते है 

इन कार्ड्स को गेम बैटल मे दूसरे प्लेयर को हराकर भी कमा सकते हो।

इस गेम का सीधा सा कांसेप्ट यह है की इसमे आपको रेयर कार्ड्स को कलेक्ट करना है, अपना खुदका एक कार्ड डेक बनाना होता है और बाद मे उस डेक को किसी अन्य प्लेयर्स को मुनाफे पर बेच देना है।

Gods Unchained की ऑफिशियल साइट के अनुसार अभी तक 52 मिलियन डॉलर तक के कार्ड्स एक्सचेंज हो चुके है

Decentraland (MANA) meaning in hindi

crypto games for android
Top 5 Free Play to Earn Crypto Games (Hindi) 9

Decentraland एक 3D वर्चुअल रियलिटी गेम है जो की इथेरियम ब्लॉकचैन पर आधारित है, जिसपर इस गेम के प्लेयर ही स्वामित्व रखते है।

Decentraland एक बेहतरीन Metaverse वर्चुअल रियलिटी गेम है और इस गेम का एक नेटिव टोकन है – ‘MANA

इस Play to Earn (P2E) गेम मे आपको वर्चुअल रियल एस्टेट को मोनेटाइज करना पड़ेगा। गेमप्ले मे खुदका एक वर्चुअल 3D वर्ल्ड को बनाना पड़ता है, एक Land (जमीन) को खरीदना होता है।

एक बार आपने वर्चुअल लैंड (प्लॉट) को खरीद

लिया उसके बाद आप अपने अनुसार उसमे कुछ भी बना सकते है जैसे एक ओनलाइन शॉपिंग स्टोर बना दिया। इसके अलावा उस लैंड को अच्छे मुनाफे पर किसी अन्य प्लेयर को बेच भी सकते है और किराये पर भी दे सकते है।

Decentraland के मार्केटप्लेस पर आप लैंड प्लॉट को खरीद बेच सकते हो, इसके अलावा अवतार के wearables को भी बनाकर बेच सकते हो।

Decentraland गेम को खेलने के लिए आपके पास एक क्रिप्टो वॉलेट होना चाहिए जैसे इथेरियम वॉलेट ताकि आप MANA नेटिव टोकन्स् को होल्ड कर सके।

कॉइन मार्किट कैप की ऑफिशियल साइट के अनुसार एक MANA की वैल्यू $0.62 है।

The Sandbox game meaning in hindi

Sandbox भी इथेरियम/पॉलीगोन ब्लॉकचैन पर आधारित एक मेटावर्स Play to Earn गेम है जिसका नेटिव टोकन्स है – “SAND

चाहे आप एक आर्ट बनाना जानता हो, गेम मेकर हो या वर्चुअल लैंड ओनर हो, यहाँ sandbox मार्केटप्लेस पर sell करके SAND कमा सकते हो।

Sandbox भी Decentraland की तरह ही 3 डायमेंशनल वर्चुअल रियलिटी क्रिप्टो गेम  है।

SAND की मदद डिजिटल लैंड को ट्रेड कर सकते है । इस गेम मे एक यूनीक अनुभव आपको मिलेगा जहाँ अलग अलग साइज़ के लैंड प्लॉट आपको मिलेंगे जिसे आप खरीद सकते हो।

विसुअल् गेम बिल्डर की सहायता से उस लैंड पर अपना खुदका घर या castle (किला) बना सकते हो जिसे अच्छे मुनाफे पर बेच सकते है।

इसके अलावा उस लैंड पर अपना एक मिनी गेम पार्क बना सकते हो जिस पर खेलने के लिए आप दूसरे उपयोग कर्ता को चार्ज कर सकते हो।

यही नही अपनी डिजिटल लैंड को रेंट (किराये) पर भी चड़ा सकते हो और प्रॉफिट कमा सकते हो।

डिजिटल लैंड और कुछ नही बल्कि नॉन फन्जीबल टोकन्स् (NFTs) ही है।

Sandbox के प्लेटफॉर्म पर आप एक यूनीक सामान बनाकर उसे मार्केटप्लेस मे सेल करके भी SAND टोकन कमा सकते हो।

इस तरह के वर्चुअल रियलिटी गेम मे आप अपने लैंड पर किसी पार्टी को भी ऑर्गेनाइस करा सकते हो जैसे की SANDBOX पर एक Halloween (CRYPTOWEEN) पार्टी होने वाली है ।

nft crypto play to earn games in hindi
Top 5 Free Play to Earn Crypto Games (Hindi) 10

Pegaxy crypto Game meaning in hindi

Pegaxy गेम भी एक प्ले टू अर्न (P2E) गेम है जो पॉलीगोन ब्लॉकचैन पर बेस्ड है।

यह एक हॉर्स रेसिंग गेम ( घोड़े की रेस) है जिसे Pegasus गैलेक्सी के नाम से भी जाना जाता है।

ग्रीक माइथोलॉजी के अनुसार Pegasus एक मिस्टिकल् हॉर्स है जिसके पंख निकले हुए होते है।

इस हॉर्स रेस मे जीतने वाले प्लेयर्स को रिवार्ड्स दिया जाता है,

Pegaxy प्लेटफॉर्म का नेटिव टोकन है = VIS

इस गेम मे 12 घोड़े एक साथ हॉर्स रेसिंग मे भागीदारी लेते है और रेस मे शुरू के तीन स्थानो पर आने वाले घोड़े को VIS टोकन रिवार्ड्स के रूप मे दिया जाता है।

इस गेम के घोड़े को Pega के नाम से जाना जाता है ।

इन Pega होर्सेस को मार्केटप्लेस से NFT के रूप मे खरीदकर रेसिंग करा सकते है और जितने पर VIS टोकन कमा सकते है।

इसके अलावा अपने घोड़े को किराये पर दे कर नेटिव टोकन्स् कमा सकते है।

रेस मे पोज़िशन को रेंडम नेम जनरेटर (RNG) की सहायता से तय किया जाता है। लेकिन गेम के अपडेट मे रेस का पोज़िशन तय करने वाले RNG को बदलकर दूसरे फैक्टर मे शिफ्ट कर दिया जायेगा जैसे एक प्लेयर ने अपने घोड़े को क्या apparel पहनाया है आदि। 

तो दोस्तो आशा करते है की आपको ये वर्चुअल गेम पर लिखा अर्टिकल – “Top 5 Play to Earn (P2E) Crypto Games (Hindi) ” के बारे मे पढ़कर अच्छा लगा होगा।

अगर इस लेख या Crypto Games से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कंमेंट् के माध्यम से जरूर बताये। इस अर्टिकल को अपने ग्रुप मे जरूर शेयर करे

धन्यवाद

[नोट: यह लेख केवल जानकारी के उद्धेश्य से लिखा गया है, और हम किसी भी क्रिप्टो कॉइन की खरीदी, बिक्री या होल्डिंग को प्रोमोट नही कर रहे है क्योकि क्रिप्टोकरेंसी एक अस्थिर मार्केट और उच्च जोखिम भरा है ]

Play to Earn (P2E) Crypto Games FAQ

P2E ऐसे वर्चुअल गेम्स है जिन्हे खेलने के साथ साथ आप क्रिप्टो काइंस जीत सकते है।

यह कह पाना कठिन है की सबसे पॉपुलर लोकप्रिय Crypto Games कौन से है लेकिन इन क्रिप्टो गेम्स की सूची कुछ इस प्रकार है।

  • Axie Infinity,
  • Decentraland,
  • Sandbox,
  • Farmers World
  • Upland

जैसा की नाम से पता चलता है Play to Earn (P2E) क्रिप्टो गेम्स, जिसमे गेम्स खेलकर आप क्रिप्टो काइंस कमा सकते हो।

Upland एक प्ले टू अर्न (P2E) क्रिप्टो गेम है जिसमे डिजिटल वर्ल्ड मे रियल लोकेशन पर आधारित एक वर्चुअल प्रोपर्टी को नेटिव टोकन की सहायता से खरीद कर उस जमीन का मालिक बन सकते है।

कुछ ऐसे गेम है जिहे आप फ्री में खेल सकते है जिनमे से Axie infinity nft गेम आप बिलकुल फ्री खेल सकते है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top