शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कैसे करें ? 7 आसान तरीके | How to invest in stock market 7 easy ways in hindi

stock market office setup ai generated image having text on it How to invest in stock market in hindi

आप लोगों ने यह बात तो जरूर सुनी होगी कि आज के समय में पैसा ही भगवान है अगर आपके पास पैसा है तो आप दुनिया की लगभग सभी चीजों को खरीद सकते हैं। लेकिन आज के समय में पैसा कमाना बहुत ही मुश्किल काम है अगर आप कहीं पर प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते हैं तो ज्यादा से ज्यादा आप ₹50000 तक कमा सकते हैं जिससे कि आज के समय में अगर आप लोग शहर में रहते हैं तो केवल गुजारा ही होता है।

आज के समय में ज्यादातर लोग जल्दी पैसा कमाने के लिए शेयर मार्केट में घुसते हैं कहा जाता है कि यहां पर बहुत सारा पैसा है यह कुएं की खान है। शेयर मार्केट में खूब सारा पैसा है इस बात से हम बिल्कुल एग्री करते हैं लेकिन यहां से जितना आसान पैसा कमाना है उतना ही आसान पैसा गवाना भी है।

अक्सर आपने ऐसे बहुत सारे उदाहरण देखें होंगे जिसमें बताए गए हैं कि आज जो करोड़पति लोग हैं किसी समय उन्होंने ₹5000 से शुरू किया था इन सभी चीजों के लालच में आकर कुछ लोग यहां पर अपना घर ,कार और प्रॉपर्टी तक बेक़ देते हैं।

अगर आप लोग बिगनर हैं और आपको नहीं पता है कि स्टॉक मार्केट में किस तरह से निवेश किया जाता है तो आज की इस पोस्ट में हम आपको उन सभी तरीकों के बारे में बताएंगे जिनको फॉलो करके एक बिगिनर भी यहां से करोड़पति बनने का सपना पूरा कर सकता है।आज का हमारा टॉपिक रहेगा Stock Market Investing For Beginners.

स्टॉक मार्केट इन्वेस्टिंग क्या है? | What is stock market investing?

invest in stock market
शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कैसे करें ? 7 आसान तरीके | How to invest in stock market 7 easy ways in hindi 6

दोस्तों पहले लोग सबसे ज्यादा एफडी में अपना पैसा इन्वेस्ट करते थे क्योंकि उसे समय शेयर मार्केट के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होता था लेकिन भारत में जब से इंटरनेट में बूम देखने को मिला है तब से बहुत सारे लोग दुसरो की बाते सुनकर करोड़पति बनने के लिए शेयर मार्केट में घुसते हैं लेकिन उन लोगों को पता ही नहीं होता है की आखिरी स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टिंग किस तरह से होती है केवल किसी की राय लेकर स्टॉक मार्केट में पैसा लगा देना ही इन्वेस्टिंग नहीं होता है इसे जुआ कहा जाता है।

शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहां पर कंपनियां अपने शेयर बेचते हैं और निवेशक उन शेयरों को खरीदते हैं, जिनसे दोनों को फायदा होता है।अगर आप किसी पर्टिकुलर कंपनी के बारे में रिसर्च करके उसमें अपना पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो सही महीने में उसे ही इन्वेस्टिंग कहा जाएगा। अगर आप लोग बिगीनर हैं तो स्टॉक मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करते समय आपको कई चीज ध्यान में रखनी होती है तो चलिए उनके बारे में जानते है-

(1)स्टॉक मार्केट के बारे में बेसिक जानकारी ले

अगर आप लोग बिगीनर है तो सबसे पहले आपका उद्देश्य होना चाहिए कि आपको शेयर मार्केट से जुड़े हुए बेसिक फंडामेंटल के बारे में जानकारी हासिल करें। इसलिए है क्योंकि जब आप कोई मकान बनाते हैं तो सबसे पहले उसकी नीव को बनाना होता है और नीव मजबूत होगी तो मकान तो खुद ही मजबूत हो जाएगा इसी तरह आपको dividends, market indices के बारे में जानकारी हासिल करनी है।

(2)फाइनेंसियल गोल सेट करें

जब भी आप लोग शेयर मार्केट में इंटर करते हैं तो आपका एक फाइनेंशियल गोल होना चाहिए के लिए आपको सबसे पहले शॉर्ट टर्म, ट्रेडिंग और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के बीच का अंतर जानना होगा। 

शोर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट 

शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट का मतलब होता है कि आप किसी भी कंपनी के शेयर्स को खरीदकर जैसे ही आपको थोड़ा बहुत प्रॉफिट दिखता है आप तीन से चार महीने में उसे दोबारा से बेच देते हैं, या फिर किसी भी शेयर को खरीदने के एक साल में बेच देना शोर्ट टर्म इन्वेस्टिंग कहलाता है।

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट 

लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का मतलब होता है कि आप किसी भी कंपनी के शेयर्स को एक लंबे समय तक होल्ड करके रखे हुए हो। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का सबसे बड़ा फायदा है कि इसमें आपको बहुत ही कम जोखिम देखने को मिलता है और यह आपको काफी अच्छा रिटर्न दे जाता है। अगर हम इसको उदाहरण के माध्यम से समझे तो आज से अगर 40 साल पहले अपने विप्रो कंपनी में ₹100 इन्वेस्ट किये होते हैं तो आज उसकी वैल्यू 7 करोड हो चुकी होती तो यही फायदा है लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट का।

ट्रेडिंग 

शेयर बाजार में ट्रेडिंग का मतलब किसी भी शेयर को खरीद कर बहुत कम समय में बेच देना, ट्रेडिंग कई प्रकार के होते है जैसे की , इंट्रा डे ट्रेडिंग जिसमे आप किसी भी शेयर को सुबह खरीदते है तो मार्किट बंद होने से पहले उसको बेचना होता है, इसमें चाहे आपका फायदा हो या नुकसान आप को उसी के साथ अपने शेयर को निकलना होता है अन्यथा आप जिस ब्रोकर एप्प पर ट्रेड कर रहे है वह आपके शेयर को सेल कर देता है, 

इसके अलावा स्विंग ट्रेडिंग होंती है जिसमे इन्वेस्टर किसी भी शेयर की बहुत कम समय के लिए खरीदते है जैसे के 10 या 15 दिन तक होल्ड कर के रखते है जब उन्हें लगता है के उनको उस से प्रॉफिट मिल चूका है तो उसे वह बेच देते है।

अब सवाल यह उठता है कि आखिर जो बिगीनर है उसको इनमें से कौन से में कौन से तरीके से इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए। तो यह डिपेंड करता है आपके ऊपर अगर आप लोग रिस्क लेने कि क्षमता रखते हैं तो आप शॉर्ट टर्म इन्वेस्टिंग को चुन सकते हैं लेकिन अगर आप लोग किसी भी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं और एक अच्छा प्रॉफिट भी जनरेट करना चाहते हैं उसके लिए लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट या फिर म्यूच्यूअल फंड्स ही अच्छा है।

(3)कम पैसो से शुरुआत करें

invest in stock market
शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कैसे करें ? 7 आसान तरीके | How to invest in stock market 7 easy ways in hindi 7

जब कोई बेगिनर शेयर मार्केट में घुसता है तो उसे हमेशा एक बात का ध्यान रखना होगा की कम पैसो के साथ ही शुरुआत करें।क्योंकि जब मार्केट में आप नहीं होते हैं तो आपको इतना नहीं पता होता है कि कौन से शेयर अच्छे है ऐसे में बिना जानकारी के किसी भी शहर में अपना पैसा लगाना आपके लिए उतना फायदेमंद नहीं होगा।

अक्सर नए इन्वेस्टर शेयर मार्किट में सस्ते शेयर धुन्ढ़ते है जिन्हें पैनी स्टॉक कहा जाता है, लेकिन आपको हमेशा पैनी स्टॉक्स से दुरी बना कर रखना चाहिए , हमारे पिछले आर्टिकल में आप पढ़ सकते है पैनी स्टॉक्स में पैसा क्यों नहीं लगाना चाहिए.

 जब आप एक लंबा समय मार्केट में देंगे चीजों को अच्छे तरीके से समझेंगे उसके बाद आप अपनी मन मर्जी का पैसा स्टॉकस में लगा सकते हैं और वहां से अच्छा पैसा बना सकते है। 

(4)सही ब्रोकरेज अकाउंट का चुनाव करें

जो लोग बिगीनर होते है वह लोग सबसे बड़ी गलती ब्रोकरेज अकाउंट चुनने में ही करते है क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता है कि उन्हें इन्वेस्टिंग के लिए कौनसे ब्रोकरेज से अकाउंट ओपन करवाना चाहिए। जब भी आप स्टॉक मार्केट की दुनिया में एंट्री करते हैं तो जरूरी है कि आपके पास एक अच्छा ब्रोकरेज अकाउंट होना चाहिए ताकि आपको बेहतर सुविधाएं मिल सके।

मार्केट में आजकल ऐसी ब्रोकरेज कम्पनिया आ चुकी है जो सुविधा के नाम पर आपको कुछ भी प्रोवाइड नहीं करेंगी। अगर आप लोग सही ब्रोकरेज अकाउंट का चुनाव करते हैं तो आप लाइफ टाइम तक कम शुल्क के साथ मार्केट में इन्वेस्ट कर पाएंगे। उदहारण के लिए Upstocks, Angelone, Zerodha, जैसे ब्रोकरेज आज के समय में लोगो के द्वारा खुब इस्तेमाल किये जा रहे है आप इन ब्रोकरेज के साथ अपनी investment जर्नी की शुरुआत कर सकते है।

Free Demat Account upstox ad banner
शेयर मार्किट में इन्वेस्ट कैसे करें ? 7 आसान तरीके | How to invest in stock market 7 easy ways in hindi 8

(5)किसी एक शेयर में पैसा इन्वेस्ट ना करें

अक्सर जो लोग शेयर मार्केट से पैसा नहीं कमा पाते हैं वैसे ज्यादातर लोग बिगीनर ही होते हैं ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बिगीनर लोगों को किसी भी स्टॉक के बारे में जानकारी नहीं होती है तो इसके चलते वह यूट्यूब या फिर अन्य किसी व्यक्ति के कहीं मुताबिक एक ही स्टॉक में अपना पूरा पैसा लगा देता है जो की सबसे गलत तरीका है।

याद रखेगी कभी भी एक ही स्टॉक पर भरोसा करके अपना पूरा पैसा उसमें ना लगाए अगर आप ऐसा करते है तो आगे चलकर आपको बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

(6)लॉस को स्वीकार करना सीखो

जो लोग बिगिनर्स होते हैं उनमें सबसे कॉमन मिस्टेक यह होती है कि वो लोग प्रॉफिट को तो एक्सेप्ट कर लेते हैं लेकिन लॉस को कभी भी एक्सेप्ट नहीं कर पाते हैं यही चीज उन्हें शेयर मार्केट से पैसा ना कमाने के लिए पीछे की और धकेलती है। आपको पता होना चाहिए की शेयर मार्केट में उतार चढाव चलता रहता है ऐसे में आपको मंदी के दौर के लिए भी खुद को तैयार रखना है।

उदाहरण के लिए मान लीजिए हमने किसी स्टॉक में अपने पैसे डाल रखे हैं और फिलहाल वह स्टॉक इतना अच्छा परफॉर्म नहीं कर रहा है या फिर उसके शेयर का प्राइस लगता है गिरता जा रहा है तो कुछ लोग तुरंत वहां से अपने पैसो को निकाल लेते है और किसी दूसरे स्टॉक में डाल देते हैं फिर कुछ समय बाद आपको पता चलता है कि इस स्टॉक के शेयर प्राइस में अचानक से बहुत बड़ी तेजी देखने को मिली है।

इसलिए आपको हमेशा इस चीज को ध्यान में रखना है कि शेयर मार्केट में जो आप पैसा लगा रहे हैं वो ऐसा होना चाहिए की अगर आप उसे लॉस भी कर देते है तो आपको कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए तभी आप शेयर मार्केट में अच्छे से इन्वेस्टमेंट कर पाएंगे।

(7)दुसरो की फ्री सलाह से बचे

ज्यादातर बिगीनर्स लोग किसी दूसरे व्यक्ति की सलाह पर ही शेयर मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट करना शुरू कर देते है और आगे चलकर उन्हें अपनी गलती पर पछताना होता है। इसलिए आपको किसी भी पॉपुलर वेबसाइट या फिर एक्सपर्ट की राय के अलावा दूसरे लोगो की सलाह से बचना चाहिए।आजकल सोशल मीडिया पर फ्री की एडवाइज देने वाले लोगो से भी दूर ही रहना चाहिए अपनी रिसर्च और प्लानिंग को ध्यान में रखकर ही stocks में पैसा इन्वेस्टमेंट करें।

Conclusion

उम्मीद करते है आपको Stock Market Investing For Beginners से जुडी हुई जानकारी पसंद आई होंगी। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट से जुड़े हुए सभी डाउट क्लियर हो चुके होंगे। शेयर मार्केट एक ऐसी जगह है जहां से आप अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं लेकिन सबसे जरूरी चीज है कि बिना नॉलेज के अगर आप शेयर मार्केट में घुसेंगे तो यह आपको कंगाल भी कर सकता है।

FAQ

एक बिगीनर को शेयर बाजार में कितना पैसा इन्वेस्टमेंट करना चाहिए?

जो लोग स्टॉक मार्केट में अपनी नई जर्नी शुरू करते हैं उनके मन में ऐसा सवाल आना लाजमी है तो आपको बता दे की आपको हमेशा शेयर मार्केट के अंदर अपने इनकम का 15% ही हर महीने सेव करके इन्वेस्ट करना चाहिए।
ध्यान रहे शुरआत में कम पैसे ही किसी स्टॉक्स में डाले जैसे जैसे आपको फंडामेन्टलस के बारे में जानकारी होती रहे वैसे वैसे आप अधिक पैसा इन्वेस्टमेंट करना शुरू कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top