Best Stock Trading App in India for Beginners Hindi

a computer screen showing stock market trading chart best app for trading app in india for beginners upstox

आजकल शेयर बाजार में निवेश करना बहुत आसान हो गया है। इसका सबसे बड़ा कारण है की शेयर बाजार ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करता है जिससे आप घर बैठे मोबाइल के द्वारा आसानी से शेयर बाजार में शेयर खरीद और बेच सकते है  इस वजह से, बाजार में ऐसे कई ट्रेडिंग मोबाइल ऐप उपलब्ध है। जिसमें आप अपना डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट बनाकर शेयर बाजार निवेश कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। इन मोबाइल ऐप्स में से आज सबसे लोकप्रिय ट्रेडिंग ऐप Upstox App है। 

Upstox Stock market trading App एक लोकपिर्य और विश्वशनीय ट्रेडिंग Aap है जिसके माध्यम से आप आसानी से शेयर बाजार में निवेश कर सकते है। आप upstox App के बारे में पूर्ण जानकारी लेना चाहते है तो इस आर्टिकल के द्वारा आप जानेंगे कि –

  • Upstox क्या है? 
  • अपस्टॉक्स में Demat Account और Trading Account कैसे बनाये? 
  • Upstox से पैसे कैसे कमाए?, 
  • अपस्टॉक्स का कस्टमर केयर नंबर क्या है? 

अगर आप अपस्टॉक्स के बारे में सारी जानकारी चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है।

Upstox Trading App क्या है?

Upstox एक भारतीय Online Trading Mobile App है। जहाँ पर आप Demat Account और Trading Account खोलकर स्टॉक मार्किट में म्यूच्यूअल फण्ड, एस आई पी (SIP),आईपीओ(IPO), सिक्योरिटीज, और कंपनी बांड्स में निवेश करके अच्छा पैसा कमा कर अपनी आमदनी को मुनाफे में बदल सकते है जिससे आप को सिर्फ अपनी आय पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।  

अपस्टॉक्स भारत लोकप्रिय Discount Stock Broker कंपनी है जो निवेशकों को ब्रोकरेज और निवेश सलाहकार सुविधाएं प्रदान करती है। Upstox पिछले 10-12 वर्षो से निवेशकों को ऑनलाइन ट्रेडिंग सुविधा प्रदान कर रहा हैं। 

कंपनी के ग्राहकों की बात करें तो यहां लाखों ग्राहक वर्तमान में इस एप्लीकेशन के जरिए शेयर बाजार में ट्रेड कर रहे है। अपस्टॉक्स ऐप निवेशकों के लिए कितना अच्छा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस ऐप की Rating Play Store पर 4.4 और 1 करोड़ से ज्यादा लोगो ने इसे डाउनलोड किया है।  

अपस्टॉक्स के बारे में मुख्य जानकारी 

  • लगभग 1 करोड़ से ज्यादा ग्राहक है 
  • इंट्राडे में 20 गुना तक लीवरेज ऑफर।
  • भारत का लोकप्रिय डिस्काउंट स्टॉक ब्रोकर है।
  • ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म सभी ग्राहकों के उपयोग के लिए मुफ्त है।
  • बिना कागज के अकाउंट 1 घंटे से भी कम समय में खुल जाता है।
  • SEBI, BSE, NSE, MCX, NSDL और CDSL के पंजीकृत सदस्य।
  • सामान्य फ्लैट रेट 20 रुपये प्रति आर्डर ट्रेडिंग प्लान की पेशकश करना।
  • 10-12 वर्षो से कम लागत वाली ब्रोकरेज सेवाएं प्रदान करना और विश्वसनीय सेवाएं देना।

Upstox पर क्या काम कर सकते हैं?

  • अपस्टॉक्स मुख्य कार्य इस प्रकार से है।
  • Mutual Fund और SIP में निवेश कर सकते है।
  • अपस्टॉक्स एप्प में रोजाना Intraday कर सकते है।
  • SIP और Mutual Fund द्वारा निवेश की योजना बना सकते है।
  • अपस्टॉक्स एप्प से MCX में Silver और Digital Gold में Trading कर सकते है।
  • Upstox से NSE और BSE में कंपनियों के Shares या Stock को खरीद और बेच सकते है।

Upstox का उपयोग कैसे करें-

अब हम जानेंगे की अपस्टॉक्स को इस्तेमाल कैसे करें या उसकी सेवाएं केसे प्राप्त करे। तो यहाँ पर आपको बता दे की अपस्टॉक्स की ट्रेडिंग एप का उपयोग कर शेयर मार्केट में ट्रेड या निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको एक डीमैट खाता खोलना होता है। 

ये डीमैट अकाउंट आपके ख़रीदे हुए शेयर को डिजिटल फॉर्म में सुरक्षित रखता है और इसके साथ ही आपको ब्रोकर एक ट्रेडिंग एप प्रदान करता है जिसमे मार्केट की जानकारी और शेयर को खरीदने और बेचने का विकल्प होता है। 

अपस्टॉक्स में निवेश करके पैसे कमाने के लिए आपके पास Demat Account और Trading Account होना आवश्यक है। डीमैट खाता और ट्रेडिंग खाता खोलने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक डोक्युमेन्ट्स होने आवश्यक है। चलिए जानते है आपके पास कौनसे डाक्यूमेंट्स होने जरुरी है।

  • आधार कार्ड -आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए
  • पैन कार्ड 
  • निवास प्रमाण 
  • ईमेल आईडी 
  • फोन नंबर 
  • हस्ताक्षर 
  • फोटो 
  • बैंक खाता 
  • आय प्रमाण – आई टी आर  या Form-16 F&O ट्रेड के लिए।

Upstox में Online Demat Account कैसे खोलें?

अपस्टॉक्स App में Demat Account खोलने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

upstox best trading app in india for beginners
  • प्ले स्टोर से अपस्टॉक्स एप्प डाउनलोड करें
  • Create a Upstox Account ( अपस्टॉक्स पर अकाउंट बनायें)
  • Upstox App Install करने के बाद App को ओपन करें। और ‘Create an Account‘ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वेरीफाई करें
  • अब अपना Mobile Number और Email ID डालें और OTP द्वारा Verify करें।
  • इसके बाद अपना PAN Number और Date of Birth डालकर Next बटन पर क्लिक करें।
  • पर्सनल जानकारी दर्ज करें
  • अब आपको कुछ Personal सवालो के जवाब देने है। जैसे कि-
  • Gender
  • Marital Status
  • Annual Income (ITR या FORM-16 के अनुसार)
  • Trading Experince/ Father’s Name/ Business

शेयर बाजार में अपना ट्रेडिंग अनुभव और पैन कार्ड में बताए अनुसार पिता का नाम भरें। साथ ही आप कौन सा बिजनेस करते करते है दर्ज करें। और Next बटन पर क्लिक करें। इसके बाद आप NRI है या नहीं पूछा जायेगा। आपको यहाँ YES और NO पर क्लिक करना है।

Trading Preference And Account Type

  • अब आपको अपने अकाउंट टाइप सलेक्ट करना है। यदि आप Share खरीदना चाहते है तो Equity को चुने। इसके अलावा यदि आप Futures and Options के विकल्प को चुनते है तो आपको Income Proof (ITR Return या Form-16) डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा।
  • अब अपने ब्रोकरेज प्लान को चुने। ज्यादा बेनिफिट चाहते है तो Priority Plan को चुने। जिसमे आपको 30 रुपये प्रति ट्रेड ब्रोकरेज देना पड़ेगा। और यदि ज्यादा बेनिफिट नहीं चाहते है तो Basic Plan को चुन सकते है। इसके बाद Next बटन पर क्लिक करें
  • सभी जानकारी भरने के बाद Terms and Condition को Accept करें और Continue पर क्लिक करें। आपके पास Congratulation मैसेज आ जायेगा। इसके बाद आपको ‘Yes I Want To Free Stock’ पर क्लिक करना है।
  • अपने पते को सत्यापित करें
  • अपना Address डालने और Aadhaar Card की स्कैन कॉपी अपलोड करें। और Next बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपना Digital Signature अपलोड करें और Next बटन पर क्लिक करें।
  • अपनी सेल्फी फोटो अपलोड करें?
  • अपनी सेल्फी सेल्फी कैप्चर करें और Accept करके Next बटन पर क्लिक करें।
  • 12- Bank Information (बैंक जानकारी)
  • अब आपको अपने Bank की जानकरी भरनी है। जिसमे आपको निम्न जानकारी दर्ज करनी है। जैसे कि-
  • अकाउंट होल्डर का नाम
  • बैंक खाता संख्या
  • IFSC कोड
  • अकाउंट का प्रकार
  • इसके साथ आप नॉमिनी की जानकारी दर्ज़ करें।

इसके बाद दिए हुई जानकारी की वेरिफिकेशन के बाद कुछ घंटो में आपको अकाउंट एक्टिवट हो जाता है।

Upstox में Trading कैसे करें?

Upstox का सरल  होने की वजह से इसमें ट्रेडिंग करना बहुत ही आसान है। चलिए जानते है अपस्टॉक्स में ट्रेडिंग कैसे करते है-

Watchlist बनाये।

  • अपस्टॉक्स में निवेश करने से पहले एक Watchlist बनाये। इसमें उन सभी पसंदीदा कंपनियों को शामिल करें। जिन कंपनियों में आप निवेश करना चाहते है। Watchlist बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
  • अब Dashboard में सबसे ऊपर Watchlist का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब Create New Watchlist में क्लिक करें।
  • अपने Watchlist का नाम डालें। और Save करें।
  • अब अपनी पसंदीदा कंपनी का चयन करें।
  • पसंदीदा कंपनी को Watchlist में Add करने के लिए + आइकॉन पर क्लिक करें।
  • आप जो भी कंपनी Watchlist में Add करना चाहते है उसे Search करके Add करते रहें।

Upstox में शेयर ख़रीदे केसे-

  • आप जिस Share या Stocks को खरीदना चाहते है। उसकी लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें।
  • Share या Stock खरीदने के लिए सबसे पहले Portfolio ऑप्शन में जाएँ।
  • निचे की तरफ Buy के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद शेयर खरीदने के लिए Fund Add करें।
  • अब जितने शेयर खरीदना चाहते है उतनी राशि डालें।
  • इसके बाद भुगतान करके शेयर्स खरीद लें।

Upstox में Stock Order लगाएं।

Upstox में किसी भी Stock और Share को खरीदने और बेचने के लिए Order Setup करें। Order Setup करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले जिस स्टॉक का आर्डर लगाना चाहते है उसका चयन करें।
  • जितना Quantity खरीदना चाहते है उसे डालने।
  • Order लिमिट को Market के हिसाब से Set करें।
  • प्रोडक्ट में Intraday या Delivery चुने।
  • अब Review पर क्लिक करके दिए गए Order की जाँच कर लें।
  • इसके बाद Buy पर क्लिक करें। अब यहाँ से Share या Stock खरीद सकते है।

Upstox में शेयर की बेचे केसे- 

  • आपके ख़रीदे गए Shares या Stock को बेचना चाहते है तो निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
  • जिस Stock या Shares को बेचना चाहते है उसके लिए Portfolio में जाएँ।
  • अब निचे Square Off में जाएँ।
  • यहाँ Sale के बटन पर क्लिक करके अपने स्टॉक बेचें।

Upstox से अपना फण्ड निकालें केसे- 

  • Upstox से Fund Withdrawal करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
  • सबसे पहले Fund Withdrawal ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब जितना अमाउंट Withdrawal करना चाहते है उसे दर्ज करें।
  • अब अपने Fund को Direct अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करें।

Fund Withdrawal रिक्वैस्ट भेजने के बाद आपका पैसा 48 घंटे में आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जायेगा। आपके बेचे गए स्टॉक का 80% पैसा तुरंत मिल जाता है। बाकि का 20% बैलेंस 1 दिन बाद मिलता है। अपस्टॉक्स डीमैट खाता खोलने का शुल्क, अपस्टॉक्स में नया डीमैट खाता खोलने के One Time Charges 249 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है। इसके अलावा ब्रोकर डीमैट अकाउंट के रख रखाव के लिए वार्षिक शुल्क भी देना पड़ सकता है।

Free Demat Account upstox ad banner

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top