Binance Exchange Review in Hindi (2023)

binance exchange

क्रिप्टो मार्केट में रोजाना हजारों अल्ट कोइन लिस्ट होते है,और अलग अलग एक्सचेंज जैसे की Binance, Bybit, Coinbase, WazirX, Vauld आदि पर यह खरीदे जा सकते है,

परंतु उन्हें खरीदने के लिए कौनसा एक्सचेंज सबसे बेहतर और सुरक्षित है इसका अदाजा लगाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, क्योंकि बहुत बार ऐसा देखा गया है के बहुत से एक्सचेंज हैक हो जाते है, या फिर बंद हो जाते है जिनके कारण निवेशकों को भरी नुकसान का सामना करना पड़ जाता है।

तो आज हम आप को बताएंगे दुनिया के सबसे बड़े व् सुरक्षित एप्लीकेशन Binance Exchange जिस पर करोड़ों निवेशकों का विश्वास है

binance logo 3d
Binance Exchange Review in Hindi (2023) 8

Binance Exchange क्या है?

बाइनेंस क्रिप्टो मार्केट में दुनिया का सब से बड़ा व् विश्वशनीय क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है जिसको 2017 में चिंगपैग झाओ द्वारा बनाया गया था।

बाइनेंस एक्सचेंज पर आप क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग, होल्डिंग, फ्यूचर ऑप्शन व् कई अन्य सुविधाएं अपने पीसी या मोबाइल एप इस्तेमाल कर के पा सकते है।

जिसपर रोजाना नए नए कॉइन लिस्ट होते है, इसी के साथ इस पर अब तक 350+ से भी ज्यादा कॉइन लिस्ट किए जा चुके है, जिनमे बिटकॉइन, एथेरियम, लिटकॉइन, कार्डानो, पॉलिगन, डॉगकॉइन व् Binance का BNB कॉइन भी शामिल है।

Binance App दूसरे एक्सचेंज से कैसे अलग है?

Security and verification

जब बात निवेश करने की आती है तब हर कोई सुरक्षित जगह पर अपना पैसा लगाने का सोचते है, इसी बात को ध्यान में रखकर बाइनेंस ने अपनी सिक्योरिटी और वेरिफिकेशन प्रोसेस का पूरी तरह ध्यान रखा है,

बाइनेंस की सिक्योरिटी दूसरे एक्सचेंज के मुकाबले काफी मजबूत है , हालाकि इसका वेरिफिकेशन प्रोसेस काफी लंबा पड़ता है हो आपके अकाउंट को सिक्योर रखता है।

Low exchange rates and availability of coins

Binance का एक्सचेंज रेट दूसरे एप के मुकाबले बहुत ही कम है, इसी के साथ इसपर आपको लगभग सभी कॉइन मिल जायेंगे जिन पर भरोसा किया जा सके और आप अपने सारे ट्रांजेक्शन की हिस्ट्री देख सकते है जो आपको अन्य एप्लीकेशन में देखने को नहीं मिलेगी।

Fast transaction

बाइनेंस मे ट्रेडिंग करने पर यह एक बार में 1.4 मिलियन ऑर्डर को प्रोसेस कर सकता है, जो अन्य एक्सचेंज से कई गुना तेज है

Easy to use for mobile and desktop

अगर बात करे Binance  मोबाइल एप की तो यह समझने में बहुत आसान है आप कुछ ही समय में इसको चलाना आसानी से सिख सकते है व् ट्रेडिंग कर सकते है,

मोबाइल एप के साथ ही आप डेस्कटॉप वर्जन का भी इस्तेमाल कर के ट्रेडिंग कर सकते है जहा पर आपको बहुत सारे फीचर (ट्रेडिंग, फ्यूचर ऑप्शन, स्टेकिंग, बायनेंस पूल) आदि दिखने को मिलेंगे जिनके बारे में हम आगे विस्तार से बताएंगे।

binance interface
Binance Exchange Review in Hindi (2023) 9

स्टेकिंग

बाइनेंस पर आप खरीदे हुए क्रिप्टो कॉइन या अल्टकाइन को स्टेक पर लगा सकते है और उनसे एक अच्छा पैसिव इनकम कमा सकते है, यहां आप पढ़ सकते है स्टेकिंग क्या होता है और इस से पैसिव इनकम कैसे कमाई जा सकती है

P2P (peer-to-peer transaction)

P2P का इस्तेमाल कर के आप बाइनेंस अकाउंट में पैसा डाल सकते है और ट्रेड कर सकते है

लाइव प्राइस चार्ट

बाइनेंस एप व् ब्राउजर में आपको सभी क्रिप्टो के डिटेल में चार्ट मिल जाते है जिसमे हर तरह के फीचर देखने को मिलेंगे।

Nft

क्रिप्टो कॉइन के साथ साथ बाइनेंस  NFT की भी सुविधा देता है जहा आप NFT खरीद या बेच कर पैसा कमा सकते है, अगर आपको NFT के बारे में अबतक नही पता है तो यह आर्टिकल चेक करे।

लर्न एंड रिवार्ड

Binance अपने यूजर्स को ब्लॉकचैन और क्रिप्टो करेंसी के बारे में सीखने पर यूजर को रिवार्ड भी देता है, जिनसे आप

क्रिप्टो के बारे में सीखने के साथ साथ अच्छे रिवार्ड भी कमा सकते है

Binance exchange bnb features
Binance Exchange Review in Hindi (2023) 10

Binance कॉइन क्या है

Binance कॉइन का नाम दुनिया के बड़े टोकन में आता है जो Binance का नेटिव टोकन है जिसे BNB भी कहा जाता है, BNB का इस्तेमाल कर के आप binance पर ट्रेड कर सकते है , इसी के साथ BNB में ट्रेड करने पर आपको 50% तक का डिस्काउंट मिलता है।

BNB की कुल सप्लाई 200,000,000 BNB है

BNB ने अपना ATH 10 मई 2021 को 690.93 डॉलर था

Coinmarketcap पर BNB कि रैंक अभी #4 है।

crypto 3d
Binance Exchange Review in Hindi (2023) 11

बाइनेंस पर अकाउंट कैसे बनाएं?

बाइनेंस पर अकाउंट बना बहुत ही आसान है, कुछ ही स्टेप्स में आप अपना ट्रेडिंग अकाउंट बना सकते है जैसे की

सबसे पहले प्लेस्टोर या एप स्टोर से Binance App download करना है

Sign up पर क्लिक कर के आपकी डिटेल भरे

वही ईमेल और फोन नंबर का इस्तेमाल करे जो परमानेंट हो और आपके बैंक से जुड़े हो

साइन अप करने के बाद अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड करे और वेरिफाई करे

वेरिफिकेशन प्रोसेस में 1 या 2 दिन लग सकते है, अकाउंट वेरिफाई होने के  बाद आप क्रिप्टो ट्रेडिंग शुरू कर सकते है,

Binance BNB टोकन कहा से खरीदे

BNB टोकन खरीदने के लिए सब से बेहतर एक्सचेंज Binance है क्योंकि यह Binance का ही नेटिव कॉइन है, और इसके अलावा आप दूसरे एक्सचेंज से खरीदना चाहते है तो आप Bybit, coinbase,wazirx, vauld, coinswitch, coindcx पर भी खरीद सकते है।

binance logo
Binance Exchange Review in Hindi (2023) 12

निष्कर्श

इस लेख में आपने समझा binance एक्सचेंज क्या है, यह कैसे दूसरे एक्सचेंज से अलग है, इसके फीचर क्या है, biance coin क्या है, आशा करते है आप को आर्टिकल अच्छा लगा हो,

अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो आर्टिकल को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करे ,और बताए आप कौनसे एप पर ट्रेडिंग करते है?

इस ब्लॉग शिक्षा के माध्यम से किसी भी क्रिप्टो की जानकारी देता है, इसके द्वारा हम किसी भी तरह के क्रिप्टो, शेयर में निवेश करने की सलाह नही देते, निवेश करने से पहले अपनी रिसर्च जरूर करे या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह ले।

FAQ

Binance क्या है?

बाइनेंस क्रिप्टो मार्किट में दुनिया का सबसे बड़ा व् सबसे ज्यादा सुरक्षित ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जिस पर 350 से भी ज्यादा क्रिप्टो करेंसी लिस्टेड है

क्या Binance सुरक्षित एप्प है?

बाइनेंस को अभी तक का सबसे ज्यादा सुरक्षित ट्रेडिंग प्लेटफार्म माना जाता है जिस पर 120 मिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर है।

BNB क्या है ?

BNB बिनान्स का नेटिव क्रिप्टो टोकन है जिसका इस्तेमाल कर के आप Binance एक्सचेंज पर ट्रेडिंग कर सकते है

Binance के फाउंडर कौन है ?

Binance के सीईओ फाउंडर चिंगपाग झाओ है जिन्होंने 2017 में Binance एप्प लांच किया था.

क्या Binance चीन का है ?

Binance की शुरुआत चीन से हुई थी परन्तु बाद में क्रिप्टो करेंसी पर बन लगने पर इसे वह से हटाकर Cayman Island शिफ्ट कर दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top