Crypto Vs Stocks in Hindi | क्रिप्टो व स्टॉक में अंतर? 2022

आज के समय लोग इन्वेस्टिंग का महत्व समझ रहे हैं। और अधिक से अधिक लोग इन्वेस्टमेंट की ओर अग्रसर हो रहे हैं। लेकिन इन्वेस्टमेंट के लिए भी आज के समय लोगों के पास कई विकल्प उपलब्ध है, जिसमें से Stock Market तथा Cryptocurrency लोगों को सबसे पहले नजर आते हैं, लेकिन इनके अलावा भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें इन्वेस्टमेंट करी जा सकते हैं। लेकिन क्रिप्टोकरेंसी और स्टॉक मार्केट अपने आप में सबसे बेहतरीन इन्वेस्टमेंट के platform माने जाते हैं, और इसीलिए करोड़ों की संख्या में लोग इस क्षेत्र में अपना इन्वेस्टमेंट करते हैं और अपनी जायदाद बनाते हैं।

Stock Market तथा Cryptocurrency दोनों में ही ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है, आज के लेख में हम क्रिप्टो और स्टॉक मार्किट के बारे में कुछ बेसिक अंतर व् सवालो के बारे में बात करेंगे, जैसे की –

  • क्रिप्टोकरेंसी व स्टॉक में क्या अंतर होता है?( Difference between stock and crypto in Hindi
  • Crypto और Stock Trading किस प्रकार से की जाती है? 
  • स्टॉक्स और क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट कैसे किया जाता है?

यह सब हम आपके सामने रखेंगे, अंत में आपको यह बताएंगे कि आपके लिए सबसे बेहतरीन Investment option कौन सा है? तो चलिए शुरू करते हैं-

crypto vs stocks in hindi
Crypto Vs Stocks in Hindi | क्रिप्टो व स्टॉक में अंतर? 2022 6

Stocks का मतलब क्या होता हैं?

यदि हम स्टॉक्स किसी भी बिज़नस का एक छोटा सा हिस्सा स्टॉक या शेयर कहलाता है। यह हिस्सा एक कंपनी का वह पार्ट होता है जिसकी कुछ ना कुछ वैल्यू होती है, यह आंकड़ा हर बार कंपनी तथा कंपनी के सेक्टर पर निर्भर करती है। और सबसे ज्यादा इस बात पर निर्भर करती है कि उस स्टॉक ने कितने लोगों मे अपना पैसा निवेश किया हुआ है।

स्टॉक मार्किट ऐसे काम करता है कि लोगों के पैसों से उन्हें विभिन्न प्रकार की कंपनियों की हिस्सेदारी उपलब्ध करवाता है। यानी कि वह उस बिज़नस का एक छोटा सा हिस्सा कुछ पैसे देकर के खरीद सकते हैं, और जब बिज़नस अच्छा चल जाए तो शेयर की कीमत बढ़ जाती है। तो उस समय उस Stock को वह वापस उसी Company को बेच करके अपना मुनाफा कमा सकते हैं।

क्रिप्टोकरेंसी क्या होता है? Crypto currency kya hota hai?

crypto vs stocks in hindi
Crypto Vs Stocks in Hindi | क्रिप्टो व स्टॉक में अंतर? 2022 7

Crypto currency एक तरीके की डिजिटल मुद्रा होती है या फिर जिसे Digital asset कहा जा सकता है क्रिप्टोकरेंसी का लेनदेन वर्चुअल (ऑनलाइन) किया जाता है और इन्हें डिजिटल तरीके से ही स्टोर किया जा सकता है.

Crypto Currency में यदि कोई व्यक्ति निवेश करता है तो इसका मतलब यह होता है कि वह उस डिजिटल करेंसी का एक छोटा सा हिस्सा खरीदता है। और यदि उस कॉइन या टोकन की बाजार में डिमांड ज्यादा होती है तो उसी क्रिप्टो कॉइन की कीमत आसमान छूने लगती है। और जब उसकी दमन घटती है तब उस क्रिप्टोकरेंसी की कीमत तुरंत ही जमीन पर आ जाती है।

डिमांड के साथ-साथ Crypto Currency की कीमत उसकी सप्लाई पर भी निर्भर करती है यदि किसी क्रिप्टोकरेंसी कॉइन की डिमांड क्रिप्टो मार्किट में ज्यादा है, लेकिन सप्लाई कम है तो ऐसा होने पर उसकी  मार्किट वैल्यू और प्राइस वैल्यू अपने आप ही बढ़ जाती है। और यदि डिमांड कम है लेकिन सप्लाई ज्यादा है तो उसकी वैल्यू अपने आप ही घट जाती है।

क्रिप्टो व् स्टॉक मे अंतर | Difference Between Cryptocurrency and Stocks In Hindi?

crypto vs stocks in hindi
Crypto Vs Stocks in Hindi | क्रिप्टो व स्टॉक में अंतर? 2022 8

Crypto vs stocks की बात की जाये तो ये दोनों अपने आप में काफी अलग है, क्रिप्टोकरेंसी, स्टॉक मार्केट की तुलना में बहुत अधिक वोलेटाइल होती है यानी कि Crypto Currency की कीमत में उतार-चढ़ाव किसी भी Stock की तुलना में बहुत अधिक ज्यादा या कम हो सकता है और यह तुरंत प्रभाव से जारी होता है।

यानी कि कुछ पलों में ही Cryptocurrency की Value आसमान पर जा सकती है। और कुछ ही क्षणों में Crypto Currency की Value जमीन पर आ सकती है। इसीलिए यह Stock Market की तुलना में बहुत ही ज्यादा रिस्की होता है।

लेकिन Cryptocurrency जैसे कि Bitcoin और एथेरियम की Price में जिस प्रकार से चढ़ाव आया है उसे देख कर के बहुत सारे लोग crypto में Investment करने की तरफ बढ़ रहे है.

लेकिन क्रिप्टोकरेंसी व स्टॉक मार्केट की तुलना में बहुत ही ज्यादा खतरनाक है, Crypto Currency Stock की तुलना में बहुत अधिक फायदा देता है। और बहुत जल्दी फायदा देता है।

crypto vs stocks share market
Crypto Vs Stocks in Hindi | क्रिप्टो व स्टॉक में अंतर? 2022 9

क्रिप्टो vs स्टॉक्स | Crypto vs Stock in Hindi

Stocks

  • यदि कोई व्यक्ति Stock को खरीदना चाहता है तो उसके लिए उसे एक brokerage Account Account की आवश्यकता होती है जिससे वह transaction करता है और brokerage Account भी विभिन्न प्रकार के चरणों में Verify किया जाता है अर्थात इसमें आपकी पूरी Identity ली जाती है ताकि इसमें किसी भी प्रकार का fraud का चांस ना रहे।
  • जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि Cryptocurrency की volatility उसकी तुलना में बहुत अधिक होती है इसीलिए Stock Market में trade करना या फिर Investment करना काफी ज्यादा सुरक्षित है।
  • यदि कोई व्यक्ति है कि Stock खरीदना चाहता है तो उसके लिए उसे Stock की कीमत तथा Transaction Fees पेमेंट करनी होती है। इसके अलावा आज के समय किसी भी प्रकार का कोई पेमेंट नहीं है। या फिर अलग Transaction Fees नहीं देनी पड़ती। Stock Market में Trading Investment करना crypto की तुलना में थोड़ा सस्ता है।
  • स्टॉक मार्किट में ट्रेडिंग करने के लिए आपको केवल व्यापारी के घंटे ही मिलते हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप स्टॉक मार्किट में इन्वेस्टमेंट या फिर ट्रेडिंग कर सकते हैं।

Cryptocurrency

  • Cryptocurrency में Exchange करना बहुत ही नया है, और यह ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर काम करता है। अगर हम कहे तो इसे 15 साल से ज्यादा का समय नहीं हुआ है, इसीलिए Cryptocurrency काफी नयी है। लेकिन दूसरी और Stock Market और Stock Exchange करना 200 साल पुरानी प्रक्रिया है।
  • Cryptocurrency की Liquidity उसके Trading पर निर्भर करती है और Stock की Liquidity उसके Investors पर निर्भर करती है।
  • इसी के साथ में क्रिप्टो की ट्रेडिंग कॉस्ट बहुत ज्यादा होती है यानी कि यदि आपको एक ट्रेड करना है तो इसके लिए आपको Network Transaction Fees जिसे Gas Fees भी कहा जाता है
  • Cryptocurrency की भी कीमत होती है इसके अलावा बूस्टर फीस भी देनी पड़ सकती है, Digital Account के लिए Fees देनी पड़ती है, स्टोर करने के लिए भी फीस देनी पड़ती है, इसके अलावा और भी कई ऐसे छोटे-मोटे फीस होते हैं जो आपको देने पड़ सकते हैं। इसीलिए क्रिप्टो में ट्रेडिंग करना काफी महंगा साबित हो सकता है।
  • Cryptocurrency में निवेश के लिए कोई भी समय निश्चित नहीं है। इसमें आप हर समय इन्वेस्ट कर सकते हैं ट्रेडिंग कर सकते हैं।

क्रिप्टो व् शेयर में से किसमे निवेश करे?

जिस तरह से दुनिया बदल रही है उसी तरह से लोगो के रहन सहन का, सोचने का तरीका बदलता जा रहा है,
आजकल हर कोई लक्ज़री जिंदगी जीना चाहता है और रिस्क लेने से नहीं डरता, अगर आप भी बड़ी रिस्क ले सकते तो क्रिप्टोकोर्रेंसी में निवेश कर सकते है,

परन्तु क्रिप्टो में उतना ही पैसा इन्वेस्ट करे जितना आप खो भी दे तो कोई परेशानी न हो , क्यों के क्रिप्टो मार्किट बहुत ही असंतुलित रहता है, कब मार्किट क्रैश होता है या कब अचानक से बढ़ जाता है इसका कोई भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता

जैसे के पिछले वर्ष SHIBA INU व् Doge coin ने रातो रात कई लोगो को अमीर बना दिया था वही दूसरी तरफ Terra Luna Coin ने बहुत से लोगो को बर्बाद कर दिया था

या फिर काम रिस्क के साथ अपना पैसा बढ़ाना चाहते हो तो शेयर मार्किट आप के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, इसी के साथ शेयर मार्किट के बारे में आपको ज्यादा जानकारी नहीं है और सिखने जितना समय नहीं निकल पाते तो आप Mutual Fund में निवेश कर सकते है.

बहुत से ऐसे भी इन्वेस्टर है जो शेयर मार्किट व् क्रिप्टो मार्किट दोनों जगह निवेश कर के अच्छा मुनाफा कमा रहे है, जोखिम दोनों में ही है परन्तु आप अच्छे क्रिप्टो व् शेयर के बारे में रिसर्च कर के इनमे निवेश कर सकते है ।

यह सारे कुछ ऐसे अंतर है जो कि Stock Market को या फिर Stock को और Crypto को अलग अलग करते हैं। और इसी प्रकार से Stock Market और Cryptocurrency Market में Investment Trading करना अलग अलग होता है, दोनों में केवल एक ही समानता होती है और वह यह है कि दोनों में Invest करके एक trader या फिर Investor अपनी संपत्ति बनाना चाहता है।


निष्कर्ष

आज के लेख में हमने Crypto VS Stocks के बारे में हमने काफी जानकारी हासिल करी, पैसिव इनकम के लिए दोनों ही बेहतर विकल्प है, बस जरुरी है सही समय पर व् सही तरह से रिसर्च कर के इनमे अपने जोखिम के अनुशार निवेश किया जाये.
उम्मीद है आप को क्रिप्टो व् स्टॉक्स के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी अगर हमसे कोई पॉइंट छूट गया है तो कमेंट में बताये और अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर जरूर करे

आप हमारे Email list को भी सब्सक्राइब कर सकते है ताकि आगे आने वाले आर्टिकल की जानकारी आप तक पहुंच सके।

अगर आप क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करना चाहते है तो आप BinanceWazirXVauld जैसी एक्सचेंज पर आसानी से इन्वेस्ट कर सकते है,
और शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करना चाहते है तो Groww जैसी मोबाइल ऐप्प पर ब्रोकरेज अकाउंट बना कर किसी भी कंपनी के स्टॉक्स फ्री में खरीद सकते है

इस ब्लॉग के माध्यम से हम किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल सलाह नहीं देते है, किसी भी कॉइन व क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरूर ले और अपनी रिसर्च जरूर करे

Faq

दुनिया का सबसे महंगा शेयर कोनसा है ?

दुनिया का सबसे महंगा शेयर बर्कशायर हैथवे INC का है जिसकी कीमत 400000 डॉलर है, वही भारतीय शेयर बाजार का सबसे महंगा शेयर MRF का है जिसकी कीमत लगबघ 87500 रुपये के आसपास है

दुनिआ का सबसे महंगा क्रिप्टोकरेन्सी कोनसा है

दुनिआ का सबसे महंगा व् सबसे पहला क्रिप्टोकरेन्सी बिटकॉइन है, जिसे शतोषी नाकामोतो ने 2008 मे बनाया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top