10 बेस्ट भारतीय कीमती मेटल्स स्टॉक्स | 10 Best Precious Metals Stocks in Hindi

futuristic image showing stockmarket charts and computers with text on it Precious Metals Stocks in Hindi

यह तो हम सभी अच्छी तरह से जानते है कि कीमती धातुओं की कीमत लगातार बढ़ती रहती है। इसी वजह से शेयर मार्किट में निवेश करने वाले काफी सारे इंसान मेटल स्टॉक में निवेश करना चाहते है क्योंकि उन्हें लगता है कि इन स्टॉक में काफी अच्छा रिटर्न प्राप्त हो सकता है। अगर आप भी मेटल स्टॉक में निवेश करना चाहते है लेकिन आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि आपको कौन सा स्टॉक खरीदना चाहिए तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। आज हम अपने इस लेख में बेस्ट मेटल स्टॉक (10 Best precious metals stocks) के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहे है जो आने वाले समय में काफी अच्छा मुनाफा करा सकते है

Best Precious Metals Stocks in Hindi

list of Precious Metals Stocks in Hindi

डेक्कन गोल्ड स्टॉक Deccan Gold Mines Ltd

अगर आप गोल्ड से सम्बंधित स्टॉक में निवेश करना चाहते है तो डेक्कन गोल्ड स्टॉक आपके लिए काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। डेक्कन गोल्ड स्टॉक को शेयर मार्किट की पहली गोल्ड एक्सप्लोरेशन कंपनी के रूप में जाना जाता है। कंपनी का मुख्य बिजनेस कर्नाटक और झारखंड में है। कंपनी पिछले कई सालो से अच्छा प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है और कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए काफी बड़ा निवेश कर रही है। आने वाले वर्षो में यह स्टॉक (Precious metals stocks in hindi) काफी तेजी से ग्रो करती हुई नजर आएगी।

राजेश एक्सपोर्ट्स स्टॉक Rajesh Export Stock

राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड कंपनी को दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड कंपनी के रूप में जाना जाता है। कंपनी खनन से लेकर आभूषण बनाने तक का काम करती है। कंपनी भारत में खुदरा और थोक में अपने उत्पाद को सेल करती है और अपने आभूषण विदेशो में निर्यात करती है। शुरुआत में कंपनी ने देश में बिजनेस स्टार्ट किया उसके बाद अपने बने आभूषणों को निर्यात करना शुरू किया। 

कुछ समय बाद कंपनी ने शुभ ज्वैलर्स नाम का ब्रांड रिटेल शोरूम शुरू किया, जिसकी ब्रांच आपको अलग अलग जगह देखने को मिल सकती है। कंपनी के शेयर की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिलता है, शेयर एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि आने वाले वर्षो में यह स्टॉक काफी ऊपर जा सकता है। अपने बजनेस को बढ़ाने के लिए कंपनी मैनेजमेंट अपनी प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ाने पर काफी ज्यादा जोर देती हुई दिखाई दे रही है।

टाइटन स्टॉक Titan Stock

शायद ही कोई इंसान हो जिसने टाइटन कंपनी के बारे में ना सुना हो, टाइटन कंपनी की शुरुआत वर्ष 1984 में हुई थी। शुरुआत में कंपनी घड़ी निर्माण करती थी, घड़ी के बिजनेस में कंपनी को बहुत ज्यादा लाभ मिलने के साथ साथ देश की प्रमुख ब्रांड भी बन गई थी। उसके बाद कंपनी ने अपना बिजनेस गोल्ड धातु में भी शुरू किया कंपनी ने तनिष्क नामक ब्रांड बनाई।

तनिष्क गोल्ड के आधुनिक और स्टाइलिश ज्वैलरी का निर्माण और बिक्री करती है। आज के समय में कंपनी गोल्ड के बिजनेस पर काफी ज्यादा फोकस करती हुई नजर आ रही है, कंपनी अपने इस सेगमेंट में काफी बड़ा निवेश कर रही है। कंपनी का भविष्य काफी बेहतरीन नजर आ रहा है, अगर आप इस स्टॉक को लॉन्ग टर्म के लिए खरीदते है तो यह स्टॉक आपको काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है।

यूटिक एंटरप्राइजेज स्टॉक Unit Enterprises

कंपनी की शुरुआत कंप्यूटर और वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली कंपनी के रूप हुई थी। बाद में कंपनी ने अपने कंप्यूटर और वित्तीय सेवा के बिजनेस को बंद करके सिल्वर और गोल्ड जैसे चुनिंदा कीमती धातुओं के बिजनेस में बदल दिया।

कंपनी ने जब से धातुओं के बिजनेस में कदम रखा है तभी से कंपनी को काफी अच्छा मुनाफा पहुँच रहा है। कंपनी लगातार अपने बिजनेस बढ़ाने पर फोकस कर रही है, मैनेजमेंट देशी मार्किट के साथ साथ विदेशी मार्किट में भी अपनी पकड़ को बेहतर करने पर जोर दे रहा है।

अमनया वेंचर्स स्टॉक Amanaya Ventures

कंपनी ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन भी अपने प्रोडक्ट की बिक्री करती है। कंपनी के प्रोडक्ट पर नजर डालें तो कंपनी 24 कैरेट गोल्ड, सिल्वर बार जैसी कीमती धातुओं के साथ-साथ ज्वेलरी ट्रेडिंग इत्यादि का बिजनेस कर रही है। कंपनी का मुख्य बिजनेस ऑफलाइन फिजिकल 24 कैरेट गोल्ड और सिल्वर बार सेल और परचेस करती है। कंपनी अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए लगातार निवेश कर रही है।

वेदांता लिमिटेड Vedanta Ltd

वेदांता लिमिटेड कंपनी को धातुओं के क्षेत्र में देश की प्रमुख कंपनियों में गिना जाता है। कंपनी के प्रोडक्ट पर नजर डालें तो काफी बड़ी रेंज देखने को मिलती है जिनमे से प्रमुख प्रोडक्ट जस्ता, स्टील, निकल, चांदी, तांबा, एल्यूमीनियम, स्टील, तेल और गैस, लौह मिश्र धातु और ऑप्टिकल फाइबर इत्यादि है।

वेदांता लिमिटेड कंपनी ने अपने शानदार और उच्च गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट के दम भारत के साथ साथ विदेशी मार्किट में भी अपनी पकड़ काफी अच्छी बना रखी है। कंपनी लगातार अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के साथ साथ अपनी प्रोडक्शन क्षमता को बढ़ाने के लिए काफी बड़ा निवेश करती हुई दिखाई दे रही है। जैसे जैसे कंपनी की प्रोडक्शन क्षमता बढ़ेगी वैसे वैसे कंपनी का प्रॉफिट भी बढ़ता हुआ नजर आने वाला है।

टाटा स्टील लिमिटेड Tata Steel Ltd

टाटा ग्रुप के बारे में तो हम सभी अच्छी तरह से जानते ही है, टाटा ग्रुप की टाटा स्टील लिमिटेड कंपनी को भारत की प्रमुख इस्पात निर्माण कंपनी के रूप में जाना जाता है। कंपनी रॉ मेटेरियल से लेकर फिनिशिंग तक का कार्य करती हैं। कंपनी के प्रमुख प्रोडक्ट हॉट और कोल्ड रोल्ड, लेपित स्टील कॉइल और शीट, स्प्रिंग तार, गैल्वेनाइज्ड आयरन और उद्यान उपकरण इत्यादि है। टाटा स्टील स्टॉक को बेस्ट मेटल स्टॉक के रूप में माना जाता है। कंपनी अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के साथ साथ नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने पर फोकस कर रही है।

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड Adani Enterprises Ltd

शेयर मार्किट में लिस्टेड मेटल स्टॉक में से एक अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड स्टॉक भी है। कंपनी अडानी ग्रुप की सह कंपनी होने की वजह से फंडामेंटली काफी स्ट्रांग नजर आ रही है। हालाँकि कंपनी ने धातुओं का बिजनेस कुछ समय पहले ही शुरू किया है लेकिन काफी कम समय में कंपनी ने काफी अच्छा ग्रो किया है। फाइनेंसियल स्ट्रांग होने की वजह से कंपनी अपने बिजनेस का विस्तार काफी तेजी से कर रही है।

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड JSW Steel Ltd

जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड कंपनी देश की अग्रणी कंपनियों में से एक है, कंपनी का मुख्य बिजनेस लौह और इस्पात उत्पादों का निर्माण और वितरण करना है। कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में हॉट और कोल्ड रोल्ड कॉइल्स, गैल्वेनाइज्ड और गैलवेल्यूम, टीएमटी बार और स्टील बार इत्यादि देखने को मिलते है। भारत में कंपनी के 10 से ज्यादा प्लांट के साथ साथ अमेरिका और यूरोप में एक एक प्लांट है। कंपनी अपने प्लांटों की संख्या को बढ़ाने पर जोर दे रही है।

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड Hindalco Industries Ltd

आदित्य बिड़ला समूह की सहायक कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड को देश की धातु उत्पादन करने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक गिना जाता है। कंपनी का बिजनेस भारत के साथ अमेरिका, एशिया और यूरोप में फैला हुआ है। इस कंपनी का शेयर आपको आने वाले समय में काफी अच्छा प्रॉफिट करा सकता है।

निष्कर्ष – 

ऊपर हमने आपको टॉप मेटल स्टॉक (top ten Precious metals stocks in hindi) के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है। ऊपर बताए गए सभी स्टॉक भविष्य में आपको काफी अच्छा रिटर्न दे सकते है। लेकिन अंत में हम आपको सलाह देंगे की अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते है तो उस स्टॉक के बारे में रिसर्च और एनालाइसिस जरूर करें। कभी भी जल्दबाजी में या किसी के कहने से या पढ़ने मात्र से शेयर नहीं खरीदना चाहिए। बिना रिसर्च किए शेयर खरीदने से आपको नुक्सान उठाना पड़ सकता है।

हम सभी अच्छी तरह से जानते है कि अलग-अलग इंसान का इंटरस्ट अलग अलग क्षेत्रो के स्टॉक में होता है। अगर आप लॉजिस्टिक स्टॉक में निवेश करना चाहते है लेकिन आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सा स्टॉक खरीदना चाहिए तो हमारे पिछले लेख टॉप टेन लॉजिस्टिक स्टॉक को जरूर पढ़ें। उस लेख में हमने ऐसे स्टॉक के बारे में बताया है जो आने वाले समय में आपको बेहतरीन मुनाफा करा सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top