NFT क्या होती है? | NFT Meaning In Hindi 2023

NON FUNGIBLE TOKEN NFT IN HINDI

इंस्टाग्राम फेसबुक ट्विटर व् अन्य कई जगह पर NFT की चर्चा होती रहती है, लेकिन आखिर ये एनएफटी है क्या? NFT कैसे बनायीं जाती है, क्या सच में NON FUNGIBLETOKEN से करोडो रूपये कमाए जा सकते है , आज के समय NFT इतनी तेजी से आगे बढ़ रहा है, कि यह दिन-प्रतिदिन हेडलाइंस में आ रहा है और कुछ लोग इसे एक घोटाला कह रहे हैं, तथा कुछ ऐसे लोग भी हैं जो कि NFT की सहायता से अरबों डॉलर कमा रहे हैं।

यदि आप अब इसके बारे में सोचना शुरू कर चुके हैं तो आज के पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि NON FUNGIBLE TOKEN क्या होता है, NFT को कैसे बनाया जाता है, NFT को कैसे बेच सकते हैं, तथा NFT को कौन से प्लेटफार्म बेच सकते हैं।

Table of Contents

NFT kya hoti hai ? | What is (non fungible token) NFT meaning in hindi?

NFT का meaning Non-fungible Token होता है. यह एक तरह का Digital Token होता है, जो कि BLOCKCHAIN TECHNOLOGY पर काम करता है इसमें इमेज, विडियो, या किसी भी तरह के आर्टवर्क को BLOCKCHAIN पर रजिस्टर किया जाता है।

जैसे के आप ने कोई भी एक एसा इमेज एडिट किया जो दुनिया में सिर्फ एक ही है व् केवल आपके ही पास है तो आप उसे किसी भी NFT मार्केटप्लेस पर जाकर NFT में बदल सकते है।

जिस तरह एक कलाकार पेंटिंग बेचता है उसी प्रकार आप अपने डिजिटल फाइल्स को बेच सकते हो लेकिन इसमें आप अपने आर्टवर्क का कॉपीराइट उसके साथ बेचते हो, इसके अलवा आप यह भी कर सकते हो के जितनी बार आपका आर्टवर्क बिकेगा उतनी बार आपको उसमे से कुछ हिस्सा मिलेगा।

Fungible and non fungible meaning in hindi

Non fungible meaning in Hindi- ऐसी सम्पति या वास्तु जिसे किसी दूसरी वस्तु से इंटरचेंज या फिर बदली नहीं किया जा सकता, हर non fungible वस्तु फीचर किसी और के सामान नहीं होती वह पूरी तरह से यूनिक होती है, जैसे की – कोई घर, गाड़ी,

Fungible meaning in Hindi- fungible का मतलब ऐसे सामान या सम्पति जिनको किसी और चीज़ से इंटरचेंज किया जा सकता है , जैसे की 100 रूपये का नोट दुसरे 100 रूपये के नोट से एक्सचेंज किया जा सकता है , उन दोनों की वैल्यू और फीचर पूरी दुनिया में सामान ही रहेगी.

NFT कैसे काम करता है?

जैसा कि आप जानते हैं कि Blockchain एक ऐसा database होता है जिसे किसी भी प्रकार से डिलीट नहीं किया जा सकता ना ही एडिट किया जा सकता है। इसमें एक लिमिटेड इंफॉर्मेशन को इंस्टॉल किया जाता है।

जब इसकी साइज पूरी भर जाती है, तब इसे एक ब्लॉक के रूप में कन्वर्ट करके इसे पीछे धकेल दिया जाता है, तथा इस ब्लाक के लिंक को नए ब्लाक के साथ में जोड़ दिया जाता है, इस प्रकार यह एक चेन की तरह बनती रहती है, जिस तरह एक ट्रेन कई सारे बोगियों से जुड़कर बनती है और हर एक बोगी में उसकी कैपेसिटी के अनुसार यात्री होती है जब उसकी कैपेसिटी खत्म हो जाती है तो आगे आने वाले यात्रियों को दुसरे बोगी में सीट मिलती है, सभी बोगिया मिलकर ट्रेन कहलाती है उसी प्रकार सभी ब्लॉक जुड़कर blockchain बनाते है.

अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें NFT का क्या योगदान है, अपने आप में कभी भी कोई फाइल या फिर कोई वस्तु store करके नहीं रख सकती है। अगर ऐसा कहा जाए कि NFT अपने-अपने कभी भी Blockchain के अंदर उपस्थित भी नहीं होती तो भी यह गलत नहीं होगा।

Blockchain के अंदर एक Link स्टोर करी जा सकती है जो कि एक ऐसे फाइल की होगी जिसकी Value उस NFT की Value के बराबर होगी, लेकिन जब आप NFT को खरीदते हैं तब आपको एक Token दिया जाता है।

उस Token का इस्तेमाल आप Blockchain में उपस्थित इस Link को प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं, जिसे प्राप्त करने के लिए आपको उस Blockchain में एक Token देना होगा। तथा उस Token को NFT कहा जाएगा।

इसे हम एक उदाहरण से भी समझ सकते हैं-

मान लीजिए कि आपको एक नेकलेस खरीदना है, तथा उसने उस नेकलेस को एक डिब्बे में बंद करके उस डिब्बे को कहीं ना कहीं छुपा दिया गया है। तथा अब एक व्यक्ति को पता है कि वह डब्बा कहां है और जब आप उसे पूछने जाते हैं तो वह आपसे Token मांगता है।

जब आप उसे Token दे देते हैं अभी आपको डब्बे का पता बता देता है जिसमें नेकलेस रखा हुआ है तथा जब वह व्यक्ति का Token मांगता है। तो आपको पता चलता है कि नेकलेस की प्राइस और Token की प्राइस एक ही है।

इस प्रकार जब आप तो कर बेच देते हैं तो इसका मतलब यह होगा कि आपने नेकलेस को भी बेच दिया इस प्रकार से NFT का यह सिस्टम काम करता है। यहां पर उस token को NFT कहा जाता है।

यहां एक बात विदित हो कि किसी भी एक Link के लिए दो Token जारी किए जा सकते हैं। ऐसा जरूरी नहीं है कि किसी एक Link के लिए एक ही Token यह से एक ही NFT का इस्तेमाल किया जाए।

यह बहुत ही रेयर होता है लेकिन ऐसा हो सकता है कि किसी भी एक Link के लिए दो Token का इस्तेमाल किया गया हो।

NFT क्या काम आती है, लोग इसे क्यों खरीदते है ?

कोई भी डिजिटल फाइल जैसे फोटो, डिजिटल पेंटिंग, एनीमेशन, विडियो, रियल एस्टेट को BLOCKCHAIN के माद्यम से सिक्योर कर के खरीदना बेचना व् इनसे व्यापर करना बेहद आसान बना देता है और इसमें धोकेबजी की सम्भावनाये ख़त्म हो जाती है।

NFT खरीदने के पीछे बहुत से कारन हो सकते है जैसे की बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें टेक्नोलॉजी के बारे में जानना बहुत दिलचस्प लगता है और वे हर तरह की टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करना चाहते है तो वे NFT को खरीदकर इसके पूछे की टेक्नोलॉजी के बारे में जानने के लिए खरीदते है,

कुछ लोग इसको इन्वेस्टमेंट समझ कर खरीदते है , और कई लोग जिन्हें यूनिक चीजों का कलेक्शन करना पसंद होता है वो लोग भी NFT खरीदते है ।

5 most expensive nft , दुनिया के 5 सबसे महंगे NFT कौनसे है ?

दुनिया के 5 सबसे महंगे NFT कौनसे है ?

NFT ने दुनिया भर में इसके मूल्यों की वजह से धमाल मचा दिया और कई लोगो के जीवन को बदल दिया, अगर दुनिया के सबसे महंगे NFTकी बात करे तो निचे दिए गए ये पांच NFT सबसे सब से महंगे दाम में बेचे गए थे।

  • Everyday: is the first 5000 days
  • Human One
  • CryptoPunk #7523
  • CryptoPunk #3100
  • Crypto Punk 7804
दुनिया की सबसे महँगी NFT

Everyday: is the first 5000 days

इसकी कीमत 69.3 मिलीयन डॉलर की है तथा इसे सिंगापुर based एक Crypto Currency इन्वेस्टर खरीदा था तथा उन्होंने Artwork के लिए Ether Crypto करंसी में पेमेंट करी थी। तथा यह 11 मार्च 2021 को बिक चुकी है।

NFT के खरीदार तो कोई भी फिजिकल प्रोडक्ट नहीं मिला था उन्हें एक Digital Artwork मिला था जिसे एक अज्ञात ग्राफिक डिजाइनर बनाया था। यह माइक पीपल रिंकल मैंस कॉलेज कुछ तस्वीरें थी जो कि 2007 की याद दिलाती थी।

Human One

यह एक फिजिकल और Digital आर्ट वर्क का hybrid combination था। जिसे एक काइनेटिक वीडियो स्कल्पचर के रूप में डिफाइन किया गया। यह आर्ट वर्क 4 वीडियो स्क्रीन थी जिसमें पोलिश्ड एलुमिनियम स्क्रीन लगा हुआ था तथा यह पूरा सेटअप एक फोटो फ्रेम में जड़ा हुआ था। तथा इसकी Token की कीमत 28.2 मिलियन डॉलर की थी।

CryptoPunk #7523

Cryptopunk 7523 अगला सबसे महंगा NFT है तथा इसकी Sell प्राइस 11.75 मिलियन डॉलर की है। Cryptopunk एक Uniquely Generated Pixel Art है जो कि stadium के Blockchain पर बनाया गया था तथा यह काम एक coder ने किया था जोकि लारवा लैब चलाता है।

10,000 Cryptopunk बनाये गए थे, जिन्हें एक Algorithm के अनुसार generate किया गया था. यह कोर्ट 2017 में लिखे गए थे। पहले तो यह सब के लिए मुफ्त में ही अवेलेबल थे। लेकिन इसके बाद में इन्हें Resell मार्केट पर उतारा गया। इस गोल्ड को लिखने के पीछे 9 लोग और थे जिनका पता नहीं चल पाया है।

CryptoPunk #3100

CryptoPunk 7523 के बाद में Crypto पंक ने बहुत ज्यादा अटेंशन प्राप्त किया था, लेकिन इसके बाद भी Cryptopunk3100 20 रिकॉर्ड तोड़ प्राइस के साथ में मार्केट में उतारा गया जिसकी कीमत 7.67 मिलियन डॉलर की है इस NFT में एक साइड बेंड बेचा गया, जो कि नीले और सफेद रंग का थाइतना था कि उसे11 मार्च 2021 को 7.67 मिलियन डॉलर में खरीद लिया गया।

Crypto Punk 7804

पिछले दो Cryptopunk 3100 के बाद में Cryptopunk 7804 ने भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई करी। यह NFT 7.57 मिलियन डॉलर में बिका था। यह Cryptopunk भी लेकिन एलियन जैसा लग रहा था।

इसलिए उसने टोपी भी पहनी थी, गॉगल्स भी लगाए थे। और पाइप भी स्मोक कर रहा था। इस Crypto पंक्ति की पेमेंट एथेरियम ब्लाकचैन के द्वारा करी गई थी। इस CryptoPunk की बिक्री 11 मार्च 2021 में कर दी गई थी। तथा इसे Open Sea के ऊपर बेचा गया था जो कि विश्व का सबसे बड़ा NFT Platform है।

NFT को कैसे बेचा जा सकता है? How to sell NFT in hindi

Non Fungible Token को बेचने के लिए आपको निम्नलिखित प्रोसेस का पालन करना पड़ेगा-

सबसे पहले तो आपको इस बात को सुनिश्चित करना होगा कि आप एक NFT को सच में बेचना चाहते हैं या भी नहीं क्योंकि NFT को बेचने के लिए आपको GAS Fees Pay करना होगा यानी कि हर NFT के ट्रांजैक्शन के ऊपर एक ट्रांजैक्शन फीस देनी होती है जिससे Gas कहा जाता है तथा यह ज्यादातर मामलों में बहुत से ज्यादा होती है,

Gas Fees व् अन्य क्रिप्टो से जुड़े शब्दों के मतलब क्या होते है आप को जरुर जानने चाहए , यहाँ हमने ऐसे ही 15 क्रिप्टो टर्म के बारे में बताया है ।

nft ko kese sell kare

इसके बाद में आप को चुनना होगा कि आप किस प्रकार के Platform पर अपना Non Fungible Token बेचना चाहते हैं। ऑनलाइन दुनिया में दर्जनों ऐसे Platform में जहां पर आप अपनी Non Fungible Token को बेच सकते हैं,

जैसे कि- Open Sea Solana Based Solasea, AtomicHub, Raribal, यह सारे कुछ ऐसे Platform से जिनके ऊपर आप अपना NFT बेच सकते हैं।

इसके बाद मैं आपको अपना वॉलेट सेट अप करना होगा। जिसमें आप अपनी Crypto Currency रख सकते हैं। सामान्य तौर पर मेटामास्क का वॉलेट ज्यादातर इस्तेमाल किए जाने वाला वॉलेट होता है। जिसे एथेरियम प्लेटफार्म पर सबसे ज्यादा सपोर्ट किया जाता है।

जब आपका वॉलेट पूरा सेट हो जाए तो उस वॉलेट को आपको अपने Non Fungible Token मार्केटप्लेस के साथ में कनेक्ट करना होगा, जिसे आप Open Sea या फिर Raribal के साथ में आसानी से कर सकते हैं।

NFT कैसे बनाये ? How to make an NFT in Hindi?

  • NFT बनाने के लिए सबसे पहले आपको यह सुनिच्षित करना होगा के आप किस चीज़ को NFT बना कर बेचना चाहते है, जैसे के इमेज, या कोई विडियो या अन्य कोई भी डिजिटल आर्टवर्क जिसे आप NFT में बदलना चाहते है
  • उसके बाद आपको अपने आइडिया और कांसेप्ट तयार कर के उन्हें डिजिटल सॉफ्टवेर में बना सकते है, मान लीजिये आप एक डिजिटल पेंटिंग को NFT में कन्वर्ट करना चाहते है तो आपको उसे किसी भी वेक्टर फॉर्मेट फाइल में कन्वर्ट करना होगा
  • अगर आप सॉफ्टवेर नहीं चलाना जानते तो आप Fiverr , Graphic River से किसी आर्टिस्ट की मदद ले कर उस से बनवा सकते है,
  • डिजिटल फाइल तयार होने के बाद अपने वॉलेट को NFT मार्केटप्लेस से कनेक्ट करना है
  • यदि आपने अपना वॉलेट Non Fungible Token मार्केटप्लेस के साथ में कनेक्ट कर लिया है, तब आपके सामने एक पेज आया होगा जिसमें Create an NFT का ऑप्शन आ चुका होगा।
  • इसके बाद में आपको एक बटन पर क्लिक कर देना है। लेकिन इससे संबंधित कलेक्शन शब्द के मतलब को आपको अच्छे से समझना होगा।
  • अब इसके लिए आपको Create बटन क्लिक करने के बाद में वह सारी फॉर्मेलिटी और उसे पूरी करनी है, जो आपको ओपन से या फिर Raribal के Platform पर पूछे जाएंगे।
  • अंत में आपकी NFT Create हो जाएगी। तथा अब इसके बाद में इसकी प्राइस सेट कर सकते हैं और अन्य फॉर्मेलिटी भी पूरी कर सकते हैं।

यह भी देखे -Crypto Staking Kya Hota Hai?

NFT को कहा से खरीदे ?

nft sell karne ke platforms

यदि आप अपना Non Fungible Token (NFT) बेचना चाहते हैं या फिर खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपको हम कुछ ऐसे Platform बताएंगे जिन पर आप NFT खरीद व् बेच सकते हैं। उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-

NFT Platform List

  • Open Sea,
  • Axie Marketplace,
  • Larva labs/Cryptopunks,
  • NBA top shot Marketplace,
  • Raribal,
  • SuperRare,
  • Foundation,
  • Nifty Gatway,
  • Mintable,
  • Theta Drop

यह सारे ऐसे Platform है जहां पर आप अपनी NFT को आसानी से बेच सकते हैं।

क्या NFT में इन्वेस्ट करना चाहिए?

यह एक तरह से निजी पसंद पर निर्भर करता है व् इस बात पर भी निर्भर करता है आप किस मकसद से इसमें निवेश करने का सोच रहे है, NFT एक तरह से बहुत ही वोलेटाइल एसेट है जिनकी कीमत बढती और घटती रहती है ,

आप किसी भी NFT का अंदाजा नहीं लगा सकते के आज के 2 साल बाद या 10 साल बाद इसकी कीमत क्या होगी , हो सकता है उसकी कीमत आसमान छु जाये वाही दूसरी तरफ यह भी हो सकता है के उसकी कीमत बिलकुल ख़त्म हो जाये,

अगर आप NFT में निवेश करने का सोच रहे है तो उनके बारे में अच्छे से रिसर्च करे , NFT के बारे में अच्छे से समझे और किसी के कहने पर किसी भी एसेट पर निवेश न करे।

NFT से पैसे कमाने के तरीके क्या है? | How to earn money with NFT’s In Hindi

NFT में बहुत से ऐसे विकल्प है जिसने आप पैसे कमा सकते है जैसे के –

नयी NFT में इन्वेस्ट– नयी NFT में इन्वेस्ट कर के आप अच्छा पैसा कम सकते है लेकिन इसके लिए आपको बहुत ज्यादा एक्टिव रहना होगा , अच्छे प्रोजेक्ट धुन्धने होंगे और आप DISCORD और ट्विटर के ग्रुप में जुड़ कर इनके बारे में पता कर सकते है

NFT PLAY TO EARN गेम – अगर आपको गेम खेलना पसंद है तो आप NFT PLAY TO EARN गेम खेल कर आप पैसे कमा सकते है , यहाँ पर हमने कुछ PLAY TO EARN गेम्स बताये है जिन्हें आप खेल सकते है, और गेम खेलकर पैसा कमा सकते है.

NFT कलेक्शन– आप अलग अलग NFT कलेक्ट कर के एक अच्छा मुनाफा कमा सकते है, जिसके लिए आपको अच्छे NFT ढूंढने होंगे और उसे बाद उन्हें आप HODL कर सकते है , कीमत बढ़ने पर उसको बेच सकते है

खुद का NFT बनाकर– nft’s से पैसा कमाने का यह सबसे बेहतरीन विकल्प है, आप अपना खुद के आर्ट को बेचकर अच्छा पैसा कम सकते है

NFT में इन्वेस्ट कैसे करे? | How to invest in NFT’s in Hindi?

NFT में इन्वेस्ट करने के लिए आप किसी Non fungible token मार्केटप्लेस, से NFT खरीद सकते है, NFT से जुड़े कॉइन और टोकन खरीद सकते है, और उसका दाम बढ़ने पर उसको बेच सकते है. अगर आप भारतीय nft खरीदना चाहते है तो वजीरX nft मार्केटप्लेस पर nft खरीद व् बेच सकते है , इसके अलावा बिनांस पर भी nft को खरीदा व् बेचा जा सकता है.

अगर आप Crypto करेंसी में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप Binance, WazirX, Vauld, Coin Switch Kuber जैसी भारतीय एक्सचेंज से खरीद सकते है।

इस ब्लॉग के माध्यम से हम किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल सलाह नहीं देते है, किसी भी कॉइन व क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरूर ले और अपनी रिसर्च जरूर करे.

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने जाना कि NFT क्या होता है, किस प्रकार काम करता है, तथा NFT को कैसे बनाया जा सकता है, उसे बेचा जा सकता है, Non Fungible Token के लिए सबसे बेहतरीन Platform कौन से हैं, इन सब के बारे में आज अपने जानकारी हासिल करी। हम आशा करते हैं कि आपको यह सारी जानकारी पसंद आई होगी, और आपको आपके पसंदीदा सवालों के जवाब मिल चुके होंगे।

धन्यवाद

FAQ

  1. NFT क्या होता है?

    NON FUNGIBLE TOKEN-ब्लॉकचैन पर अवेलेबल एक यूनिक डिजिटल आर्टवर्क जिसका पूरी दुनिआ में एक ही मालिक हो सकता है, जिसे न तो कॉपी किया जा सकता है ना ही उसका एक से ज्यादा कोई मालिक हो सकता है, जिसे डिजिटली खरीदा व् बेचा जा सकता है।

  2. NFT (mint) मींटिंग क्या होता है ?

    NFT बनाने की प्रक्रिया को मींटिंग कहते है, अपने किसी भी आर्टवर्क को आप NFT मार्केटप्लेस पर मिंट कर सकते है।

  3. क्या NFT से पैसा कमाया जा सकता है ?

    NFT बेच कर आप पैसा कमा सकते है, आज के समय में NFT बेच कर बहुत से लोग अमीर बन चुके है,अभी तक की सबसे महंगी बिकने वाली NFT (Everyday is the first 5000 days) 69.3 मिलियन डॉलर का है।

  4. NFT से पैसा केसे कमाया जाता है ?

    आप किसी भी प्रकार का डिजिटल आर्ट,म्यूजिक, GIF, वीडियो जैसी चीज़ो को NFT में मिंट कर के उसे बेच कर पैसा कमा सकते है।

  5. गैस फीस किसे कहते है ?

    ब्लॉकचैन पर ट्रांसक्शन करने पर लगने वाली फीस को गैस फीस कहा जाता है।

  6. सबसे महँगी NFT कौनसी है ?

    अभी तक की सबसे महंगी बिकने वाली NFT (Everyday is the first 5000 days) जिसे 69.3 मिलियन डॉलर में बेचा गया था।

  7. इंस्टाग्राम पर एनएफटी क्या है?

    एनएफटी का मतलब Non Fungible Token hota है, यह एक तरह से ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी में बने डिजिटल आर्ट होते है, जिन्हे आप ऑनलाइन खरीद व् बेच सकते है।

    इसके अंतर्गत आप किसी भी डिजिटल आर्ट जैसे के फोटो, वीडियो, म्यूजिक व् अन्य चीज़ों को बेचकर पैसा कमा सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top