Best Hindi Books For Stock Market Investors 2024

fantasy-style book cover mockup magical elements

दोस्तों जब भी हम किसी विषय के बारे में पढ़ाई करते हैं तो उसमें सबसे जरूरी चीज विषय से जुडी हुई बुक होती है क्योंकि बुक की मदद से ही हम उस विषय के बेसिक से लेकर एडवांस्ड लेवल तक की जानकारियां हासिल कर पाते हैं। ऐसे ही शेयर मार्केट है जो लोग शेयर मार्केट के बारे में जानने को उत्सुक है लेकिन उन्हें बिल्कुल भी नहीं पता है कि आखिर शेयर मार्केट होता क्या है तो इसकी जानकारी वह कोई भी अच्छी सी बुक पढ़कर ले सकते हैं।

वैसे तो मार्केट के अंदर आपको शेयर मार्केट से जुड़ी हुई कई सारी किताबें देखने को मिल जाएंगे लेकिन उनमें से कौन सी किताबें आपके लिए बेस्ट है जिनकी मदद से आप शेयर मार्केट या फिर ट्रेडिंग के बारे में अच्छी जानकारी हासिल करना चाहते हैं इसके बारे में आज हम बात करने वाले हैं।

आज हम आपको जो बुक बताएंगे वें न केवल बिगनर्स के लिए महत्वपूर्ण रहने वाली है बल्कि जो लोग शेयर मार्केट के बारे में जानकारी रखते हैं उनके लिए भी यह बुक्स काफी जरूरी होने वाली है।

शेयर मार्केट निवेशको के लिए बेहतरीन किताबे 

1.The Compound Effect -(Darren Hardy) 

Best Hindi Books For Stock Market Investors the compound effect

जो लोग शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं या फिर इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो उन्हें Darren Hardy द्वारा लिखित पुस्तक “द कंपाउंड इफ़ेक्ट” को अवश्य पढ़ाना चाहिए। बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जो शेयर मार्केट के अंदर कंपाउंडिंग को नहीं समझ पाते हैं और लगातार बड़ा प्रॉफिट करने के चक्कर में लॉस करते रहते हैं।

इस बुक की मदद से गोल सेटिंग , हैबिट फार्मेशन और छोटे छोटे प्रॉफिट से अमाउंट करने की सारी टेक्निक्स आपको सीखने को मिलने वाली है। लेखक के द्वारा इस बुक के माध्यम से बताने का प्रयास किया गया है कि आप शेयर मार्केट में छोटे-छोटे गोल सेट करके एक बड़ा टारगेट अचीव कर सकते हैं।

2.Rich Dad Poor Dad -(Robert Kiyosaki)

Best Hindi Books For Stock Market Investors rich dad poor dad

रॉबर्ट कियोसकी के द्वारा लिखी गई रिच डैड पुअर डैड उन सभी लोगों के लिए किसी वरदान से काम नहीं है जो शेयर मार्केट या फिर बिजनेस के फील्ड में उतारना चाहते हैं।

लेखक ने अपनी इस पुस्तक के माध्यम से करोड़ों लोगों की पैसे से संबंधी नजरिए को बताने का प्रयास किया है एक गरीब व्यक्ति की क्या सोच होती है और एक अमीर व्यक्ति की क्या सोच होती है इसमें भी लेखक के द्वारा डिफरेंट क्रिएट किया गया है।

3.The Psychology of Money -(Morgan Housel)

Best Hindi Books For Stock Market Investors The Psychology of Money

इस बुक के माध्यम से आप शेयर मार्केट के अंदर अपने पैसे को सही तरीके से मैनेज करना सीखेंगे जो की सबसे जरूरी माना जाता है।इस बुक को पढ़ने के बाद आपकी पैसों को लेकर पूरी तरीके से मानसिकता परिवर्तित हो जाएगी आप पैसे की उस मनोविज्ञान को समझ लेंगे जो बड़े-बड़े बिजनेसमैन और सक्सेसफुल लोग फॉलो करते हैं।

(4)The Intelligent Investor – (benjamin graham)

Best Hindi Books For Stock Market Investors the intelligent investor

बेंजामिन ग्राहम के द्वारा लिखी गई “द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर” पुस्तक शेयर मार्केट की बाइबल मानी जाती है जिन लोगों को बेंजामिन ग्राहम के बारे में नहीं पता है तो आपको बता दे कि वह दुनिया के सबसे अमीर आदमी Warren Buffett के मेंटर और प्रोफेसर रह चुके है जिसके बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने उन सभी पहलुओं को अपनी इस किताब में उतारा है जिनकी मदद से शेयर मार्केट आज इतने सक्सेसफुल इन्वेस्टर के तौर पर उभरकर सामने आए हैं।

(5)A to Z Share Market -(Gautam Kumar)

Best Hindi Books For Stock Market Investors A to Z Share Market

2019 में प्रकाशित हुई “ए टू जेड शेयर मार्केट ” शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के बारे में सोचने वाले लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके अंदर आपको ट्रेडिंग से जुड़ी हुई कंप्लीट जानकारी मिलने वाली है साथ ही कैंडलेस्टिक पेटर्न्स और सिग्नल पेटर्न्स के बारे में भी लेखक की तरफ से जानकारी दी गई है।

Free Demat Account upstox ad banner

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top