Best AI Tool Affiliate Programs in 2024 (Hindi) | एआई एफिलिएट प्रोग्राम

AI Tool Affiliate Programs

नमस्कार दोस्तो, आज के इस अर्टिकल मे बात करेंगे कुछ बेहतरीन AI tool Affiliate Marketing Programs (एआई एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम) के बारे मे और जानेंगे एक से बढ़कर एक AI Affiliate Tools के बारे मे, जिनको प्रोमोट या रेफर करके आप घर बैठे अच्छा खासा पैसिव कमाई कर सकेंगे, तो चलिए बिना किसी देरी के इस आर्टिकल को शुरू करते है, 

अंत तक जरूर पढ़े, लेकिन उससे पहले जान लेते है Affiliate Program के बारे मे, 

एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है (What is Affiliate Marketing):

मान लेते है की आप एक ब्लॉगर / यूट्यूबर या कोई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है जिसके पास अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और आप अपने ब्लॉग (या यूट्यूब चैनल पर) पर बेस्ट मोबाइल और ऐसेसरीस के बारे मे बताते है,

आपके लिखे अर्टिकल को पढ़ने या वीडियो कंटेंट को देखने के लिए के लिए प्रतिदिन हजारो की संख्या मे लोग आपके ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर आते है। अब इस ट्राफिक को मोनेटाइज़ करने के दो प्रमुख तरीके है, 

पहला, गूगल ऐडसेंस और

दूसरा, एफिलिएट मार्केटिंग, 

कमाई का सबसे अच्छा तरीका होता है- एफिलिएट मार्केटिंग

जिसमे आपको एक एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम को ज्वाइन करना पड़ता है, यहां हम एक उदाहरण लेकर समझते हैं जैसे अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम का, एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद यहाँ से आपको किसी भी प्रोडक्ट का एक विशेष एफिलिएट लिंक मिलती है जिसे आप अपने ब्लॉग मे लगा सकते है और कंवर्शन को इस विशेष लिंक से ट्रैक भी कर सकते है। 

जब आपकी लॉयल ऑडिएंस (पाठक या दर्शक) ब्लॉग पर लिखे अर्टिकल को पढ़ती है और उस विशेष एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके कोई प्रोडक्ट (जैसे मोबाइल या लैपटॉप) को खरीदते है तो कंपनी (अमेजॉन ई-कॉमर्स) कंपनी आपको एक फिक्स कमिशन देगी। कमिशन कुछ भी 5 से 8% हो सकता है। 

एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए केवल ब्लॉग ही नहीं बल्कि यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टेलीग्राम की मदद से भी एफिलिएट मार्केटिंग किया जा सकता है, बशर्ते आपके पास बड़ी संख्या मे फॉलोवर्स हो। 

एफिलिएट प्रोग्राम दोनो के लिए लाभदायक होता है, कंपनी (रिटेलर) के लिए क्योकि उन्हें एक नया कस्टमर मिलता है, प्रोडक्ट को ज्यादा पहुँच मिलती है और Affiliate / Publisher को क्योकि आपको अपने लिखे आर्टिकल से पैसिव कमाई हो गई और साथ मे ऑडिएंस (ग्राहक) को भी फायदा हो जाता है जिन्होंने आपकी रिकमेंडेशन पर एक अच्छा प्रोडक्ट खरीद लिया। 

AI Tool Affiliate Marketing: एआई एफिलिएट

हमने एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में तो अच्छे से जान लिया लेकिन अब जानते हैं कि क्या एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) टूल्स की सहायता से हम एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं? 

जी हां! जैसा की आप जानते है की आजकल AI ट्रेंड मे है और एक एफिलिएट मार्केटर एआई की सहायता से अपने एफिलिएट बिजनेस को ग्रो कर सकता है। 

तो चलिए जानते हैं कुछ बेहतरीन एआई एफिलिएट प्रोग्राम्स के बारे में, एफिलिएट कमिशन के बारे मे और एआई टूल्स के बारे में जो अभी 2023 में ट्रेंड कर रहे हैं, 👇

10web.io Ai Affiliate Program

10webai affilliate in hindi

10web.io एक AI वेबसाइट बिल्डर है जिसमे ai की मदद से कुछ ही सेकंड्स में एक बेहतरीन वेबसाइट बनायीं जा सकती है , इस ai टूल में आपको अपने बिज़नस से जुड़े कुछ सवालो का जवाब देना होता है जिसके बाद कुछ ही देर में यहाँ आपको एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना कर दे देगा, जिसमे आप अपने जरुरत के अनुसार बदलाव कर सकते है, साथ ही आप यहाँ से होस्टिंग व् डोमेन भी रजिस्टर कर सकते है , 10web पर अगर आप एफिलिएट करते है तो हर कन्वर्शन पर आपको 5.0% तक का कमीशन मिलता है .

SEMRUSH:

SEMRUSH WEBSITE INTERFACE

अगर आप एक ब्लॉगर या मार्केटर हो तो SEMRUSH Tool के बारे मे अच्छे से जानते होंगे, SEMRUSH एक मार्केटिंग टूल है या यूँ कहे की एक all-in-one SEO टूल है जिसकी सहायता से आप कीवर्ड रिसर्च करके सर्च इंजन मे अपनी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ाते है जिससे ट्रैफिक बढ़ता है। 

अगर आप SEMRUSH का एफिलिएट प्रोग्राम को  ज्वाइन करते हैं तो आपको इस टूल के प्रत्येक सेल पर $200 तक की बड़ी एफिलिएट कमाई होती है और SEMRUSH का cookie period 120 दिन तक होता है । 

Cookie Period: जब कोई Visitor आपके एफ़िलिएट लिंक पर क्लिक करता है तो कंपनी के द्वारा कुछ दिनों का समय अंतराल सेट किया जाता है जिसके अंदर अगर प्रोडक्ट खरीदा लिया जाता है तो पब्लिशर को कमिशन मिल जाता है और अगर कुकी पीरियड खत्म होने के बाद विजिटर ने प्रोडक्ट खरीदा तो उसका कमिशन पब्लिशर को नही मिलता है। 

SURFER:

SURFER AI WEBSITE INTERFACE

Surfer भी एक SEO टूल है जो की seo writing का काम करता है। यह एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से कंटेंट को लिखने का काम करता है।  अगर आप सर्फर का एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते हो और अपनी ऑडिएंस को रेफर करते हो यानी इस टूल को प्रमोट करते हो तो प्रत्येक कंवर्शन पर आपको 25% तक लाइफटाइम रिकरिंग कमीशन मिलता है ।

Descript Ai Affiliate:

descript ai tool

डिस्क्रिप्ट एक एआई टूल है जो की ऑडियो और वीडियो को एडिटिंग करने का काम करता है जिसकी सहायता से बहुत कम समय मे आप एक अच्छा और प्रोफेशनल वीडियो कंटेंट बना सकते है। बेशक इस प्रकार के एआई टूल की डिमांड मार्केट में हमेशा बनती है और अगर आप डिस्क्रिप्ट का एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते हैं तो आपको 15% तक रिकरिंग कमीशन मिलती है लेकिन 12 महीने तक। 

Ai अवतार विडियो कैसे बनाये ?

Synthesia Ai Affiliate :

Synthesia ai website interface

सिंथेसिया एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल है जिसकी सहायता से आप आसानी से अच्छी क्वालिटी का A.I Avatar वीडियो जनरेट कर सकते हैं।  एक ऐसा वीडियो बना सकते है जो की काफी ज्यादा इंगेजिंग होता है। 

इस प्रकार के एआई वीडियो जनरेटर टूल उन कंटेंट क्रिएटर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं जो की सोशल मीडिया पर अपना चेहरा नहीं दिखाना चाहते हैं, और बिना किसी महंगे इक्विपमेंट को खरीदे एक अच्छा वीडियो बना सकते हैं। 

अगर आप Synthesia का एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करते हैं तो इसमें आपको 20% तक रिकरिंग कमीशन मिलती है। 

Jasper Affiliate: 

jasper ai tool

जैस्पर एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित राइटिंग असिस्टेंट टूल है,  इसकी सहायता से आप एक यूजर फ्रेंडली, हाई इंगेजिंग और हाई क्वालिटी का वर्ड कंटेंट को कुछ ही मिनट में लिखवा सकते हैं। बस इसमें आपको एक सीड वर्ड या कीवर्ड को इंटर करना होता है और कुछ ही समय मे आपको एक अच्छा अर्टिकल मिल जाता है। 

अगर आप Jasper का एफिलिएट करके अपने कस्टमर को रेफर करना चाहते हैं तो इसमें प्रत्येक सफल कन्वर्जन का 30% रिकरिंग कमीशन मिलता है वह भी लाइफ टाइम। 

CopyAI Tool Affilaite:

copyai website interface

कॉपी एआई, यह भी एक राइटिंग टूल है लेकिन यह एक नॉर्मल राइटिंग टूल न होते हुए कॉपीराइटिंग टूल है जो की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है। 

यह एक मार्केटिंग कॉपी टूल है जिसकी सहायता से लिखा हुआ कंटेंट से कंवर्शन होने की संभावना काफी अधिक होती है। 

अगर आप कॉपी एआई का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करते हैं और अपने ब्लॉग विजिटर को रेफर करते है तो प्रत्येक सफल कनवर्शन पर 30% तक रिकर्रिंग कमिशन मिलता है वो भी लाइफ टाइम। 

Murf Ai:

मर्फ एक TTS Ai Tool है यानी Text To Speech Ai tool, जो की एआई आधारित है। जिसमे आप अपनी पसंद का text लिख कर वॉइसओवर ऑडियो को जनरेट कर सकते है। इसका प्रयोग अब बड़े स्तर पर बिजनेस मे, पॉडकास्ट् मे और यूट्यूब एक्सप्लैनर वीडियो मे उपयोग होता है। Murf AI Tool मे आपको करीबन 100 AI वॉइस मिल जाती है वो भी 15 भाषाओं मे। 

murf ai text to voice

इसकी पापुलैरिटी को देखते हुए अगर आप मर्फ का एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके अपने ऑडिएंस/विजिटर को रिकमेंड करते हैं तो प्रत्येक सफल कन्वर्जन पर आपको 15% तक रिकरिंग कमीशन मिलेगा (12 महीने तक) 

FlickAi:

flick ai tool for social media management

फ्लिक की सहायता से सोशल मीडिया का कंटेंट लिखा जा सकता है वो भी तेजी है। यही नही flick की सहायता से caption जनरेट कर सकते है। 

Flick, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित सोशल मीडिया असिस्टेंट टूल और मार्केटिंग टूल है जो कुछ ही सेकंड मे आपके द्वारा एंटर किये टॉपिक या आइडिया पर ओरिजिनल और engaging कंटेंट लिखवा सकते है। 

फ्लिक के एफिलिएट प्रोग्राम से 20% तक रिकरिंग कमिशन 12 महीने तक कमा सकते हैं। 

Pictory Ai:

Pictory एक वीडियो जनरेटर टूल है जो की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ए आई पर बेस्ड है।  अगर आप वीडियो बनाना चाहते हैं लेकिन आपको वीडियो एडिटिंग का कोई अनुभव नहीं है तब यह पिक्टोरी टूल आपकी सहायता करता है। 

पिक्टोरी की सहायता से आप अपने ब्लॉग पर लिखे आर्टिकल का वीडियो बना सकते है। यही नहीं पिक्टोरी की मदद से आसानी से वीडियो एडिटिंग भी कर सकते है।  Pictory के एफिलिएट प्रोग्राम से आप 30% तक रिकरिंग कमीशन कमा सकते हैं लेकिन 12 महीने तक, जिसका रेफरल पीरियड 30 दिन तक होता है। 

pictory

Content Studio

contentstudio wesbite interface

कंटेंट स्टूडियो भी आर्टिफिशियल इंटलजेंस आधारित एक टूल है जिसकी सहायता से कंटेंट की मार्केटिंग सभी सोशल मीडिया साइट जैसे इंस्टाग्राम पर कर सकते है। कंटेंट स्टूडियो का प्रयोग प्रायः बड़े बड़े ब्रांड, एजेंसी और एफिलिएट मार्केटर करते है। कंटेंट स्टूडियो की सहायता से आप कभी न खत्म होने वाले कंटेंट आईडिया पा सकते है, और भी कई सारे कंटेंट क्रिएट कर सकते है जैसे, text to image,हैश टैग जनरेट, ट्वीटर आईडियास, इंस्टाग्राम कैप्शन, और कंटेंट को रीराइट करा सकते है। 

बात करे Content Studio के एफ़िलिएट प्रोग्राम की तो इसमे आपको 20% तक रिकर्रिंग कमाई कर सकते है 12 महीने तक। 

ये कुछ AI Tools के बारे मे हमने आपको जानकारी दी है जो सब्सक्रिप्शन और रेनवल बेस्ड है, यानी इन टूल्स को एक राशि का भूकतान करके आप प्रयोग कर सकते है। इसके आलावा आप कई AI टूल से पैसे कमा सकते है

Conclusion (निष्कर्ष) :

अगर आप एक एफिलिएट मार्केटर है तो बेशक आपको इन AI Affiliate Tools का इस्तेमाल करना चाहिए क्योकि एफिलिएट मार्केटिंग का भविष्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मे है। इन AI tools की बदौलत कंटेंट, आर्टिकल्स, कॉपीराइटिंग और एड कॉपी को बनाना आसान हो गया है। बेशक एफिलिएट मार्केटिंग को बेहतर बनाने मे इन एआई का बड़ा योगदान रहेगा।

आशा करते है आपको ये अर्टिकल Best AI Affiliate Programs in 2024 (Hindi) जरूर पसंद आया होगा। अपने दोस्तो के साथ इस जानकारी को जरूर शेयर करे।  फिर से मिलेंगे एक और रोचक आर्टिकल के साथ,  तब तक के लिए धन्यवाद 🙏

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top