Biswap BSW Token in Hindi | Biswap Token क्या है?
Biswap दुनिया का पहला ऐसा Decentralized Exchange है जिसमे 3 तरह के रेफर सिस्टम और न्यूनतम प्लेटफार्म ट्रांसक्शन फीस (0.1%) है, और यह Binance Smart Chain BFP-20 टोकन का DEX डीसेंटरलाइज़्ड एक्सचेंज है,
Biswap अपने आप में एक बेहतरीन प्रोजेक्ट है, और इसके न्यूनतम ट्रांसक्शन चार्ज की वजह से निवेशकों में काफी प्रचलित हो रहा है.इसी के साथ यह प्रोजेक्ट डेफी (DeFi) में इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और सर्विसेज देता है जो की निवेशकों के लिए फायदेमंद है
Biswap (BSW) रेफर सिस्टम
Biswap के अनोखे रेफर सिस्टम से आप पैसा कमा सकते है जो की कुछ इस प्रकार से है –
- फार्मिंग
- लॉन्चपूल
- स्वैप
- लाटरी
BSW के प्रोडक्ट्स कोनसे है ?
BSW अपने यूजर को डीसेंटरलाइज़्ड एक्सचेंज फंक्शन की सुविधा देता है, जो की इस प्रकार से है-
- AMM,
- LIQUIDITY POOL,
- YIELD FARMING,
- NFT मार्केटप्लेस
- और IDO लॉन्चपैड है
किस तरह काम कर रहा है (bSW)?
BSW दुनिया के बड़े बड़े एक्सचेंज पर लिस्ट हो रहा हैं जिससे अनुमान लगाया जा सकता है की यह बहुत बेहतरीन टोकन साबित हो सकता है.
- NFT मार्केटप्लेस में सुधार
- क्रॉस चैन की सुविधा
- लिमिट आर्डर
- लेंडिंग / बोर्रोविंग
- पर्सनल यूजर डैशबोर्ड
- स्वैप का रेफेर प्रोग्राम
BSC प्रोजेक्ट्स के साथ काम करने के लिए बिस्वाप ने 10 मिलियन डॉलर पार्टिसिपेट करने वालो को प्रोत्साहन देने के लिए ऐलान किया है, इसी के साथ इसमें पार्टनर्स 90 % का फीस का प्रतिपूर्ति , BSW के साथ FARMING PAIR, लॉन्चपूल, मार्केटिंग प्रमोशन, सिक्योरिटी व ऑडिट तथा प्रोजेक्ट डेवलपमेंट की उम्मीद कर सकते है
BSW के फाउंडर व सीईओ कौन है ?
Biswap को 27 लोगो की टीम के साथ 2021 में लांच किआ गया था , जिसमे से सभी सदस्यों का अपने अपने क्षेत्र में बहुत अच्छा अनुभव रहा हैं, BSW के सीईओ “EK” क्रिप्टो के क्षेत्र में 7 साल से है तथा वह इस क्षेत्र की अच्छी जानकारी रखते है.
Biswap (BSW) दूसरे प्लेटफॉर्म्स से कैसे अलग है?
सबसे पहले अगर बात करे तो BSW का न्यूनतम ट्रांसक्शन चार्ज इसे दुस्र्रे प्लेटफार्म से अलग बनता है व Users को काफी आकर्षित करता है, अगर बात की जाये दूसरे प्लेटफॉर्म्स जैसे की Pancakeswap (0.25 %) MDEX , ApeSwap (0.3 %) ट्रांसक्शन चार्ज लेते है ,
वही दूसरी तरफ बिस्वाप सिर्फ (0.1 %) फीस चार्ज करता है, हालाँकि आगे चल कर इसका चार्ज बढ़ सकता है परन्तु कंपनी का मानना है की वह दूसरे प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले सस्ती ही होंगी.
आप इसमें ट्रांसक्शन माइनिंग कर के 0.1% की 90% तक ट्रांसक्शन फीस वापस पा सकते है, इसी के साथ Liquidity Pool की मदद से BSW फार्मिंग रिवॉर्ड कमा सकते है
इसी के साथ BSW एक NFT मार्किटप्लेस है जिसमे आप 4 क्रिप्टो को इस्तेमाल कर के आप NFT खरीद सकते है NFT BNB, BUSD, USDT WBNB. Biswap लाटरी में भाग लेके आप BSW लाटरी से रिवॉर्ड व प्राइज जीत सकते है, जिसमे आप अपनी मर्ज़ी के हिसाब से टिकट्स खरीद सकते है
Biswap का अपना खुद का NFT भी है जिसे NFT Earn कहते है, जिसके अंदर NFT Staking Pool, NFT Launchpad, NFT Boost और NFT लेवल अपग्रेड जैसी सुविधाएं है, आप Robi NFT’s खरीद कर उसे Stake कर के प्रॉफिट कमा सकते है
Biswap का IDO लॉन्चपैड अन्य ब्लॉकचैन प्रोजेक्ट को BISWAP पर टोकन लांच करने की सुविधा देता है.
Biswap को कहा से खरीदे और कैसे Stake करे?
BSW टोकन को आप Binance से खरीद सकते है , तथा इसको Stake कर के 143.25 % सालाना APY कमा सकते है, अगर आप स्टैकिंग के बारे में जानना चाहते है तो आप यह आर्टिकल पढ़ सकते है.
अगर आप क्रिप्टो करेंसी में निवेश करना चाहते है तो आप भारत के कुछ बेस्ट ऍप्लिकेशन्स के बारे में यहाँ पढ़ सकते है
इस ब्लॉग के माध्यम से हम किसी भी प्रकार की फाइनेंसियल सलाह नहीं देते है, किसी भी कॉइन व क्रिप्टो करेंसी में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह जरूर ले और अपनी रिसर्च जरूर करे.
FAQ
Biswap Token क्या है?
Biswap दुनिया का पहला ऐसा Decentralized Exchange है जिसमे 3 तरह के रेफर सिस्टम और न्यूनतम प्लेटफार्म ट्रांसक्शन फीस (0.1%) है, और यह Binance Smart Chain BFP-20 टोकन का DEX डीसेंटरलाइज़्ड एक्सचेंज है, Biswap अपने आप में एक बेहतरीन प्रोजेक्ट है, और इसके न्यूनतम ट्रांसक्शन चार्ज की वजह से निवेशकों में काफी प्रचलित हो रहा है.इसी के साथ यह प्रोजेक्ट डेफी (DeFi) में इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और सर्विसेज देता है जो की निवेशकों के लिए फायदेमंद है
BSW के फाउंडर व सीईओ कौन है ?
Biswap को 27 लोगो की टीम के साथ 2021 में लांच किआ गया था , जिसमे से सभी सदस्यों का अपने अपने क्षेत्र में बहुत अच्छा अनुभव रहा हैं, BSW के सीईओ “EK” क्रिप्टो के क्षेत्र में 7 साल से है तथा वह इस क्षेत्र की अच्छी जानकारी रखते है.