बहुत बार ऐसा होता है जब हम कही बाहर होते है और हमे एकदम से पैसो की जरुरत पड़ जाती है, परन्तु कई बार हम अपना ATM कार्ड या तो साथ लाना भूल जाते है या फिर हम किसी ऐसी आपातकालीन स्थिति में फास जाते है जहा पर हमारे पास कार्ड नही होता , जैसे की कार्ड का गुम हो जाना, ख़राब हो जाना या अन्य कोई भी कारन, परन्तु आज के समाया में इन्सान घर से बहार निकलने से पहले कुछ याद रखे न रखे , अपना फोन लेना जरुर याद रखता है, मोबाइल फोन एक तरह से इन्सान के शरीर का हिस्सा बन गया है, तो पैसे की साड़ी समस्या का हल आपके फोन में है,
UPI डिजिटल पेमेंट सिस्टम भारत के द्वारा बनाया गया ऐसा सिस्टम है जिसकी तारीफ बड़े बड़े देश भी करते है और बहुत से देशो ने इसे अपने देश में अपनाया है, और अब से आप NPCI UPI ATM Cash withdrawal की मदद से अपना पैसा किसी भी एटीएम से निकल सकते है, तो आइये जानते है अपने फोन का इस्तेमाल कर के एटीएम से आप अपना पैसा केसे निकल सकते है
UPI ATM PAYMENTS की मदद से ATM से अपना पेमेंट कैसे निकाले?
- किसी यु पी आई पेमेंट (UPI ATM PAYMENTS) सुविधा देने वाले एटीएम में जाये और स्क्रीन पर “UPI Cardless Cash” को चुने
- अब आपको जितना पैसा एटीएम से निकलना है उतना अमाउंट भरे जैसे 100, 200, 500, या नया कोई भी राशी.
- इस प्रक्रिया के बाद एटीएम एक क्यूआर कोड देगा जिसे आपको अपने Android यां IOS के UPI मोबाइल एप्लीकेशन से उसको स्कैन कर के अपना पिन डाल कर उसको कन्फर्म करना होगा,
- इसके बाद एटीएम से बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड के आपका पैसा निकल जायेगा.
UPI ATM से Cardless Payments कैसे अलग है ?
NPCI ने UPI cash withdraw के लिए फ़िलहाल हिताची पेमेंट सर्विस के साथ मिलकर भारत का पहले UPI ATM की शुरुआत की है, जो की हिताची मनी स्पॉट कहलाता है, यहाँ एटीएम आपको QR Code की मदद से पैसे निकालने में मदद करता है.
UPI cash withdrawal की मदद से आप कार्डलेस पेमेंट का फायदा उठा सकते है है बिना किसी चिंता के अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड के जा सकते है, इसी के साथ आपको बार बार पैसे निकलते समय OTP लगाने कि भी जरूरत नही पड़ेगी सिर्फ अपने फोन में QR Code स्कैन करे और पेमेंट निकाले.UPI से पयेमेंट निकलने के लिए अभी सिर्फ 10000 रूपये तक की लिमिट है, जो के आपके दिनभर UPI Transaction के साथ जुड़ेगी, तो इसतरह आप अपने upi से बिना किसी कार्ड के पैसे का लेनदेन कर सकते है , उम्मीद है यह पोस्ट मददगार थी, कमेंट में अपनी राय बताये, धन्यवाद.