मोबाइल में एआई टूल से पैसे कैसे कमाए? | Make Money With Ai Tools In Mobile Phone 2024

image showing beautiful composition of Make Money With Ai Tools In Mobile Phone in hindi

ऑनलाइन पैसे कमाने के आपने बहुत सारे ब्लॉग्स और वीडियो देखे होंगे, लेकिन इस ब्लॉग पोस्ट हम आपको मोबाइल में एआई टूल्स से पैसे कमाने का तरीका बताने वाले है, मोबाइल से पैसे कमाने के लिए बहुत सी ऐसी सर्विस होती है जिन्हे आप मोबाइल से कुछ दिन के लिए कर सकते है बाद में कमाए गए पैसे से लैपटॉप लेकर उसकी काम को जारी रख सकते है।

मोबाइल की मदद से पैसे कमाने के लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी, अगर आप बिना इन्वेस्टमेंट के मोबाइल से एक लॉन्ग टर्म बिज़नस बनाना चाहते है आपको इसमें उसी तरह से मेहनत भी करनी पड़ेगी, शुरुआत में आप इस से 5000-6000 रुपए तक कमा सकते है और धीरे धीरे आप जितनी मेहनत करेंगे उसके हिसाब से इनकम बढती जाएगी, अगर आप पैसे कमाने का कोई शॉर्टकट ढूंढ रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए नहीं है, इस पोस्ट में हम जेन्युइन व् लॉन्ग टर्म इनकम मेथड के बारे में बताएँगे।

बिना लैपटॉप के एआई से पैसे केसे कमाए?

Make Money With Ai Tools In Mobile Phone hindi

मोबाइल में एआई से पैसे कमाने के बहुत तरीके है, परंतु आज जिस तरीके के बारे में आप जानेंगे वो शायद सब से आसान तरीका है, आप ने एआई इमेज के बारे में तो सुना होगा, आई इमेज केसे बनाते है, उन्ही इमेज को आप दूसरों के लिए बना के सर्विस चार्ज कर सकते है।

बहुत सी कंपनिया अपने सोशल मीडिया, पोस्टर्स, प्रमोशनल ग्राफिक्स, बुक कवर, यूट्यूब थंबनेल व अन्य कामों के लिए एआई से बनी इमेज और आर्टवर्क का इस्तेमाल करते है। है बिजनेस के पास इतना समय नहीं होता के वह बैठ कर खुद से इमेज बनाए, तो यह सर्विस आप सेल कर सकते है और उनका समय बचा सकते है।

आपको सबसे पहले रिसर्च करना है के किस कैटेगरी की डिमांड ज्यादा है और कौनसी कैटेगरी आपको अच्छी लगती है, कैटेगरी निश्चित होने के बाद आप उस कैटेगरी से जुड़ी इमेज और ग्राफिक्स को थोड़ा रिसर्च करे और अच्छे से समझे के आजकल क्या ट्रेंड चल रहा है, लोग कैसे थंबनेल और इमेज इस्तेमाल कर रहे है, इतना सब करने के बाद आपको अपने पोरफोलियो के लिए कुछ इमेज बनानी है ताकि आप कस्टमर को दिखा सके, तो समझते है के ए आई से इमेज केसे बनाते है, ए आई से इमेज बनाने के कौन कौन से टूल है।

एआई इमेज बनाने के एआई टूल

एआई से इमेज बनाने के लिए मार्केट में बहुत सारे टूल है जिनमे आप टेक्स्ट लिख कर इमेज बना सकते है। जैसे के – Midjourney, leonardo Ai, Ideogram, Imagine With Meta Ai व Dall -E (Bing image generator) ये कुछ पॉपुलर ए आई टूल है जिनकी मदद से ए आई जेनरेटेड आर्ट बना सकते है।

Midjourney Ai क्या है?

Midjourney ai image generator for mobile phone and pc laptops to make money with ai tools without investment in hindi

Midjourney Ai अभी तक का सब से पॉपुलर ए आई टूल है जिसमे टेक्स्ट लिख कर इमेज बनाई जाती है, यानी की आप को इसमें कमांड लिखनी है (इमेज के बारे में डिस्क्रिप्शन) और सबमिट करना है, आपके सामने 4 अलग अलग इमेज आ जायेंगे, पसंद न आने पर रीजनरेट कर सकते है। फाइनल इमेज पसंद आने पर उसको अपस्कल कर सकते है और डाउनलोड कर सकते है। यह टूल डिस्कॉर्ड में अकाउंट बना कर इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसे मोबाइल में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। फिलहाल यह ए आई टूल फ्री नही है, जिसके आपको हर महीने 10$ का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है।

लियोनार्डो एआई क्या है?

leonardo ai image generator for mobile phone and pc laptops to make money with ai tools without investment in hindi

लियोनार्डो एआई एक टेक्स्ट टू इमेज आई टूल है जो के खासकर गेमिंग कैरेक्टर और गेम्स से जुड़े एसेट डिजाइन करने के लिए बनाया गया है, परंतु इसमें उपलब्ध कई सारे ए आई मॉडल की मदद से हर तरह की इमेज बनाई जा सकती है जैसे के एनिमेटेड बुक इलस्ट्रेशन, पोर्ट्रेट्स, प्रोडक्ट फोटोग्राफी, बुक कवर व अन्य कई प्रकार की इमेजेस। 

यह टूल फ्री और पैड दोनो में उपलब्ध है, अगर आपको नॉर्मल फीचर इस्तेमाल करने है तो आपको रोजाना 150 क्रेडिट मिलते है उनसे आप लगभग 60- 70 ए आई इमेज बना सकते है इसके अलावा इसमें और भी फीचर है जिनके बारे में आप हमारा पिछला आर्टिकल पढ़ सकते जिसमे हमने बताया है लियोनार्डो क्या है और इस से इमेज कैसे बनाए?

Join Leonardo AI

Bing image generator क्या है?

बिंग इमेज जेनरेट एक बहुत ही बेहतरीन ए आई इमेज जनरेटर है, इसमें आप बिल्कुल मुफ्त में हाई क्वालिटी की ए आई इमेज तयार कर सकते है और उन्हें सेल कर सकते है। इसको आप अपने मोबाइल में आसानी से इस्तेमाल कर सकते है, जिस तरह दूसरे ए आई टूल काम में आते हैंथीक उसी तरह बिंग इमेज जेनरेटर भी प्रॉम्प्ट की मदद से इमेज बनाता है।

ai image generator for mobile phone and pc laptops to make money with ai tools without investment in hindi

Ideogram Ai क्या है?

आइडियोग्राम एक फ्री ए आई जेनरेटिंग टूल है , जिसकी खासियत यह है के इसमें आप टेक्स्ट वाले डिजाइन बना सकते है जो के दूसरे ए आई टूल के मुकाबले काफी बेहतर है। इस से आप लोगो, पोस्टर, या किसी भी तरह की इमेज बना सकते है। इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट  पर जाना है और अकाउंट बना कर मुफ्त में इमेज बना सकते है।

फेसबुक मेटा- Imagine With Meta Ai क्या है?

जिस तरह मार्किट में अलग अलग Ai इमेज बनाने के टूल लगातार लांच हो रहे है, उसी को देख के फेसबुक मेटा भी अपना टेक्स्ट टू इमेज लेकर आया है, कम्पटीशन के चलते मेटा ने इसे फ्री में उपलब्ध करवाया है, यानि के आप इस से बिलकुल मुफ्त में इमेज बना सकते है

ए आई इमेज सर्विस कहा पर सेल करे?

sell ai images and artwork service on fiverr, screenshot

एआई इमेज सर्विस के लिए बहुत सारे फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म है जिनका इस्तेमाल आप अपने फोन में कर सकते है, उनमें से सब से ज्यादा चलने वाले प्लेटफार्म है अपवर्क और Fiverr है, अगर आपको थोड़ी बहुत अंग्रेजी आती है तो आप इन प्लेटफार्म पर यह सर्विस सेल कर सकते है, शुरुआत करने के लिए Fiverr सबसे अच्छा प्लेटफार्म है, उपवर्क पर प्रोजेक्ट मिलना थोड़ा कठिन होता है लेकिन आप इसपर भी ट्राई कर सकते है। अगर आपको इंग्लिश नहीं आती है तो घबराने की बात नही है, इसका समाधान भी एआई की मदद से किया जा सकता है।

इनके अलावा आप अपना इंस्गाग्राम पेज बना सकते है और उसपर लगातार अपना काम पोस्ट करे, वह से भी आपको क्लाइंट मिल सकते है। 

बिना इंग्लिश जाने मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

अगर आपको अंग्रेजी में थोड़ी समस्या आती है तो आप ChatGPT की मदद ले सकते है,अगर आपको ChatGPT के बारे में नहीं पता टू आप यह आर्टिकल में पढ़ सकते है ChatGPT क्या है और यह केसे काम करता है। 

Fiverr या अपवर्क पर जैसे ही आपके पास किसी का मैसेज आता है तो आप तुरंत उसे ChatGPT में कॉपी कर ले और उसको ट्रांसलेट कर ले, फिर अपने हिसाब से उसका उत्तर लिख कर उसे इंग्लिश में ट्रांसलेट कर ले, और क्लाइंट को भेज दे। 

इसके अलावा आप ऐसे कर सकते है चैट जीपीटी से यह पूछ सकते है के कस्टमर को क्या रिप्लाई देना चाहिए, ChatGPT आपको कस्टमर की चैट के अनुसार उसका रिप्लाई दे देगा आप उसे क्लाइंट को सेंड कर सकते है, लेकिन ध्यान रहे जब तक आपको पूरा प्रोजेक्ट समझ न आए तब तक काम ना ले।

एआई से पैसे कमाने के तरीके

ए आई इमेज के अलावा भी आप बहुत सी ऐसी सर्विस है जो मोबाइल के माध्यम से कर के पैसे कमा सकते है। लेकिन आपको किसी एक चीज पर टिककर मेहनत करनी होगी तभी आप पैसे कमा पाएंगे, अलग अलग चीज में दिमाग लगाने से आप किसी भी चीज में सही से काम नही कर पायेंगे और कन्फ्यूज भी होते रहेंगे। जानते है कौनसे ऐसे सर्विस है जो एआई की मदद से मोबाइल फोन से की जा सकती है।

AI ChatBOT बनाकर AI से पैसे कमाए

AI की मदद से बिना कोडिंग सीखे आप chatbot बना सकते है, हर बिज़नस को कस्टमर सपोर्ट की जरुरत होती है जिसके लिए उन्हें बहुत पैसे खर्च करना पड़ता है, AI ChatBOT की मदद से यह सारा काम ऑटोमेशन पे किआ जा सकता है, फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर आप Ai Chatbot बनाने की सर्विस सेल कर सकते है ,

ChatBOT बनाने के लिए Ai tools- ChatSimple, Chatbase, CustomGPT

एआई अवतार शॉर्ट वीडियो या रील

sell ai avatar video service on fiverr, screenshot

आजकल एआई से बनी रील बहुत पॉपुलर हो रही है, आप ए आई से रील वी यूट्यूब शॉर्ट्स बनाने की सर्विस सेल कर सकते है, इसके लिए आप Fiverr, अपवर्क या इंस्टाग्राम फेसबुक से क्लाइंट ढूंढ सकते है।

एआई से रील बनाना बेहद आसान है, आप 1 घंटे में अच्छे से अच्छा रील बना सकते है जिसमे अवतार बनाना, voiceover करना, कैप्शन लगाना सब कुछ हो सकता है, इस काम को करने के लिए आपको थोड़ा ए आई टूल्स पर इन्वेस्ट करना पड़ेगा, शुरुआत में आप इनके फ्री ट्रायल काम में ले सकते है जो किसी का 15 दिन का होता है तो किसी का 7 दिन का, अगर आपको नही पता एआई अवतार विडियो कैसे बनाए तो आप यह पोस्ट पढ़ सकते है।

Repurpose video

sell repurpose long video to shorts and reels service on fiverr, screenshot

अपने यूट्यूब पर पॉडकास्ट तो देखे होंगे और उनके छोटे छोटे क्लिप भी देखे होंगे, आप ए आई की मदद से किसी भी बड़ी वीडियो के शॉर्ट्स बना सकते है, बहुत से पॉडकास्ट वाले इनके लिए एडिटर ढूंढते है तो आप एक शॉर्ट्स एडिट बन सकते है, शुरुआत में थोड़ी परेशानी आएगी पर 2 या 3 प्रोजेक्ट करने के बाद आप इसे अच्छे से सिख जायेंगे।

इसके क्लाइंट लेने के लिए आप Fiverr का इस्तेमाल कर सकते है इसके साथ ही फेसबुक ग्रुप में जुड़कर काम ढूंढ सकते है, इंस्टाग्राम पेज बना सकते है, उसके बाद आप यूटबर्स को अपना काम शेयर कर सकते है, या किसी यूटबर के लिए उन्ही की वीडियो एडिट कर के सेंड कर सकते है, अगर किसी को आपका काम पसंद आता है तो वो आपको जरूर कॉन्टैक्ट करेंगे।

Tools- Repurpose Io, Veed Io, Fliki

प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन लिखकर 

आजकल हर कोई ऑनलाइन बिज़नस कर रहे है, तो उन्हें अपने प्रोडक्ट को सेल करने के लिए एक अच्छा प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन लिखना बेहद जरुरी होता है, आप E-Commerce बिज़नस को अप्रोच कर सकते है और उन्हें अपनी सर्विस के बारे में बता सकते है, या फिर उन्हें समझाए के आपकी सर्विस उन्हें सेल बढ़ने में केसे मदद कर सकती है, तो Ai tools की मदद लेकर आप E-Commerce वेबसाइट के प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन लिख सकते है।

प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन लिखने के लिए आप ChatGPT का इस्तेमाल कर सकते है जो के बिलकुल मुफ्त है, ChatGPT से लिखे कंटेंट को थोरा अपनी तरफ से एडिट करे और क्लाइंट को सेंड कर सकते है, लेकिन अपने कस्टमर के साथ हमेशा इमानदार रहे, प्रोजेक्ट लेने से पहले उनसे यह कन्फर्म जरुर करे के आप यह कंटेंट Ai की मदद से करने वाले है, इससे आपके कस्टमर का भरोसा बढेगा।

Ad Copy लिखकर 

किसी भी बिज़नस को ऑनलाइन प्रचार करने के लिए एक अच्छा ad कॉपी लिखना बहुत जरुरी होता है, ad कॉपी सेल्स पर बहुत प्रभाव डालता है, ChatGPT का इस्तेमाल कर के आप बिज़नस के लिए ad कॉपी लिख सकते है या Fiverr पर ad copywriting सर्विस सेल कर सकते है।

इसके अलावा आप फेसबुक ad लाइब्रेरी वेबसाइट पर जा सकते है, वह पर आपको जितने भी फेसबुक ad रन हो रहे है वो दिखाई देंगे, आप उमने से देख सकते है के आप किनके लिए एक बेहतर ad कॉपी लिख सकते है या किनको अच्छी ad कॉपी लिखनी चाहिए, आप उस ad पर क्लिक कर के उसके ओनर को मेसेज कर के सपनी सर्विस समझा सकते है और उन्हें बता सकते है के क्यों उन्हें एक अच्छा ad कॉपी लिखना चाहिए, ad कॉपी की जानकारी के लिए आप ChatGPT या अन्य मार्केटिंग ब्लॉग व् चैनल से सिख सकते है।

निष्कर्ष 

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने जाना कैसे मोबाइल से Ai tools की मदद लेके पैसे केसे कमाए, Ai को आप अच्छे से इस्तेमाल करते है तो आपकी नोकरी कभी भी खतरे में नही आ सकती, बल्कि इस से आपको नए अवसर मिल सकते है, Ai से इमेज बनाना हो या विडियो बनाना या फिर प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन लिखना, यह सब सर्विस की डिमांड जब तक ऑनलाइन बिज़नस है तक कर रहेगी, इसके अलवा Fiverr, Upwork व् सोशल मीडिया का सहारा लेकर आप क्लाइंट ढूंढ सकते है, उम्मीद करे है आपको यहाँ पोस्ट पसंद आई होगी, आपकी राय हमे कमेंट कर के जरुर बताये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top